स्वदेश स्किल कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक पात्रता, एप्लीकेशन फॉर्म, Swadesh Skill Card

Swadesh Skill Card Scheme Online, स्वदेश स्किल कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, स्वदेश स्किल कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म, Swadesh Skill Card In Hindi, स्वदेश स्किल कार्ड 2024 एप्लीकेशन फॉर्म, Swadesh Skill Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

कोरोना की वजह से देश में ही लोगों का रोजगार नहीं छिना, बल्कि जो लोग विदेशों में नौकरी, काम-धंधे से जुड़े थे, वह भी बड़े पैमाने पर स्वदेश लौटे हैं। केंद्र सरकार ने एक से दूसरे राज्यों से पहुंचे प्रवासियों की ही तरह विदेश से आए इन प्रवासियों की मदद के लिए, उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना शुरू की है। आज हम आपको इस पोस्ट में इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे कि यह योजना क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? इसके लिए पात्रता क्या है? स्वदेश स्किल कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराया जा सकता है? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

स्वदेश स्किल कार्ड योजना क्या है?

दोस्तों, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, स्वदेश स्किल कार्ड योजना के तहत स्वदेश लौटने वाले विदेशी प्रवासियों को एक स्किल कार्ड भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस कार्ड पर भरे गए स्किल के आधार पर उन्हें संबंधित क्षेत्र में रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी। दूसरे शब्दों में कहें तो योजना के तहत कोरोना की वजह से अन्य देशों से काम छोड़कर लौटने वाले प्रवासियों की मदद की जाएगी। वह इस योजना के अंतर्गत रोजगार के मौके हासिल करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक पात्रता, एप्लीकेशन फॉर्म, Swadesh Skill Card

स्वदेश स्किल कार्ड के लिए online रजिस्ट्रेशन करने के बाद व्यक्ति की सारी जानकारी को भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ साझा कर दिया जाएगा, ताकि यह कंपनियां उस व्यक्ति के स्किल के आधार पर उसे नौकरी देने के लिए सीधे संपर्क कर सकें। आपको बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत 57 हजार से भी अधिक लोगों की स्वदेश वापसी हो चुकी है।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना ऑनलाइन डिटेल्स –

योजना का नामस्वदेश स्किल कार्ड
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीविदेश आये भारतीय नागरिक
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.nsdcindia.org/swades/

स्वदेश स्किल कार्ड के लिए registration को आवश्यक योग्यता/पात्रता

साथियों, स्वदेश स्किल कार्ड के लिए हर कोई registration नहीं करा सकता। इसके लिए भी केंद्र सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • इस कार्ड का लाभ केवल कोरोना की वजह से विदेश से स्वदेश आए भारतीय नागरिक ही ले सकते हैं।
  • विदेश से आए भारतीय नागरिकों को online आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि सरकार ने विदेश से आए  भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के लिए online फाॅर्म बनाया है।
  • आवेदक को इस कार्ड में नौकरी का क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, अनुभव आदि से संबंधित विवरण भरना होगा।
  • इस कार्ड की डिटेल्स को विभिन्न भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा, ताकि कंपनियां इस जानकारी के आधार पर आवेदक से संपर्क कर सकें और आवेदक को उसके स्किल और कार्यानुभव के आधार पर नौकरी या रोजगार मिल सके।

Also Read –

स्वदेश स्किल कार्ड 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Swadesh Skill Card Online Registration Process –

दोस्तों, अब हम आपको बताएंगे कि आप स्वदेश स्किल कार्ड के लिए registration किस तरह कर सकते हैं। यह एक बेहद आसान सी प्रक्रिया है। आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन से भी इसे अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ निर्धारित steps follow करने होंगे, जो किस इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले योजना की official website https://nsdcindia.org/swades/ पर जाएं। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको स्वदेश स्किल फाॅर्म दिखाई देगा।
स्वदेश स्किल कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक पात्रता, एप्लीकेशन फॉर्म, Swadesh Skill Card
  • आपको इस फाॅर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही सही भरना होगा। मसलन आपका नाम, जिला, पासपोर्ट संख्या, संपर्क ब्योरा, ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता, वर्तमान रोजगार की स्थिति, कार्य क्षेत्र, पदनाम, कुल कार्य अनुभव आदि।
  • सारी जानकारी भरने के बाद चेक कर लें कि जानकारी सही भरी हो।
  • इसके बाद submit के option पर click कर दें। आपका online registration संपन्न हो जाएगा।

Also Read –

Registration में दिक्कत आ रही है तो हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं

साथियों, आपको बता दें कि यदि आपको स्वदेश स्किल कार्ड के लिए online Registration करने में या यह कार्ड भरने में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो उसके लिए केंद्र सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जिस पर संपर्क कर लाभार्थी आवेदन करने में आ रही परेशानी बताकर उसका समाधान प्राप्त कर सकता है। यह टोल फ्री नंबर है-18001239626

लाखों लोगों ने वापसी के लिए इच्छा जताई थी

दोस्तों, आपको बता दें कि मार्च में कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में लाॅकडाउन लगा दिया गया था। उस वक्त बाकी दुनिया की हालत भी कोई बहुत अच्छी नहीं थी। हर जगह कोरोना का असर साफ दिख रहा था। जो लोग कुछ साल पूर्व काम धंधे की तलाश में विदेश गए थे, उनके रोजगार चले गए। नौकरियों में छंटनी हो गई। उन लोगों के लिए परिवार का गुजारा  मुश्किल हो गया। ऐसे में लाखों लोगों ने वापसी की इच्छा जताई। वंदे भारत मिशन के तहत हजारों लोगों की स्वदेश वापसी भी संभव हुई। हालांकि सभी लोग वापस नहीं आ सके।

जो प्रवासी विदेश से स्वदेश लौटे, उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत काम-धंधे की थी, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। ऐसे में केंद्र सरकार ने उनकी दिक्कत को समझते हुए यह स्वदेश स्किल कार्ड योजना शुरू की, ताकि अपने वतन लौटने वाले प्रवासी अपने स्किल के आधार पर जाॅब हासिल कर सकें और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। आपको बता दें कि भारत से बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के लोग विदेशों में रोजगार पाए हुए थे।

उत्तराखंड से दुबई जैसे देशों में शेफ, ड्राइवर, रेस्टोरेंट आदि चलाने वाले लोग बड़ी संख्या में हैं तो वहीं, पंजाब के बारे में मशहूर है कि वहां से हर दूसरे घर से एक आदमी कनाडा में है। वहां भी विदेश में जाकर रोजगार करने और बसने का क्रेज बड़ी संख्या में लोगों में है। उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग बाहरी देशों में जाकर काम कर रहे हैं।

ढेरों प्रवासियों ने लाॅकडाउन में दिखाई नई राह, गांवों की बदली तस्वीर

साथियों, ढेरों प्रवासी ऐसे थे, जो विदेश से जब अपने गांव-घर लौटे तो क्वारंटीन (quarantine) टाइम के दौरान उन्होंने चित्रकारी, बागवानी, निर्माण आदि से अपने गांवों की सूरत बदल दी। उत्तराखंड में ऐसे कई गांव हैं, जहां विदेश से लौटे प्रवासियों ने क्वारंटीन सेंटरों की तस्वीर बदल दी। उन्होंने रचनात्मक कदम उठाते हुए प्रधान समेत अन्य लोगों को साथ लेकर क्वारंटीन सेंटरों, स्कूलों को सजाया-संवारा, वहां क्यारियां बनाकर पेड़-पौधे लगाए, रंगाई-पुताई आदि की। उनके इस कदम की बहुत सराहना भी हुई।

कहना न होगा कि गांव वालों ने भी उनके इस कदम में बराबरी का साथ दिया। उन्होंने इन प्रवासियों के हर तरह की सुविधा से युक्त क्वारंटीन सेंटर बनाए। अपने पैसों से उनमें पंखों आदि की भी व्यवस्था की। सरकार की ओर से बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों की दशा सुधारने में भी उनकी ओर से बहुत सहायता की गई।

सरकार के भरोसे न रहकर नौकरी का मुंह न देख स्वरोजगार अपनाया

आपको पता ही होगा कि विदेश से स्वदेश लौटने वाले ढेरों प्रवासी ऐसे भी हैं, जिन्होंने नौकरी का इंतजार नहीं किया। सरकार का मुंह भी नहीं देखा। उन्होंने अपने गांवों के घरों को ठीक कराकर स्वरोजगार को अपनाया। किसी ने खेती शुरू कर दी तो किसी ने पशुपालन। यदि उत्तराखंड की ही बात करें तो यहां के कई गांव जिन्हें घोस्ट विलेज (ghost village) करार दिया जा चुका था, प्रवासियों से आबाद हो गए। बंजर जमीनों में इस वक्त फसल लहलहा रही है।

इससे प्रवासियों के परिजन भी खुश हैं और खुद विदेशों से लौटे प्रवासी भी अपनों के बीच पहुंचकर स्वयं को खुशनसीब महसूस कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण खत्म होने की स्थिति में भी फिर से नौकरी पर लौटने की इच्छा नहीं रखते। यह जो कर रहे हैं, उसमें खुश हैं। राज्य सरकारों ने भी ऐसे प्रवासियों की मदद के लिए योजनाएं चलाई हैं। उनके स्किल का registration कर उद्योग और अन्य विभागों के समन्वय से उन्हें स्वरोजगार योजनाओं के तहत लोन दिलाने और काम धंधा स्थापित करने में मदद की है।

ज्यादातर परिवारों को कोरोना नाम की बीमारीने एक सबक दे दिया है। अब वह नहीं चाहते कि उनके लख्ते जिगर चंद रूपयों के लिए विदेशों की खाक छानें या उनसे दूर जाएं। ऐसे में केंद्र की ओर से चलाई गई यह स्वदेश स्किल कार्ड योजना उनके लिए मददगार बन सकती है। वह देश में रहकर ही अपना मनमाफिक काम करने में कामयाब हो सकते हैं।

कोरोना काल में कई प्रवासी युवाओं की बाॅडी तक लाने में समस्या हुई

कोरोना काल लोगों के लिए मुसीबत बनकर आया, यह बात सब जानते हैं। कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय नियमों के चलते ऐसे प्रवासी युवाओं की बाॅडी तक स्वदेश लाने में समस्या हुई, जिनकी जान वहां किसी न किसी वजह से चली गई। उत्तराखंड के एक युवा के परिजनों को दुबई से उसकी बाॅडी लाने के लिए पीएमओ तक से गुहार लगानी पड़ी, जिसके बाद उसकी बाॅडी गांव पहुंची और उसका अंतिम संस्कार किया गया।

तमाम हालात कोरोना प्रोटोकाॅल के चलते बदतर हुए। हालात देखकर ही प्रवासी युवाओं में दहशत हुई। इसके चलते वह स्वदेश आने को उद्यत हुए। ढेरों लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपने परिवार के बीच पहुंचकर दोबारा प्रवासी बनने की इच्छा तो सिरे से ही त्याग दिया। कई को कोरोना खत्म होने पर लौटने का इंतजार है, ताकि वह अपने अधूरे छूटे कार्यों को पूरा कर अपनी जिंदगी को पटरी पर ला सकें।

अंतिम शब्द –

कोरोना से लड़ रही दुनिया को वैक्सीन के रूप में उम्मीद की नई किरण नजर आई है। विभिन्न देशों में वैक्सीन पर ट्रायल (trial) चल रहा है। भारत में भी कई कंपनियों ने दवा को बाजार में उतारने की इजाजत मांगी है। हालांकि भारत में कोरोना से मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत के आस पास है, ऐसे में वैक्सीन को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि वैक्सीन की कामयाबी की दर भी इससे मेल खाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ समय पूर्व सीरम समेत कुछ दवा कंपनियों का दौरा कर वैक्सीन निर्माण का निरीक्षण कर चुके हैं।

हालांकि सीरम की वैक्सीन के लगाए जाने के बाद मरीज में रिएक्शन का भी मामला सामने आया। पीड़ित के कोर्ट में जाने की भी बात कही जा रही है। सरकार की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने और दो गज की दूरी बरतने पर लगातार जोर दिया जा रहा है, लेकिन आम लोग अब बगैर इसके भी नजर आ रहे हैं।

वहीं, कुछ समय पूर्व बिहार चुनाव और राजनैतिक रैलियों में भी लोगों को बगैर मास्क लगाए देखा गया। ऐसे में बीमारी का डर बरकरार है। इस डर से डरे लोग भी अब अपना देश छोड़ विदेश न जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। उम्मीद है कि स्वदेश स्किल कार्ड योजना ऐसे बहुत सारे लोगों की अब परिजनों के पास ही रहने की चाह को पूरा करेगी।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब

स्वदेश स्किल कार्ड योजना क्या हैं?

स्वदेशी स्कूल कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक महत्वकांक्षी योजना है। यह योजना उन नागरिको के लिए लिए शुरू की गई है जो अन्य देशों में रोजगार कर रहे थे लेकिन कोरोना की वजह से स्वदेश वापस लौट आए हैं।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना क्यो शुरू की गई हैं?

स्वदेश स्कूल कार्ड योजना अन्य देशों से स्वदेश लौटे नागरिकों के लिए स्वदेश में ही रोज़गार प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। दूसरे देशों से लौटे नागरिक इस योजना में आवेदन करके अपने ही देश में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना का लाभ किसे मिलेगा?

कोरोनावायरस गंभीर बीमारी के कारण जिन नागरिकों का रोजगार छिन गया है और वह बेरोजगार होकर देश लौटे हैं उन भारतीय नागरिकों के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जिन भारतीय नागरिकों के पास ऊपर बताएगा जरूरी दस्तावेज और पात्रता है वह स्वदेश स्किल कार्ड के योजना https://nsdcindia.org/swades/ वेबसाइट पर अपना जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके बारे में ऊपर हमने स्टेप बाय स्टेप बताया भी है।

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के अंतर्गत किस आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा?

स्वदेश स्किल योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी को उसकी योग्यता, अनुभव आदि के आधार पर देश में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

क्या स्वदेश स्किल कार्ड योजना का कोई हेल्पलाइन नंबर हैं?

जी हां अगर आप इस योजना के बारे में कोई विशेष जानकारी पाना चाहते है या आपको स्वदेश स्किल कार्ड योजना में आवेदन करने पर कोई समस्या आ रही है तो आप 18001239626 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

मित्रों, हमने आपको स्वदेश स्किल कार्ड योजना के बारे में बताया। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपके इस योजना के संबंध में कुछ सवाल हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य योजना के संबंध में यदि आप जानकारी चाहते हैं तो भी कमेंट के जरिये हमें अपनी मंशा से अवगत करा सकते हैं। हम हमेशा नई-नई योजनाओं से जुड़ी जानकारी आप तक लाने का प्रयास करते रहेंगे। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment