Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare – Tamilnadu Land Records 2020

Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni Online full Details in Hindi :  Hi Friends, दक्षिणी भारत के राज्‍य तमिलनाडु में राजस्‍व विभाग के द्धारा Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni आदि देखने की प्रक्रिया को पूरी तरह कंप्‍यूटरीकृत कर दिया गया है।

इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको तमिलनाडु में Online Land Record देखने से संबंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं।

How Can I Check My Land Record in Tamilnadu in Hindi - Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni Online full Details in Hindi

तमिलनाडु में बहुत से हिंदी भाषी लोग भी रहते हैं। इसलिये इस पोस्‍ट में Hindi Me लिखा जा रहा है, ताकि हिंदी लिखने बोलने वाले लोग भी तमिलनाडु में आसानी से अपनी भूमि के Land Records ऑनलाइन मोड में देख सकें।

Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni देखने के लिये राज्‍य के राजस्‍व विभाग ने एक पोर्टल पर को लांच किया है। जिस पर लोग अपनी जमीन का भूलेख खसरा खतौनी आदि तो देख ही सकते हैं, साथ ही इस पोर्टल पर इस बात की भी जानकारी हासिल की जा सकती है, कि उक्‍त भुमि किसी की निजी संपत्ति है अथवा सरकारी।

Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni : Tamil Nadu Land Records E-Services पर कौन कौन सेवायें उपलब्‍ध हैं?

तमिलनाडु के Land Records E-Services पर राज्‍य के नागरिकों को कई सुविधायें उपलब्‍ध कराई जाती हैं। जिसकी वजह से लोगों को एक ही स्‍थान पर अनेक प्रकार सूचनायें प्राप्‍त हो जाती हैं।

  • 1 – View Patta & FMB
  • 2 – Chitta
  • 3 – TSLR Extract
  • 4 – Rural / Urban Land Details

Also Read :

Tamil Nadu Land Records Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare

How Can I Check My Land Record in Tamilnadu in Hindi : यदि आप तमिलनाडु में अपनी भूमि का भूलेख ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको Government of Tamil Nadu के आधिकारिक Land Records E-Services Portal पर जाना होगा जिसका वेब एड्रेस eservices.tn.gov.in है। इसका लिंक आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप तमिलनाडु के राजस्‍व विभाग के Land Records E-Services Portal के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

यहां आप View Patta & FMB / Chitta / TSLR Extract की Information हासिल कर पायेंगें।

Tamil Nadu Land Record Online Form Process

  • सबसे पहले आप District का चयन करें। हम यहां Chennai को चुन रहे हैं
  • यदि आप Rural इलाके की भूमि की जानकारी चाहते हैं, तो Rural पर Click करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर Click करें।
  • इतना करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगें।

Tamil Nadu Bhulekh Form

  • यहां आपको सबसे पहले Taluk का चयन करना है।
  • इसके बाद Village का चयन करें।
  • पटटा नंबर भरें
  • फिर कैप्‍चा कोड Fill करें
  • अंत में Submit पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके सामने आपकी भूमि से संबंधित Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni की सूचनायें दिखाई पड़ने लगती हैं।
  • अब आप अपने भूलेख का अच्‍छी तरह से निरीक्षण कर सकते हैं।

(नोट – ध्‍यान रहे कि तमिलनाडु राजस्‍व विभाग की यह वेबसाइट बहुत Slow है। इसलिये आपको भूलेख संबंधी सूचनाओं को पाने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है)

Tamil Nadu Khasra Khatauni Online देखने के लाभ

  • तमिलनाडु में ऑनलाइन लैंड रिकार्डस देखने की सुविधा मौजूद होने से लोगों के समय की बचत होती है।
  • अब तमिलनाडु में Land Record की नकल पाने के लिये राजस्‍व विभाग के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
  • चूंकि भूलेख सेवा पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है, इसलिये अब लोगों को सरकारी कर्मचारियों को बतौर घूस पैसा नहीं देना पड़ता है। जिससे उनके पैसे की काफी बचत होती है।
  • ऑनलाइन सेवा होने के चलते अब राज्‍य के लोगों को लंबी लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है।
  • Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni की प्रमाणित प्रति आपको अदालत में अपना पक्ष रखने में बहुत मदत करती है।
  • तमिलनाडु भूलेख को ऑनलाइन चेक करते रहने से भू माफिया आपकी जमीन के दस्‍तावेजों में हेर फेर नहीं कर पाते हैं। जिससे आपकी जमीन सुरक्षित रहती है।
  • Tamil Nadu FMB, Chitta, Patta आदि की नकल होने से आप किसी को भी अपनी जमीन आसानी से बेंच सकते हैं।
  • यह दस्‍तावेज आपको जमीन के पारिवारिक बंटवारे के समय बहुत काम आता है।
  • यदि किसी व्‍यक्ति ने आपकी जमीन पर कब्‍जा कर रखा है, तो आप सिविल कोर्ट आदि में Tamil Nadu Land Record को बतौर साक्ष्‍य अदालत में रख कर खुद को भू स्‍वामी घोषित करा सकते हैं।
  • तमिलनाडु भूलेख आपको बैंक से ऋण दिलाने में भी बहुत सहायता करता है।

तमिलनाडु FMB, Chitta, Patta सेवा को ऑनलाइन करने का उद्देश्य

  • सरकार ने Tamil Nadu Land Record को ऑनलाइन करने का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य में Digital India के प्रोग्राम को बढ़ावा देना है।
  • सरकार राज्‍य में भ्रष्‍टाचार पर लगाम कसने के लिये प्रतिबद्ध है, इसलिये वह आम जनता से जुड़ी सेवाओं का कंप्‍यूटरी करण कर रही है। ताकि लोग घर बैठे ही जरूरी दस्‍तावेज और सूचनायें हासिल कर सकें।
  • लोगों को फ्री में सेवायें पहुंचाना सरकार का एक प्रमुख मकसद है, यही कारण है कि इस सेवा को पूरी तरह निशुल्‍क रखा गया है।

क्‍या Tamil Nadu Land Record देखने का कोई अन्‍य तरीका भी है?

जी हां, दोस्‍तों, यदि आपको कंप्‍यूटर अथवा मोबाइल पर इंटरनेट के माध्‍यम से तमिलनाडु भूलेख के जरिये अपनी जमीन खसरा खतौनी आदि की नकल देखनें और उसका प्रिंट आउट निकालने में किसी प्रकार की कोई असुविधा हो रही है।

तो आप नजदीकी CSC पर जाकर भी Tamil Nadu Land Record देख सकते हैं अथवा सत्‍यापित प्रति का प्रिंट आउट भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप आप अपने शहर के सबसे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं और ऑपरेटर को कुछ जरूरी सूचनायें प्रदान करें।
  • जिसमें आपकी जमीन का खसरा खतौनी नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पटटा नंबर जैसी जरूरी सूचनायें शामिल होती हैं।
  • आप इन सूचनाओं को देने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को निर्धारित शुल्‍क अदा करें। जिसके बाद वह आपको Tamil Nadu Land Record Online Form भरना शुरू करेगा।
  • फार्म भर जाने के बाद उसे सबमिट किया जाएगा। जिसके बाद राजस्‍व विभाग के द्धारा आपके Application की जांच की जाएगी। जिसके बाद राजस्‍व विभाग के द्धारा डिजीटल हस्‍ताक्षर युक्‍त Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni की नकल मुहर लगा कर जारी कर दी जाएगी।
  • जिसकी सूचना आपके द्धारा रजिस्‍टर्ड किये गये मोबाइल नंबर पर SMS के माध्‍यम से भेजी जाएगी। यह सूचना प्राप्‍त होते ही आप अपने तमिलनाडु भूलेख खसरा खतौनी नकल की सत्‍यापित प्रति का प्रिंट आउट CSC सेंटर से जाकर ले सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Tamil Nadu Bhulekh Khasra Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Tamil Nadu Land Record संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment