किसी बज रहे Songs को कैसे पहचाने की ये किस फिल्म या एल्बम का है ?

Hello friends, दोस्तों songs सुनना हम सभी को अच्छा लगता है। music एक ऐसी चीज़ है जिससे हमारा माइंड फ्रेस होता है।  संगीत से आपके मन को शांति भी मिलती है। लेकिन अब हम song केवल अपनी मौज़ मस्ती के लिए ही सुनते है। कभी कभी जब हम कही से  गुजर रहे होते है । या कही पर होते है , तो कोई अच्छा सा song बज रहा होता है। जो हमे बहुत अच्छा लगता है। हम उस songs को डाउनलोड करना चाहते है। लेकिन ये क्या हमें उस songs की फिल्म या एल्बम का नाम तो पता ही नहीं है। तो ऐसे में हम कैसे वो songs डाउनलोड कर सकते है।

songs kaise pahchane

दोस्तों ऐसा ही मेरे साथ हुआ कुछ दिन पहले मैं अपने दोस्त के यहाँ गया हुआ था । वहां पास में ही एक songs बज रहा था । वो songs मुझे बहुत अच्छा लगा लेकिन उस songs मैं नहीं समझ पा रहा था कि ये किस एल्बम या फिल्म का सांग है। मैंने बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी हाशिल।नहीं हुआ । मैंने अपने दोस्त से बात की तो उसने मुझे बताया कि ये songs किसी फिल्म का नहीं बल्कि एक एल्बम का है। और उसने साथ ही ये भी बताया कि मैं कैसे किसी songs को पता कर सकता हूँ की वह किस एल्बम या फिल्म का है।

इसके बाद मैं घर आया और इस पर एडवांस research करने लगा जिससे मैंने पाया कि आज इन्टरनेट की दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। मैंने पाया कि मार्किट में already बहुत सारे apps मौजूद है जिनकी सहायता से किसी भी गाने को हम पहचान कर सकते है।

पास में play हो रहे songs को कैसे पहचाने ?

दोस्तों बहुत से अलग अलग os के हिसाब से apps माजूद है। जो आपको किसी भी song को पहचानने में help करते है। ये सभी apps पहले song को सुनती है फिर आपको बताती है कि ये songs किस फिल्म या एल्बम का है। सभी apps अलग अलग तरीके से काम करते है । मैं आपको कुछ apps के बारे ने बताने जा रहा हूँ-

1. Google now( For Android) :-

दोस्तों अगर आप एंड्राइड user है तो आपके लिए Google now बहुत अच्छा apps है। यह अब ज्यादा तर मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल होकर आता है। और अगर आपके मोबाइल में ये apps नहीं है तो आप को इस app को डाउनलोड कर लेना चाहिए । ये बहुत ही काम का app है ।आप यहां कुछ भी सर्च कर सकते है।

ऐसे ही अगर आपको किसी songs को इस पर सर्च करना चाहते है जिसका आपको नाम नहीं पता है तो आपको बस गूगल नाउ से पूछना है  “Name this song” या  “What’s this song” या  “What song is this”  बस apps कुछ seconds लेगा उस सांग को सुनने में और फिर आपको ये बता देगा की जो song प्ले हो रहा है। वो किस फिल्म या एल्बम का है।  

2. Cortana( For windows phone) :-

एंड्राइड की तरह यह app भी विंडोज फ़ोन में पहले से आता है। यहाँ पर भी आप कुछ भी बोलकर सर्च कर सकते है। और ये आपको बता देगा आप किस बारेमे बात कर रहे है। इसी तरह आप किसी song को पहचानने में भी इस app की हेल्प ले सकते है। आपको app ओपन करना है औरये बोलना है “What’s this song?”या “Name that song” या “Name the song playing”. Cortana आपको बज रहे song कीपुति डिटेल्स बता देगा । इस तरह आप विंडोज में भी किसी song को पहचान सकते है।

3. Siri (for iPhone users) :-

दोस्तों अगर आप  iOS user है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा apps है। यह आपके फ़ोन में inbuilt application होता है । आप इस app से कुछ भी सर्च कर सकते है। और यहा आपको अपने search के बेस्ट result मिलेंगे ।

लेकिन क्या आप जानते है की आप Siri से ये भी पूछ सकते है की जो songs बज रहा है , वो किस फिल्म या एल्बम का है ।

Siri में आप बज रहे songs को पहचानने के लिए आपको सिर्फ ये बोलना है – “Name that song” या “What’s that song playing ” । इसके बाद Siri आपके songs को सुन कर इससे रिलेटेड सही details आपको प्रदान करेगा ।

4. Shazam ( for all users) :-

दोस्तों ये app भी बहुत अच्छा app है। यह एक थर्ड पार्टी app है। यह आपको  windos android और iOS तीनो पर मिल जायेगा । आप उसे किसी भी मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। यह app song सर्च करने का  बहुत अच्छा app है।

किसी song को पहचानने के लिए आपको इस app को open करना है। और जब कोई song आपके पास बज रहा हो तब

Shazam button पर tab करे । यह पहले कुछ उस सांग का  fingerprint जैसा बनायेगा । और उसके बाद उस सांग की आपको पूरी डिटेल्स बता देगा की ये सांग किस फिल्म या एल्बम का है।

तो दोस्तों ये article आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये और साथ ही अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले ।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comment (1)

Leave a Comment