||| स्पोर्ट्स का बिज़नेस कैसे शुरू करे? Sports Product Business In Hindi, स्पोर्ट्स के सामान का बिजनेस कैसे शुरू करें? पास के स्पोर्ट्स शॉप, Sports Business In Hindi, Sports Shop Near Me, पास के स्पोर्ट्स शॉप ढूंढो ||
क्या आप खेलकूद के सामान बेचने में रुचि रखते हैं? क्या आप स्पोर्ट्स का होलसेल या रिटेल का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं? यदि आप (sports ka business kaise kare) स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी लेने हेतु इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी निराशा (sports product ka business kaise kare) नही होगी क्योंकि आज हम आपके साथ वही शेयर करेंगे।
इस लेख के माध्यम से आप स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी जान पाएंगे। यदि आप किसी बिज़नेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो पहले आपको उसके (sports ka saman) बारे में सही से जानकारी होनी चाहिए। तभी आप उसे सही तरीके से शुरू कर पाएंगे अन्यथा फायदे की बजाए नुकसान झेलना पड़ेगा। ऐसे में आइए जाने स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने (sports business ideas in Hindi) के ऊपर जानकारी।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस कैसे शुरू करे? (Sports Product Business In Hindi)
अब यदि आपने स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने का सोच लिया हैं तो उसके लिए केवल सोचते ही ना रहे बल्कि उसकी शुरुआत कैसे की जाए, इसके बारे में भी सोचे। कहने का अर्थ यह हुआ कि स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने के लिए आपको पहले सब जानकारी जुटानी होगी। आपको यह देखना होगा कि आप्खिरकर स्पोर्ट्स का बिज़नेस होता क्या हैं और उसमे बिकता क्या क्या है।
इसी के साथ आपकी भी स्पोर्ट्स के बिज़नेस में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप स्पोर्ट्स का सामान बेच रहे हैं और आपको स्पोर्ट्स के बारे में ही जानकारी नही हैं तो फिर कैसे काम चलेगा। यह तो वैसे ही हुआ जैसे कि कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारी को कपड़ों की गुणवत्ता के बारे में ही ना पता हो। तो आइए जाने स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने के लिए क्या क्या चाहिए होगा।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस क्या होता है?
सब से पहले तो आप यह जाने कि आखिरकार स्पोर्ट्स का बिज़नेस होता क्या हैं और इसकी दुकान पर क्या क्या बिकता हैं। दरअसल आप कोई ना कोई खेल खेलते ही होंगे या फिर आपने अपने स्कूल या कॉलेज के समय में खेल खेले होंगे। तो आप उन खेल को खेलने के लिए सामान कहां से लाते होंगे? क्या आपको वह सामान किराने की दुकान’, कपड़े की दुकान या ऐसी ही किसी दुकान पर मिलेगा?
इसके लिए आपको किसी स्पोर्ट्स की दुकान पर जाना होगा। उस स्पोर्ट्स की दुकान पर आपको लगभग सभी तरह के खेल खेलने की चीज़े मिल जाएगी। तो एक तरह से ऐसी दुकान जहाँ पर खेल खेलने का सारा सामान मिलता हो जिसे हम अंग्रेजी में स्पोर्ट्स का सामान भी कहते हैं, उसे स्पोर्ट्स की दुकान कहा जा सकता हैं।
स्पोर्ट्स की दुकान खोलने से पहले क्या करे
अब यदि आप स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपको स्पोर्ट्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अब आप कहेंगे कि ये क्या मतलब हुआ? स्पोर्ट्स की दुकान खोलने का मतलब यह थोड़ी ना हुआ कि आपको स्पोर्ट्स खेलना आना चाहिए। दरअसल हम आपको स्पोर्ट्स को खेलने या उसे सीखने को नही कह रहे हैं। यहाँ से हमारा आशय हुआ कि आपको स्पोर्ट्स के बारे में सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
उदाहरण के तौर पर यदि आप अपनी स्पोर्ट्स की दुकान पर 10 तरह के स्पोर्ट्स का सामान रख रहे हैं तो आपको उन स्पोर्ट्स को खेलने के बारे में सामान्य जानकारी होनी चाहिए। इससे आपको पता चल पाएगा कि किस स्पोर्ट्स में किस खेल के सामान की क्या महत्ता होती हैं और उसका कहां कहां उपयोग किया जा सकता हैं इत्यादि। स्पोर्ट्स के बारे में सामान्य जानकारी रखकर आप स्पोर्ट्स के बिज़नेस को अच्छे से आगे बढ़ा सकते हैं।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने के लिए बिज़नेस प्लान
अब यदि आप स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने जा रहे हैं या फिर स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए पहले आपको एक परफेक्ट बिज़नेस प्लान बनाना होगा। इसके लिए आपको स्पोर्ट्स के सभी विषयों में रुचि लेनी होगी। साथ ही यह भी देखना होगा कि आप किस तरह से और कहां पर स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं।
एक तरह से किसी भी बिज़नेस को खोलने के लिए फिर चाहे वह स्पोर्ट्स की दुकान हो या किसी अन्य चीज़ का बिज़नेस, उसके लिए पहले आपका एक बिज़नेस प्लान बनाना अति आवश्यक होता हैं। इसी के जरिये ही आप अपने स्पोर्ट्स के बिज़नेस को आगे बढ़ा पाएंगे। यदि आपके पास एक सही स्पोर्ट्स के बिज़नेस का प्लान होगा तो फिर आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता हैं।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने के लिए मार्किट रिसर्च
अब जब आप स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके बारे में अच्छे से मार्किट रिसर्च कर लेना भी बहुत जरुरी हो जाता है। यदि आप मार्किट के बारे में ही सही से रिसर्च नही करेंगे तो उल्टा आपको ही लेने के देने पड़ सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके यहाँ किस स्पोर्ट्स को बहुतायत में खेला जाता हैं और किस स्पोर्ट्स के सामान की ज्यादा मांग रहती हैं, इसका आपको पता करना होगा।
इसके साथ ही आपके यहाँ अन्य कौन कौन सी स्पोर्ट्स की दुकान हैं, किस तरह के स्पोर्ट्स के व्यापार में ज्यादा लाभ मिलता हैं या किसमे अच्छा मार्जिन हैं, मार्किट में किस तरह के स्पोर्ट्स के उपकरण ज्यादा बिकते हैं, किसकी मांग ज्यादा हैं और किसकी कम, इत्यादि कई चीजों के बारे में आपको पहले से ही रिसर्च करके रखनी होगी। यदि आप इसके बारे में सही से पता कर लेंगे तो फिर आपको स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने में कोई परेशानी नही होगी।
स्पोर्ट्स के बिज़नेस की मांग
अब यदि आप सोच रहे हैं कि स्पोर्ट्स का बिज़नेस चलेगा या नही। तो आज हम आपको बता दे कि आज के समय में लोगों अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही जागरूक हो गए हैं। साथ ही उन्हें खेल खेलने की महत्ता भी समझ में आ गयी हैं। ऐसे में आजकल हर कोई छोटा मोटा खेल खेलता ही रहता हैं। अब वे खेल खेलेंगे तो अवश्य ही उन्हें खेल के सामान की जरुरत भी पड़ेगी।
अब वह खेल का सामान मिलेगा कहां? स्पोर्ट्स की दुकान पर ही ना। तो वे वह सामान खरीदने आपकी दुकान पर आएंगे। इस तरह आपके दुकान की बिक्री बढ़ेगी। कहने का यह अर्थ यह हुआ कि स्पोर्ट्स के सामान की बिक्री कभी नही रुकेगी। यह हमेशा चलती रहेगी और लोग हमेशा स्पोर्ट्स का सामान खरीदते रहेंगे।
स्पोर्ट्स की दुकान के लिए जगह
अब जब आप स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आप यह कहां खोलेंगे, यह भी बहुत मायने रखता हैं। आपको स्पोर्ट्स की दुकान किसी ऐसी जगह खोलनी चाहिए जहाँ से यह आसानी से लोगों की नज़र में आये और जहाँ स्पोर्ट्स खेलने वाले लोग ज्यादा आते हो। जैसे कि किसी स्कूल या कॉलेज के पास में या किसी ऐसी जगह जहाँ लोग ज्यादा एक्टिव हो या स्पोर्ट्स खेलते हो।
आप चाहे तो अपनी स्पोर्ट्स की दुकान बाजार में मुख्य सड़क पर भी खोल सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको स्पोर्ट्स की दुकान किसी ऐसी जगह पर खोलनी चाहिए जो लोगों की नज़र में आ सके। इसके लुए आपको दुकान भी ज्यादा बड़ी लेने की आवश्यकता नही हैं। यह आप अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं। आप चाहे तो एक बड़ी दुकान खोल सकते हैं या फिर कोई छोटी सी दुकान भी। यह पूर्णतया आप पर ही निर्भर करेगा।
स्पोर्ट्स का सामान मंगवाए
अब जब आप स्पोर्ट्स का सामान ही नही मंगवाएंगे तो बेचेंगे क्या। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपने स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने जे लिए मार्किट रिसर्च कर ली, उसके लिए जगह भी ले ली लेकिन अब उसमे कुछ रखा ही नही तो बिकेगा क्या। इसके लिए आपको स्पोर्ट्स का सामान मंगवाना होगा जिसे आप बेचेंगे। यह स्पोर्ट्स का सामान आप अपने एरिया की मांग के अनुसार ही मंगवाएंगे।
कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपके आसपास की जगह में बैडमिंटन खेला ही नही जाता या बहुत ही कम खेला जाता है तो फिर आप बैडमिंटन का अमन ज्यादा मात्रा में क्यों ही मंगवाएंगे। साथ ही यदि वहां टेबल टेनिस ज्यादा खेलते हैं तो फिर आप उसका सामान कम क्यों मंगवाएंगे। ऐसे में आप सपोर्ट का यह यह सामान मंगवा सकते हैं।
- क्रिकेट: बैट, बॉल, विकेट, हाथ व पैसों के ग्लब, हेलमेट व अन्य आवश्यक सामग्री
- बैडमिंटन: रैकेट, चिड़ी, नेट
- बास्केट बॉल
- वॉली बॉल
- टेबल टेनिस की बॉल व बल्ला
- तश्तरी
- फुटबॉल
- भाला
- डिस्क
- स्टिकस
- क्लब्स इत्यादि।
इस तरह स्पोर्ट्स के कई तरह के सामान हो सकते हैं जिन्हें आप मंगवा सकते हैं। यह केवल और केवल आपके द्वारा किस खेल के उपकरण रखे जा रहे हैं और वहां किस तरह के उपकरण बिकते हैं, इस पर निर्भर करता हैं। आप चाहे तो पहले कुछ मात्रा में मंगवाए और फिर जब यह बिकने लगे तो ज्यादा मात्रा में यह मंगवाए।
स्पोर्ट्स की दुकान पर अन्य सामान
अब जब आप स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं और आप वहां केवल खेल के उपकरण ही रखेंगे तो यह गलत होगा। एक सही स्पोर्ट्स की दुकान वह होती हैं जहाँ स्पोर्ट्स में काम आने वाली हर चीज़ हो जैसे कि उसे खेलते समय क्या पहना जाता हैं या क्या इस्तेमाल होता हैं। एक तरह से आप स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम आने वाली छोटी से छोटी चीज़ भी रख सकते हैं।
इसमें कई तरह की चीज़ आ सकती हैं। जैसे कि किसी को रनिंग जूते चाहिए होते हैं तो किसी को स्पोर्ट्स जूते। इसलिए आपको यह भी रखने होंगे और इसी के साथ कई अन्य चीज़े भी रखनी होगी जो स्पोर्ट्स के काम में आती होगी। आइए जाने आप अपनी स्पोर्ट्स की दुकान में किस किस तरह का सामान रख सकते हैं।
- स्पोर्ट्स जूते [sports shoes]
- इनर वियर [inner wear]
- स्पोर्ट्स पायजामा [sports pajama]
- ट्रैक पेंट्स [track paints]
- ट्रेक टी शर्ट्स [Trek T Shirts]
- दस्ताने [gloves]
- कैप [cap]
- योग मैट इत्यादि।
[Yoga mat etc.]
इस तरह ऐसी कई चीज़े होंगी जिन्हें आप अपनी स्पोर्ट्स की दुकान पर रख सकते हैं। आप चाहे तो घर पर या अकेले खेले जाने वाले स्पोर्ट्स का सामान भी अपनी दुकान पर रख सकते हैं। यह भी आपकी स्पोर्ट्स की दुकान को आगे बढ़ाने में बहुत सहायता करेंगे। इनमे से कुछ मुख्य सामान हैं:
- शतरंज [chess]
- लूडो [ludo]
- कैरम बोर्ड [Carrom board]
- रस्सी कूद [skipping rope]
- स्टोंस इत्यादि।
[Stones etc.]
इस तरह आप स्पोर्ट्स से जुड़ा किसी भी तरह का सामान फिर चाहे वह अकेले में खेला जाता हो या सभी के साथ, चाहे घर के अंदर खेला जाता हो या घर के बाहर, चाहे खेल का उपकरण हो या उसको पहन कर खेला जाता हो या फिर वह हमारे स्वास्थ्य से ही जुड़ा हुआ क्यों ना हो, आप हर एक चीज़ अपनी स्पोर्ट्स की दुकान पर रख सकते हैं।
स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के लिए निवेश
अब जब आप अपनी स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको खर्चा भी करना पड़ेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको यह सब सामान खरीदना होगा और इन्हें खरीदने में अच्छा खासा खर्चा भी होगा। अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस स्तर पर स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं और उसमे किस तरह का सामान मंगवा रहे हैं।
एक अनुमान के अनुसार किसी भी व्यक्ति को स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के लिए कम से कम 1 लाख रु;पाए का निवेश तो करना ही पड़ेगा। यह तो सबसे कम कीमत होगी क्योंकि एक सही स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के लिए इतने का सामान तो आयेगा ही आयेगा। हालाँकि आप इसमें इससे अधिक कितने का भी निवेश कर सकते हैं। आप चाहे तो स्पोर्ट्स की दुकान खोलने की बजाए एक शोरूम भी खोल सकते हैं जिसमें आपको करोड़ो का खर्चा कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने के लिए लोन
अब जब आप स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने का मन बना ही चुके हैं तो आपको इसके लिए पैसो की आवश्यकता भी होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह आवश्यक नही की आपकी जेब में इतना पैसा हो कि आप स्पोर्ट्स की दुकान खोल सके। क्या पता आपके पास निवेश करने के लिए इतना पैसा ना हो और आपको लोन की आवश्यकता पड़े।
तो आप चिंता मत कीजिए। वह इसलिए क्योंकि आपको सभी तरह के सरकारी व प्राइवेट बैंक से लोन की सुविधा मिल जाएगी। वहां से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही भारत सरकार के द्वारा भी व्यापार को शुरू क्लारने के उद्देश्य से लोन दिया जाता हैं ताकि भारत एक आत्म निर्भर देश बन सके।
इसलिए आप अपना बिज़नेस प्लान उन्हें दिखाए और लोन के लिए आवेदन करें। आपको स्पोर्ट्स का बिज़नेस शुरू करने के लिए 1 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन मिल सकता हैं। हालाँकि आपको इसके लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे। इसमें लोन की अवधि, मूल्य व ब्याज इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी अंकित की हुई होगी।
स्पोर्ट्स के बिज़नेस के लिए लाइसेंस
अब जब आप स्पोर्ट्स की दुकान खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए लाइसेंस भी लेना पड़ेगा। बिना लाइसेंस लिए आप कैसे ही स्पोर्ट्स का सामान बेच सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप कोई सामान या उत्पाद बेचने जा रहे हैं तो उसके लिए अनिवार्य रूप से सरकार से लाइसेंस लेना होता हैं। यदि आप बिना लाइसेंस लिए किसी उत्पाद की क्गारीदी या बिक्री करेंगे तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं।
ऐसे में स्पोर्ट्स का बिज़नेस करने के लिए आपके पास इन लाइसेंस का होना आवश्यक होता हैं:
- अपनी दुकान का पंजीकरण [Register your shop]
- GST नंबर [GST number]
- स्वयं का पैन कार्ड [own pan card]
- स्वयं का आधार कार्ड [own aadhar card]
- दुकान का आवास प्रमाण पत्र [shop residence certificate]
- ट्रेडिंग लाइसेंस इत्यादि।
[Trading license etc.]
स्पोर्ट्स का सामान बेचने की मार्केटिंग
अब यदि आपने स्पोर्ट्स का सामान बेचने की दुकान खोल ही ली हैं तो उसकी मार्केटिंग करना भी आपको आवश्यक रूप से सीखना होगा। यदि आपने यही नही सीखी तो आप दुकान खोलकर भी घाटे में ही रहेंगे। ऐसे में स्पोर्ट्स का स्टोर खोकने के बाद उसकी मार्केटिंग के लिए क्या किया जाए और क्या नही, इसके बारे में भी जाने।
- सबसे पहले तो आप जिस भी दिन अपनी दुकान का उद्घाटन करे, उस दिन वहां के लोकल समाचार पत्र में अपनी दुकान का विज्ञापन अवश्य छपवाए। आप चाहे तो अख़बार के साथ बैनर लगाकर भी दे सकते हैं।
- इसके साथ ही आप अपने शहर या गाँव में जगह जगह अपनी स्पोर्ट्स की दुकान के पोस्टर लगवा कर चिपकाये। आप यह पोस्टर उन जगह पर ज्यादा लगाए जहाँ आपके संभावित ग्राहक ज्यादा आते हो। यह जगह कोई भी हो सकती हैं जैसे कि उद्यान, खेल कूद का म्यूजियम, कॉलेज, स्कूल इत्यादि।
- इसके साथ ही जो भी ग्राहक आपकी दुकान पर आ रहा हैं, उनके साथ एक दम अच्छे से व्यवहार करें। ग्राहक भगवान का रूप होता हैं और आपको उनका उचितं सम्मान करना सीखना होगा। यदि आप उनके साथ सही से व्यवहार करेंगे तो वे आपके बारे में दो और लोगों को बताएँगे।
- समय समय पर अपने स्पोर्ट्स के सामान पर कुछ ना कुछ ऑफर या स्कीम निकालते रहे। यदि आप उत्सव या त्यौहार पर ऐसा कोई ऑफर या आकर्षक ईनाम वाली स्कीम निकालेंगे तो अवश्य ही आपके बिज़नेस को ही फायदा होगा।
- अपने स्पोर्ट्स के बिज़नेस का ऑनलाइन भी प्रचार प्रसार करे। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप आज के समय को समझे और उसी के अनुसार आगे बढ़ें। आज की पीढ़ी ऑनलाइन ज्यादा समय बिताने लगी हैं। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपकी स्पोर्ट्स की दुकान ज्यादा लोगों तक पहुंचे तो उसका प्रचार प्रसार ऑनलाइन करना ना भूले।
स्पोर्ट्स के बिज़नेस में कमाई
अब आपके मन में रह रह कर यह प्रश्न भी उठ रहा होगा कि आप स्पोर्ट्स का बिज़नेस खोल तो लेंगे और इसके लिए आवश्यक खर्चा भी कर लेंगे लेकिन क्या इसमें वह कमाई होगी जो आप चाहते हैं। तो आज हम आपको बता दे कि स्पोर्ट्स के बिज़नेस में आप बहुत कमाई कर सकते हैं किंतु इसके लिए एक सही बिज़नेस प्लान बनाकर चलना होगा।
यदि आपने सही दिशा में कदम आगे बढ़ाया और अपनी दुकान की सही से मार्केटिंग की तो देखते ही देखते आपकी दुकान की कमाई बढ़ने लगेगी। लोग आपके स्टोर से भर भर कर समान खरीदेंगे। इससे आपकी कमाई में चार चाँद लग जाएंगे। यकीन मानिये आप स्पोर्ट्स के बिज़नेस (sports business ideas in India) में अपनी लागत का दुगुना कुछ ही महीनो में कमा लेंगे।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
स्पोर्ट्स का बिज़नेस कैसे करे – Related FAQs
प्रश्न: स्पोर्ट्स की दुकान कैसे खोलें?
उत्तर: स्पोर्ट्स की दुकान खोलने के लिए पहले स्पोर्ट्स के बारे में पूरी जानकारी ले और फिर एक जगह का चुनाव कर स्पोर्ट्स का सामान मंगवाए।
प्रश्न: स्पोर्ट्स शॉप खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
उत्तर: स्पोर्ट्स शॉप खोलने के लिए 1 लाख के आसपास पैसे चाहिए।
प्रश्न: स्पोर्ट्स शॉप में क्या मार्जिन है
उत्तर: स्पोर्ट्स शॉप में 20 से 30 प्रतिशत का मार्जिन है।
प्रश्न: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
उत्तर: एक लाख रुपये में आप स्पोर्ट्स का बिजनेस शुरू कर सकते है।