Sir se ju kaise hataye:- जो चीज़ हमे सबसे ज्यादा परेशान कर सकती हैं वह हैं हमारे बालों में जुएं पड़ जाना। एक तरह से हमेशा अपने सिर पर ऐसे कीटाणुओं को लेकर चलना जिसे (Juye kaise hataye) हम जल्दी से हटा भी नही (Balo se ju kaise nikale) सकते। अब हमारे शरीर पर कोई चींटी या कीड़ा चढ़ जाता हैं तो हम कैसे उसे एक झटके में हटा देते हैं या मच्छर आकर बैठे तो उसे भी हटा देते हैं लेकिन वही असंख्य (Sir se ju kaise khatam kare) जुएँ हमारे बालों में रेंग रही हो और हम कुछ कर ही नही पाते हैं।
तो ऐसे में यदि आपके सिर में जुएं पड़ चुकी हैं और आप इसको हटाने के उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपको इसी के बारे में ही (Balo se ju nikalne ka upay) विस्तार से बताने वाले हैं। आज के इस लेख में आप यह जान पाएंगे कि आखिर किन तरीकों की सहायता से आप अपने सिर पर पड़ी जुएं हटा सकते हैं और इसके लिए क्या क्या उपाय कर सकते हैं। आइए एक एक करके इन सभी चीज़ों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
जुएं क्या होती है (Ju kya hoti hai)
यदि आप अपने सिर से जुओं को हटाना चाहते हैं तो उससे पहले आपका यह जानना आवश्यक हैं कि आखिरकार यह जुएं असलियत में होती क्या हैं। तो यह एक तरह से छोटे जीव या कीटाणु होते हैं जिसके छह पैर होते हैं। यह मुख्यतया मनुष्य के बालों में ही पाए जाते हैं। यह आपके बालों में रहकर निरंतर उससे खून चूसते रहते हैं। एक तरह से इनका भोजन आपके शरीर का खून ही होता हैं और वे इसे पीकर ही बढ़ते रहते हैं।
इसके साथ ही यदि आपके सिर में जुएं हैं तो यह दिन भर दिन बढ़ते ही चले जाएंगे क्योंकि इनकी संख्या बहुत तेजी के साथ बढ़ती हैं। एक मादा जूं दिन में पांच से अधिक बार अंडे देती हैं और यहीं कारण हैं कि देखते ही देखते सिर में जुओं की संख्या बढ़ती चली जाती हैं। तो यदि समय रहते आपने इसके लिए उपाय नही किया तो आपके सिर पर घाव तक हो सकते हैं।
जुएं होने के कारण (Juye hone ke karan)
अब आप यह जानना चाहते होंगे कि आखिरकार यह जुएं आपके सिर में या किसी अन्य व्यक्ति के सिर में पड़ कैसे जाती हैं। तो इसका एक ही कारण हैं और वह हैं किसी ऐसी व्यक्ति के संपर्क में आना जिसके सिर में पहले से जुएं हो या फिर उसके किसी ऐसे सामान के संपर्क में आना जो वह सिर के लिए इस्तेमाल करता हो। उदाहरण के तौर पर आपने किसी ऐसे व्यक्ति का कंघा या तौलिया इस्तेमाल कर लिया जिसके सिर पर जुएं हैं तो यह आपके सिर में भी आ जाएँगी।
अब यदि उसके तौलिये या कंघे से कुछ भी जुएं आपके सिर में आ गयी तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि यह देखते ही देखते बढ़ जाएँगी और आपको सिर पर भी बहुत अधिक संख्या में हो जाएँगी। इसी प्रकार यदि आप उनका इस्तेमाल किया हुआ कोई सामान नही भी इस्तेमाल करेंगे तो भी यदि आप उनके संपर्क में आएंगे तो आपके सिर में जुएं आ सकती हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जुएं एक निश्चित दूरी तक उड़ भी सकती हैं और यदि आप उनके करीब होंगे तो वे उड़कर आपके बालों को अपना घर बना लेंगी। तो यदि आपके बालों में भी जुएं हो चुकी हैं तो समझ जाइये कि आप पिछले कुछ दिनों में किसी ऐसी व्यक्ति के संपर्क में आये हैं जिनके बालों में जुएं थी।
जुएं होने के लक्षण (Sir me juye hone ke lakshan)
अब आप यह जान गए हैं कि आपके सिर में जुएं किस कारण से हो सकती हैं तो अवश्य ही आपको यह जानने की जिज्ञासा भी हो रही होगी कि आखिरकार सिर में जुएं होने के क्या लक्षण हो सकते हैं। वैसे तो सिर में जुएं होने पर यह दिख जाती हैं क्योंकि यह सफेद रंग की होती हैं और बाल काले रंग के। तो यदि आपके काले बालों पर सफेद रंग की चलती हुई या रेंगती हुई चीज़ दिखे तो यह जुएं हो सकती हैं।
इसके अलावा यह आपके बालों पर ऊपर नही होगी। इसके लिए आपको अपना सिर किसी को दिखाना होगा क्योंकि यह बालों की जड़ो में होती हैं और वहां से निरंतर आपकी खोपड़ी का खून चूस रही होती हैं। तो यदि आपके बालों में जुएं हैं तो यह आपके बालों की जड़ो में ही पायी जाएँगी।
इसके अलावा सिर में जुएं कम हैं और यह आसानी से दिख नही रही हैं लेकिन यदि आपको लगता हैं कि आपके सिर में जुएं हैं तो उसके लक्षण कुछ इस तरह से पता चल सकते हैं।
- सिर में लगातार खुजली का होना या रह रह कर तेज खुजली होना।
- सिर में घाव का हो जाना या संक्रमण होना।
- बालों का झड़ना अचानक से बढ़ जाना।
- बेवजह सिर दर्द की समस्या का होना।
- बालों पर कोई चीज़ चलने का अहसास होना।
- सोने में समस्या का सामना करना।
- मन में बेचैनी रहना।
तो यह कुछ कारण थे जो आपके सिर में भी जुएं होने के संकेत देते हैं। यदि आपको भी इनमे से कुछ लक्षण दिखाई दे तो आप अवश्य ही अपने बाल किसी अपने से चेक करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके सिर में जुएं हैं और अब आपको उसके लिए सही उपाय करने की आवश्यकता हैं।
जुएं हटाने के उपाय (Sir se ju kaise hataye)
तो अब आप जान चुके हैं कि सिर में जुएं क्यों पड़ती हैं और इसके क्या क्या कारण हो सकते हैं। अब यदि आपके सिर में भी जुएं पड़ चुकी हैं और आप इसको हटाने के या इससे छुटकारा पाने के उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपको उसी (Sir se juen nikaalne ka tarika) के बारे में ही विस्तार से बताने जा रहे हैं। इन उपायों को जानकर आप आसानी से अपने बालों से जुएं हटाने का काम कर सकते हैं। आइए जाने बालों से जुएं हटाने के कुछ सरल व प्रभावी उपायों के बारे में विस्तार से।
#1. प्याज का रस
प्याज के रस में सल्फर पाया जाता हैं जो बालों से जुएं निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। इसलिए यदि आप बालों से जुएं निकालने के लिए प्याज का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे। इसके लिए आपको क्यादा कुछ नही करना हैं बस आपके घर की रसोई में जो प्याज रखा हुआ हैं उसमे से एक को छीलकर उसका रस निकाल लेना हैं। ध्यान रखे कि यह प्याज का रस कम से कम आधी कटोरी तो हो। यदि एक प्याज से इतना रस नही निकलता हैं तो और प्याज का रस भी निकाल ले।
अब इस रस को अपने बालों पर हल्के हाथ से लगाए। ध्यान रखे कि यह रस आपके बालों की जड़ों तक लगे क्योंकि यह जुएं वही पायी जाती हैं। अब इसे कुछ देर तक यूँ ही लगे रहने दे। 15 से 20 मिनट के बाद अपने बालों को धो ले। यदि आप कुछ दिनों तक लगातार इस उपाय को करेंगे तो सप्ताह से भी कम समय में आपके सिर से जुएं निकल कर मर जाएँगी।
#2. सेब का सिरका
अब बालों की जुएं हटाने के लिए सेब का सिरका भी बहुत सही रहता हैं। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। यह तो बहुत सी रसोई में खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। तो आप भी इसे अपने घर पर ले आये और इसका इस्तेमाल अपने सिर से जुओं को हटाने में कीजिए। सेब के सिरके में अमलता की मात्रा बहुत अधिक होती हैं जो आपके सिर से जुओं को ख़त्म करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इसके लिए सबसे पहले तो आप सेब के सिरके में थोड़ी मात्रा में पानी मिला ले। ऐसा इसलिए क्योंकि सेब का सिरका बहुत ही तेज होता हैं और इसको सीधे बालों के संपर्क में नही लाना चाहिए। इसलिए जितना सेब का सिरका ले उतनी ही मात्रा में उसमे पानी भी मिला ले। अब इससे हल्के हाथों से अपने सिर की मालिश करेंगे तो आपके सिर की जुएं पूरी तरह से नष्ट हो जाएँगी। साथ ही इन जुओं के दिए हुए अंडे भी स्वतः ही नष्ट हो जाएंगे।
#3. नीम का पानी
यह तो हम सभी जानते हैं कि नीम का पेड़ एक ऐसा पेड़ होता हैं जो हमारे शरीर को अंदर व बाहर दोनों तरीको से साफ करने का काम करता हैं। दरअसल नीम में प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो सभी तरह के जीवाणुओं व कीटाणुओं को नष्ट करने का काम करते हैं। तो यदि आप अपने बालों में हुई जुओं को ख़त्म करने में नीम के रस का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके लिए बहुत लाभदायक रहने वाला हैं।
इसके लिए पहले तो आपको नीम के कुछ पत्ते तोड़कर लाने होंगे। अब इन पत्तों को पानी में उबालने के लिए छोड़ दे। इन्हें पानी में तब तक उबलने से दे जब तक कि उस पानी का रंग गहरा ना हो जाए। जब पानी गहरे हरे रंग का हो जाए तब आप गैस बंद कर दे और पानी को हल्का ठंडा होने दे। अब आप इस पानी में से नीम के पत्तों को निकाल कर इससे अपने बालों को धोये। धीरे धीरे करके ही अपने बालों को धोये और जड़ों तक धोये। ऐसा आप सप्ताह में 3 से 4 बार करें।
#4. नींबू का रस
नींबू का रस भी जुओं को सिर से हटाने में बहुत सही रहता हैं। किंतु नींबू की सहायता से आप अपने सिर की जुओं को मार नही सकते हैं, बस इन्हें हटा सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि नींबू आपके सिर से जुओं को निकालने का काम करेगा, ना कि उन्हें मारने का। तो इस उपाय को करने के लिए पहले 2 से 3 नींबू के रस को निकाल ले। अब आप इस रस को हल्के हाथ से अपने बालों की जड़ों तक लगाए।
अब आप अपने बालों को कुछ देर तक यूँ ही रहने दे। जैसे ही जुएं नींबू के रस का स्वाद चखेंगी तो उनमे बेचैनी होने लगेगी और वे आपके बालों से निकालने का प्रयास करेंगी। इसके लिए आप नहानघर में बैठे। करीब 10 से 15 मिनट के बाद अपने सिर पर बारीक कंघी करके जल्दी से नहा ले। बाकि सब सामान को भी डेटोल से धो लेंगे तो बेहतर रहेगा।
#5. नारियल तेल
नारियल का तेल भी बालों से जुएं निकालने में बहुत असरदायक माना गया हैं। यह नारियल तेल हर घर में आसानी से पाया भी जाता हैं। इसलिए आपको बाहर से कुछ लाने की भी आवश्यकता नही पड़ेगी। आप अपने घर पर ही पड़े इस नारियल तेल से अपने सिर की मालिश करे। यदि आप मालिश करते समय नारियल तेल को हल्का गर्म कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
नारियल तेल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों में जुओं के संपर्क में आकर उन्हें बेचैन करने का काम करते हैं। इसलिए आप हर दो दिन में अपने बालों में नारियल तेल की मालिश कर लेंगे तो इससे आपकी जुएं एक से दो सप्ताह में अपने आप निकल जाएँगी।
#6. कपूर
कपूर में प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों में हुई जुओं की समस्या को जड़सहित ख़त्म करने की शक्ति रखते हैं। इसलिए यदि आप जुओं को हटाने के लिए कपूर का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे। अब आप कपूर का इस्तेमाल सीधे ना करें क्योंकि इसका असर बहुत ही तेज होता हैं जो सीधे बालों के संपर्क में आने से उन्हें नुकसान पहुंचा सकता हैं।
तो कपूर को आप नारियल तेल के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऊपर हमने जो आपको नारियल तेल का उपाय बताया, उसमे यदि आप कपूर को भी मिला लेंगे तो यह मिश्रण आपके बालों की जुओं को ख़त्म करने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता हैं। इसके लिए आप नारियल तेल को गर्म करके उसमे कपूर का थोड़ा सा भाग डाले और इसको अच्छे से आपस में मिला ले। अब आप इस मिश्रण से अपने सिर की मालिश करे। फिर कुछ देर तक यूँ ही रहने दे और उसके बाद बालों में शैम्पू कर ले।
#7. लहसुन
लहसुन की तेज गंध जुओं को बिल्कुल भी पसंद नही होती हैं और जैसे ही वे इसे सूंघते हैं, वे आपके बालों से निकलने को तरस जाते हैं। इसलिए आप बालों से जुओं को निकालने में लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लहसुन के पेस्ट को नींबू के साथ मिला लेना होगा। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि आप सीधे ही लहसुन के पेस्ट का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसका प्राकृतिक गुण भी बहुत तेज होता हैं।
साथ ही यदि आप इसमें नींबू का रस मिला लेंगे तो यह और भी अधिक प्रभावी हो जाएगा। इसलिए आप लहसुन के पेस्ट में आधे नींबू के रस को मिला ले। अब इस रास से अपने बालों की मालिश करें या उन्हें जड़ों तक लगाए। कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपकी बालों से जुएं अपने आप ही तड़प तड़प कर निकल रही हैं और मर जा रही हैं। इस उपाय को आप दो से तीन बार भी कर लेंगे तो यह आपके बालों से जुएं हमेशा के लिए ख़त्म कर देगा।
#8. नमक
नमक का इस्तेमाल भी सिर से जुएं निकालने के लिए किया जा सकता हैं। हालाँकि आपको इसका इस्तेमाल सीधे ही सिर पर नही करना हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप सीधे ही इसे सिर पर लगा देंगे तो यह मिट्टी की भांति होगा और हिलने डुलने पर निकल जाएगा। तो यदि इसके साथ सेब का सिरका भी मिला दिया जाए तो यह बहुत ही फायदेमंद हो जाएगा। सेब के सिरके का इस्तेमाल तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया था।
तो अब आप इसमें नमक को भी मिला लेंगे तो यह बहुत ही प्रभावी मिश्रण बन जाएगा। इसके लिए आप दो चम्मच नमक ले और उसमे आधा कटोरी सेब का सिरका मिला ले। इसे अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण से अपने बालों की मालिश करेंगे तो यह आपके बालों से जुओं को ख़त्म करने में बहुत ही प्रभावी माना जाएगा।
#9. बादाम का चूरा
बादाम हमारे लिए वैसे तो बहुत लाभदायक माना जाता हैं और हमारे दिमाग को तेज करने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं किंतु उसी बादाम का इस्तेमाल यदि आप अपने बालों की जुएं निकालने में भी करेंगे तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, सही कहां हमने। आप इसी बादाम का इस्तेमाल अपने बालों से जुओं को निकालने में कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले तो आप कुछ बादाम लेकर उनका चूरा कर ले। अब इस चूरे को किसी तेल के साथ मिलाकर अपने बालों में लगाए। आप चाहे तो इसे नारियल तेल के साथ ही मिला सकते हैं क्योंकि इससे यह और भी अधिक प्रभावी बन जाएगा। अब आप इसे चूरे को अपने बालों की जड़ों तक लगाए और कुछ देर तक प्रतीक्षा करें। देखते ही देखते आपके बालों से जुएं निकलने लग जाएँगी।
#10. टी ट्री ऑइल
अब बालों से जुएं निकालने के लिए सबसे अंतिम उपाय को जानने का समय आ गया हैं जो हैं टी ट्री ऑइल। यह ऑइल आजकल बाजार में आसानी से मिलने लगा हैं और आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो आप बाजार जाकर टी ट्री ऑइल ले आये और अब इसकी अपने बालों पर मालिश करे।
इस ऑइल से मालिश करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना हैं कि आप इसे जड़ों तक लगाए क्योंकि वही जुओं का निवास स्थान होता हैं। अब इस तेल से मालिश करने के बाद कुछ देर तक यूँ ही बैठे रहे और ज्यादा हिले डुले नही। कुछ ही देर में आप देखेंगे कि जैसे आपके बालों से जुएं अपने आप ही निकलने लगी हैं। तो इस तरह से आप टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल भी अपने बालों से जुओं को ख़त्म करने में कर सकते हैं।
सिर से जुएं निकालने के उपाय – Related FAQs
प्रश्न: जुएं और लीख कैसे खत्म होगा?
उत्तर: जुएं और लीख ख़त्म करने के लिए बालों पर नीम का तेल या नीम का रस लगाएं।
प्रश्न: शरीर की जूँ से छुटकारा कैसे पाएं घरेलू उपचार?
उत्तर: शरीर की जूँ से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस को नहाने के पानी में मिलाएं और उससे स्नान करें।
प्रश्न: बालों से जूँ के अंडे कैसे निकालें घरेलू उपचार?
उत्तर: बालों से जूँ के अंडे निकालने के लिए बालों पर सेब का सिरका लगाएं और फिर कुछ देर तक प्रतीक्षा करें।
प्रश्न: जूं क्यों होता है?
उत्तर: जूं होने का मुख्य कारण किसी ऐसी व्यक्ति के संपर्क में आना होता हैं जिसके बालों में पहले से जुएं हो।
तो यह थे कुछ उपाय जिनकी सहायता से आप अपने बालों से जुओं को निकालने का काम कर सकते हैं। यदि ऊपर बताये गए उपायों से भी आपके बालों में से जुओं की समस्या समाप्त नही हो रही हैं तो आपको इसके लिए जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।