|| ताजमहल घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? | Taj Mahal online ticket booking in Hindi | Taj Mahal ticket booking timing and price in Hindi | ताजमहल घूमने की टिकट कितने की है? | आगरा का ताजमहल कौन से दिन बंद रहता है? ||
Taj Mahal online ticket booking in Hindi :- भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में स्थित ताजमहल वहां की मुख्य धरोहर है जिसे विदेशी आक्रांता शाहजहाँ के द्वारा बनाया गया था। शाहजहाँ को ताजमहल की खूबसूरती इतनी पसंद आयी थी कि उसने इसे बनाने वाले सभी कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे जिसका परिणाम उसने अपनी बाकि बची हुई ज़िन्दगी अपने बेटे औरंगजेब के कैदखाने में रहकर बिताई थी। अब इतिहास जो भी रहा हो लेकिन भारत के आगरा शहर में स्थित यह ताजमहल देश विदेश में भारत की पहचान बन चुका (Taj Mahal online booking in Hindi) है।
हर दिन हजारों लोगों के द्वारा ताजमहल को देखने जाया जाता है और इसके लिए टिकट बुक करवायी जाती है। अब हर दिन एक निश्चित संख्या तक के लोगों को ही ताजमहल के परिसर में जाने और उसे देखने की अनुमति मिलती है। अब यदि यह संख्या क्रॉस हो चुकी है तो आप उसके अगले दिन ताजमहल को देखने जा सकते हैं। तो यदि आपको भी ताजमहल देखना है और इसके लिए टिकट बुक करनी है तो आज हम आपको वही (Taj Mahal ticket booking timing and price in Hindi) बताएँगे।
अब ताजमहल को देखने के लिए या घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करवायी जाती है, यह बहुत लोगों को पता नहीं होता है। ऐसे में आपको आज के इस लेख के माध्यम से ताजमहल घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवाने के ऊपर पूरी जानकारी मिलने वाली है। आइये जाने किस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आप ताजमहल घूमने जाने की ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते (How to book Taj Mahal ticket online in Hindi) हैं।
ताजमहल घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? (Taj Mahal online ticket booking in Hindi)
जो भी व्यक्ति आगरा जाता है वह अवश्य ही ताजमहल को देखने जाता है। इसे देखकर उसे भारत के इतिहास को अच्छे से समझने में सहायता मिलती है। अब यदि आपको भी ताजमहल घूमने जाना है तो इसके लिए ऑफलाइन टिकट भी होती है जो आप वहां पहुँच कर करवा सकते हैं। किन्तु यदि आपके वहां पहुँचने तक उस समय अवधि या दिन के लिए टिकट बुक हो गयी तो आप उस दिन ताजमहल नहीं देख पाएंगे। ऐसे में आपको अगले दिन के लिए ताजमहल की टिकट को बुक करना (Taj Mahal ka online ticket booking kaise kare) होगा।
तो बेहतर यही होता है कि आप पहले से ही ताजमहल को देखने की टिकट बुक करवा कर चलें ताकि बाद में चल कर किसी तरह की समस्या आड़े ना आने पाए। अब आज के समय में सब काम ऑनलाइन हो रहा है तो ताजमहल को घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक क्यों नही होगी भला। किन्तु आपको ताजमहल घूमने की टिकट ऑनलाइन बुक करवाने से पहले उसके बारे में कुछ अन्य जानकारी भी ले लेनी चाहिए ताकि आपको टिकट बुक करवाने में कोई दिक्कत ना (Ticket booking of Taj Mahal in Hindi) हो।
ताजमहल घूमने की टिकट कितने की है? (Taj Mahal ticket price in Hindi)
अब यदि आपको ताजमहल घूमने जाना है तो आपको यह पता होना चाहिए कि उसके लिए टिकट के रूप में कितने रुपये लिए जाते हैं। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यदि आप भारतीय हैं तो आपके लिए कम चार्ज होगा जबकि विदेशी लोगों के लिए अलग चार्ज लिया जाएगा। वहीं यदि आप बच्चे हैं तो उसके लिए फ्री टिकट (Taj Mahal Agra entry fee in Hindi) होगी। अब इसके लिए ASI के द्वारा अलग अलग नियम बनाये गए हैं और उसी के आधार पर ही ताजमहल घूमने की टिकट ली जाती है, आइये जाने उसके बारे में।
- यदि कोई बच्चा है और उसकी आयु 15 वर्ष से कम है फिर चाहे वह भारतीय बच्चा हो या विदेशी, उसके लिए ताजमहल घूमने की कोई फीस नहीं लगेगी अर्थात उसके लिए टिकट फ्री होगी।
- अब यदि 15 वर्ष से ऊपर का कोई भारतीय नागरिक है तो उसे ताजमहल घूमने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा किन्तु ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर यह 45 रुपये होगी।
- यदि कोई सार्क या BIMSTEC संगठन का सदस्य देश है जैसे कि बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान, थाईलैंड व म्यांमार तो उन्हें ताजमहल घूमने के लिए 540 रुपयों का भुगतान करना होगा किन्तु ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर यह 535 रुपये होगी।
- अब यदि कोई विदेशी नागरिक है जो ना ही सार्क का और ना ही BIMSTEC का सदस्य देश है तो उस देश के नागरिकों को ताजमहल घूमने के लिए 1100 रुपयों का भुगतान करना होगा किन्तु ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर यह 1050 रुपये होगी।
- अब यदि कोई ताजमहल के अंदर या उसकी परिधि को और करीब से देखना चाहता है अर्थात ताजमहल के मकबरे को देखना चाहता है तो उसे 200 रुपयों का अतिरिक्त भुगतान करना होगा जो कि सभी लोगों के लिए एक समान है।
इस तरह से ताजमहल को घूमने या देखने के लिए अलग अलग नागरिकों के लिए उनके देश, आयु व घूमने की जगह के अनुसार अलग अलग टिकट चार्ज निर्धारित किये गए हैं। आपको इनका भुगतान किये जाने के पश्चात ही ताजमहल घूमने जाने की अनुमति मिलेगी।
ताजमहल कब बंद होता है? (Taj Mahal timings in Hindi)
कुछ लोगों को लगता होगा कि ताजमहल सैलानियों के लिए हमेशा ही खुला रहता है लेकिन ऐसा नहीं है। यह सप्ताह में छह दिन खुला होता है और शुक्रवार के दिन इसे बंद कर दिया जाता है। उस दिन यह इस्लाम धर्म को मानने वाले अर्थात मुसलमानों के लिए खुला होता है और वह भी दोपहर में नमाज के (Taj Mahal open time in Hindi) समय। वह इसलिए क्योंकि मुसलमान धर्म को मानने वाले लोग ताजमहल में स्थित मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ते हैं। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने और सांप्रदायिक सौहार्द सही रखने के लिए इस दिन ताजमहल को पूरी तरह से अन्य धर्मो के लिए बंद कर दिया जाता है।
ताजमहल घूमने की ऑनलाइन टिकट बुक करना (Taj Mahal online ticket booking in Hindi)
अब यदि आप ताजमहल घूमने जाना चाहते हैं और इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसका तरीका बहुत ही सिंपल है। इसके लिए आपको ASI या आज्ञा सर्किल या ताजमहल की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर टिकट बुक करनी होगी। हालाँकि सभी तरह की वेबसाइट आपको अंत में एक ही वेबसाइट पर ले जाएगी जिसका लिंक https://asi.payumoney.com/ है।
अब इसी वेबसाइट पर जाकर ही आप अपने या अपने परिवार या मित्रों के लिए ताजमहल घूमने जाने की टिकट को बुक कर सकते हैं या फिर आगरा में स्थित अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की टिकट को बुक करवा सकते हैं, आइये इसकी प्रक्रिया को जाने।
- सबसे पहले तो आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर ASI की इस वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपके सामने आगरा में स्थित सभी धरोहरों की सूची आ जाएगी।
- इतना ही नहीं भारत के जिस भी शहर में जो भी धरोहर है, उसकी सूची भी आपके सामने होगी।
- तो इसमें से सबसे पहले तो आपको शहर में आगरा शहर को चुनना होगा और उसके बाद आपके सामने आगरा शहर में स्थित सभी धरोहरों की सूची होगी।
- अब इसमें से आपको ताजमहल को चुनना होगा और फिर तीसरी सूची में आपके सामने दो विकल्प होंगे।
- पहले विकल्प में केवल ताजमहल होगा जिसकी टिकट 50 रुपये है और दूसरे विकल्प में ताजमहल मकबरे के साथ होगा जिसकी टिकट 250 रूपये होगी।
- तो आप जो भी घूमना चाहते हैं, उसे चुने और इसके बाद आपके सामने तिथि को चुनने का विकल्प होगा। तो आप जिस भी दिन ताजमहल घूमने जाने का सोच रहे हैं, उस तिथि को चुन लें।
- जैसे ही आप तिथि का चुनाव करेंगे तो आपके सामने एक विकल्प और आ जाएगा जिसमे ड्राप डाउन सूची में दो अन्य विकल्प होंगे।
- इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप ताजमहल को दोपहर के 12 बजे से पहले घूमना चाहते हैं या 12 बजे के बाद। आपको अपने समय के अनुसार ही इसका चयन करना होगा।
- अब यदि उस तिथि व समय के अनुसार टिकट अवेलेबल हुई तो उसकी गणना आपके सामने होगी। इसके बाद आपको ऊपर दिख रहे तीर के निशान पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
- जैसे ही आप तीर के निशान पर क्लिक कर आगे पहुंचेंगे तो आपके सामने अपनी जानकारी भरने का बॉक्स होगा।
- अब यदि आप अकेले ही घूमने जा रहे हैं तो अपना नाम भर दें और यदि आपके साथ और भी व्यक्ति जा रहे हैं तो आप ऐड एडल्ट पर क्लिक कर उनका नाम भी भर दें।
- इसी के साथ ही आप ताजमहल पहुँचने के बाद अपनी आईडी के रूप में जिस भी पहचान पत्र या आईडी को दिखायेंगे, उसको भी ड्रापडाउन सूची में से सेलेक्ट कर लें।
- इतना ही नहीं, आपके सामने इंडियन, फ़ॉरेनर इत्यादि करके चार विकल्प होंगे, जिनमे से आपको किसी एक को चुनना होगा।
- अब अंत में आपको अपनी ईमेल आईडी भर कर इसे सबमिट कर देना होगा जो आपको पेमेंट वाले पेज पर ले जाएगा।
- अब आपके सामने पेमेंट करने के कई तरह के विकल्प होंगे जिनमे से किसी एक का चुनाव आपको करना होगा।
- ताजमहल घूमने के लिए निश्चित राशि का भुगतान किये जाने के बाद आपकी ऑनलाइन टिकट बुक हो जाएगी जो आपकी ईमेल आईडी पर भी आ जाएगी और आपको कंप्यूटर की स्क्रीन पर भी दिखाई देगी जिसे डाउनलोड करने का विकल्प भी होगा।
तो इस तरह से आप ताजमहल घूमने जाने के लिए अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि आपने टिकट बुक करवाते समय जो भी सरकारी पहचान पत्र या आईडी चुनी है, उसे ओरिजिनल रूप में अपने साथ ले जाना ना भूलें। बिना इसके आपको ताजमहल में एंट्री नहीं मिलेगी, फिर चाहे आपके पास टिकट ही क्यों ना हो।
ताजमहल में क्या ले जाने की मनाही है?
आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप ताजमहल घूमने जा रहे हैं तो किन किन चीज़ों को आप ताजमहल के अंदर नहीं लेकर जा सकते हैं। इसके लिए ASI के द्वारा एक सूची जारी की गयी है और आप उन उन चीज़ों को ताजमहल परिसर में किसी भी स्थिति में नहीं लेकर जा सकते हैं। आइये जाने उनके नाम:
- खाघ पदार्थ
- खिलोने
- ध्रूम/पान/माचिस/गुटखा
- फ्लैग व बैनर
- फूल, फूल माला एवं पूजा सामग्री
- ड्रोन
- माइक व हैडफोन
- हथियार
- विस्फोटक
- रंग-पेन-स्कैच पेन-पेसिंल
- औजार
- मादक पदार्थ शराब इत्यादि
- धार्मिक पुस्तकें
- ज्वलनशील पदार्थ
- टाॅर्च
- हैलमेट
- बडे़ बैग-ब्रीफकेस
- दरी-चटाई इत्यादि
ताजमहल में घूमने जाने की अन्य जानकारी
अब यदि आप ताजमहल घूमने जा ही रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रख लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा अन्यथा बाद में चल कर आपको ही परेशानी उठानी होगी। तो यहाँ कुछ सामान्य जानकारी दी जा रही है जो ताजमहल घूमने जाने में आपकी मदद करेगी।
- ताजमहल घूमने जाने के लिए अपना एक सरकारी पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं क्योंकि किसी भी व्यक्ति को बिना सरकारी पहचान पत्र के ताजमहल में एंट्री करने की अनुमति नहीं मिलेगी फिर चाहे उस व्यक्ति के पास वैध टिकट ही क्यों ना हो।
- आपने ताजमहल घूमने के लिए जो भी टाइम स्लॉट चुना है, उससे कम से कम एक घंटा पहले ताजमहल जरुर पहुँच जाएं। ताजमहल को एक दिन में दो स्लॉट के माध्यम से घूमने के लिए खोला जाता है जो सुबह व शाम का होता है। ऐसे में आप सुबह के स्लॉट की टिकट बुक करके शाम को नहीं घूम सकते हैं।
- ताजमहल घूमने के लिए आपको अपने जूतों या चप्पलों के नीचे एक थैली टाइप चीज़ पहननी होती है जो 20 रुपये के शुल्क में मिलती है। हालाँकि विदेशी नागरिकों के लिए यह टिकट में ही सम्मिलित होती है जबकि भारतीयों को इसे अलग से खरीदना होता है।
- ताजमहल में आप अपनी पानी की बोतल को अंदर ले जा सकते हैं और इसके लिए किसी भी तरह की मनाही नहीं होती है।
- यदि आपको ताजमहल घूमने जाने के लिए ऑफलाइन या टिकट काउंटर से टिकट बुक करवानी है तो उसके लिए खिड़की सूर्योदय से एक घंटा पहले खुल जाती है जो शाम को सूर्यास्त होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाती है।
- ताजमहल के पास जूते उतारने के लिए जूता स्टैंड बना हुआ है जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
- ताजमहल के गेट पर ही क्लॉक रूम की भी सुविधा है जहाँ आप अपने सामान को सुरक्षित रख सकते हैं।
ताजमहल घूमने की ऑनलाइन टिकट बुक करना – Related FAQs
प्रश्न: ताजमहल देखने के लिए टिकट कितने का है?
उत्तर: ताजमहल देखने के लिए टिकट भारतीयों के लिए 50 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 1100 रुपए है बाकि पूरी जानकारी ताजमहल की टिकट की आप ऊपर का लेख पढ़ कर ले सकते हैं।
प्रश्न: आगरा का ताजमहल कौन से दिन बंद रहता है?
प्रश्न: ताजमहल कितने बजे खुलता और बंद होता है?
उत्तर: आगरा का ताजमहल शुक्रवार के दिन बंद रहता है।
उत्तर: ताजमहल सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुलता है।
प्रश्न: क्या शनिवार को ताजमहल में भीड़ होती है?
उत्तर: शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है इसीलिए शनिवार को ताजमहल में भीड़ होती है और शनिवार सप्ताहांत में आता है तो वैसे भी छुट्टी के कारण भीड़ होती है।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अगर आपको ताजमहल घूमने जाना हुआ तो ताजमहल घूमने जाने के लिए टिकट कितने की है ताजमहल कब बंद होता है और टिकट बुक करने के लिए आपको क्या कुछ करना होगा। साथ ही हमने आपको बताया कि ताजमहल में आप क्या क्या चीज लेकर नहीं जा सकते हो। आशा है कि जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।