सब्सक्रिप्शन क्या होता है? | परिभषा, प्रकार व नुक्सान | Subscription kya hota hai

|| सब्सक्रिप्शन क्या होता है? | Subscription kya hota hai | Know what is subscription service in Hindi | सब्सक्रिप्शन के प्रकार | Subscription types in Hindi | Subscription in Hindi | Subscribe ka matlab kya hota ha | सब्सक्रिप्शन का मतलब क्या होता है? ||

Subscription kya hota hai :- आज के समय में हम हर जगह एक शब्द का नाम बहुत ही ज्यादा सुनने लगे हैं और वह शब्द है सब्सक्रिप्शन का। आप चाहे सोशल मीडिया चला लें या टीवी चला लें या कुछ और, हर जगह आपको सब्सक्रिप्शन सब्सक्रिप्शन सब्सक्रिप्शन ही सुनाई देगा। अब आपके मन में भी इस सब्सक्रिप्शन शब्द को सुनकर कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे। आपने इस शब्द को सुना तो बहुत बार है लेकिन कभी इसके अर्थ को जानने का प्रयास नहीं किया (Know what is subscription service in Hindi) होगा।

हालाँकि आज के इस लेख के माध्यम से आप सब्सक्रिप्शन शब्द के अर्थ को जानने आये होंगे। तो हम भी आपको निराश ना करते हुए सब्सक्रिप्शन क्या होता है और सब्सक्रिप्शन लेने से क्या होता है, इसके बारे में बात करने वाले हैं। इसी के साथ ही आपको सब्सक्रिप्शन के बारे में अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी देने वाले हैं जिससे आपको सब्सक्रिप्शन को अच्छे से समझने में सहायता (Subscription kise kahte hain) मिलेगी।

Contents show

सब्सक्रिप्शन क्या होता है? (Subscription kya hota hai)

सब्सक्रिप्शन शब्द के बारे में तो हम आपको बता देंगे लेकिन उससे पहले आपको इससे जुड़ी दो अन्य टर्म्स अर्थात सब्सक्राइब व सब्सक्राइबर के बारे में जानना भी जरुरी है। इसे जानकर ही आप सही मायनो में सब्सक्रिप्शन शब्द का अर्थ समझ सकते हैं अन्यथा यह आपके ऊपर से निकल जाएगी। तो पहले हम आपको सब्सक्रिप्शन शब्द के बारे में थोड़ा बहुत परिचय दे देते हैं कि यह किसी चीज़ से जुड़ा हुआ शब्द माना जाता है। जब आप किसी चीज़ से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ जाते हैं तो उसे सब्सक्रिप्शन कह दिया जाता (Subscription in Hindi) है।

सब्सक्रिप्शन क्या होता है परिभषा, प्रकार व नुक्सान Subscription kya hota hai

अब पहले के समय में जब इंटरनेट नहीं था तो सब कुछ ऑफलाइन माध्यम से ही हुआ करता था लेकिन जैसे ही ऑनलाइन चीज़े होने लगी है तो उसी के साथ ही सब्सक्रिप्शन शब्द का महत्व भी बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में इस शब्द का बहुत अधिक महत्व है और बहुत सी चीज़ें इसी पर ही निर्भर करती है। इसी को ध्यान में रखकर ही चीज़ें निर्धारित की जाती है और कोई चीज़ कितनी सफल है या असफल, उसका आंकलन भी इसी के आधार पर ही किया जाने लगा है।

तो अब आपको सब्सक्रिप्शन शब्द के बारे में थोड़ा बहुत आईडिया हो गया होगा कि आखिरकार यह क्या होता है और कहाँ पाया जाता है अर्थात इसका इस्तेमाल किस तरह की गतिविधि में किया जाता होगा। फिर भी अब हम आपको सब्सक्रिप्शन के बारे में सभी बेसिक जानकारी देते हुए इसे बेहतर तरीके से समझा देते (Subscription kya hai) हैं।

सब्सक्राइब क्या होता है? (Subscribe ka matlab kya hai)

सब्सक्रिप्शन को समझने से पहले आपका सब्सक्राइब को समझना जरुरी होता है। अब आपने कभी ध्यान दिया हो तो आप जब भी कोई यूट्यूब वीडियो देखते होंगे तो उस वीडियो के अंत में या शुरुआत में ही उस वीडियो को बनाने वाला आपसे उस वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर करने को तो कहता ही है लेकिन इसी के साथ ही वह अपने चैनल को सब्सक्राइब करने को भी कहता है। तो उस सब्सक्राइब से उसका क्या अर्थ होता (Subscribe ka matlab kya hota hai) है।

एक तरह से सब्सक्राइब का अर्थ होता है उस चैनल की सदस्यता ले लेना। तो जब कोई कंपनी हमें उसका सदस्य बनाने के लिए कहती है तो इसका ऑनलाइन की दुनिया में अर्थ होता है आप उस कंपनी या चैनल को सब्सक्राइब करें। जैसे ही आप उसे सब्सक्राइब कर लेते हैं तो आप उसके एक सदस्य बन जाते (Subscription ka kya matlab hota hai) हैं। इसके लिए आपसे पैसे भी मांगे जा सकते हैं या फिर यह आपके लिए फ्री भी हो सकता है।

सब्सक्राइबर क्या होता है? (Subscriber kya hota hai)

अब जब आपने सब्सक्राइब के बारे में जान लिया है तो अब बारी आती है सब्सक्राइबर के बारे में जानने की। आपने ऊपर पढ़ा कि जब आप किसी कंपनी, चैनल या अन्य किसी चीज़ को सब्सक्राइब कर लेते हैं तो आप उसके एक सदस्य बन जाते हैं। तो ऑफलाइन की दुनिया में तो उन्हें परिवार का सदस्य माना जाता है लेकिन वही ऑनलाइन दुनिया में आप उस चैनल या कंपनी के सब्सक्राइबर कहलाये जाएंगे।

कहने का अर्थ यह हुआ कि जितने भी लोगों ने उस चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है, वे सभी लोग उस चैनल के सब्सक्राइबर कहलाये जाते हैं। एक तरह से उस चैनल के साथ इतने लोग जुड़े हुए हैं और यह सदस्यों को संबोधित करने के लिए कहा गया एक शब्द है।

सब्सक्रिप्शन का मतलब क्या होता है? (Subscription ka kya matlab hota hai)

अब जब आपने सब्सक्राइब और सब्सक्राइबर दोनों शब्दों के अर्थ को अच्छे से जान लिया है तो अब बारी आती है सब्सक्रिप्शन शब्द के बारे में जानने की। तो अभी तक तो हमने आपसे यूट्यूब चैनल की बात की और उसमे हमने आपको बताया कि यदि आपको उस चैनल से जुड़ना है या उसका सदस्य बनना है तो उसके लिए आपको सब्सक्राइब वाले बटन को दबाना होगा और इसे दबाते ही आप उस चैनल के एक सब्सक्राइबर बन जाएंगे। किन्तु आज के समय में यूट्यूब के द्वारा ही अपने प्लेटफार्म पर बेहतर अनुभव व सुविधा देने के लिए एक विकल्प दिया जा रहा है और उसका नाम यूट्यूब प्रीमियम का।

अब आप कहेंगे कि यह यूट्यूब प्रीमियम क्या होता है। तो सामान्य यूट्यूब और यूट्यूब प्रीमियम में यह अंतर है कि सामान्य यूट्यूब में आपके द्वारा वीडियो देखते समय बीच बीच में ऐड आया करेगी लेकिन इसके प्रीमियम फीचर में ना तो आपको बीच में ऐड दिखायी देगी और साथ ही आपको यूट्यूब पर कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे। किन्तु अब आपको इस यूट्यूब प्रीमियम का लाभ उठाने के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा और बदले में वह आपको यूट्यूब प्रीमियम का इस्तेमाल करने को देंगे।

तो इस तरह से जब आप यूट्यूब प्रीमियम की सर्विस लेने के लिए उन्हें एक निश्चित राशि का भुगतान करते हैं और बदले में वह आपको अपने द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही एक्स्ट्रा सुविधाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है तो उसे ही सब्सक्रिप्शन कहा जाता है, आइये इसे और विस्तार से समझते हैं।

सब्सक्रिप्शन की परिभाषा (Subscription definition in Hindi)

अब हम यदि सब्सक्रिप्शन की परिभाषा को विस्तार से और सही से समझने का प्रयास करेंगे तो पाएंगे कि यह एक ऐसी सुविधा होती है जो किसी कंपनी, समूह, व्यवसाय या ऑनलाइन किसी भी क्षेत्र में काम कर रही कंपनी के द्वारा, आपको किसी भी क्षेत्र में अन्य जगह से कुछ एक्स्ट्रा सुविधा देने के लिए, आपसे दैनिक, मासिक या वार्षिक या फिर अन्य किसी बंधन के अनुसार कुछ रुपयों का शुल्क लेती है और बदले में आपको उनकी सेवाओं का लाभ उठाने को देती है तो उसे सब्सक्रिप्शन कहा जाता (Subscription definition in Hindi with example) है।

एक तरह से वह कंपनी यूट्यूब चैनल जैसे स्वतंत्र वीडियो अपलोड प्लेटफार्म हो गया या फिर तरह तरह के OTT प्लेटफॉर्म या कुछ और। यह किसी भी क्षेत्र में हो सकते हैं और उनके द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको उन्हें कुछ रुपयों का भुगतान करना होता है। हालाँकि यह अब नियम नहीं है और आज के समय में बहुत से लोग फ्री में अपनी कंपनी का सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।

सब्सक्रिप्शन को हिंदी में क्या कहते हैं? (Subscription meaning in Hindi)

अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार सब्सक्रिप्शन को हिंदी में क्या कहा जाता है। तो इसका हिंदी अर्थ या शब्द बहुत ही सरल व सिंपल है और सब्सक्रिप्शन को हिंदी में हम सदस्यता या सदस्यता शुल्क कह सकते हैं। अब जहाँ पर सब्सक्रिप्शन देने के लिए शुल्क लिया जाता है तो उसे सदस्यता शुल्क कह देते हैं और जहाँ यह नहीं लिया जाता है, उसे हम केवल सदस्यता कह देते हैं। इसी कारण आप बहुत जगह यह लिखा हुआ देखते हैं कि सदस्यता लें केवल इतने में इत्यादि।

सब्सक्रिप्शन लेने से क्या मिलता है?

अब आपको इस चीज़ की भी स्पष्टता होनी चाहिए कि आप किसी चीज़ का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो उससे आपको क्या कुछ मिलता है। तो यहाँ हमने आपको यह तो बता ही दिया है कि सब्सक्रिप्शन लेने का अर्थ हुआ उस चीज़ को उपयोग में लेन के लिए बेहतर सुविधाओं का एक्सेस पा लेना लेकिन कैसे और क्या। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब आप किसी चीज़ का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो इसका अर्थ होता है आप उसके चैनल या प्लेटफार्म को एक्सेस करने का क्रेडेंशियल पा लेते है।

अब उस चैनल या प्लेटफार्म के द्वारा आपको किस किस चीज़ की सुविधा दी जा रही है, यह उन पर ही निर्भर करता है क्योंकि यह उनकी नीतियों, नियमों और भुगतान किये गए शुल्क या उसके पैक पर निर्भर करता है। एक तरह से जब आप किसी चैनल या मंच का सब्सक्रिप्शन ले रहे होंगे तो किस पैक में आपको क्या कुछ मिलेगा और क्या नहीं, वह सब कुछ बताया गया होगा। अब जिस तरह से आप अपने मोबाइल में नेटवर्क कंपनी का कोई पैक डलवाते हैं तो उसमे आपको बताया गया होता है कि कितने रुपये में आपको क्या कुछ मिलने वाला है।

बस वैसा ही कुछ इस सब्सक्रिप्शन के साथ होता है। आइये कुछ उदाहरण से इसे बेहतर तरीके से समझ लेते हैं।

  • अब यदि आप यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने जा रहे हैं तो वहां आपको विज्ञापन मुक्त वीडियो देखने को मिलेगी और साथ ही यूट्यूब के द्वारा कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे जिनकी सहायता से आपका यूट्यूब का अनुभव बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
  • अब यदि आप किसी OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेने जा रहे हैं तो उसके तहत आपको उस OTT में लॉग इन करने और वहां उपलब्ध मूवीज, सीरीज तथा अन्य वीडियोज देखने की स्वतंत्रता मिलेगी। इसी के साथ ही कुछ मूवीज या सीरीज केवल उसी प्लेटफार्म पर ही लॉन्च की जाती है जो आप कहीं और नहीं देख सकते हैं। तो आप वह भी देख पाएंगे।
  • यदि आप जिओ फाइबर का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उसके तहत आपके घर पर एक निश्चित स्पीड वाला वाई फाई लगाया जाएगा और साथ ही टीवी केबल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा सकता है।

इसी तरह यह सब्सक्रिप्शन किसी भी क्षेत्र में हो सकता है और उनके द्वारा दी जा रही सेवायें भी भिन्न भिन्न होती है। अब जो वाई फाई वाली कंपनी है वह आपको नेटवर्क ही देगी तो वहीं OTT ऐप्स आपको मूवीज और सीरीज का एक्सेस देगी तो अन्य कंपनियां अपनी सेवाओं के अनुसार आपको सुविधा देगी।

सब्सक्रिप्शन के प्रकार (Subscription types in Hindi)

अब आपको साथ के साथ सब्सक्रिप्शन के प्रकारों के बारे में भी जान लेना चाहिए ताकि आपको इसके बारे में अच्छे से पता चल सके या आईडिया हो सके। हालाँकि यह सभी प्रकार एक दूसरे से कुछ मामलों में भिन्न है और सभी तरह के प्लेटफार्म पर एक समान लागू नहीं होते (Subscription ke prakar) हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि कुछ में कोई प्रकार लागू होता है तो कुछ में कोई। ऐसे में आइये जाने सब्सक्रिप्शन के किस किस तरह के प्रकार हो सकते हैं।

फ्री सब्सक्रिप्शन (Free subscription)

इस तरह के सब्सक्रिप्शन को हम सब्सक्राइब करना भी कह सकते हैं क्योंकि इसमें उस कंपनी या मंच के द्वारा आपसे किसी तरह की फीस या शुल्क नहीं लिया जा रहा है और मुफ्त में ही आपको अपनी सेवाओं का उपयोग करने की सुविधा दी जा रही है। हालाँकि इसमें उन सब्सक्रिप्शन को भी लिया जा सकता है जो कुछ समयकाल के लिए ट्रायल पीरियड पर अपनी सेवाओं का फ्री में लाभ उठाने की सुविधा देती है और इसके बाद उसे जारी रखने के लिए पैसा लिया जाता है।

पेड सब्सक्रिप्शन (Paid subscription)

अब ज्यादातर सब्सक्रिप्शन देना या लेना उसी को ही कहा जाता है जहाँ आपसे किसी तरह का पैसा लिया जाता है और उसके बदले में ही आपको वह कंपनी अपनी सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है। तो जिस कंपनी या मंच के द्वारा आपको सब्सक्रिप्शन देने के बदले में एक निश्चित राशि ली जा रही है उसे हम पेड सब्सक्रिप्शन कह सकते हैं।

सिंगल यूजर सब्सक्रिप्शन (Single user subscription)

अब उस तरह का सब्सक्रिप्शन जिसमें केवल एक ही व्यक्ति को उस चैनल या प्लेटफार्म का एक्सेस करने की अनुमति होगी, उसे हम सिंगल यूजर सब्सक्रिप्शन कह सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको एक यूजर नाम व पासवर्ड दिया जाएगा और उससे केवल एक ही सिस्टम में एक ही बारी में लॉग इन किया जा सकेगा। यदि उससे कहीं और पर लॉग इन करना है तो फिर आपको पहले वाले से लॉगआउट करना होगा।

मल्टी यूजर सब्सक्रिप्शन (Multi user subscription)

अब यह सिंगल यूजर सब्सक्रिप्शन का उल्टा होता है और इसमें कंपनी एक से अधिक उपकरणों या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर उस क्रेडेंशियल अर्थात यूजर नाम व पासवर्ड से लॉग इन करने की सुविधा देती है। हालाँकि यह भी एक सीमित संख्या में होता है। उदाहरण के तौर पर आपने किसी चैनल का सब्सक्रिप्शन लिया और वह आपको उस पैक में पांच सिस्टम पर लॉग इन करने की सुविधा देती है तो उसे हम मल्टी यूजर सब्सक्रिप्शन कह सकते हैं।

लिमिटेड सब्सक्रिप्शन (Limited subscription)

अब इस तरह का सब्सक्रिप्शन भी आपके द्वारा लिए जा रहे पैक पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर आप अपनी सिम पर इंटरनेट पैक डलवाते हैं। तो ऐसा पैक जिसमें आपको एक दिन का या एक महीने का लिमिटेड नेट मिलता है तो उसे हम लिमिटेड मात्रा में लिया गया सब्सक्रिप्शन कह सकते हैं।

अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन (Unlimited subscription)

इस तरह के सब्सक्रिप्शन में ज्यादातर उस तरह के सब्सक्रिप्शन आते हैं जो इंटरनेट से जुड़े होते हैं या जिनमें ज्यादा पैसों का भुगतान किया गया होता है। तो यदि आपने कोई ऐसा पैक करवाया हुआ है जहाँ पर आपको उनकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कुछ देखने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी चीज़ की चिंता करने की जरुरत तो उसे अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन कहा जाता है।

एक सर्विस सब्सक्रिप्शन (One service subscription)

ज्यादातर इस तरह का सब्सक्रिप्शन OTT मंच या सोशल मीडिया मंच के द्वारा दिया जाता है। इसमें आप उन्हें पैसों का भुगतान करते हैं और बदले में वे आपको केवल अपनी ही सुविधाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है। तो इस तरह के सब्सक्रिप्शन को हम एक सर्विस सब्सक्राइबर कह सकते हैं।

कॉम्बो सब्सक्रिप्शन (Combo subscription)

अब जिनके घर में जिओ फाइबर लगा हुआ है या जो अपने मोबाइल की सिम पर 3 महीने का पैक जैसा प्लान करवाते हैं तो उन्हें इस कॉम्बो सब्सक्रिप्शन के बारे में अच्छे से पता होगा। दरअसल होता क्या है कि इसमें एक सब्सक्रिप्शन देने वाली कंपनी अन्य सब्सक्रिप्शन देने वाली कंपनियों से भी पैच अप करके रखती है और जब व्यक्ति उनका सब्सक्रिप्शन लेता है तो बदले में वे उसे कॉम्बो सब्सक्रिप्शन देने का ऑफर देती है अर्थात अपनी कंपनी का सब्सक्रिप्शन देने के साथ साथ अन्य कंपनियों का भी सब्सक्रिप्शन दे देना।

सब्सक्रिप्शन लेने के फायदे (Subscription benefits in Hindi)

अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि जब आप किसी कंपनी का या मंच का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिलते हैं। तो अब यह फायदे तो उन कंपनियों के द्वारा दी जा रही सर्विस पर ही निर्भर करते हैं। फिर भी हम इन पर प्रकाश डाल देते (Subscription lene ke fayde) हैं।

  • इससे आपको अपनी रुचि की कंपनी का सब्सक्रिप्शन लेने की स्वतंत्रता मिलती है और आप अपनी पसंद के अनुसार ही उन्हें चुन सकते हैं या रिजेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने समय तक इसे जारी रखना चाहते हैं और कब इसे बंद करवाना चाहते हैं।
  • किसी किसी कॉम्बो पैक में आपको उतने ही पैसों में एक से अधिक सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिलता है जो आपके लिए सुविधाजनक होता है।
  • जो चीज़ें आपको कहीं और नहीं मिल सकती है या जो फिल्मे व सीरीज आप कहीं और नहीं देख सकते हैं, वह आप उनके चैनल या मंच पर आसानी से देख सकते हैं।
  • मल्टी यूजर सब्सक्रिप्शन के माध्यम से आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर या दोस्तों को साथ में लेकर कम पैसों में उस चैनल का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और सभी मिलकर उसका लाभ उठा सकते हैं।

इसी के साथ ही आपको समय समय पर कई अन्य तरह के लाभ भी मिल सकते हैं जो आपको उन सब्सक्रिप्शन देने वाले चैनल या मंच पर ही देखने को मिल सकते हैं क्योंकि यह हर कंपनी के अनुसार भिन्न भिन्न होते हैं।

सब्सक्रिप्शन लेने के नुकसान

सब्सक्रिप्शन लेने के फायदों को जानने के बाद इसे लेने के नुकसान भी जान लेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। दरअसल आप किसी चैनल या मंच का सब्सक्रिप्शन अपने काम के लिए ले रहे हैं जैसे कि नेटवर्क कंपनी, इंटरनेट या ऐसा ही कुछ तो वह अलग बात है लेकिन आप किसी अन्य चीज़ का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं तो उससे आपको तरह तरह के नुकसान हो सकते हैं, आइये जाने इनके बारे में।

  • जब आप किसी चीज़ का एक बार सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो उसके बाद आपको उसकी आदत सी पड़ जाती है और आप हर बार इसे लेते रहते हैं।
  • यदि कंपनी प्लान महंगा भी कर देती है तो भी आपको इसको लेना ही होता है क्योंकि अब यह आपकी आदत से आपकी जरुरत बन चुकी होती है।
  • ज्यादातर सब्सक्रिप्शन ऐसी चीज़ों का दिया जाता है जो आपका मनोरंजन करती है और कार्य करने से रोकती है। इससे आप अपना काम ना करने की बजाये व्यर्थ में ही अपना समय नष्ट कर रहे होते हैं।
  • बहुत से ऐसे लोगों में नींद की कमी या तनाव भी देखा गया है जो सब्सक्रिप्शन के आदि हो चुके होते हैं और वे हर समय इसी में ही डूबे रहते हैं।

अब इसके और भी बहुत नुकसान देखने को मिलते हैं जो पूर्ण रूप से सब्सक्रिप्शन देने वाली कंपनी और उसके द्वारा किस किस तरह की सेवाएं दी जा रही है, उस पर निर्भर करता है।

सब्सक्रिप्शन क्या होता है – Related FAQs 

प्रश्न: सब्सक्रिप्शन का मतलब क्या होता है?

उत्तर: सब्सक्रिप्शन के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको ऊपर के लेख में मिल जायेगी जो आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: यूट्यूब में सब्सक्रिप्शन का मतलब क्या होता है?

उत्तर: यूट्यूब में सब्सक्रिप्शन का मतलब सदस्यता लेने से होता है।

प्रश्न: इंग्लिश में सब्सक्राइब कैसे लिखा जाता है?

उत्तर: इंग्लिश में सब्सक्राइब Subscribe लिखा जाता है।

प्रश्न: सब्सक्राइब की स्पेलिंग क्या होती है?

उत्तर: सब्सक्राइब की स्पेलिंग सब्सक्राइब है।

प्रश्न: सब्सक्राइब का क्या उपयोग है?

उत्तर: सब्सक्राइब के बाद आप उस कम्पनी द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने सब्सक्रिप्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है। आपने जाना कि सब्सक्रिप्शन क्या होता है सब्सक्रिप्शन लेने से क्या मिलता है सब्सक्रिप्शन के प्रकार क्या है और सब्सक्रिप्शन के फायदे और नुकसान क्या कुछ हैं इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment