SSC Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi? SSC Ka Full Form क्या है?

दोस्‍तों आज हम बात करेंगें कि SSC Ki Taiyari कैसे करें। आज की इस पोस्‍ट में हम SSC के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्राप्‍त करेंगें।

SSC का Full Form Staff Selection Commission अर्थात कर्मचारी चयन आयोग होता है। देश का कोई भी नौजवान कर्मचारी चयन आयोग द्धारा आयोजित परीक्षा पास करके एक अच्‍छी सरकारी नौकरी हासिल कर सकता है।

आपको शायद पता नहीं होगा कि SSC की स्‍थापना सन 1977 में हुई थी। तब से लेकर आज तक Staff Selection Commission कई भर्ती परीक्षायें आयोजित करा चुका है।

What is SSC in Hindi? SSC Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi?

आज देश में शहर से लेकर गांव तक लाखों की संख्‍या में नौजवान SSC Ki Taiyari करते हैं। जिनमें से कुछ योग्‍य नौजवान इस परीक्षा को पास करके अच्‍छी नौकरी भी पाते हैं। इसलिए आज हम आपको एसएससी की तैयारी कैसे करें? और ssc tayari online , ssc full information in hindi, ssc ke liye qualification in hindi, ssc kya hai, ssc kya hai details in hindi में पूरी जानकारी प्रदान करेगें।

Contents show

SSC क्‍या है? SSC Kya Hai Details In Hindi –

जैसा कि मैंनें आपको ऊपर बताया कि कर्मचारी चयन आयोग को अंग्रेजी की शार्ट फार्म में SSC कहते हैं। एसएससी की परीक्षा उत्‍तीर्ण करना इतना भी आसान नहीं होता है। जितना कि आप सोच रहे हैं।

इसलिये SSC Ki Taiyari सभी को बहुत मेहनत और लगन से करनी पड़ती है। जो लोग इसे पास कर लेते हैं। उनका भविष्‍य हमेशा के लिये उज्‍जवल हो जाता है।

यदि आप समझते हैं कि आपके अंदर इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने की ताकत है, तो आपको इस परीक्षा में बैठ कर अपना भाग्‍य जरूर आजमाना चाहिए।

SSC Ki Taiyari के लिये सबसे पहले जिस नौकरी को पाना चाहते हैं, उसका चुनाव करें

एसएससी एक चयन आयोग है, जो विभिन्‍न प्रकार की नौकरियों के लिये भर्ती परीक्षायें आयोजित कराता है। इसलिये आपको सबसे पहले उस नौकरी के बारे में सोच विचार करना होगा।

जिसके लिये आप आवेदन करना चाहते हैं। आपकी नौकरी की प्रकृति के अनुसार ही भर्ती परीक्षा होगी और उससे ही संबंधित प्रश्‍नों के उत्‍तर देकर आप इस परीक्षा को क्‍वालीफाई कर पायेंगें।

SSC के तहत कौन कौन से Competitive Exam आयोजित किये जाते हैं?

  • Combined Graduate Level Examination (CGL)
  • Combined Higher Secondary Level Examination (CHSL)
  • Steno
  • Junior Engineer (JE)
  • Central Armed Police Force (CAPF)
  • Junior Hindi Translators (JHT)
  • Combined Graduate Level Examination (CGL) क्‍या होता है?

कर्मचारी चयन आयोग के द्धारा कराई जाने वाली CGL परीक्षा में स्‍नातक परीक्षा पास करने के बाद ही सम्मिलित हुआ जा सकता है।

जो लोग इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करते हैं, उन्‍हें Income Tax Department तथा खाद्ध विभाग में नौकरी दी जाती है।

Combined Higher Secondary Level Examination (CHSL) क्‍या है? SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare –

इस परीक्षा में 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्धार्थी ही शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने के बाद आपको LDC तथा क्‍लर्क आदि की नौकरी मिलती है।

Also Read :

Steno क्‍या होता है?

यह आशुलिपि परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करके आप आशुलिपिक बन सकते हैं।

Junior Engineer (JE) क्‍या होता है?

Staff Selection Commission के द्धारा ली जाने वाली इस परीक्षा में केवल वही लोग सम्मिलित हो सकते हैं। जिनके पास इंजीनियरिंग का डिप्‍लोमा होता है। इसे पास करके आपको कई विभागों मे जूनियर इंजीनियर के पद पर काम करने का मौका हासिल हो सकता है।

Central Armed Police Force (CAPF) क्‍या होता है?

कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा के जरिये आप पुलिस विभाग में पुलिस कर्मचारी की अच्‍छी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं।

Junior Hindi Translators (JHT) क्‍या होता है?

इस परीक्षा में वही लोग बैठते हैं, जिनकी हिंदी तथा अंग्रेजी बहुत अच्‍छी होती है। इनका काम किसी विभाग में नौकरी पाने के बाद विभिन्‍न भाषाओं का अनुवाद करना होता है।

SSC की तैयारी के लिये सबसे पहले Time Table बनायें –

एसएससी की तैयारी बहुत मेहनत और लगन से करनी पड़ती है। जरा सी लापरवाही से आप इस परीक्षा को पास करने से चूक सकते हैं।

इसलिये जरूरी है, कि आप सबसे पहले Time Table बना कर SSC की तैयारी करें। ऐसा करने से आप सभी संबंधित विषयों को पर्याप्‍त समय दे पायेंगें। जिससे परीक्षा उत्‍तीर्णं करने के चांस भी बढ़ जाएंगें।

जिन विषयों में आप कमजोर हैं उन पर विशेष ध्‍यान दें –

एसएससी की परीक्षा में बैठने वाले अभ्‍यार्थियों को उन विषयों पर अधिक ध्‍यान देना चाहिए। जिन पर उनकी पकड़ अच्‍छी नहीं है।

लेकिन होता इसके एक दम उलट है। लोग कमजोर विषयों पर कम और जिन विषयों में उन्‍हें महारत हासिल हैं। उन पर अधिक ध्‍यान देते हैं।

इससे निपटने के लिये आप नीचे दिये गये बिंदुओं पर विशेष ध्‍यान दें –

  • जिन विषयों में आपको महारत हासिल हैं, उन पर जरूरत के हिसाब से ध्‍यान दें।
  • जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उन पर कमांड पाने के लिये अतिरिक्‍त प्रयास करें।
  • बारी बारी से सभी विषयों का अभ्‍यास करना जरूरी है।

Mock Test का जम कर अभ्‍यास करें –

यदि आप एसएससी की परीक्षा में बैठने के लिये आवेदन करना चाहते हैं। तो आप बेहतर ढंग से तैयारी करें और फिर समय समय पर Mock Test भी दें।

Mock Test देते समय आपको Time Limit भी बनानी होगी। ताकि आप समय पर पेपर हल करने की आदत बना सकें।

एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिये तनाव रहित रहना बेहद जरूरी है –

जो लोग एसएससी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। उनके लिये एक अहम सलाह यह है कि आप पूरी तरह तनाव रहित रहें।

आप जिन तरीकों से तनाव दूर कर सकते हैं, उन सभी तरीकों को अपनाया जा सकता है। आप चाहें तो संगीत सुन सकते हैं। पार्क में टहल सकते हैं य‍हां तक कि खेल कूद कर भी अपना तनाव दूर कर सकते हैं।

Online SSC की तैयारी कैसे करें?

दोस्‍तों आज तकनीक का युग है। आज इंटरनेट पर विभिन्‍न परीक्षाओं की तैयारी के लिये सैंकड़ों की तादात में अच्‍छे विकल्‍प मौजूद हैं।

आप इंटरनेट पर मौजूद इन्‍हीं विकल्‍पों में से किसी एक को चुन कर SSC Ki Taiyari कर सकते हैं। यह भी एसएससी की तैयारी करने का अच्‍छा साधन है।SSC परीक्षा के लिये किस Qualification की जरूरत होती है?

SSC की परीक्षा में 10+2, स्‍नातक तथा इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा करने के बाद Apply किया जा सकता है।

एसएससी सिलेबस क्‍या है?

एसएससी की परीक्षा में गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी तथा समान्‍य ज्ञान से संबंधित प्रश्‍नों को पूछा जाता है। अत: इन्‍ही विषयों से संबंधित पूरा सिलेबस होता है।

आप चाहें तो पूरा सिलेबस नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL Syllabus इस प्रकार है –

एसएससी की तैयारी करने से पहले आपको एसएससी के सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। एसएससी का सिलेबस कुछ इस प्रकार है –

एसएससी प्रारंभिक परीक्षा

  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • क्‍वांटिटेटिव एप्‍टीटयूड
  • अंग्रेजी

एसएससी CGL Tier 2 मुख्‍य परीक्षा –

  • क्‍वांटिटेटिव एप्‍टीटयूड
  • सांख्‍यिकी
  • अंग्रेजी भाषा और समझ
  • सामान्‍य अध्‍ययन (वित्‍त एवं इकॉ‍नामिक्‍स)

एसएससी CGL Tier 3 –

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्‍ट (हिंदी व अंग्रेजी)
  • एसएससी CGL Tier 4
  • डाटा इंट्री स्‍पीड टेस्‍ट
  • कंप्‍यूटर टेस्‍ट

SSC Ki Books कहां से प्राप्‍त करें –

यदि आप एसएससी के लिये फार्म भर चुके हैं, तो आपको SSC Exam की तैयारी करने के लिये Books की जरूरत पड़ेगी।

आपको SSC की सारी किताबें बाजार में मौजूद सभी बुक स्‍टोरों पर आसानी से उपलब्‍ध हो जाएंगीं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से सारी किताबें बाजार से खरीद सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपने किसी लाइब्रेरी की मेंबरशिप ले रखी है, तो कुछ किताबें आपको वहां से भी प्राप्‍त हो सकती हैं।

तो दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से एसएससी क्या है? और एसएससी की तैयारी कैसे करें? के बारे में जानकारी प्राप्त की। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। साथ ही यदि आपका एसएससी ऑनलाइन तैयारी कैसे करें? जुड़ा कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देगें।। धन्यवाद ।।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (3)

Leave a Comment