T-Series किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है? | T-Series ka malik kaun hai

|| T-Series का मालिक कौन है? | T-Series ka malik kaun hai | T Series channel owner | T-Series कंपनी के चेयरमैन कौन हैं? (T Series company chairman name in Hindi | T-Series कंपनी की शुरुआत कब हुई थी? ||

T-Series ka malik kaun hai, हम ना जाने प्रतिदिन कितने ही तरह के भजन सुनते हैं या उन्हें देखते हैं। हमें यह भी पता है कि प्रसिद्ध भजन गायिका का नाम श्रीमती अनुराधा पौडवाल जी है जिनके द्वारा लगभग हर भगवान व देवी की आरती, चालीसा व स्तुति गाई गयी है। यदि आप यूट्यूब पर इसके बारे में सर्च करेंगे तो आपको आसानी से अनुराधा जी की सभी तरह के भजन की वीडियोज देखने को मिल जाएगी। अब कभी आपने यह सोचा है कि यह वीडियोज किस प्लेट्फॉर्म पर अपलोड की जाती (T Series channel owner) है।

शायद आपने कभी इस पर ध्यान ना दिया हो लेकिन आज हम आपको बता दें उस मंच का नाम है T-Series जिसे शायद आपने पहले सुन भी रखा हो। अब सनातन धर्म से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण वीडियोज अर्थात भजन, संगीत, स्तुति, आरती इत्यादि को इसी T-Series पर ही लॉन्च किया जाता है जिसे आप और हम देखते हैं। अब कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि इस T-Series को शुरू किसने किया था या फिर T-Series का मालिक कौन है या यह किस देश की कंपनी (T Series channel owner name in Hindi) है।

आज हम आपके इन्हीं कुछ प्रश्नों का उत्तर देने वाले हैं जहाँ आपको T-Series कंपनी के बारे में शुरू से लेकर अंत तक हरेक महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप में मिलने वाली है। एक तरह से कहा जाए तो इस लेख के माध्यम से आपको T-Series के बारे में हरेक छोटी से लेकर बड़ी जानकारी जानने को मिल जाएगी। आइये जाने T-Series का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी (T Series channel ka malik kaun hai) है।

Contents show

T-Series का मालिक कौन है? (T-Series ka malik kaun hai)

आज आप एक ऐसी जानकारी जानना चाह रहे हैं जिसे जानकर आपको दुःख भी होगा और गर्व भी। वह इसलिए क्योंकि जिस व्यक्ति ने T-Series जैसी महान कंपनी को शुरू किया था, वह आज हमारे बीच नहीं है। अब उनकी मौत सामान्य रूप से नहीं हुई थी और ना ही किसी दुर्घटना में हुई थी बल्कि उनकी मौत का कारण दुबई में बैठे दाउद के गुर्गे व इस्लामिक शक्तियां थी। ऐसे में यह देश के लिए एक भीषण व आततायी घटना थी जिस पर आज तक कोई न्याय नहीं हुआ (T Series company ka malik kaun hai) है।

T-Series किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है T-Series ka malik kaun hai

ऐसे में यदि हम यह देखें कि T-Series का मालिक कौन है तो उनका नाम श्री भूषण कुमार जी है। वर्तमान समय में भूषण कुमार जी ही T-Series कंपनी के मालिक हैं और पिछले कई वर्षों से वे ही इस पद पर बने हुए हैं। हालाँकि T-Series कंपनी की शुरुआत भूषण कुमार जी के पिता स्वर्गीय श्री गुलशन कुमार जी के द्वारा की गयी थी। अब आपको गुलशन कुमार जी का नाम पढ़कर ही उनके बारे में पता चल गया (T Series company ka malik) होगा।

गुलशन कुमार जी एक समय में अनुराधा पौडवाल जी की तरह ही बहुत बड़े भजन गायक थे और हम आज भी बहुत से प्रसिद्ध भजन उन्हीं की ही आवाज में सुनते हैं। वे मातारानी के बहुत बड़े भक्त थे और उन्हीं के द्वारा ही माता वैष्णो देवी के भजन गाये गए हैं। उस समय गुलशन कुमार व अनुराधा पौडवाल का पूरे भारत में डंका भजता था लेकिन वर्ष 1997 में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बेरहमी से शिव मंदिर के बाहर गुलशन कुमार जी के शरीर को गोलियों से छलनी कर उनकी निर्मम हत्या कर दी (T Series owner) थी।

जो घटना आज से लगभग 26 वर्षों पहले ही घटित हो चुकी है, उस पर आज भी उचित न्याय नहीं हो सका है। वहीं देश व धर्म ने एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को खो दिया और हम आज तक उनका कुछ नहीं कर पाए। वर्ष 1997 में गुलशन कुमार जी की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र भूषण कुमार जी T-Series कंपनी के मालिक बन गए और तब से लेकर आज तक वे ही T-Series के मालिक का पदभार संभाल रहे (T Series owner name in Hindi) हैं।

T-Series किस देश की कंपनी है? (T Series kis desh ka channel hai) 

अब इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि T-Series कंपनी किस देश की कंपनी है। अब जिस कंपनी के द्वारा भजन, आरती, चालीसा इत्यादि से संबंधित कार्य प्रमुखता के साथ किए जाते हैं, जो हिन्दू धर्म से जुड़े कार्य करते हैं और जिसके संस्थापक गुलशन कुमार जी जैसे भजन गायक हैं, वह भला भारत देश की कंपनी नहीं होगी तो किसकी (T Series is indian company in Hindi) होगी।

ऐसे में T-Series कंपनी की शुरुआत भारत देश में ही की गयी थी और उसका श्रेय गुलशन कुमार जी को ही जाता है। वे शुरुआत से ही शिव जी व वैष्णो माता के परम भक्त थे और उनके द्वारा मुख्यतया इन्हीं दोनों के भजन ही गाये गए हैं। ऐसे में गुलशन कुमार जी ने भारत देश में ही T-Series कंपनी की शरूआत की थी और देश में आध्यात्मक की एक लहर छेड़ दी (Is T Series an Indian company in Hindi) थी।

T-Series के फाउंडर कौन हैं? (Founder of T Series)

यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि T-Series कंपनी के संस्थापक या फाउंडर कौन थे लेकिन फिर भी जो लोग केवल इसी बात को जानने को यहाँ आये हैं तो वे हमारी इस हैडिंग से सीधा इसको जान सकते हैं। तो T-Series कंपनी के संस्थापक का नाम श्री गुलशन कुमार जी है जो अब हम लोगों के बीच नहीं है और वर्ष 1997 में उनकी कट्टरपंथियों के द्वारा हत्या कर दी गयी (Who is the founder of T Series in Hindi) थी।

वे वर्ष 1983 से लेकर वर्ष 1997 तक T-Series कंपनी के मालिक के पद पर रहे लेकिन वर्ष 1997 में उनकी हत्या हो जाने के पश्चात उनके बेटे भूषण कुमार जी T-Series कंपनी के मालिक बने। वर्ष 1997 से लेकर अभी तक भूषण कुमार जी ही T-Series कंपनी के मालिक के पद पर बने हुए हैं।

T-Series कंपनी के चेयरमैन कौन हैं? (T Series company chairman name in Hindi) 

अब यदि हम T-Series कंपनी के चेयरमैन की बात करें तो उनका नाम भी भूषण कुमार जी है। एक तरह से जो कंपनी का मालिक होता है वही चेयरमैन की भूमिका में भी रहता (Who is the owner of T Series in Hindi) है। हालाँकि बहुत सी कंपनियों में मालिक के द्वारा चेयरमैन किसी अन्य व्यक्ति को भी बना दिया जाता है जो उस कंपनी का काम करता है किन्तु T-Series कंपनी के चेयरमैन उसके मालिक भूषण कुमार जी ही हैं।

T-Series कंपनी के प्रेसिडेंट कौन हैं? (T Series company president name in Hindi)

अब यदि हम T-Series कंपनी के प्रेसिडेंट को लेकर बात करें तो यह पदभार दो व्यक्ति संभाल रहे हैं जिनमें से मुख्य भूमिका कृष्ण कुमार जी के द्वारा निभाई जा रही है क्योंकि ये उनके ही परिवार के सदस्य हैं। वहीं दूसरे प्रेसिडेंट के रूप में नीरज कल्याण जी हैं जो T-Series में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

T-Series कंपनी की शुरुआत कब हुई थी? (T Series company started in which year in Hindi)

अब यदि हम यह जानना चाहें कि T-Series कंपनी की शुरुआत गुलशन कुमार जी के द्वारा किस वर्ष में की गयी थी तो वह वर्ष था 1983 का। उस समय गुलशन कुमार जी ने देश की राजधानी नयी दिल्ली से T-Series कंपनी की शरूआत की थी। 11 जुलाई 1983 के दिन T-Series कंपनी की आधिकारित तौर पर नींव रखी गयी थी और उसके बाद इसके जरिये कई भजनों को रिकॉर्ड किया गया और देश के लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे देशवासियों ने बहुत सराहा (T Series company starting date) भी।

T-Series कंपनी का मुख्यालय कहाँ हैं? (T Series head office address)

अब आपने पहले ही यह अनुमान लगा लिया होगा कि जब T-Series कंपनी की शुरुआत नयी दिल्ली से की गयी है तो अवश्य ही इसका मुख्यालय भी दिल्ली में ही होगा लेकिन आप गलत हैं। दरअसल यह तो आप और हम सभी जानते हैं कि देशभर में जो शूटिंग अर्थात मूवी, सीरीज, गानों इत्यादि के प्रॉडक्शन का काम होता है वह दिल्ली में नहीं अपितु मायानगरी मुंबई में होता (Where is T Series located in Hindi) है।

तो इसी को देखते हुए ही T-Series कंपनी का हेडक्वार्टर अर्थात मुख्यालय भी मुंबई शहर में ही बनाया गया है। ऐसे में T-Series कंपनी की शुरुआत अवश्य ही दिल्ली में हुई हो लेकिन इसका मुख्यालय आपको मुंबई में ही देखने को मिलेगा। यहीं पर ही सभी महत्वपूर्ण भजनों की शूटिंग की जाती है और कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।

T-Series की यूट्यूब पर उपस्थिति (T Series on YouTube channel in Hindi)

हम अक्सर जब भी T-Series से जुड़े भजन इत्यादि देखते हैं तो उसे यूट्यूब पर ही देखते हैं किन्तु एक समय पहले तक तो यूट्यूब था ही नहीं। तो उस समय यूट्यूब के सभी भजन रेडियो, टीवी इत्यादि पर चलाये जाते थे जो आज भी चलते हैं। यदि कहीं पर भजन, आरती या चालीसा चलायी जाती है तो वह मुख्य तौर पर T-Series की ही रिकॉर्ड की गयी चलाते हैं किन्तु समय के साथ साथ T-Series ने अपनी उपस्थिति यूट्यूब पर भी दर्ज करवायी (T Series subscribers on youtube) है।

तो यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर T-Series चैनल की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी और तब से लेकर आज तक यह यूट्यूब का एक पसंदीदा चैनल बना हुआ है। इसके यूट्यूब पर लगभग 25 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं जो अपने आप में एक बहुत ही बड़ी संख्या है। वहीं यदि हम यह देखें कि यूट्यूब पर T-Series के द्वारा अपलोड की गयी वीडियोज को अभी तक कितने व्यूज मिल चुके हैं अर्थात उन्हें अभी तक कितनी बार देखा जा चुका है तो इसका आंकड़ा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

यूट्यूब पर T-Series की वीडियोज को अभी तक लगभग 230 बिलियन अर्थात 230 अरब अर्थात 23 हज़ार करोड़ व्यूज मिल चुके हैं जो अपने आप में एक जादुई आंकड़ा है। इस तरह से यह यूट्यूब के सबसे सफलतम यूट्यूब चैनलों में से एक है जिसे करोड़ो दर्शक रोजाना देखते हैं। यह यूट्यूब पर T-Series के नाम से ही उपलब्ध है।

T-Series की वेबसाइट का लिंक (T Series website link)

अब यदि आप T-Series की वेबसाइट का लिंक देखना चाहते हैं तो उनका लिंक https://www.tseries.com/ है। हालाँकि समय के साथ साथ T-Series ने ना केवल भजनों को ही दिखाया है बल्कि आज के समय में यह बॉलीवुड मूवीज व सीरीज का भी प्रोमोशन करने लगा है। यही कारण है कि आपको इनके यूट्यूब चैनल सहित वेबसाइट पर कई तरह की बॉलीवुड मूवीज के ट्रेलर देखने को मिल जाएंगे।

ऐसे में बहुत से लोग T-Series के यूट्यूब चैनल पर मूवीज के ट्रेलर देखने भी आते हैं किन्तु अधिकांश आंकड़ा उन्हीं लोगों का है जो यूट्यूब पर भगवान या मातारानी के भजन, आरती, या चालीसा सुनने या देखने को आते हैं। आप और हम भी मुख्यतया भजनों या आरती को इन्हीं के चैनल से सुनते होंगे। आपने शायद ध्यान ना दिया हो इसलिए अगली बार जब भी आरती या भजन सुने, तो उसके चैनल पर अवश्य ध्यान दीजियेगा।

T-Series का मालिक कौन है – Related FAQs 

प्रश्न: टी सीरीज का वर्तमान मालिक कौन है?

उत्तर: टी सीरीज का वर्तमान मालिक भूषण कुमार जी हैं।

प्रश्न: टी सीरीज कौन से देश की कंपनी है?

प्रश्न: यूट्यूब पर टी सीरीज चैनल का मालिक कौन है?

उत्तर: टी सीरीज भारत देश की कंपनी है।

उत्तर: यूट्यूब पर टी सीरीज चैनल का मालिक भूषण कुमार जी हैं।

प्रश्न: भारत में टी सीरीज किसने शुरू की?

उत्तर: भारत में टी सीरीज गुलशन कुमार जी ने शुरू की थी।

प्रश्न: टी सीरीज का पहला वीडियो कौन सा है?

उत्तर: टी सीरीज का पहला वीडियो हनुमान चालीसा है।

प्रश्न: टी सीरीज चैनल कब शुरू हुआ था?

उत्तर: टी सीरीज चैनल 11 जुलाई 1983 को शुरू हुआ था।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने T-Series का मालिक कौन है यह जान लिया है। साथ ही आपने T-Series के बारे में अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर ली है जैसे कि T-Series किस देश की कंपनी है इसके चेयरमैन कौन हैं इसके फाउंडर कौन हैं इसका मुख्यालय कहां है और T-Series की वेबसाइट का लिंक क्या है इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment