स्मोक बम क्या होता है? इस बम का इस्तेमाल कहां होता है? स्मोक बम बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है?

बम का नाम सुनते ही सभी के शरीर में सिहरन दौड़ जाती है। हिरोशिमा और नागासाकी पर आज से करीब 75 वर्ष पूर्व हुए परमाणु बम हमले और उनके आफ्टर इफेक्ट को कौन भूल सकता है। हाल फिलहाल भारत में भी एक बम बेहद चर्चा में है।

इसका नाम स्मोक बम है। क्या आप जानते हैं कि स्मोक बम क्या होता है? इसका इस्तेमाल कहां होता है? भारत में यह इन दिनों चर्चा में क्यों है? आदि। यदि आप नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको स्मोक बम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

स्मोक बम क्या होता है? (What is smoke bomb?)

दोस्तों, इससे पूर्व कि हम स्मोक बम (smoke bomb ) पर आगे बढ़ें, सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि स्मोक यानी धुआ बम क्या है? मित्रों, आप समझ ही गए होंगे कि स्मोक का संबंध धुएं से है। आपको बता दें कि यह स्मोक यानी धुआं बम अन्य आतिशबाजी की ही तरह एक आतिशबाजी है।

स्मोक बम क्या होता है

जब इसे जलाया जाता है तो यह बड़ी मात्रा में धुएं का उत्पादन करता है। यह धुआं कई रंगों का हो सकता है। इसे आम तौर पर संकेतक के रूप में अथवा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

स्मोक बम का क्या इस्तेमाल होता है? (What are the uses of smoke bomb?)

दोस्तों, अब आते हैं स्मोक बम के इस्तेमाल पर। और यह जान लेते हैं कि स्मोक बम का क्या इस्तेमाल होता है। यदि आपको लगता है कि स्मोक बम का इस्तेमाल अन्य प्रलयकारी बमों की तरह हथियार या तबाही के लिए होता है तो आपको बता दें कि आप गलत हैं।

दरअसल, इस बम का इस्तेमाल किसी लोकेशन (location) के बारे में बताने के लिए, कोई खास सिग्नल (Signal) देने के लिए, पार्टियों में विशेष लुक लाने के लिए, फोटोग्राफी, वीडियो शूट आदि के लिए बड़ी संख्या में किया जाता है। केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्मोक बम का इस्तेमाल शादी, बर्थडे, प्री-वेडिंग शूट जैसे आयोजनों में किया जा रहा है।

दोस्तों आपको बता दे कि शूटिंग में खास तरह का इफेक्ट (effect) यानी प्रभाव लाने के लिए लोग कई प्रकार के रंगों (colours) छोड़ने वाले स्मोक बम जलाते है। आपने अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर भी गौर किया होगा कि लोग अमूमन उस प्लेटफार्म पर स्मोक बम के साथ अपनी फोटो/वीडियो (photo/video) आदि अपलोड (upload) करते हैं।

क्या सेना भी स्मोक बम का इस्तेमाल करती है (does army also use smoke bomb?)

मित्रों, इस सवाल का जवाब हां में है। आपको बता दे कि सेना भी अपने अलग-अलग अभियानों के दौरान स्मोक बम का इस्तेमाल करती है। दोस्तों, आपने अक्सर एयर शो (Air Show) में वायु सेना (air force) के विमान को भी आसमान में करतब करते स्मोक बम का इस्तेमाल करते और विभिन्न रंगों का धुआं छोड़ते देखा होगा।

इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी और स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन भी सेना के द्वारा अपने करतबों के दौरान स्मोक बम का इस्तेमाल देखने को मिलता है। केवल सेना ही नहीं, बल्कि सुरक्षाबलों द्वारा भी विभिन्न अभियानों में एक दूसरे को संकेत देने के लिए भी स्मोक बम का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन दोस्तों आप एक बार जरूर जान लीजिए कि सेना एवं सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला स्मोक बम बाजार में मिलने वाले स्मोक बम (smoke bomb) जैसा नहीं होता। यह उससे अलग होता है।

आधुनिक स्मोक बम के आविष्कारक कौन माने जाते हैं? (Who is considered the inventor of modern smoke bomb?)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि आधुनिक धुआं बम (modern smoke bomb) का निर्माण सन् 1848 में ब्रिटिश आविष्कारक (British inventor) रॉबर्ट येल (Robert yale) द्वारा किया गया था। उन्होंने ही इस आतिशबाजी के निर्माण की चीनी शैली (Chinese style) की विकसित की। उन्होंने ही बाद में लंबे समय तक अधिक धुआं पैदा करने के लिए तैयार किए गए फॉर्मूले को संशोधित भी किया।

स्मोक बम का किसी व्यक्ति के शरीर पर क्या असर होता है? (What effect does smoke bomb make on the body of a person?)

दोस्तों, हमने आपको स्मोक बम क्या है? इस बारे में विस्तार से बताया। अब हम आपको यह बताएंगे कि यदि कोई व्यक्ति स्मोक बम के संपर्क में आता है तो उसके शरीर (body) पर क्या असर (effect) हो सकता है। यदि सीधे तौर पर देखें तो स्मोक बम के संपर्क (contact) में देर तक रहने के ये असर देखने को मिल सकते हैं-

  • स्मोक बम के संपर्क में आने पर संबंधित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। यदि स्मोक बम का धुंआ व्यक्ति के भीतर चला जाता है तो उसे आवाज लगाने, सांस लेने आदि में दिक्कत हो सकती है।
  • अधिक समय तक स्मोक बम के संपर्क में रहने पर नाक से खून आ सकता है।
  • स्मोक बम का धुआं त्वचा पर असर कर सकता है। उसका रंग बदल सकता है।
  • स्मोक बम के संपर्क में आने से पल्मोनरी इडेमा का भी खतरा हो सकता है। इसका अर्थ यह है कि संबंधित व्यक्ति को फेफड़ों में पानी जमा होने की भी समस्या को सामना करना पड़ सकता है।

स्मोक बम बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है? (What things are used in making smoke bomb?)

दोस्तों, अब आप सोच रहे होंगे कि स्मोक बम बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है? आपको बता दें कि इस बम को बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजे हमारे आस-पास आराम से उपलब्ध हो जाती हैं। आपको बता दें कि इसमें मोटे तौर पर चीनी, पोटैशियम नाइट्रेट, आर्गेनिक डाई, बेकिंग सोडा, कार्डबोर्ड ट्यूब, डक्ट पाइप, आतिशबाजी का फ्यूज, रूई की बाल, पेन या पेंसिल, सॉसपैन आदि की जरूरत पड़ती है।

स्मोक बम के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं। इसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है, लेकिन दोस्तों, हम अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति या संस्था आपको इसे घर पर बनाने की सलाह नहीं दे सकती। आपको बता दें कि सेना में इस्तेमाल होने वाले कलर स्मोक (colour smoke) को आमतौर पर पोटेशियम क्लोरेट ऑक्सीडाइजर, लैक्टोस अथवा डेक्सट्रिन आदि का इस्तेमाल होता है।

स्मोक बम इन दिनों क्यों चर्चा में है? (Why does smoke bomb is in news these days?)

मित्रों, अब आप यह भी जरूर जाना चाहेंगे कि आखिर इन दिनों स्मोक बम चर्चा में क्यों है? यह तो आपको याद ही होगा कि आज से करीब 22 वर्ष पूर्व 13 दिसंबर, 2001 के दिन भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत कुल नौ लोग मारे गए थे एवं कुल 18 लोग घायल हुए थे। इस हमले की वर्षगांठ पर 13 दिसंबर, 2024 को संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान दो आरोपियों ने संसद में स्मोक बम फेंक दिया। इससे हर ओर धुंधा-धुंआ हो गया।

नई नवेली बनी संसद में कार्रवाई के दौरान यह एक बहुत ही बड़ी सुरक्षा चूक थी। स्मोक बम फेंके जाने के बाद संसद भवन के भीतर अफरा-तफरी फैल गई। इसी बीच सुरक्षाबलों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। संसद भवन के भीतर हुए इस इस घटनाक्रम ने पूरे देश को चौंका दिया। फिलहाल मामले में पूछताछ (inquiry), जांच (investigation) व अन्य कार्यवाही जारी है.

स्मोक बम क्या होता है?

यह भी एक तरह से आतिशबाजी है। जिसे जलाने पर उसमें से बड़े पैमाने पर धुएं का उत्पादन होता है।

स्मोक बम का क्या इस्तेमाल होता है?

स्मोक बम का इस्तेमाल अक्सर विभिन्न अभियानों में संकेतक के रूप में, शादियों पार्टियों आदि में विशेष दृश्य उत्पन्न करने के लिए फोटोग्राफी एवं वीडियो शूट के दौरान, एवं कई बार लोगों को तितर-बितर करने के लिए होता है।

स्मोक बम बनाने में किन चीजों का इस्तेमाल होता है?

स्मोक बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या सेना भी स्मोक बम का इस्तेमाल करती है?

जी हां, सेना भी सुरक्षाबलों सहित अपने विभिन्न अभियानों के दौरान स्मोक बम का इस्तेमाल करती है।

स्मोक बम से शरीर पर क्या असर होता है?

स्मोक बम से शरीर पर होने वाले असर के बारे में हमने ऊपर पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

स्मोक बम इन दिनों चर्चा में क्यों है?

नए बने संसद भवन में कार्रवाई के दौरान स्मोक बम फेंके जाने की वजह से यह इन दिनों चर्चा में है।

संसद में स्मोक बम कब फेंका गया है?

भारतीय संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर स्मोक बम फेंका गया।

भारतीय संसद पर आतंकी हमला कब हुआ था?

भारतीय संसद पर आतंकी हमला आज से करीब 22 साल पहले 13 दिसंबर, सन 2001 में हुआ था।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको स्मोक बम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारीपरक पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके अपनी बात सीधे हम तक पहुंचा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment