टैको बेल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? लागत, प्रॉफिट, आवेदन, नियम व शर्ते Taco Bell Franchise in Hindi

Taco Bell Franchise in Hindi,

भारत में अब हम देखते हैं कि भोजनायलों और उनके आउटलेट के लिए सिर्फ भारतीय कंपनी ही नहीं अपितु विश्व भर की भोजनायालयो से संबंधित कंपनी भारत में अपने आउटलेट खोल रही हैं और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए प्रयासरत भी (Taco Bell Franchise kaise le) हैं। यहां यह बताना भी उचित होगा कि ये आउटलेट भारतीयों को विभिन्न तरह के व्यंजन प्रदान करती हैं जिनका आनंद भी वे भरपूर ले रहे हैं। 

तो अब हम विशेष रेस्टोरेंट जो कि भारतीय नहीं है। उसके बारे में जानकारी देने जा रहे रहे हैं। यहां आज हम एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इसका स्कोप काफी ज्यादा है। साथ ही बताते चलें कि अभी इंडिया के केवल कुछ ही शहरों में इनके (Taco Bell ki franchise in Hindi) आउटलेट खुले हैं। इंडिया में इनके रेस्टोरेंट की डिमांड अब बढ़ती ही जा रही है जिसकी वजह से आने वाले 10 सालों के भीतर, कंपनी ने अपने 600 रेस्टोरेंट भारत में खोलने के बारे में सोचा है।

इस कंपनी का नाम है Taco Bell. अगर आप भी टैको बेल फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको टैको बेल फ्रैंचाइज़ी को भारत में लगाने के लिए होने वाले खर्चे से लेकर टैको बेल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें (Taco Bell franchise in India in Hindi) तक की पूरी जानकारी दी जा रही है। हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्या का समाधान मिल जायगा और आप इसका उपयोग निकट भविष्य में आप कर पायंगे। 

Contents show

Taco Bell क्या है? (Taco Bell information in Hindi)

अब यहाँ पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि Taco Bell है क्या। यह Taco Bell दुनिया भर के 17 देशों में 6000 से अधिक रेस्तरां के साथ अमेरिका की सबसे बड़ी मैक्सिकन फास्ट-फूड रेस्तरां श्रृंखला, फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट चेन है। भारत में यह बंगलौर, मुंबई, दिल्ली, नोएडा, आदि में अपने आउटलेट्स बड़े ही सहजता से चला रही है और काफी अच्छा व्यवसाय भी कर रही है। Taco Bell रोमांचक नए प्रकार के फास्ट फूड परोसता है जो लालसा-सक्षम और स्वाद से भरपूर होते हैं कंपनी का बिज़नेस भारत में भी बहुत फैला हुआ बिज़नेस है।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने से से पहले बता दे की Taco Bell द्वितीय विश्व युद्ध के अनुभवी ग्लेन बेल ने टैको रेसिपी को सिद्ध किया टैकोबेल का पहला फास्ट फूड रेस्तरां 21 मार्च 1962 को डाउनी में शुरू किया गया था। टैको बेल तब से साहसी, मनोरंजक और निश्चित रूप से संतोषजनक स्वाद कलियों का रहा है। आज यह कंपनी हर साल कम से कम 2 अरब से अधिक लोगों की सेवा करते हुए, Taco Bell अमेरिका का पसंदीदा मैक्सिकन प्रेरित रेस्तरां है। 

यहाँ आपको यह बताने बिलकुल हैरानी नहीं होगी कि समय के साथ इस कंपनी ने बहुत प्रगति की है। इस कंपनी ने अपना व्यवसाय बहुत ही अधिक तेजी से आगे बढ़ाया है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि Taco Bell दुनिया भर के करीब 17 देशों में 6000 से अधिक रेस्तरां के साथ अमेरिका की सबसे बड़ी मैक्सिकन फास्ट-फूड रेस्तरां श्रृंखला फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट चेन है।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? लागत, प्रॉफिट, आवेदन, नियम व शर्ते Taco Bell Franchise in Hindi

भारत में यह बंगलौर, मुंबई, दिल्ली, नोएडा, आदि में मौजूद है। Taco Bell रोमांचक नए प्रकार के फास्ट फूड परोसता है। कंपनी का बिज़नेस भारत में भी बहुत फैला हुआ बिज़नेस है। टैको बेल का प्रचार केंटकी स्थित यम द्वारा किया जाता है। यह ब्रांड जो केएफसी और पिज्जा हट के भी मालिक हैं। यहाँ हमको यह बताने में बिलकुल भी संकोच नहीं है कि Taco Bell फ़्रैंचाइज़ी का मालिक होना, निश्चित रूप से एक बुद्धिमानी भरा व्यावसायिक निर्णय है।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी से प्रॉफिट मार्जिन कैसे लें? (Taco Bell franchise profit margin)

अब आपको यहाँ बताना ज़रूरी यह भी है कि टैको बेल फ्रैंचाइज़ी से प्रॉफिट मार्जिन कैसे लें। वैसे फ्रेंचाइजी व्यवसाय अवसर उन व्यक्तियों के लिए एक लाभदायक और पुरस्कृत विकल्प है। जो फास्ट फूड फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय अवसर की तलाश में हैं। उनके लिए ज़रुरी है कि वे इसका भली भांति विश्लेषण करें और साथ ही यह भी तय करें कि क्या यह व्यवसाय अवसर आपके कौशल, अनुभव, रुचि और ज्ञान के अनुसार आपके लिए उपयुक्त है।

यह आप यह भी समझते चलें कि टैको बेल फ्रैंचाइज़ी एक डिमांड वाली कंपनी है। जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में हमेशा ही बनी रहती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी बिक्री दर पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा बिक्री होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली। 

अतः शुरू से ही आप 2-3 lakh रुपये महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और यह कारवां रुकने वाला नहीं है। फलतः आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमीशन भी देती है।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी के लिए लोन कैसे ले?

यहाँ आपको यह जान लेना अनिवार्य है कि अन्य फ्रेंचाइजी खरीदने से समन्धित लोन की भांति आप अपने इस बिज़नेस टैको बेल फ्रैंचाइज़ी के लिए आप लोन भी ले सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस सुविधा को लाभ उठाने के लिए आपको किस किस पहलू से हो कर गुजरना पड़ता है। भारत सरकार ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए सभी बैंकों को नए बिजनेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन लेने के लिए आदेश दिए है। 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है। तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलाई हुई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा लोन दिया जाता है। अगर आप किसी भी बिजनेस के लिए बिजनेस लोन लेना चाहते है तो आपको इसमें हर प्रकार के बिजनेस लोन की सभी जानकारियां मिल जाती है। इसके लिए आपको उचित वेबसाइट पर जाना होगा जिसके फलस्वरूप आप लोन मुहैया करा सकते हैं। 

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी में इन्वेस्टमेंट कैसा होगा? (Taco Bell franchise cost in India)

यहाँ आप यह जान लीजिये कि वैसे तो टैको बेल फ्रैंचाइज़ी अच्छे रिटर्न निवेश के साथ आती है परन्तु Taco Bell व्यवसाय शुरू करना हर किसी के लिए नहीं है क्योंकि यह तो बहुत ही सीधा तथ्य बन जाता है कि फ्रैंचाइज़ी का मालिक होना महंगा है। भारत में टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमानित निवेश लगभग 3 करोड़ भारतीय रुपये होगा और यह भारतीय परिपेक्ष्य में एक भरी रकम है।

फ्रैंचाइजी एक एकल-ब्रांड, पारंपरिक टैको बेल फ्रैंचाइज़ी संचालित करेगी जो कि सस्ते दाम में, टेक-आउट (आप भोजन पैक करवा कर अपने लिए या अपने स्नेही स्वजन के लिए घर ले जा सकते हैं) और ऑन-प्रिमायसेस (आप भोजन अकेले या पाने स्नेही स्वजन के साथ बैठकर आनंद ले सकते हैं) खाने के लिए गुणवत्तापूर्ण मैक्सिकन शैली के भोजन की पेशकश करती है।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी के लिए ज़रूरी चीज़ें क्या हैं? (Taco Bell franchise requirements)

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? लागत, प्रॉफिट, आवेदन, नियम व शर्ते Taco Bell Franchise in Hindi

अब यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आप टैको बेल फ्रैंचाइज़ी खरीदने जा रहे होंगे तब आपको किस किस चीज़ की ज़रूरत पड़ेगी। यह आप सावधानी के साथ देखें और साथ ही इसे प्रयोग में लाने का प्रयास करें। नीचे आपको बिन्दुबार तरीके से समझने की कोशिश की जा रही है। 

  • जगह सम्बन्धी ज़रूरतें: जब आप टैको बेल फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपसे आशा की जाती है कि आपके पास उपयुक्त जमीन हो। हम जानते हैं कि इसके लिए हमारे पास ही अन्दर अच्छे स्पेस की जरूरत पड़ती है क्योंकि इसके अंदर एक Storage बनाना पड़ता है।
  • दस्तावेज सम्बन्धी ज़रूरत: ऊपर हमें आपको कुछ दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया है जिनको आप ज़रूरत पड़ने पर कंपनी को देनी होगी अन्यथा कंपनी आपकी अर्हता निरस्त कर सकती है। अतः इन ज़रूरी दस्तावेजों को अपने साथ ही रखने का प्रयत्न करें।
  • वर्कर की ज़रूरते: अब हम आपको बताने जा रहे हैं टैको बेल फ्रैंचाइज़ी में उपस्थित रहने वाले वर्कर्स के बारे में। यहाँ आपसे आशा की जाती है कि आप डीलरशिप के लिए कम से कम 3 से 4 Worker या जरूरत पड़ने पर उससे ज्यादा वर्कर रख सकते हैं या नहीं। इससे सम्बन्धी जानकारी आपको कंपनी के समक्ष प्रस्तुत करनी पडेगी।
  • इन्वेस्टमेंट की ज़रूरतें: हम यह तो भली भांति जानते हैं कि इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है। अतः आपको कुछ सिक्योरिटी राशि भी प्रदान करने को कहा जा सकता है जिसके लिए आपको मानसिक व आर्थिक रूप से तैयार रहना होगा। 

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको कितनी जगह की ज़रूरत होगी? (Taco Bell franchise location)

जैसा कि किसी भी फ्रैंचाइज़ी के मामले में होता है, टैको बेल फ्रैंचाइज़ी का मालिक बनने के लिए कुछ आवश्यकताओं जिन को पूरा करने की आवश्यकता होती है। पहली आवश्यकता ऐसी है जिसे पूरा करने की आवश्यकता है वह उस क्षेत्र के संबंध में है। जिसे स्टोर स्थापित करने के लिए आवश्यक होगा। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह अब आइये यहाँ अब हम जानते है कि टैको बेल फ्रैंचाइज़ी को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है।

आपको Market के अनुसार आपके पास टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने से पहले 200-300 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है। साथ ही आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्य सड़क या हवाई अड्डे के पास आप इस बिजनेस को शुरू करते है। तो यह आपके बिजनेस के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकता है।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या हैं? (Taco Bell franchise documents)

जब आप फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करते हैं तब आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज कमपनी को देने पड़ते हैं, वे इसके आधार पर ही ही आपको सर्विस देना या न देना सुनिश्चित करते हैं। आइये अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कौन कौन से दस्तावेज कंपनी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। 

आईडी प्रूफ: आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए कंपनी के समक्ष आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसके माध्यम से कंपनी आपको अपनी सेवा देना का विकल्प चुन सकती है। 

एड्रेस प्रूफ: एड्रेस प्रूफ के लिए आपको राशन कार्ड ,इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसे डॉक्यूमेंट दे सकते हैं। 

बैंक अकाउंट तथा उस अकाउंट से सम्बंधित पासबुक: जब आप उपर्युक्त डॉक्यूमेंट एकत्र कर लेंगे तब आपसे आशा की जाती है कि आप के पास एक बैंक अकाउंट हो और साथ ही उस बैंक अकाउंट की पासबुक आपको सबमिट करनी होगी। 

आपको कुछ फोटोग्राफ जो कि पासपोर्ट साइज के होंगे, सबमिट करना पड़ेगा। आप कम से कम 10 पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ रखें। साथ ही आपकी एक सक्रिय ईमेल आईडी हो जो प्रोफेशनल यूजर नेम के साथ होगी। 

अन्य दस्तावेजों में आपके पास जमीन और फिनियंसिएल दस्तावेज तैयार रखने होंगे। आपको एक NOC भी रखनी होगी जो आप निकटतम पुलिस स्टेशन से पा सकते है। आपके पास पूर्णतः जमीन के दस्तावेज या किराये की जगह के वांक्षित दस्तावेज उक्त कंपनी को मुहैया कराने होंगे।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे (Taco Bell Franchise in Hindi)

यहाँ अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप भारत में टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो उक्त वेबसाइट पर जाएं और आवश्यक विशिष्ट विवरण के साथ आवेदन पत्र को पूरा करें। अब मैं बताना चाहूंगा कि केवल आवेदन मात्रा कर लेने से आपको फ्रेंचाइजी मिलने की निश्चितता नहीं मिल जाती बल्कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म को और प्रतिभागियों की डिटेल्स की बारीकी से जांच की जाती हैं।

यदि आपको शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो कंपनी के अधिकारी आगे की चर्चा के लिए आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद आपको अपने स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर के माध्यम से उसमे वेब ब्राउज़र ओपन करना होगा। अब आप उस वेब ब्राउज़र में सबसे पहले Taco Bell की ऑफिशियल वेबसाइट www.tacobell.co.in के ऊपर जाये। तब आपको वहां पर Homepage का ऑप्शन मिलेगा। उसके बाद work-with-us के ऊपर क्लिक करना होगा। फिर एक फॉर्म ओपन होगा। 

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? लागत, प्रॉफिट, आवेदन, नियम व शर्ते Taco Bell Franchise in Hindi

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है। इसके अलावा यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, एड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। 

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है। उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजों को देखती है। इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है। इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है। आप चाहें तो इनके Contact Us ऑप्शन का इस्तेमाल करके इससे फ्रैंचाइज़ी के बारे में जान सकते हैं।

टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने से Related FAQs

प्रश्न: क्या एक आम आदमी जो मध्यम वर्ग से नीचे का टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू कर सकता है?

उत्तर: नहीं, क्योंकि उसको स्टार्ट करने के लिए आपके पास कम से कम 3 करोड़ रुपये होने चाहिए या इतनी प्रॉपर्टी होनी जिससे आपको बैंक के माध्यम से इतना सारा लोन मुहैया हो जाये। 

प्रश्न: टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है?

उत्तर: Market के अनुसार आपके पास टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने से पहले 200-300 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है।

प्रश्न: टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको बड़े शहर में रहना ज़रूरी है?

उत्तर: हाँ, टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको बड़े शहर में होना ज़रूरी है क्योंकि वहां आपका प्रोडक्ट खरीदने वालो का लेवल और जनसँख्या अच्छे रहते हैं ।

प्रश्न: क्या टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए वर्कर्स की जरुरत पड़ती है?

उत्तर: हाँ, टैको बेल फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको पहले कम से कम 3 से 4 वर्कर्स की आवश्यकता पड़ती है।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment