Speed Post Kya Hai? Speed Post Kaise Karte Hai? Speed Post की Complaint कहाँ करें?

|| Speed Post Kya Hai? Speed Post Kaise Karte Hai? | Speed Post की Complaint कहाँ करें? | Speed Post Kaise Karte Hai? Speed Post Karne Ka Tarika | What is speed post in Hindi | Speed Post को कैसे ट्रैक करें? | Speed Post कितने दिन में पहुँचता है? | Speed Post करने का चार्ज ||

Speed Post क्या है – जब भी डाक डाक सेवा का उपयोग करने की जरूरत पड़ती है। तो हमारे दिमाग में प्राइवेट सेवाएं प्रदान करने वाले वाली कंपनियों के नाम दिमाग में आते हैं। क्योंकि प्राइवेट सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा कोई भी सामान भेजने पर सही समय पर पहुंच जाता है। लेकिन यदि हम Indian Post के माध्यम से कोई सामान भेजते हैं। तो वह पहुंचने में काफी समय लगता है। आज भारत में प्राइवेट डाक सेवाएं प्रदान करने वाले हजारों कंपनियां हैं। जो अपना काम बिल्कुल ठीक समय पर करती हैं। प्राइवेट डाक सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों की सबसे खराब बात यह है। कि उनकी सेवाएं काफी महंगी होती है।

Speed Post Kya Hai? Speed Post Kaise Karte Hai? Speed Post की Complaint कहाँ करें?

आम नागरिक प्राइवेट कंपनियों की सेवाएं इसलिए नहीं उपयोग कर सकते, क्योंकि उनकी सेवाएं आम नागरिक के बजट से बाहर  हैं। बात करें Indian Post की तो Indian Post अपनी स्लो स्पीड और खराब सेवा के कारण  काफी बदनाम हो चुकी है। जिसके कारण हम Indian Post की सेवा उपयोग करना नहीं चाहते हैं। लेकिन आज Indian Post पहले से काफी कुछ बदल चुकी है। आज Indian Post की सेवाएं भी अन्य प्राइवेट कंपनियों की तरह ही फास्ट बन चुकी है। गवर्नमेंट ने Indian Post की सेवा में काफी कुछ बदलाव किया है। जिसके कारण आज Indian Post भी ठीक समय पर कम कीमत में आपको अच्छी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Speed Post Kya Hai? स्पीड पोस्ट कैसे काम करता है, speed post karne ka tarika, speed post number se pata kare, speed post ki location, speed post check karna hai, courier kaise bheje, courier kaise bhejte hai, और आप ही स्पीड पोस्ट के माध्यम से कोई सामान कैसे भेज सकते हैं?

Speed Post Kya Hai –

जैसे ही कहीं पर स्पीड पोस्ट के बारे में बात की जाती है। आप तुरंत समझ जाते हैं। कि यह भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक स्पेशल सर्विस है। Speed Post काफी तेज गति से काम करती है। और आप भारतीय Speed Post सेवा का उपयोग करके आज देश के किसी भी कोने में अपने किसी भी सामान को कम पैसे में सुरक्षित ढंग से भेज सकते हैं। जबकि मार्केट में उपलब्ध अन्य कोरियर सेवाओं का उपयोग करने पर आपको  लगभग तक दोगुना पैसा  देना पड़ता है।

बात करें Indian Post द्वारा स्पीड पोस्ट  सेवा शुरुआत करने की तो Speed Post सेवा की शुरुआत 1986 में की गई थी। स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत एक भारत एक दर योजना के रूप में की गई थी। इस सेवा के माध्यम से आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरे भारत में कहीं भी ₹25 में ही अपना कोई सामान सुरक्षित ढंग से भेज सकते थे। यह इंडियापोस्ट की इतनी सस्ती और सुरक्षित सेवा थी। कि भारतीय नागरिकों को यह सेवा काफी पसंद आई। और कुछ ही समय में भारत में Speed Post काफी लोकप्रिय सेवा बन गई।

What is speed post in Hindi –

आज देश के कोने-कोने में स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग किया जा सकता है। समय के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा Speed Post सेवा के साथ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं। Speed Post में आपको मनी बैक गारंटी भी मिलती है। इसके साथ ही आप अपने स्पीड पोस्ट को कभी भी कहीं भी ट्रैक भी कर सकते हैं। और साथ ही सरकार द्वारा प्रदान किया गया बीमा काफी लाभ हो आप स्पीड पोस्ट सेवा का उपयोग करके प्राप्त कर सकते हैं।

Speed Post Kaise Karte Hai? Speed Post Karne Ka Tarika –

स्पीड पोस्ट भेजना कोई बड़ी बात नहीं है। हर आम नागरिक को स्पीड पोस्ट भेजना आता है। लेकिन कुछ ऐसे भी नागरिक हैं। जिन्हें स्पीड पोस्ट भेजने के बारे में अभी जानकारी नहीं है। क्योंकि उन्होंने अभी तक कभी Speed Post सेवा का उपयोग नहीं किया है। ऐसे नागरिकों को यह जानकारी काफी हेल्प करेगी  –

  • स्पीड पोस्ट भेजने के लिए सबसे पहले आप जो सामान Speed Post के माध्यम से भेजना चाहते हैं। उसे तैयार कर लें।
  • उसके पश्चात आप गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित साइज के लिफाफे में  अपने सामान को पैक कर लें। हो सके तो आप यह लिफाफे भारतीय डाक द्वारा निर्धारित स्टेशनरी से ही खरीदें। क्योंकि यहां से मिलने वाले लिफाफे उच्च क्वालिटी के और अच्छे फीचर्स वाले होते हैं।
  • लिफाफे में सामान पैक करने के पश्चात आपको लिफाफे के ऊपर एड्रेस लिखने की जरूरत होती है।

Speed Post Me Address Kaise Likhe –

  • लिफाफे के ऊपर To में आपको अब उस एड्रेस को लिखना है। जहां पर आप यह लिफाफा भेजना चाहते हैं। और From में आपको अपना एड्रेस लिखना है। ताकि यह पता चल सके कि यह लिफाफा किसके द्वारा भेजा गया है।
  • इसके साथ ही अपने एड्रेस में अपना मोबाइल नंबर भी लिखना ना भूलें। ताकि कोई परेशानी होने पर आप से कांटेक्ट किया जा सके।
  • स्पीड पोस्ट के लिफाफे के ऊपर ” Speed Post “ लिखना बेहद जरूरी है।
  • लिफाफा पूरी तरह तैयार करने के पश्चात आपको पोस्ट ऑफिस के बुकिंग काउंटर पर जाकर लिफाफा बुकिंग स्टाफ को देना होता है।
  • बुकिंग स्टाफ द्वारा आपके लिफाफे के वजन को मापा जायेगा। और उसी हिसाब से आपके Speed Post का चार्ज लिया जाएगा।
  • इसके साथ ही आपके स्पीड पोस्ट के लिफाफे पर एक रिसिप्ट चिपकाई जाएगी। साथ ही एक रिसिप्ट आपको भी प्रदान की जाएगी। जिसमें आपका कंसाइनमेंट नंबर आदि जानकारी दी रहती है।
  • इस स्लिप में दिए गए ट्रेकिंग id नंबर का उपयोग करके आप कभी भी अपने Speed Post को ट्रैक कर सकते हैं। और अपने भेजे गए सामान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको यह स्लिप तब तक संभाल कर रखनी है। जब तक आपका भेजा हुआ सामान पहुंच नहीं जाता है। क्योंकि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप इस स्लिप का उपयोग करके कंप्लेंट कर सकते हैं।

Speed Post करने का चार्ज –

स्पीड पोस्ट करने पर आपको कितना चार्ज देना होगा। यह आपके भेजे जा रहे सामान के वजन और दूरी पर निर्भर करता है। नीचे बताए गए चार्ट में को देखकर आप अपने स्पीड पोस्ट भेजने के चार्ज का आंकलन कर सकते हैं –

भार 
लोकल एरिया 
0 से 200 Kms तक
201 से 1000 Kms तक 
1001 से 2000 Kms तक 
2000 Kms से उपर 
50 तक 
18.00
41.00
41.00
41.00
41.00
51 ग्राम से
200 ग्राम तक 
30.00
41.00
47.00
71.00
83.00
201 ग्राम से
500 ग्राम तक
35.00
59.00
71.00
94.00
106.00
501 ग्राम से 1000 Gram
47.00
77.00
106.00
142.00
165.00
1001 ग्राम से 1500 ग्राम तक
59.00
94.00
142.00
189.00
224.00
1501 ग्राम से 2000 ग्राम तक
71.00
112.00
177.00
236.00
283.00
2001 ग्राम से 2500 ग्राम तक
83.00
130.00
212.00
283.00
342.00
2501 ग्राम से 3000 ग्राम तक
94.00
148.00
248.00
330.00
401.00
3001 ग्राम से 3500 ग्राम तक
106.00
165.00
283.00
378.00
460.00
3501 ग्राम से 4000 ग्राम तक
118.00
183.00
319.00
425.00
519.00
4001 ग्राम से 4500 ग्राम तक
130.00
201.00
354.00
472.00
578.00
4501 ग्राम से 5000 ग्राम तक
142.00
218.00
389.00
519.00
637.00

Speed Post को कैसे ट्रैक करें –

स्पीड पोस्ट भेजने के पश्चात आप Speed Post ट्रैक करके यह पता कर सकते हैं। कि आपके द्वारा भेजा गया Speed Post अभी तक पहुंचा है, या नहीं। अथवा अभी आपका स्पीड पोस्ट कहां तक पहुंचा है। स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के लिए आप नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको एक ट्रैकिंग बॉक्स दिखाई देगा, इसमें आपको अपना कंसाइनमेंट नंबर अथवा ट्रैकिंग ID डालना होगा।
  • इसके साथ ही  नीचे दिया गया कैप्चा कोड भी आपको दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और फिर Go बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Go बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके द्वारा भेजे गए Speed Post की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।

स्पीड पोस्ट की शिकायत कैसे करें? और स्पीड पोस्ट की कंप्लेंट कहां करें –

यदि आप अपनी Speed Post द्वारा भेजे गए सामान को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो आप इसकी शिकायत विभाग में कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए आप अपने साथ वह स्लिप भी जरूर ले जाएं जो आपको  बुकिंग काउंटर से प्रदान की गई थी।

इसके साथ ही आप नीचे बताए गए कांटेक्ट डिटेल्स पर भी Speed Post के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपकी शिकायत का  निराकरण बहुत जल्द ही किया जाएगा।

  • दिल्ली फोन -1800119888 ईमेल – spc॰delhi@indianpost॰gov॰in
  • मुंबई फोन – 02226156125 ईमेल – spc॰mumbai@indianpost॰gov॰in
  • चेन्नई फोन – 04422313282 ईमेल – spc॰chennai@indianpost॰gov॰in
  • कोलकाता फोन – 03322120476 ईमेल – spc॰kolkata@indianpost॰gov॰in

स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है –

वैसे स्पीड पोस्ट सामान्य रूप में 3 दिन के अंदर पहुँच जाता है। लेकिन किसी ऐसे स्थान जहाँ यातायात के साधन कम आते जाते है, या आउट क्षेत्र पड़ता है, वाहन 3 दिन से अधिक समय भी लग जाता है। आप इसे इस तरह समझ सकतें हैं  –

Service Standards for Delivery of Speed Post (From Booking To Delivery) –

​Success Indicators​​
Averag​​e Time Taken​
Local *1-2 Days
Metro-Metro1-3 Days
State Capital to State Capital1-4 Days
Same State1-4 Days
Rest of the Country4-5 Days

Speed Post FAQ

Speed Post क्या है?

स्पीड पोस्ट भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक स्पेशल सर्विस है। Speed Post काफी तेज गति से काम करती है। जिसकी मदद से आप अपने किसी भी समान को सुरक्षित कहि भी भेज सकते हैं।

Speed Post कितने दिन में पहुँचता है?

स्पीड पोस्ट करने के लगभग 3 दिन में आपके पोस्ट को भारत के किसी भी कोने में डाक पहुँचातीं देती है।

स्पीड पोस्ट कैसे भेजें?

अगर आपने किसी भी सामान को भारत के किसी भी जगह भेजना चाहते हैं स्पीड पोस्ट के माध्यम से उसे भेज सकते है। Speed कैसे करें? इसके बारे में ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया हैं।

स्पीड पोस्ट के लिए कितना चार्ज देना होगा?

स्पीड पोस्ट के लिए कितना चार्ज देना होगा यह आप पोस्ट स्पीड कहां भेजते हैं। इस बात पर निर्भर करता है, क्योंकि हर जगह स्पीड पोस्ट करने का अलग-अलग चार्ज देना होता है। Speed post charge की लिस्ट हमने ऊपर दी है। जिसे आप पोस्ट स्पीड करने से पहले जरूर देख लें।

Speed post कैसे चेक करें?

वेबसाइट पर जाकर आप अपने Speed post कंसाइनमेंट नंबर अथवा ट्रैकिंग आईडी की मदद से Speed post चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी Speed Post क्या है? और Speed Post कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी। यदि आपको स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है, भारतीय डाक सेवा स्पीड पोस्ट, स्पीड पोस्ट कैसे करे, स्पीड पोस्ट इन्क्वारी, जानकारी अच्छी लगी। हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।|

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (16)

Leave a Comment