टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करे? लागत, प्रॉफिट , व मशीन (T Shirt Printing Business in Hindi)

T Shirt Printing Business in Hindi:– क्या आप टी शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस करके पैसे कमाना चाहते हैं। आज के समय में प्रिंटेड टी शर्ट पहनने का चलन बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा (T Shirt printing business plan in Hindi) है। इसी में एक बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट या ऐप का नाम है Bewakoof जो की प्रिंटेड कपड़ो की दुनिया में एक बहुत ही बड़ा नाम बन चुकी हैं। शायद आपने भी इसकी ऐप के जरिये टी शर्ट या अन्य कपड़े मंगवाए होंगे या अपने लोगों को इसके कपड़े पहने (T Shirt printing ka business kaise kare) हुए देखा होगा।

यही नही आजकल कई अन्य कंपनियां या यूँ कहे कि लगभग हर कंपनी अपने द्वारा प्रिंट की गयी गयी तरह तरह की टी शर्ट को बेचकर व्यापार करती हैं। तो यदि आप भी इसी बिज़नेस में जाना चाहते हैं और टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार (T Shirt printing business in India in Hindi) शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको उसी के बारे में ही बताने वाले हैं। आज के लेख से आप जान पाएंगे कि किस प्रक्रिया का पालन करके आप भी अपना टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार शुरू कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस क्या है (T Shirt printing business kya hai)

सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि आखिरकार यह टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस होता क्या है। तो आप इसे सरल शब्दों में समझिये। आप या हम जो भी टी शर्ट पहनते हैं, उस पर कुछ ना कुछ छपा हुआ होता है, अब वह चाहे कंपनी का लोगों हो या कोई चित्र या कोई स्लोगन या कुछ और। तो यह उस टी शर्ट पर किसी ना किसी तरीके से प्रिंट किया गया होता हैं।

टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करे लागत प्रॉफिट व मशीन T Shirt Printing Business in Hindi

अब जिस भी कंपनी की वह टी शर्ट हैं उसने उस चित्र या स्लोगन को उस टी शर्ट पर प्रिंट किया हैं। तो उसके द्वारा जो यह व्यापार किया जा रहा हैं उसे ही टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कहा जाता हैं। तो आप भी यह व्यापार कर सकते हैं बस इसके लिए आपको सही जानकारी होनी चाहिए। आइए जाने इसके लिए आप किस तरीके से शुरुआत कर सकते हैं।

टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करे (T Shirt Printing Business in Hindi)

अब जब आपने यह जान लिया हैं कि टी शर्ट प्रिंटिंग होती क्या हैं और ऐसा करने वाले को ही टी शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस कहा जाता हैं तो आपके मन में भी यह बिज़नेस करने का विचार आ रहा होगा। तो इसके लिए हम आपको शुरू से क्या क्या करना चाहिए और क्या नही, इसके बारे में जानकारी देंगे ताकि आप चिंतामुक्त होकर टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार शुरू कर सके। आइए जाने इसके लिए आपको क्या कुछ करना पड़ेगा।

#1. कंपनी का नाम सोचे

अब जब आप अपने द्वारा किसी टी शर्ट को प्रिंट करेंगे तो वह आपके नाम से ही या आपकी कंपनी के नाम से ही जुड़ी हुई होगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जिस भी टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार शुरू करने जा रहे हैं उसका एक नाम होना आवश्यक हैं। फिर चाहे वह कंपनी का नाम हो या आपकी दुकान का नाम। ऐसे ने सबसे पहले तो अपने व्यापार का नाम निर्धारित कर ले ताकि आगे चलकर आपको किसी दुविधा का सामना ना करना पड़े।

#2. व्यापार के नाम का रजिस्ट्रेशन

अब जब आपने अपनी दुकान या व्यापार के नाम को सोच लिया हैं तो उसका पंजीकरण करवाना ना भूले ताकि किसी भी कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप चाहे किसी भी तरह का व्यापार करे, यदि आपने उसका पंजीकरण नही करवाया हुआ हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं। इसलिए आपके द्वारा टी शर्ट प्रिंटिंग का जो व्यापार शुरू किया गया हैं, वह जिस भी नाम के अंतर्गत हो रहा हैं उसका पंजीकरण अवश्य करवा ले।

#3. अन्य आवश्यक लाइसेंस ले ले

अब जब आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करेंगे तो केवल अपने व्यापार के नाम का पंजीकरण करवा लेना ही काफी नही होता हैं। आपको अन्य सभी तरह के लाइसेंस भी अनिवार्यता रूप से लेने होते हैं। तो ऐसे में आपको कई तरह के लाइसेंस लेने होंगे जैसे कि ट्रेडिंग लाइसेंस, GST नंबर, TIN नंबर, पैन कार्ड, बैंक खाता, ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि। तो इन सभी लाइसेंस और डाक्यूमेंट्स को पहले ही बनवा लेंगे तो बेहतर रहेगा।

#4. टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करने के लिए जगह का चुनाव

अब आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करेंगे तो उसके लिए किसी दुकान या जगह की भी आवश्यकता होगी। अब यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस स्तर पर टी शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं। आप चाहे तो इसे अपने घर पर या किसी खाली पड़ी जगह पर शुरू कर सकते हैं या इसके लिए एक आधिकारिक दुकान खोल सकते हैं। तो जगह का चुनाव आप पहले ही करके रख लेंगे तो बेहतर रहेगा।

#5. टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस का प्रकार

अब आप किस तरह की टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करना चाहते हैं यह भी निर्भर करेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप केवल अपने द्वारा निर्धारित किये गए डिजाईन से ही टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करेंगे या फिर लोगों के द्वारा उनकी पसंद के डिजाईन लेकर भी कस्टमाइज टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करेंगे। तो इसके बारे में भी आपको अपना टी शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस शुरू करने से पहले पक्का कर लेना होगा ताकि आगे चलकर दिक्कत ना हो।

#6. टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस के लिए आवश्यक सामान

अब आपको टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करने के लिए सभी तरह की सामग्री को मंगवाना होगा। इसमें आपको सभी तरह की मशीन और सामग्री को लेना होगा। इसमें कई तरह की चीज़े आ जाएगी जैसे कि प्रिंट करने के लिए प्लेन टी शर्ट और उस पर स्याही आड़े का इस्तेमाल करना। टेफ़लोन शीट और सब्लिमेशन टेप को भी लेना होगा। तो आवश्यक सामान की एक सूची बनवा ले क्योंकि यह आपके बिज़नेस के टाइप लपर निर्भर करेगी।

कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किस तरह से टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार शुरू करने जा रहे हैं और उस पर किस तरह की प्रिंटिंग करने जा रहे हैं, इसी पर ही आपके द्वारा मंगवाई जाने वाली सामग्री और मशीन निर्धारित होगी। कुछ आवश्यक सामान की सूची इस प्रकार हैं:

  • प्लेन टी शर्ट
  • टेफ़लोन शीट
  • सब्लिमेशन टेप
  • स्याही
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर
  • स्कैनर
  • प्रिंटिंग मशीन इत्यादि।

#7. टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार के लिए डिजाईन फिक्स करना

अब आप जिस भी टी शर्ट पर जो जो डिजाईन प्रिंट करना चाहते हैं वह भी तो फिक्स करना होगा। उदाहरण के रूप में आप धार्मिक टी शर्ट बनाना चाहते हैं तो कितनी टी शर्ट पर शिवजी के चित्र प्रिंट होंगे और होंगे तो किस तरह के शिवजी के चित्र प्रिंट होंगे और उनका डिजाईन क्या होगा। उसी तरह यदि धार्मिक स्लोगन हैं तो वह क्या होगा और किस टाइप में होगा। यह सब भी आपको पहले से ही फिक्स करके रखना होगा। इसे फिक्स करके ही आप आगे बढ़ सकते हैं। शुरुआत में आप कुछ चुनिंदा डिजाईन के साथ ही प्रिंट निकाले।

#8. डिजाईन करने के लिए कंप्यूटर व ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेर की व्यवस्था

अब आपने जो डिजाईन फिक्स कर लिया हैं उसे कंप्यूटर के द्वारा फाइनल रूप देना, उसमे रंगों का सही मिश्रण और एडिटिंग की जानी भी आवश्यक होती हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप किसी अन्य कंपनी के प्रिंट का इस्तेमाल नही कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर कॉपीराइट के तहत कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं। इसलिए आपको कंप्यूटर व ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेर की सहायता से खुद का डिजाईन तैयार करना होगा और उसी के साथ ही आगे बढ़ना होगा।

#9. टी शर्ट को प्रिंट करना

अब जब आपने अपना प्रिंटिंग का डिजाईन फिक्स कर लिया हैं और मशीन भी ले ली हैं और प्लेन टी शर्ट भी प्रिंट होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो देर किस बात की। आप इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए टी शर्ट को मशीन में डाले और कंप्यूटर को आदेश दे कि वह उस टी शर्ट को प्रिंट कर दे। शुरुआत में आप एक से दो टी शर्ट का प्रिंट निकाल कर देखे और उसकी गुणवत्ता की जांच करे। यदि आपको यह सही लगे तब आप सभी टी शर्ट का प्रिंट निकाल ले।

#10. प्रिंटेड टी शर्ट को बेचकर पैसे कमाए

अब जब आपके द्वारा प्रिंट की गयी टी शर्ट तैयार हो चुकी हैं तो आप उसे बाजार में बेच सकते हैं। इसके लिए आप अपने क्षेत्र के दुकानदारो से संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ यदि आपने बड़े और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में अपनी टी शर्ट प्रिंटिंग की दुकान खोली हैं तो आप उसी दुकान पर भी इसको बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो अपने द्वारा प्रिंट की जा रही टी शर्ट को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करते समय सावधानियां (Things to take care in T Shirt printing business in Hindi)

अब यदि आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कर ही रहे हैं तो उसमे कुछ सावधानियां रखनी बहुत जरुरी हो जाती हैं। बिना इसके आपको अपने बिज़नेस में बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। तो ऐसे में यदि आप पहले से ही सावधानी बरतेंगे तो बहुत सही रहेगा। ऐसे में आप नीचे दी गयी बातों को अपने दिमाग में उतार लेंगे तो बेहतर रहेगा।

  • आपके द्वारा जो भी टी शर्ट का निर्माण किया जा रहा हैं उसकी गुणवत्ता घटिया ना हो। बहुत से व्यापारी अपनी बनाई प्रिंटेड टी शर्ट का दाम कम करने के लिए उसकी गुणवत्ता गिरा देते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नही हैं। तो आप अपनी बनाई टी शर्ट की गुणवत्ता अच्छी रखे।
  • अब यदि आपकी प्रिंटेड टी शर्ट पर प्रिंट डिजाईन ही फेड होगा या साफ नही दिखाई देगा या सही से प्रिंट नही किया गया होगा तो उसे कौन ही खरीदेगा। यह आपके व्यापार पर भी धब्बा लगा देगा। इसलिए एक अच्छी मशीन का चुनाव करे जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो।
  • अपनी द्वारा प्रिंट की हुई टी शर्ट का दाम निर्धारित करते समय अन्य लोगों का भी ध्यान रखे। बाजार का ध्यान रखे कि अन्य लोगों के द्वारा जो प्रिंट की हुई टी शर्ट बेचीं जा रही हैं उनके क्या दाम है। यदि आप इसका ध्यान रखेंगे तो अवश्य ही सफल होंगे।
  • टी शर्ट में आवश्यकता से अधिक प्रिंट भी अच्छा नही लगता हैं। अब यदि आप टी शर्ट को हर जगह से ही प्रिंट कर देंगे तो वह भी अच्छी नही लगती हैं और उसे बहुत ही कम लोगों के द्वारा ख़रीदा जाएगा।
  • टी शर्ट पर अपनी कंपनी का नाम अवश्य लिखे। बिना कंपनी का नाम लिखी हुई टी शर्ट को लोग बहुत कम ही खरीदते हैं। इसके लिए आप कंपनी के नाम का स्टीकर लगवा देंगे तो बेहतर रहेगा।

टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करने के लिए टिप्स (T Shirt printing business tips in Hindi)

अब जब आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार करेंगे तो कुछ टिप्स हैं जो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप हमारे द्वारा बताई गयी टिप्स का अनुसरण करेंगे तो अवश्य ही आपका टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार बहुत आगे तक जाएगा। ऐसे में आइये जाने टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस में आपको क्या कुछ करना चाहिए।

  • अब जब आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कर रहे होंगे तो आप ग्राहकों की मांग को देखते हुए उसके साइज़ अलग अलग रखे। कहने का अर्थ यह हुआ कि किसी को किसी तरह का साइज़ आता है तो किसी को किसी तरह का। तो आप सभी तरह के साइज़ की टी शर्ट प्रिंट करवाएंगे तो फायदे में रहेंगे।
  • आप दो या तीन तरह के डिजाईन से ही ना चिपके रहे। आप इसमें विविधता लेकर आये। लोग एक तरह के ही डिजाईन देखकर बोर हो जाते हैं। तो आप कम से कम 20 से 30 डिजाईन की टी शर्ट शुरुआत में रखे ताकि लोगों के पास पसंद करने के लिए कई तरह के विकल्प हो।
  • आप अपने द्वारा प्रिंट की गयी टी शर्ट का दाम भी एक जैसा ना रखे। यह भी एक व्यापार करने की तकनीक कही जा सकती हैं। किसी टी शर्ट में नुकसान हो रहा हैं तो आप उसकी भरपाई दूसरी टी शर्ट से कर सकते हैं। इसलिये आप सभी तरह की टी शर्ट के दाम में विविधता बनाए रखेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • आप टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस में ट्रेंड को भी ध्यान में रखे। आजकल लोग ट्रेंड के पीछे बहुत भागते है। जो चीज़ आज के समय में सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर चल रही हैं या लोकप्रिय हैं उसका प्रिंट यदि टी शर्ट पर निकाल कर बेचा जाए तो वह आसानी से बिक जाता हैं।
  • आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी लेकर जाए। आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत ज्यादा महत्ता देने लगे हैं। इसलिए यदि आप ऑफलाइन ही व्यापार करेंगे तो घाटे में रहेंगे। तो इसके लिए बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाए और फिर विभिन्न शॉपिंग वेबसाइट पर अपनी बनाई टी शर्ट को बेचे।

टी शर्ट प्रिंटिंग के व्यापार से फायदे (T Shirt printing business benefits in Hindi)

अब यदि आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो उससे आपको क्या क्या फायदे मिल सकते हैं, इसके बारे में जान लिया जाए तो लेख पूरा हो जाएगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि जब भी हम किसी चीज़ में व्यापार शुरू करते हैं तो उससे हमें क्या क्या फायदा हो सकता हैं, यह जानना भी बहुत जरुरी हो जाता हैं। तो टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस में आपको क्या क्या फायदे देखने को मिल सकते हैं, आइए जाने।

  • इसमें सबसे पहला और मुख्य फायदा तो यही होगा कि आज के समय में प्लेन टी शर्ट पहनना कोई भी पसंद नही करता हैं और सभी के द्वारा किसी ना किसी तरह की प्रिंटेड टी शर्ट ही पहनी जाती हैं। तो यह आपके बिज़नेस को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
  • टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस में अलग अलग तरह के डिजाईन लोगों के द्वारा बहुत पसंद किये जाते हैं। इसलिए यदि आप समय समय पर अलग अलग डिजाईन की टी शर्ट निकालते रहेंगे तो बहुत ही फायदे में रहेंगे। इसमें आप ट्रेंड का भी ध्यान बनाए रखेंगे तो और ज्यादा बेहतर रहेगा।
  • धीरे धीरे आप अपने व्यापार को और कपड़ो में भी लेकर जा सकते हैं और टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं। कहने का मतलब यह हुआ कि जब लोगों के द्वारा आपके द्वारा प्रिंट की हुई टी शर्ट खरीदी जाने लगेगी तो उनका आप पर भरोसा हो जाएगा। फिर आप उन्हें अन्य प्रिंट किये हुए कपड़े भी बेच सकते हैं।
  • इससे आपको अपना एक ब्रांड नाम बनाने में मदद मिलेगी। यदि आपका ब्रांड नाम स्थापित हो जाता हैं तो आप अपने बिज़नेस को एक अलग पहचान दिलवा सकते हैं।
  • टी शर्ट प्रिंटिंग के बिज़नेस को केवल ऑफलाइन या एक दुकान तक ही सीमित नही रखा जाता हैं बल्कि आप इसे आसानी से ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं। इसे ऑनलाइन ले जाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान हैं और यह आपके बिज़नेस को तेज गति से बढ़ाने में भी मदद करेगी।

टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे करे – Related FAQs

प्रश्न: टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन कितने की आती है?

उत्तर: टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन 12 से 15 हज़ार रुपए की आती है।

प्रश्न: टी शर्ट से प्रिंट कैसे हटाये?

उत्तर: यह टी शर्ट के ऊपर हुए प्रिंट पर निर्भर करता है कि वह प्रिंट हट सकता है या नही।

प्रश्न: क्या मैं शर्ट प्रिंटर खरीद सकता हूं?

उत्तर: हां, आप शर्ट प्रिंटर खरीद सकते हैं।

प्रश्न: अपने नाम की टी शर्ट कैसे मंगाए?

उत्तर: अपने नाम की टी शर्ट मंगवाने के लिए आप कस्टमाइज टी शर्ट का ऑर्डर से सकते हैं।

तो इस तरह से आज आपने जाना कि टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार क्या होता है, उसे कैसे किया जा सकता है, इसे किस तरीके से शुरू किया जाए और इसके लिए आपको क्या क्या चीजों की आवश्यकता होगी। साथ ही यदि आप टी शर्ट प्रिंटिंग का व्यापार शुरू करेंगे तो आपको क्या क्या सावधानी बरतनी होगी और इससे आपको क्या क्या फायदे होंगे इत्यादि।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment