स्टेशनरी की दुकान कैसे खोले? | लागत, मुनाफा व दुकान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to Start Stationery Shop in Hindi)

स्टेशनरी का बिज़नेस करना बहुत ही सरल और कम जोखिल वाला काम होता हैं। आपको अपने शहर में कई दुकाने दिख जाएगी जहाँ पर स्टेशनरी से जुड़ा हुआ काम किया जाता हैं। यह काम मुख्य रूप से शिक्षा से जुड़ा हुआ होता हैं जिसमे पढाई से जुड़ी लगभग हर (Stationery ki dukan kaise khole) तरह की चीज़े बेची जाती हैं बस पुस्तकों को छोड़कर। ऐसे में बच्चे अपने स्कूल से जुड़ी चीज़े खरीदने के लिए स्टेशनरी की दुकान पर ही जाते हैं।

अब हर शहर में चाहे वह कही भी हो, वहां पर बच्चे तो होंगे ही और वे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग भी जाते होंगे। तो उन्हें समय समय पर स्टेशनरी की दुकान (Stationery ka business kaisa hai) से काम पड़ता ही रहता होगा। इसके साथ ही घर के सामान में इस्तेमाल होने वाली कई तरह की छोटी मोटी चीज़े भी स्टेशनरी की दुकान से ही मिलती हैं। जिस तरह से किराने की दुकान जरुरी होती हैं उसी तरह हर शहर या मोहल्ले में स्टेशनरी की दुकान भी बहुत जरुरी होती हैं।

ऐसे में यदि आप भी स्टेशनरी के बिज़नेस में जाने का सोच रहे हैं और एक स्टेशनरी की दुकान खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जो कुछ भी करना (Stationery ki shop kaise khole) पड़ेगा और जिन जिन बातों का ध्यान रखना होगा, वह सब आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा। इसलिए आइए जाने कैसे आप अपनी खुद की स्टेशनरी की दुकान खोलकर कम समय में एक सफल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।

Contents show

स्टेशनरी की दुकान कैसे खोले (How to Start Stationery Shop in Hindi)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि स्टेशनरी का बिज़नेस करना कोई बहुत मुश्किल काम नही होता हैं लेकिन किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी एक सही रूपरेखा बना ली जाए तो यह आपके लिए ही सही रहता हैं और आपके बिज़नेस को भी सफल बनाने में अपना योगदान निभाता हैं। यदि आप बिना किसी कार्य योजना के आगे बढ़ेंगे या आधी अधूरी जानकारी के किसी बिज़नेस की आधारशिला रखेंगे तो आगे चलकर आपको ही तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक हो जाता हैं कि आप अपनी स्टेशनरी की दुकान खोलने से पहले इस बिज़नेस को करने से संबंधित हर तरह की जानकारी फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी, उसकी जानकारी एकत्रित कर ले और उसके बाद ही स्टेशनरी शॉप शुरू करें। तो इसी कड़ी में आज हम आपके साथ स्टेशनरी शॉप खोलने से संबंधित हर तरह की जानकारी साँझा करने वाले हैं।

अपने शहर की स्टेशनरी की दुकान की जानकारी जुटाना

सबसे पहले तो आप यह जानकारी जुटाए कि आपके शहर में पहले से ही कितनी स्टेशनरी की दुकान प्रचलन में हैं और उनका व्यापार कैसा चल रहा हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप पहले से ही यह जानकारी ले लेंगे कि आपके शहर में इतनी स्टेशनरी की दुकान काम कर रही हैं और उनकी सेल्स कैसी और कितनी हैं तो उसी हिसाब से आपको भी अपना बिज़नेस करने में कुछ जरुरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इसी के साथ आप यह जानकारी भी निकाल ले कि आप जहाँ भी अपनी स्टेशनरी की दुकान खोलने का विचार कर रहे हैं उस जगह पहले से ही कितनी स्टेशनरी की दुकान काम कर रही हैं और क्या आपको वहां स्टेशनरी की दुकान खोलने की जरुरत हैं या फिर आपको किसी और जगह यह दुकान खोलनी चाहिए। यह सब जानकारी आपको एक बेहतर कार्य योजना बनाने में सहायता करेगी।

स्टेशनरी की दुकान खोलने से संबंधित कार्य योजना बनाना (Stationery business plan in Hindi)

हालाँकि स्टेशनरी का काम बहुत ही सरल बिज़नेस माना जाता हैं लेकिन यदि आप पहले से ही इसकी कार्य योजना को अंतिम रूप दे देंगे तो यह आपके आगे की राह को आसान बना देगा। स्टेशनरी के बिज़नेस में आप कई तरह का सामान अपनी दुकान पर रख सकते हैं और वो भी अलग अलग कंपनियों का लेकिन आप किस तरह का सामान और किस तरह की कंपनी का सामान मंगवाएंगे और कहां से मंगवाएंगे यह भी बहुत मायने रखता हैं।

इसके साथ ही आपकी दुकान कहां खोली जाएगी और आपको इसके लिए किस किस चीज़ की आवश्यकता पड़ेगी। क्या आपको कुछ अलग से करने की जरुरत हैं या फिर आप अपनी खुद की जमीन पर या अपने घर के ही बाहरी कमरे से इसकी शुरुआत करना चाहते हैं, इसको भी अपनी प्लानिंग का भाग बनाए। इस तरह स्टेशनरी के काम से जुड़ी हर तरह की जानकारी फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी, उसे अपनी कार्य योजना में एकत्रित कर लेंगे तो सही रहेगा।

स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए जगह की व्यवस्था करना (Stationery business location)

स्टेशनरी की शॉप आप जहाँ खोलने जा रहे हैं और आप किस स्तर का बिज़नेस करना चाहते हैं यह भी बहुत मायने रखता हैं। आपको यह देखना होगा कि आप शुरुआत किस तरह से करना चाहते हैं। क्या आप एक बड़ी स्टेशनरी की शॉप खोलना चाहते हैं या फिर आप इसके लिए एक छोटी सी दुकान से शुरुआत करेंगे। क्या आप अपने घर से अलग एक बड़ी जमीन पर इसको शुरू करेंगे या फिर अपने घर के ही किसी बाहरी कमरे को स्टेशनरी की दुकान का रूप देंगे।

दरअसल किसी भी स्टेशनरी की दुकान को खोलने के लिए उसकी जगह का आकार इतनी महत्ता नही रखता बल्कि उसमे रखे जाने वाला सामान महत्व रखता हैं। इसलिए यदि आप छोटे स्तर पर भी स्टेशनरी की दुकान खोलने जा रहे हैं तो इससे ज्यादा अंतर नही पड़ेगा और आप यह बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।

स्टेशनरी की दुकान कहां खोले (Stationery ki dukan kahan khole)

इस चीज़ के बारे में तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया हैं कि स्टेशनरी की दुकान जहाँ खोली जा रही हैं यह बात बहुत ही मायने रखती हैं। कोई स्टेशनरी की दुकान कैसी चलेगी और वहां का बिज़नेस कैसा रहने वाला हैं, यह बहुत हद्द तक उसकी जगह पर मायने रखेगी। हालाँकि यह इस बात पर निर्भर नही करेगी कि आपकी स्टेशनरी की दुकान कितनी बड़ी है या छोटी। बल्कि यह पूर्ण रूप से उसको खोले जाने वाली लोकेशन पर ही निर्भर करेगी।

इसे एक उदाहरण से समझे। किसी भी स्टेशनरी की दुकान पर मुख्यतया किस तरह के लोग आते हैं? आपका उत्तर होगा स्कूल के बच्चें या कॉलेज या कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र। अब इसके बाद नंबर आता हैं सरकारी काम करवाने वाले लोग। तो यदि आप अपनी स्टेशनरी की दुकान को किसी स्कूल या कोचिंग सेंटर या सरकारी कार्यालय के पास खोलेंगे तो इससे आपका बिज़नेस चलने की संभावना बढ़ जाएगी। तो दुकान का चयन करते समय इस बात का प्रमुखता से ध्यान रखेंगे तो आपके लिए ही सही रहेगा।

स्टेशनरी की दुकान खोलने में कितना खर्च आएगा (Stationery business investment)

यदि बात स्टेशनरी की दुकान खोलने में आने वाले खर्च की की जाए तो वह भी ज्यादा नही होता हैं। इसके लिए आपको एक लाख से लकर 2 लाख रुपए तक का ही खर्चा करना पड़ेगा। वह इसलिए क्योंकि स्टेशनरी का सामान ज्यादा महंगा नही आता हैं और यह सब सामान आपको कम दाम में ही उपलब्ध हो जाएगा। हालाँकि आपका लगने वाला निवेश इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप कितने बड़े स्तर पर काम शुरू करने जा रहे हैं।

एक स्टेशनरी का बिज़नेस 50 हज़ार में भी शुरू किया जा सकता हैं तो बड़े स्तर पर शुरू करने में 3 लाख रुपए के आसपास खर्चा भी हो सकता हैं। हालाँकि इसमें जमीन या जगह की खरीद का खर्चा सम्मिलित नही हैं और वह आपको अपने अनुसार अलग से देखना होगा।

स्टेशनरी का सामान लेना (Stationery ka saman)

अब आप स्टेशनरी की दुकान खोलने जा रहे हैं तो वहां जो सामान आप बेचेंगे या जिसका बिज़नेस आप करेंगे उसे खरीदना जाना भी तो महत्वपूर्ण हो जाता हैं। तो स्टेशनरी के सब सामान की सूची आपको पहले से बनानी होगी। यदि आप अपना स्टेशनरी का बिज़नेस सही से चलाना चाहते हैं तो आपको वह हर सामान मंगवाना होगा जो एक स्टेशनरी की दुकान पर रखा जाता हैं और जो बिकता भी हैं। अब आप यह सोचकर किसी सामान को मत मंगवाए कि वह तो कम बिकता हैं। चाहे कोई स्टेशनरी का सामान कम बिकता हो लेकिन आप उसे ना मंगवा कर, उसकी कम संख्या मंगवा ले।

उदाहरण के रूप में यदि आपके यहाँ किसी कंपनी की पेंसिल या पेन कम बिकते हैं तो आप उन्हें कम मात्रा में मंगवा सकते हैं जबकि अन्य कंपनी जिसके पेन या पेंसिल ज्यादा बिकते हैं उन्हें ज्यादा मात्रा में मंगवा ले। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपके पास समय समय पर सभी तरह के ग्राहक आएंगे जो आपसे तरह तरह के सामान की मांग करेंगे। ऐसे में यदि आपकी दुकान पर सामान की कमी हुई तो वे अन्य किसी स्टेशनरी की दुकान से सामान खरीदने लग जाएंगे।

आपको जो जो सामान अपनी स्टेशनरी की दुकान पर रखना चाहिए या जिस जिस सामान की आवश्यकता आपको पड़ेगी, उसकी सूची कुछ इस प्रकार हैं:

  • कापियां
  • कार्ड बोर्ड
  • A4 शीट्स
  • पेन
  • मार्कर
  • पेंसिल
  • रबड़
  • कैंची
  • टेप
  • स्टेपलर
  • गोंद
  • फैविकोल
  • स्टिकी टेप
  • कैलकुलेटर
  • पंचिंग मशीन
  • पेपर क्लिप्स
  • कार्ड होल्डर
  • फाइल्स
  • एनवलप इत्यादि।

स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए टिप्स (Stationery business tips in Hindi)

स्टेशनरी का बिज़नेस वैसे तो बहुत सरल माना जाता हैं लेकिन इसमें आप यदि कुछ बातों का ध्यान रख लेंगे तो आपका बिज़नेस अच्छा चलने लगेगा। यहाँ हम आपको स्टेशनरी का बिज़नेस करने से संबंधित कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनका आपको किसी भी स्थिति में ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका बिज़नेस तेज गति से चल सके। आइए जाने स्टेशनरी का बिज़नेस करते समय आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

  • सबसे पहली बात तो आप स्टेशनरी का कोई भी आइटम अपनी दुकान पर रखना ना भूले। आप चाहे तो अन्य स्टेशनरी की दुकान पर जाकर इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं कि उन्होंने अपनी दुकान पर क्या क्या सामान रखा हैं। यदि किसी स्टेशनरी की दुकान पर कम आइटम होती हैं या लोगों को वहां आकर आधा सामान मिलता ही नही हैं तो फिर वे वापस से उस दुकान पर जाना पसंद नही करते हैं।
  • आपके यहाँ जो भी सामान रखा जा रहा हैं वह सही गुणवत्ता का हो और साफ हो। उदाहरण के रूप में कुछ लोग अपनी स्टेशनरी की दुकान पर सामान को यूँ ही रख देते हैं जिस कारण वह मैला हो जाता हैं। अब आप किसी को गंदे पेपर या कार्ड बोर्ड देंगे या वह कही से फटा हुआ होगा तो फिर वह ग्राहक आपकी दुकान पर आना क्यों ही पसंद करेंगे। इसलिए अपने यहाँ रखे जाने वाले सामान की स्वच्छता का पूरा पूरा ध्यान रखे।
  • आपके ग्राहक के द्वारा जिस भी कंपनी का जो भी सामान माँगा जा रहा हैं, आप उसे वही उपलब्ध करवाए। यदि आपका किसी अन्य कंपनी के सामान में ज्यादा मार्जिन बन रहा हैं तो आपको उसको बेचने में ना लगे रहे। इससे भी आपकी छवि नकारात्मक बनेगी और लोग आपकी दुकान पर आने से कतरायेंगे।
  • आप अपनी स्टेशनरी की दुकान पर प्रिंटिंग और फोटोकॉपी का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं तो यह बहुत ही बढ़िया बात होगी। इससे आपका बिज़नेस तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा और साथ के साथ लोग फोटोकॉपी के बहाने आपकी दुकान से अन्य तरह का सामान भी खरीद कर ले जाएंगे।
  • आप चाहे तो अपनी स्टेशनरी की दुकान पर कुछ बेसिक किताबे या न्यूज़ पेपर या नॉवेल भी रख सकते हैं। यह किताबे जरुरी नही कि स्कूल की ही हो बल्कि आप सरकारी परीक्षा से संबंधित किताबे या सामान्य ज्ञान की किताबे रख सकते हैं। इससे भी आपकी ग्राहकी में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

स्टेशनरी बिज़नेस की सेल्स कैसे बढ़ाये (Stationery shop ki sales)

स्टेशनरी के बिज़नेस की सेल्स बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका हैं आप अपने आसपास के स्कूल या कोचिंग सेंटर से टाई अप कर ले। आप उन्हें यह ऑफर दे कि यदि उनके यहाँ पढ़ने वाले बच्चे आपके यहाँ से सामान खरीदेंगे तो आप उन्हें यह डिस्काउंट देंगे या फिर इतना कमीशन उनका होगा। इस तरह से वो स्कूल वाले आपकी दुकान से ही सामान खरीदने को कहेंगे।

इसी के साथ आप अपनी दुकान को खाली खाली ना रहने दे और स्टेशनरी की हर आइटम और हर कंपनी का सामान अपने यहाँ रखे। यदि कोई सामान आपके यहाँ नही हैं और उसको लेने कुछ दिनों में कोई ना कोई ग्राहक आता रहता हैं तो अगली बार आप वह सामान मंगवा ले ताकि कोई भी ग्राहक आपके यहाँ से निराश होकर ना जाने पाए। ऐसा करके आप अपनी सेल्स को बहुत बढ़ा लेंगे। स्टेशनरी की दुकान की सेल्स उसको खोले जाने वाली जगह पर भी बहुत निर्भर करती हैं क्योंकि तभी आपके पास लोग सामान खरीदने आया करेंगे।

स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग कैसे करे (Stationery shop ki marketing karna)

किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए उसकी सही से मार्केटिंग की जाए तो यह उसकी सेल्स को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। तो यदि आप चाहते हैं कि आपकी स्टेशनरी की दुकान भी सही से चले तो आपको उसके लिए एक सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को अपनाना होगा। इसके लिए सबसे पहले तो आप यह देखे कि आपके आसपास कितने स्कूल या कोचिंग संस्थान हैं। आप उन जगह पर अपनी दुकान के पोस्टर लगवाए और या बैनर चिपकाये।

आप चाहे तो अपनी दुकान के पम्फलेट भी बंटवा सकते हैं ताकि लोगों को आपके यहाँ मिलने वाले सामान का पता चल सके। इसके साथ ही आप अपने संपर्कों के जरिये भी अपनी दुकान का प्रचार प्रसार करें और सोशल मीडिया पर सभी को बताये कि आप अपनी खुद की स्टेशनरी की दुकान खोलने जा रहे हैं। इससे लोगों को पता चलेगा कि आगे से यदि उन्हें स्टेशनरी का आइटम खरीदना हैं तो वे आपकी दुकान पर आ सके। यदि आपने यह काम सही से कर दिया तो अवश्य ही आपकी आय बढ़ जाएगी।

स्टेशनरी की दुकान खोलने के फायदे और कमाई (Stationery business benefits in Hindi)

स्टेशनरी की दुकान में आपको कई तरह का सामान बेचना होगा और उसके लिए डील करनी होगी। इसके लिए आपको अलग अलग आइटम पर अलग अलग मार्जिन मिलेगा। किसी में आपको 1 से 2 रुपए का मार्जिन मिलेगा तो किसी किसी में 5 से 10 रुपए का भी। यह पूर्ण रूप से आपके द्वारा बेचे जा रहे सामान और उसकी कंपनी पर ही निर्भर करेगा कि आपकी कमाई कितनी रहने वाली हैं।

सामान्य तौर पर एक स्टेशनरी की दुकान खोलकर आप महीने के 20 से 40 हज़ार रुपए की कमाई कर सकते हैं। अब यदि आप स्टेशनरी की दुकान में फोटोकॉपी व प्रिंटिंग का बिज़नेस भी शुरू कर लेते हैं तो आपकी आय 10 से 20 हज़ार प्रति महीना बढ़ जाएगी। तो अब यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करता हैं कि आप किस स्तर का स्टेशनरी का बिज़नेस करना चाहते हैं। उसी पर ही आपकी आय निर्भर करेगी।

स्टेशनरी की दुकान कैसे खोले – Related FAQs

प्रश्न: स्टेशनरी के सामान में क्या क्या आता है?

उत्तर: स्टेशनरी के सामान में पेन, पेंसिल, रबड़, कापियां, कार्ड बोर्ड, कैंची, टेप इत्यादि सामान आता हैं।

प्रश्न: स्टेशनरी की दुकान खोलने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर: स्टेशनरी की दुकान खोलने में लगभग 1 लाख रुपए का खर्चा आता है।

प्रश्न: सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला स्टेशनरी क्या है?

उत्तर: सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला स्टेशनरी कापियां, पेन व पेंसिल हैं।

प्रश्न: स्टेशनरी का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

उत्तर: स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए पहले इसकी एक कार्य योजना बनाए और उसी के अनुसार ही आगे बढ़ें। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ें।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि किस तरह से आप अपनी खुद की स्टेशनरी की दुकान खोल सकते हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई तो नीचे टिप्पणी करके हमें अवश्य बताए।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment