|| सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करें?, Sun Pharma Franchise kaise shuru kare, सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन, Sun Pharma Franchise apply in Hindi, सन फार्मा के मालिक कौन है? ||
Sun Pharma Franchise in hindi : – फार्मेसी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो जब से शुरू हुआ है तब से इसने कभी मंदी नही देखी। फिर चाहे दुनिया में किसी भी तरह का उतार चढाव देखने को मिला हो लेकिन फार्मेसी का बिज़नेस हमेशा ऊपर ही बढ़ता चला (Sun Pharma ki Franchise kaise le) गया है। अब चाहे फार्मेसी का बिज़नेस ले लो या मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोई अन्य बिज़नेस। वह इसलिए क्योंकि दुनिया में मनुष्यों की जनसंख्या जिस तेज गति के साथ बढ़ रही हैं, उसमे कोई अन्य जीव जंतु नही है। साथ ही अब मनुष्य की जनसंख्या बढ़ रही है तो उसी तेजी के साथ बीमारियाँ भी बढ़ते ही जा रही है।
हर दिन हम एक नयी बीमारी के बारे में जान सकते हैं क्योंकि आधुनिकता अपने साथ कई तरह के रोग भी लेकर आ रही है। इसी के साथ साथ मनुष्य की कार्यशैली कुछ इस तरह की हो गयी है कि वह बीमार पड़ता ही है फिर चाहे उसे शारीरिक रूप से कोई बीमारी हो या (Sun Pharma Franchise kaise le) मानसिक। ऐसे में उसे तरह तरह की दवाइयों की जरुरत पड़ती है। तो इसी में एक मुख्य नाम है सन फार्मा कंपनी का जिसके द्वारा कई तरह की दवाइयों का निर्माण कार्य किया जाता है।
आपने भी सन फार्मा कंपनी की कई दवाइयों का नाम सुना होगा और इनका इस्तेमाल भी किया होगा। सन फार्मा कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली दवाइयों को डॉक्टर के द्वारा भी बहुत पसंद किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही असरदायक होती है। ऐसे में जरा सोचिये यदि आप इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर काम करेंगे तो आपको कितना बड़ा लाभ हो सकता हैं। तो क्या अब आपके दिमाग में सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने का विचार आ रहा है।
यदि ऐसा है तो इस विचार को अपने दिमाग से जाने मत दीजिए क्योंकि यह एक बहुत ही बढ़िया विचार कहा जाएगा। इसके बलबूते आप अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर (Sun Pharma ki Franchise in Hindi) सकते हैं। किंतु किसी भी मेडिकल या फार्मेसी की फील्ड में जाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी का होना बहुत ही जरुरी होता है। तो ऐसे में आज हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर ही चर्चा करने जा रहे हैं।
सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (Sun Pharma Franchise kaise le)
अब चूँकि यह फार्मेसी से जुड़ा हुआ बिज़नेस है तो यह बहुत ही सेंसिटिव मुद्दा हो जाता है। कोई भी फार्मेसी कंपनी भी अपनी फ्रैंचाइज़ी या डिस्ट्रीब्यूटरशिप किसी भी व्यक्ति को बिना जांच पड़ताल के कभी नही (Sun Pharma Franchise in India in Hindi) देती है। तो यदि आपको सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी चाहिए तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने आप को इसके लिए तैयार रखने की भी।
इसके लिए ना केवल आपको प्रोफेशनल डिग्री लेनी होगी बल्कि आपको प्रोफेशनल लोगों को भी अपने साथ जोड़ना होगा जो आपका काम कर सके और आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। इसलिए आज हम आपके साथ सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर जो जो भी जानकारी जरुरी है, उसको साँझा करेंगे। आइए जाने सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने से संबंधित हर एक जानकारी विस्तार से।
सन फार्मा कंपनी के बारे में जानकारी (Sun Pharma Franchise details in Hindi)
सबसे पहले सन फार्मा कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी ले लेते हैं क्योंकि किसी भी कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में विस्तार से जान लिया जाये तो यह आपके लिए अच्छा हो जाता है। तो यदि आपको सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनके साथ काम करना है तो आपको पहले यह देखना होगा कि वह कंपनी काम क्या करती है। सन फार्मा कंपनी फार्मेसी से जुड़ी हुई कंपनी है जिसके तहत कई तरह की दवाइयों का निर्माण कार्य किया जाता है।
इसमें आपको सामान्य बिमारियों से लेकर गंभीर बिमारियों तक की दवाइयां मिल जाएगी। इन्हें हर जगह ख़रीदा और बेचा जा सकता हैं। यह आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से मिल जाएगी। साथ ही इनकी दवाइयां आपको हर मेडिकल स्टोर पर प्रमुख रूप से मिलेगी। तो कुल मिलाकर सन फार्मा कंपनी के द्वारा तरह तरह की बिमारियों के लिए तरह तरह की दवाइयों का निर्माण किया जाता है जो पूरे भारत सहित विश्वभर में प्रमुखता के साथ बेचीं जाती है।
सन फार्मा में कौन कौन सी दवाइयां आती है? (Sun Pharma medicine list in Hindi)
अब यदि हम सन फार्मा कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली दवाइयों के बारे में बात करे तो इनके द्वारा लगभग हर तरह की दवाइयों का निर्माण कार्य किया जाता है। इन दवाइयों में आपको बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी से लेकर कैंसर, एड्स तक की दवाइयां भी मिल जाएगी। फिर भी यदि आप इनके द्वारा बनाई जाने वाली दवाइयों की सूची ही जानना चाहते हैं तो आपको उनकी वेबसाइट पर सब जानकारी मिल जाएगी।
वहां पर उन्होंने अपनी दवाइयों की सूची के लिए एक अलग से लिंक दिया हुआ है जहाँ आपको सन फार्मा की दवाइयों की पूरी जानकारी मिलेगी। आप चाहे तो इस https://sunpharma.com/wp-content/uploads/2021/04/INDIA-BUSINESS-product-List-1.pdf लिंक पर क्लिक कर उस लिस्ट को देख सकते हैं।
इस लिंक पर आपको सन फार्मा कंपनी की हर तरह की दवाई के नाम मिल जाएंगे। अब यदि आपको सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती हैं तो आपको इन सभी दवाइयों को बेचने का ही काम करना होगा। तो आप इस सूची को ध्यान से पढ़ ले और देख ले कि सन फार्मा कंपनी के द्वारा किन किन दवाइयों का निर्माण कार्य किया जाता है।
सन फार्मा कंपनी का बिज़नेस मॉडल (Sun Pharma business model)
चाहे कोई भी फार्मेसी कंपनी हो या फिर चाहे वह कितनी ही बड़ी क्यों ना हो लेकिन उन्हें अपना बिज़नेस चलाने के लिए हर शहर में अपनी फ्रैंचाइज़ी या डिस्ट्रीब्यूटरशिप देनी ही पड़ती है। वही उस कंपनी के बिज़नेस को आगे ले जाने का काम करते है। वह इसलिए क्योंकि आज के समय में बाजार में बहुत सारी फार्मेसी कंपनियां मौजूद है और उनके द्वारा तरह तरह की दवाइयों का निर्माण कार्य किया जाता है।
अब डॉक्टर कौन सी दवाई लिखेंगे या फिर मेडिकल स्टोर वाले कौन सी दवाई बेचेंगे यह उन पर ही निर्भर करेगा। वह इसलिए क्योंकि जो दवाई सन फार्मा कंपनी बना रही है, उसी तरह के कंपाउंड की दवाई अन्य फार्मेसी कंपनियां भी तो बना रही होगी। ऐसे में वे मेडिकल स्टोर वाले या डॉक्टर आपकी ही कंपनी की दवाई क्यों लिखे? तो इसके लिए हर फार्मेसी कंपनी के द्वारा हर शहर में अपनी फ्रैंचाइज़ी देकर यह काम करवाया जाता है।
तो इसी के लिए सन फार्मा कंपनी भी कुछ इसी तरह का बिज़नेस करती है और उसे ही इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल कहा जाता है। इसके तहत सन फार्मा कंपनी आपको या किसी अन्य व्यक्ति को आपके शहर की फ्रैंचाइज़ी देती है। अब उस शहर में जितनी भी सन फार्मा कंपनी की दवाइयां बिकेंगी उसे वह आपके पास ही पहुँचाया करेगी। अब उसे आगे बेचने का काम पूर्ण रूप से आपका ही होगा। आपको कई प्रोफेशनल लोगों को काम पर रखना होगा ताकि वे आपके शहर में घूम घूम कर मेडिकल स्टोर और डॉक्टर लोगों से डील कर सके और उन्हें वह दवाइयां बेचने को कह सके।
सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए क्या करे?
तो अब आप सन फार्मा कंपनी का बिज़नेस मॉडल जान चुके है तो अब बात करते है इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने या काम शुरू करने के लिए आपको किस तरह की तैयारी करनी होगी। तो इसके लिए आपको अपनी डिग्री से लेकर एक जगह के इन्तेजाम के साथ साथ प्रोफेशनल लोगों को काम पर रखने की भी जरुरत होगी। इसमें कई तरह के काम आएंगे जो आपको देखने होंगे और जल्द से जल्द करने भी (Sun Pharma Franchise eligibility in Hindi) होंगे। तो आइए एक एक करके इन सभी के बारे में जान लेते हैं।
फार्मेसी की डिग्री ले
तो इसके तहत सबसे पहले तो आपको खुद फार्मेसी की डिग्री लेनी होगी। अब यह तो हमने आपको पहले ही बता दिया था कि इस तरह का बिज़नेस करना कोई आसान काम नही होता है और यह बिज़नेस आपसे आपकी प्रोफेशनल डिग्री की भी मांग करेगा। कोई भी फार्मेसी कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति को अपनी फ्रैंचाइज़ी नही देगी जिसे खुद दवाइयों के बारे में जानकारी ना हो। तो इसके लिए आपको खुद फार्मेसी की डिग्री लेनी होगी या फिर आप जिस भी व्यक्ति के नाम पर इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं उसको फार्मेसी में डिग्री लेनी होगी।
दवाइयां रखने के लिए जगह का इन्तेजाम
अब आपको सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो आपको उन दवाइयों को रखने के लिए एक जगह का भी इन्तेजाम करना होगा। सन फार्मा कंपनी तो आपके क्षेत्र के अनुसार सभी तरह की दवाइयां आपके पास ही पहुँचाया करेगा। आगे आपको ही अपने यहाँ पर जगह जगह उन दवाइयों को डिलीवर करना होगा। तो यह दवाइयां भी बहुत ज्यादा होगी तो उनको रखने के लिए भी एक प्रॉपर और बड़ी जगह की जरुरत (Sun Pharma Franchise location in Hindi) होगी। तो यदि आप सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 600 वर्ग फुट से बड़ी जगह की व्यवस्था करके रखनी होगी।
दवाइयों के स्टोरेज की व्यवस्था करना
दवाइयों को रखने के लिए केवल जगह ही पर्याप्त नही होती है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए पूरे बंदोबस्त किये जाने जरुरी होते है। वह इसलिए क्योंकि इसमें से कई दवाइयां ठन्डे तापमान में रखी जानी जरुरी होती है तो किसी किसी को दीप फ्रिज में रखना होता है। किसी के लिए कैसी जरुरत होती है तो किसी के लिए कैसी। तो यह बहुत जरुरी है कि आप इसके लिए पहले से ही सब व्यवस्था करके रखे अन्यथा बाद में चलकर दिक्कत होगी और उसका नुकसान आपको ही उठाना पड़ेगा।
निवेश की जाने वाली राशि की व्यवस्था
इतनी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेनी है और वो भी दवाइयों के क्षेत्र में तो उसमे लगने वाला खर्चा भी तो मोटा होगा। अब कभी आपने दवाइयां खरीदी हो तो आपको पता होगा कि इनके भाव कितने ऊपर नीचे (Sun Pharma Franchise cost in Hindi) होते हैं। किसी दवाई का पत्ता 10 रुपए का आता है तो किसी का 10 हज़ार का। चूँकि अब आपके पास ही उस क्षेत्र की सन फार्मा कंपनी की दवाइयों की जिम्मेदारी होगी तो आपको सब दवाइयां मंगवा कर रखनी होगी। तो इसमें आपका खर्चा 25 से 30 लाख रुपए का तो हो ही जाएगा।
अपने सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार रखना
फार्मेसी के बिज़नेस में जाना है तो आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को भी तैयार रखना (Sun Pharma Franchise documents in Hindi) होगा। इन डाक्यूमेंट्स में आपके पहचान वाले डाक्यूमेंट्स ही नही आएंगे बल्कि आपने कहां तक पढ़ाई की हुई है और फार्मेसी की डिग्री, उसमे मिले अंक, इत्यादि भी जमा करवाने होंगे। इसी के साथ साथ आप कहां पर इसका बिज़नेस करने जा रहे हैं, वहां की जमीन के कागजात, उनकी सुरक्षा की व्यवस्था इत्यादि भी आपको उन्हें जमा करवाने होंगे।
सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करना (Sun Pharma Franchise apply in Hindi)
इन सभी की तैयारी करने के बाद आपको सन फार्मा कंपनी से संपर्क करना होगा और उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन देना होगा। आपको उन्हें सब तरह की तैयारी और बंदोबस्त दिखाने होंगे जो आपने किये हैं। इसे देखकर ही तो सन फार्मा कंपनी आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी देगी। तो आप पहले से ही इन सभी की तैयारी कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
तो अब आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जान लेना चाहिए क्योंकि उसके बिना आप कैसे ही इसके लिए आगे बढ़ पाएंगे। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://sunpharma.com/ है। जैसे ही आप इस लिंक पर जाएंगे तो आपको सबसे ऊपर ही कांटेक्ट अस लिखा हुआ बटन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिस पर आपसे कई तरह की जानकारी मांगी जाएगी। इसमें मांगी गयी हर एक जानकारी को ध्यान से भरे और उसके बाद ही फॉर्म को सबमिट करे। तो इसमें आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी।
- Send message to अर्थात आप किस चीज़ के लिए आवेदन कर रहे हैं। इसमें आपको Become a distributor in India वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।
- आपका नाम
- कंपनी का नाम
- देश
- शहर
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
- मैसेज
जब आप यह सब जानकारी भर दे तो उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे। उसके बाद सन फार्मा कंपनी आपके द्वारा सबमिट किये गए फॉर्म को जांचेगी और आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स को जमा करवाने को कहेगी। यह वही डाक्यूमेंट्स होंगे जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है। तो आपको यह सब डाक्यूमेंट्स स्कैन करके उन्हें भेजने होंगे।
उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा और आपके बिज़नेस प्लान के बारे में पूछा जाएगा। यदि उन्हें सही लगता है तो प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आपसे शुल्क की राशि मांगी जाएगी और एग्रीमेंट बना लिया जाएगा। अब आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी और आपके साथ कुछ प्रोफेशनल लोगों को जोड़ा जाएगा। उसके बाद आप काम करना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि इस पूरी प्रक्रिया को हम नीचे समझाने वाले हैं।
सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद क्या करे? (Sun Pharma Franchise planning in Hindi)
अब जब आपको सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसके बाद आप काम कैसे करेंगे या उसको करने की प्रक्रिया कैसी होगी? यदि आप ऐसा सोच कर चिंतित है तो हम उसके बारे में भी एक एक करके आपको बता देते हैं ताकि आपकी सभी शंकाएं दूर हो जाए। आइए जाने सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद की प्रक्रिया के बारे में।
फार्मेसी का व्यवसाय करने के लिए आवश्यक लाइसेंस लेना
सबसे पहले तो आपको फार्मेसी का लाइसेंस लेना होगा जो आपको सन फार्मा कम्पनी और भारत सरकार दोनों ही जारी करेंगे। दवाइयों का बिज़नेस करना कोई सरल काम नही है और यदि आपके पास इसका अधिकृत लाइसेंस नही है तो कोई भी आपके साथ डील नहीं (Sun Pharma Franchise licence in Hindi) करेगा। कहने का मतलब यह हुआ कि यह एक सेंसिटिव विषय है और इसमें केवल उन्ही लोगों के साथ ही काम किया जाता है जिनके पास इसे करने का लाइसेंस होता है। तो सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको सबसे पहला काम जो करना होगा वह होगा इसका लाइसेंस लेना।
फार्मेसी की डिग्री लिए हुए लोगों को रखना
अब लाइसेंस ले लिया है तो आपको अपने नीचे कुछ ऐसे लोगों को रखना होगा जिन्होंने फार्मेसी में किसी तरह की डिग्री ली हुई हो अब वह चाहे डी फार्म हो या बी फार्म या एम फार्म। इन्हें ढूंढने में सन फार्मा कंपनी भी आपकी पूरी पूरी सहायता करेगी। साथ ही आप भी इन्हें चुनते समय पूरी सावधानी बरते क्योंकि इन्हीं लोगों के ऊपर ही आपकी फ्रैंचाइज़ी की कमाई निर्भर करेगी।
- एलआईसी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि | LIC Golden Jubilee Scholarship 2024
सन फार्मा कंपनी से टारगेट लेना और अपने अधीन लोगों को देना
अब सन फार्मा कंपनी आपको हर दिन का या सप्ताह का या फिर माह का टारगेट दिया करेगी। वह टारगेट आपके क्षेत्र, काम इत्यादि कई के अनुसार निर्धारित हुआ करेगा। उनके द्वरा जो भी टारगेट दिया जा रहा है, उससे कुछ ऊपर का टारगेट आपको अपने नीचे काम करने वाले लोगों को देना होगा जिन्हें आपने अपने साथ बिज़नेस करने के लिए जोड़ा है। तभी हमने कहां कि आप उनका चुनाव करते समय बहुत ही सावधानी बरते।
तो कुछ इस तरह से आप सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेकर उनका काम कर पाएंगे और लाभ कमा पाएंगे। इसमें आपको हर माह के अनुसार आलग अलग टारगेट मिलेंगे जो समय के साथ साथ बढ़ते ही चले जाएंगे। तो आपको भी उसी के अनुसार ही आगे बढ़ना होगा और अपने बिज़नेस को बढ़ाना होगा।
सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Sun Pharma Franchise benefits in Hindi)
अंत में आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो उससे आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। तो आप यह जान ले कि दवाइयों का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे जुड़ा हर व्यक्ति हमेशा लाभ में ही रहता है और उसका यह लाभ हर दिन के साथ बढ़ता ही चला जाता है। अब दुनिया पर कोई संकट आता है या कोई बीमारी आती है या कोई और आपदा आती है तो बाकि सब काम भले ही बंद हो जाए लेकिन मेडिकल का काम तो तेज हो जाता है।
तो आप इस तरह के बिज़नेस में हमेशा लाभ में ही रहेंगे। इसी के साथ सन फार्मा कंपनी कोई छोटी मोटी कंपनी नही है बल्कि इसका पूरे विश्व में डंका बजता है। इसका कारण इसके द्वारा बनाई जा रही उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां है जिनका इस्तेमाल हर डॉक्टर के द्वारा अपने मरीज की दवाई की पर्ची में लिखने को किया जाता है। तो यदि डॉक्टर आपकी दवाई लिख रहे हैं तो वे मेडिकल से खरीदेंगे। और वो मेडिकल वाले आपके जैसे व्यक्ति से तो बस उससे आपकी ही कमाई हुई।
तो इस तरह से सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेकर आपका बहुत ही फायदा होगा और यह फायदा कभी भी कम नहीं होगा। एक अनुमान के अनुसार आप हर महीने के 2 से 3 लाख रुपए कमाने लगेंगे। अब आपके क्षेत्र में दवाइयों की बिक्री कैसी है, उसी के अनुसार ही आपका लाभ भी बढ़ता चला जाएगा जो 3 से 5 लाख तक का भी हो सकता है।
सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs
प्रश्न: सन फार्मा फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: सन फार्मा फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: सन फार्मा के मालिक कौन है?
उत्तर: सन फार्मा के मालिक दिलीप संघवी है।
प्रश्न: सन फार्मा किसकी कंपनी है?
उत्तर: सन फार्मा भारत देश की कंपनी है।
प्रश्न: भारत की नंबर वन फार्मा कंपनी कौन सी है?
उत्तर: भारत की नंबर वन फार्मा कंपनी सन फार्मा है।
इस तरह आज के इस लेख के माध्यम से आपने सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर संपूर्ण जानकारी ले ली हैं। तो अब आप सन फार्मा कंपनी के साथ बिज़नेस करने को पूरी तरह से तैयार है। इसलिए इसमें एक पल की भी देरी ना करते हुए आज ही सन फार्मा की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर देंगे तो बेहतर रहेगा।