आज के इस दौर में ज्यादातर जनसंख्या टीवी का इस्तेमाल करती है। नेशनल चैनल आज भी सरकार द्वारा फ्री में चलाए जा रहे हैं। परंतु कुछ विशेष चैनलों के लिए (Tata Sky recharge kaise hota hai) आपको अलग तरह की रिचार्ज वाली डिश लगवानी पड़ती है। यह डिश रिचार्ज होने के बाद ही विशेष चैनलों का प्रसारण (Tata Sky recharge kaise karte hain) करती है।
बहुत सी डीटीएच सेवाएं बाजार में मौजूद हैं, उनमें से एक है टाटा स्काई। टाटा स्काई का इस्तेमाल ज्यादातर जनता द्वारा किया जा रहा है। शेयर की बात करें तो डीटीएच सेवाओं (Tata Sky recharge kaise karen) में अभी उच्चतम पर भी है। चूंकि यह समय इंटरनेट का है तो ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होने लगे (Tata Sky recharge number kaise nikale) हैं। तो आइए जानते हैं कि आप टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।
टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? (Tata Sky recharge kaise kare)
टाटा संस डिजनी ने मिलकर 2006 में टाटा स्काई लांच किया। आइए पहले अब हम टाटा स्काई के बारे में कुछ जानकारी इक्कठा करते हैं। टाटा स्काई एक प्रकार का डिश टीवी हैं जिसके माध्यम से हम विश्व भर के बहुत से चैनलों को अपने टीवी स्क्रीन पर देखकर आनंद उठा सकते हैं, परंतु इसका आनंद भी बिना रिचार्ज के कैसे लिया जा सकता जा सकता हैं। रिचार्ज एक आधारभूत शिला की तरह काम करता है। जब तक आपका रिचार्ज एक्टिव नही होगा आप उन विशेष चैनलों को प्राप्त नही कर सकते।
पहले रिचार्ज करने के लिए हमे जगह जगह दुकान या कैफे पर जाना पड़ता था। इसकी वजह से बहुत असुविधा होती थी लेकिन 2016 के बाद इंटरनेट की दुनिया ने लगभग भारत को बदल कर ही रख दिया हैं। इंटरनेट से बहुत बदलाव आए हैं। अब इसके रिचार्ज की सुविधा हम खुद मोबाइल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। डाटा की बात करें तो भारत में मौजूदा समय में 25 मिलियन से ऊपर टाटा स्काई के यूजर्स होंगे। इनमे से लगभग सब ही घर बैठे नेट बैंकिंग से या अन्य ऑप्शन से रिचार्ज कर सकते हैं और उनसे रिचार्ज करके आनंद उठा रहे हैं।
टाटा स्काई रिचार्ज किस प्रकार कार्य करता हैं? (Tata Sky recharge kaise karte hain)
टाटा स्काई सैटेलाइट के माध्यम से एंटीना युक्त एक डिश है जो कि सैटेलाइट की तरंगों को जोड़कर चैनल को प्रसारित करती है जिसके कारण उनको हम अपने टीवी स्क्रीन पर देख पाते हैं। इसमें तमाम सुविधाओं को इससे जोड़ा गया है जिसके माध्यम से प्रसारण में कोई कमी नही आती है। यही कारण है कि टाटा स्काई के उपभोक्ताओं में निरंतर वृद्धि देखी जा रही हैं।
टाटा स्काई रिचार्ज करने के संबंध में महत्वपूर्ण बातें
यदि आप टाटा स्काई रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी बातो को आपको ध्यान में रखना होगा, वह बातें निम्न हैं।
- आपके पास टाटा स्काई ID अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
- पेटीएम, यूपीआई, फोन पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि में से किसी एक के माध्यम से रिचार्ज करने का साधन उपलब्ध होना चाहिए।
- रिचार्ज करने के लिए एक स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ सकती है, उसमें इंटरनेट की सेवा उपलब्ध होना बहुत जरूरी हैं।
- अपने सेटअप बॉक्स और टीवी स्क्रीन को चालू रहने देना अनिवार्य है।
टाटा स्काई वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज कैसे करें? (Tata Sky recharge kaise karen)
टाटा स्काई रिचार्ज करने के कई तरीके हैं लेकिन इनमें से सबसे अच्छा और सरल तरीका है टाटा स्काई की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए रीचार्ज करना। क्योंकि इस तरीके से आपको केवल अपने मोबाइल नंबर या टाटा स्काई की रजिस्टर्ड आईडी डालकर पेमेंट (mobile se Tata Sky recharge kaise kare) ही करना होता हैं।
पेमेंट के लिए आप कोई भी तरीका जैसे की डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या यूपीआई इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको रिचार्ज करने के लिए कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नही पड़ती है। वहीं दूसरे प्लेटफार्म पर आपको एकाउंट बनाना पड़ता हैं। यह जरूर हैं कि इस तरीके में आपको कैशबैक मिलने का मौका नही मिलता। अब हम आपको रिचार्ज करने का तरीका विस्तार से बताएंगे।
चूंकि टाटा स्काई का नाम हाल में टाटा प्ले कर दिया कर दिया गया हैं तो आपको अलग महसूस करने की जरूरत नही है दोनो एक ही हैं बस नाम बदला गया है।
- सबसे पहले टाटा स्काई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tataplayrecharge.com/Recharge/QuickRecharge को अपने वेब ब्राउजर में ओपन करें। आप चाहे तो गूगल पर टाटा स्काई टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं और सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जहां आपको कुछ टेक्स्ट बॉक्स मिलेंगे जिनमे आपको जानकारी भरनी होगी। ये जानकारी आपका फोन नंबर होगा या टाटा स्काई की रजिस्टर्ड आईडी होगी। अब सब वह जानकारी इसमें डालेंगे।
- अब आपको Continue नाम का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने सेट टॉप बॉक्स की जानकारी जैसे कि आपका प्लान कब खत्म होगा या कौन कौन से प्लान से आप आगे का रिचार्ज कर सकते हैं। आप बिना सिलेक्ट किए भी अमाउंट भर सकते हैं। शर्त ये है कि अमाउंट पैकेज उपलब्ध हो। इसके पश्चात आप Recharge बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- इस स्टेप में अगर आपके पास कोई वाउचर या कूपन कोड है तो उसको भर सकते हैं जिससे आपको कुछ छूट मिल जाती हैं। यहां यदि वह मौजूद नहीं है तो रिचार्ज पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- अब आपको पेमेंट करना है जिसके लिए काफी सारे विकल्प उपलब्ध हैं जैसे कि नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, payZapp, वॉलेट, आदि के बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं।
payZapp के जरिए पेमेंट करने पर आपको सबसे ज्यादा कैशबैक मिलता है। हालांकि ये ऑफर बदलते रहते हैं। आप चाहे जो भी प्लेटफार्म इस्तेमाल करें, इससे पहले कोई ऑफर है या नही, यह अवश्य सुनिश्चित कर लें।
डेबिट कार्ड से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? (Debit card se Tata Sky recharge kaise kare)
पेमेंट की दृष्टि से सबसे आसान जो तरीका है वह है डेबिट कार्ड से पेमेंट करना। आइए तो आपको बताते हैं कि कैसे डेबिट कार्ड से आप पेमेंट कर सकते हैं।
- जब आप Pay Now पर क्लिक करते हैं तो आप देखेंगे कि एक पेमेंट गेटवे आजाएगा। अब यहां पर आपको डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुनकर (आपका कार्ड डेबिट कार्ड है या क्रेडिट कार्ड ये आपके समक्ष उपस्थित कार्ड पर लिखा रहता है) अपने कार्ड का विवरण उसमे भरते हैं।
- विवरण ने पहले 16 अंको का कार्ड नंबर कार्ड की एक्सपायरी डेट जो की कार्ड नंबर के ठीक नीचे लिखी होती है और CVV नंबर जो कि कार्ड के पीछे लिखा होता है जिसको डालकर आपको Pay Now का बटन दबाना पड़ेगा।
- Pay Now बटन दबाने के बाद आपका कार्ड जिस बैंक का है, उस बैंक के साथ रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो कि 6 अंको का होगा। अब आपको यह ओटीपी आपके टेक्स्ट बॉक्स में मिलेगा जो कि 6 अंको का होगा। इसको डालने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
- रिचार्ज सफलतापूर्वक होने पर आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और बैंक तथा टाटा स्काई की तरफ से इसका मैसेज भी आपको आ जाएगा।
गूगल पे से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? (Google pay se Tata Sky recharge kaise kare)
गूगलर पे द्वारा टाटा स्काई का रिचार्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं के हिसाब से आगे बढ़ना होगा। आइए उनके बारे में जानते हैं:
- अपने फोन में पहले आप गूगल पे खोलेंगे जिसमे आपको विभिन्न टैब मिलेंगे, जिनमे से आपको टाटा स्काई वाला बटन दबाना होगा।
- अब इसके बाद आपको बिल पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा जब उसे क्लिक करेंगे तो उसमे डिश टीवी का विकल्प खुल जाएगा।
- डिश टीवी के ऑप्शन में आप को टाटा स्काई दिखेगा। उसके GET STARTED पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि टाटा स्काई आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल को डालने के बाद उसमे यूजर का नाम डालकर Linked Account पर क्लिक कर दें।
- अब आप देखेंगे कि MAKE PAYMENT नाम का विकल्प खुल जाएगा। उसमे जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं वह धनराशि उसमे भर देंगे और Proceed Payment पर क्लिक कर देंगे और आपका रिचार्ज सफल होगा तो मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी बैंक और टाटा स्काई दोनो कराएंगे।
पेटीएम द्वारा टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? (Paytm se Tata Sky ka recharge kaise kare)
पेटीएम काफी पुराना और बहुत सी सुविधाओ के साथ आने वाला वॉलेट और पेमेंट्स बैंक है, यहां आप ऑनलाइन रिचार्ज और बिल पेमेंट के अलावा भी अन्य बहुत प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे कि सिविल स्कोर चेक करना, क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड, डीमैट अकाउंट, ऑनलाइन गेम आदि।
- यदि आपका पहले से ही पेटीएम अकाउंट बना हुआ है तो पेटीएम ऐप को ओपन करने के बाद रिचार्ज एंड पे बिल्स के सेक्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद डीटीएच के आइकन पर क्लिक करें।
- अब सभी डीटीएच में से टाटा स्काई को चुने।
- अगली स्टेप में टाटा स्काई की आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से एक सेलेक्ट करें और फिर मन चाहा रिचार्ज सेलेक्ट करें।
- रिचार्ज अमाउंट डालकर Proceed to Recharge के बटन पर क्लिक करें।
- अगली स्टेप में यदि आपके पास कोई Promo Code है तो Apply करें यदि नहीं है तो आगे बढ़ जाएं।
- अब आपको पेमेंट करना है जिसके लिए पेटीएम में आपके पास कई तरीके उपलब्ध हैं जैसे कि डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, पेटीएम बैंक यहां आपके पास जो भी तरीका उपलब्ध है उससे पेमेंट कर सकते हैं।
- यहां डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के बारे में बताते हैं। इसलिए डेबिट कार्ड का विकल्प सिलेक्ट करें जिसके बाद आपको अपने कार्ड की जानकारी डालिए।
- इसमें 16 अंको का कार्ड नंबर और फिर नीचे लिखी एक्सपायरी डेट और पीछे लिखा CVV कोड भरिए।
- इसके बाद आप Pay बटन पर क्लिक करें। फिर जिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, उस अकाउंट से लिंक्ड फोन नंबर पर ओटीपी आता है। उसको डालने के बाद पेमेंट हो जाएगी।
- इसके बाद आपका रिचार्ज होने का मैसेज आ जाएगा।
फोन पे से टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? (Phonepe se Tata Sky ka recharge kaise kare)
फोन पे भी कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यह एक वॉलेट है जहां आप KYC करवाकर पैसे रख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां यूपीआई का विकल्प भी होता हैं।
- फोन पे से टाटा स्काई रिचार्ज करने के लिए आपको यहां एकाउंट बनाना है। यदि आपका अकाउंट पहले से ही है तो आप एप ओपन करने के बाद Recharge and Pay Bills के सेक्शन में डीटीएच के आइकन पर क्लिक करें।
- अब सभी उपलब्ध डीटीएच में से टाटा स्काई को सिलेक्ट करें और टाटा स्काई की रजिस्टर्ड आईडी या रजिस्टर्ड फोन नंबर डालकर कन्फर्म करें के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको जितने का रिचार्ज करना है उसको सिलेक्ट कर पेमेंट पर पर क्लिक करें।
- यदि मौजूद है तो कूपन कोड या वाउचर डाल सकते हैं। इसके बाद फोन पे वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि से पेमेंट कर सकते हैं।
- अब डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपको कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV कोड डालकर आगे बढ़ जाते हैं।
- इसके बाद डिटेल्स सबमिट करें। अब बैंक की तरफ से आपको ओटीपी आएगा जो 6 अंको का होगा। यह डालकर पेमेंट करें।
- इसके बाद आपको सफल रिचार्ज का मैसेज आ जाएगा।
MYTATASKY ऐप के द्वारा रिचार्ज कैसे करें? (MYTATASKY App se Tata Sky ka recharge kaise kare)
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में MyTatasky ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी पड़ेगी। ऐप ओपन करने के बाद आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- ऐप में आपको रिचार्ज का विकल्प दिखेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद टाटा स्काई आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा।
- अब आप Recharge Now पर क्लिक कर सकते हैं।
- क्लिक के बाद आपको पेमेंट के बहुत सारे विकल्प जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम दिखेंगे। आप डेबिट कार्ड सिलेक्ट करेंगे।
- अब आप कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और पीछे लिखा CVV कोड डालकर Make Payment पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी मैसेज आएगा जो कि 6 अंको का होगा उसको डालकर रिचार्ज पूरा कर सकते हैं।
टाटा स्काई रिचार्ज करने से Related FAQs
प्रश्न: टाटा स्काई का रिचार्ज ऑनलाइन किया जा सकता है?
उत्तर: हां, इसको रिचार्ज करने के लिए आप टाटा स्काई की वेबसाइट या फोन पे, गूगल पे, पेटीएम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रश्न: टाटा स्काई का रिचार्ज प्लान कहां दिखेगा?
उत्तर: टाटा स्काई के विभिन्न प्लान आपको उसकी वेबसाइट में दिखेंगे या अन्य पेमेंट गेटवे पर भी दिख जाएंगे।
प्रश्न: टाटा स्काई 1 मंथ बेसिक पैकेज क्या है?
उत्तर: टाटा स्काई 1 मंथ बेसिक पैकेज में आपको हिंदी के कुल 74 चैनल मिलेंगे जिसमें से 32 चैनल प्रसिद्ध हैं।
प्रश्न: टाटा स्काई का 12 महीने का रिचार्ज कितना है?
उत्तर: टाटा स्काई का 12 महीने का रिचार्ज 2 से 3 हज़ार के बीच में है जिसकी राशि बदलती रहती है।
तो यह सब तरीके आपको रिचार्ज करने में काफी मदद करेंगे। यह तरीके ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी पसंद आई होगी।