|| टीम प्राइज मनी का पैसा किसे मिलता है? | Team prize money in Hindi | विश्व कप 2024 की विजेता टीम की टीम प्राइज मनी | IPL 2024 prize money in Hindi | भारत के पास कितने विश्व कप है? | विश्व कप में एक टीम को अधिकतम कितनी राशि मिल सकती है? | विश्व कप की कीमत क्या है? ||
Team prize money in Hindi :- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें विश्व के 10 देशों की 10 टीम भाग ले रही है। इसमें अभी तक कई मैच हो चुके हैं तो कई मैच अभी होने बाकि हैं। अब अंत में विजेता कौन बनेगा, यह तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन और खेल के दौरान उनकी रणनीति पर निर्भर करने वाला है। किन्तु इन सभी के बीच सभी के मन में जो प्रश्न उठता है, वह यह है कि इन सभी खिलाड़ियों की टीम को प्राइज मनी के तौर पर टीम प्राइज मनी कितनी मिलने वाली (IPL 2024 prize money details in Hindi) है।
आज के इस लेख में हम टीम प्राइज मनी के ऊपर ही बात करने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आपको यह भलीभांति आईडिया हो जाएगा कि विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलने वाले हैं तो वहीं रनर अप को कितने मिलेंगे और वहीं जो टीम सेमी फाइनल में हार जाएगी, उन्हें कितने पैसे मिलने वाले हैं। ऐसे में टीम प्राइज मनी के तौर पर किस टीम को कितना पैसा मिलेगा, वह आपको इस लेख के माध्यम से जानने को मिलेगा, आइये (IPL 2024 prize money in Hindi) जाने।
टीम प्राइज मनी का पैसा किसे मिलता है? (Team prize money in Hindi)
ICC के द्वारा क्रिकेट विश्व कप खेलने वाली हर टीम को कुछ ना कुछ पैसा अवश्य मिलता है जिसे हम टीम प्राइज मनी के नाम से जानते हैं। बहुत से लोगों को टीम प्राइज मनी का अर्थ ही नहीं पता होता है और वे बस यह जानते हैं कि जो टीम विश्व कप जीत जाती है, उसे ICC के द्वारा प्राइज मनी के तौर पर कुछ ना कुछ रूपया उपहार राशि के तौर पर दिया जाता है। इसी के साथ ही उसे ICC के द्वारा विश्व कप ट्रॉफी भी दी जाती है।
अब क्रिकेट के वर्ल्ड कप में जो भी देश से टीम खेल रही है, उसे जो भी पैसा दिया जाता है, उसे ही हम टीम प्राइज मनी के नाम से जानते हैं। यह पैसा कितना होगा और किस टीम को कितना पैसा मिलेगा, यह तय करने का निर्णय ICC का ही होता है जो इन्हें संभालने का कार्य करती है। ICC के मार्गदर्शन में ही क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट व मैच पक्के किये जाते हैं और उनके प्रबंधन का कार्य किया जाता है।
ऐसे में टीम प्राइज मनी के तौर पर फाइनल जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा, फाइनल में पहुँच कर हार जाने वाली अर्थात रनर अप को कितना पैसा मिलेगा और वहीं जो टीम सेमी फाइनल में पहुँच कर हार जाती है, उसे कितना पैसा मिलेगा, इसका निर्धारण किया जाता है। इसी के साथ ही जो अन्य 6 टीम बच गयी है जो सेमी फाइनल में नहीं पहुँच पायी है, उन्हें कुल कितना पैसा मिलेगा, इसका भी निर्धारण किया जाता है।
इनके अलावा भी जो मैच निर्धारित किये गए हैं अर्थात इन 10 टीम के द्वारा एक दूसरे के साथ जो कुल 45 मैच खेले जाएंगे जिसके आधार पर सेमी फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी, यह तय किया जाएगा, उसमें जीतने वाली टीम को भी कुछ ना कुछ रूपया दिया जाता है। आज हम किस टीम को कब और कितना पैसा मिलेगा, इसी के बारे में ही बात करने वाले हैं। आइये जाने टीम प्राइज मनी का पैसा किस तरह से वितरित किया जाता है और किस टीम को कुल कितना पैसा मिलता है।
टीम प्राइज मनी कितनी है? (What is the prize money for IPL in Hindi)
सबसे पहले तो हम बात कर लेते हैं कि ICC के द्वारा टीम प्राइज मनी के तौर पर किस टीम को कुल कितना पैसा दिया जाएगा, वह राशि कितनी है। तो ICC के द्वारा अभी के अर्थात वर्ष 2024 के विश्व कप के लिए टीम प्राइज मनी के तौर पर जिस राशि का निर्धारण किया गया है वह 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। अब यदि इस राशि को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करके देखा जाए तो अभी के समय में वह राशि 83 करोड़ 23 लाख 37 हज़ार रुपये की बनेगी जिसे हम 83,23,37000 (IPL prize money for players in Hindi) लिखेंगे।
हालाँकि यह राशि कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि प्रतिदिन रूपया और डॉलर में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में हम इसे 83 करोड़ 23 लाख रुपये के रूप में आंक सकते हैं या फिर इसे 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के रूप में ही देख सकते हैं जो टीम प्राइज मनी के तौर पर अलग अलग राशि के रूप में वितरित की (What is the prize money for IPL 2024 in Hindi) जाएगी। ऐसे में किस टीम को कितनी राशि मिलेगी आइये इसके बारे में भी जान लेते हैं।
क्रिकेट विश्व कप खेलने वाली 10 टीम के नाम (World cup player list in Hindi)
अब आपको हमने यह तो ऊपर ही बता दिया है कि इस बार के विश्व कप में 10 देशों से कुल 10 टीम खेल रही है। ऐसे में आपको उन देशों के नाम भी जान लेने चाहिए। अब इनमें से कुछ टीम के नाम तो आपको पहले ही पता होगा जिसमें एक भारत देश की टीम है तो वहीं आतंकी देश पाकिस्तान की भी एक टीम है। तो आइये इन 10 टीम के नाम जान लेते हैं जो इस बार का विश्व कप खेल रही हैं।
- भारत
- अफगानिस्तान
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- न्यूज़ीलैण्ड
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- नीदरलैंड
- दक्षिण अफ्रीका
- पाकिस्तान
विश्व कप 2024 की विजेता टीम की टीम प्राइज मनी (What is the prize money for IPL winning team in Hindi)
अब जो टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद के श्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व कप को जीतती है, उसे ही इस विश्व कप की विजेता टीम घोषित किया जाएगा। ऐसे में उस विजेता टीम का नाम चाहे कुछ भी हो और विश्व कप की ट्रॉफी को लेने का अवसर ऊपर बताई गयी 10 टीम से जिसे भी मिले लेकिन उस टीम को कितनी राशि टीम प्राइज मनी के तौर पर मिलेगी, इसका निर्धारण पहले ही किया जा चुका है।
ऐसे में वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम को टीम प्राइज मनी के तौर पर जितनी राशि मिलने वाली है वह 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की होगी। इस तरह से कुल प्राइज मनी में से 40 प्रतिशत की राशि वर्ल्ड कप की विजेता टीम को मिलने वाली है। इसे हम भारतीय मुद्रा में देखें तो वह राशि 33 करोड़ 29 लाख रुपये के आसपास बैठती है। इस तरह से 19 नवंबर को यह पक्का हो जाएगा कि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर में से 4 मिलियन की भारी भरकम राशि किस टीम को टीम प्राइज मनी के तौर पर मिलने वाली है।
विश्व कप 2024 की रनर अप टीम की टीम प्राइज मनी (IPL runner up prize money in Hindi)
अब हमने विश्व कप 2024 की विजेता टीम के बारे में तो जान लिया है लेकिन इसी के साथ साथ उस टीम के बारे में भी बात कर लेते हैं जो अन्य 8 टीम को पछाड़ कर विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली है। ऐसे में अवश्य ही वह टीम फाइनल में तो हार जाएगी लेकिन वह उस विश्व कप की रनर अप टीम के नाम से जानी जाएगी। ऐसे में उस रनर अप या दूसरे नंबर वाली टीम को टीम प्राइज मनी के तौर पर कितना पैसा मिलेगा, उसका निर्धारण भी पहले ही हो चुका है।
विश्व कप 2024 की रनर अप टीम को टीम प्राइज मनी के तौर पर विजेता टीम का कुल आधा अर्थात 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने वाला है। इस तरह से उस टीम को भारतीय मुद्रा में 16 करोड़ 64 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। तो इस तरह से वर्ल्ड कप की रनर अप टीम को कुल टीम प्राइज मनी का 20 प्रतिशत भाग मिलने वाला है।
सेमी फाइनल हारने वाली टीम की टीम प्राइज मनी
अब हमने फाइनल में पहुँचने वाली 2 टीम को मिलने वाली टीम प्राइज मनी की बात तो कर ली है लेकिन उन दो टीम का क्या हुआ जो इन्हीं के साथ ही सेमी फाइनल में पहुंची थी लेकिन हार गयी थी। सेमी फाइनल में हारने के कारण ही यह दो टीम फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पायी थी लेकिन यह कुल 10 टीम में से 6 अन्य टीम को पछाड़ कर सेमी फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में इन्हें अन्य 6 टीम की तुलना में कुछ ना कुछ रूपया तो टीम प्राइज मनी के तौर पर मिलना ही चाहिए।
ऐसे में ICC के द्वारा सेमी फाइनल में पहुँच कर हारने वाली दोनों टीम को भी टीम प्राइज मनी के तौर पर कुछ ना कुछ रुपया दिया जाता है। इस तरह से सेमी फाइनल में हारने वाली हरेक टीम को टीम प्राइज मनी के तौर पर 8 लाख अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता उपहार राशि के तौर पर दी जाती है। ऐसे में सेमी फाइनल हारने वाली हरेक टीम को 6 करोड़ 66 लाख रुपये की अर्थात सहायता दी जाएगी। दोनों टीम के लिए यह राशि कुल 16 लाख अमेरिकी डॉलर अर्थात 13 करोड़ 32 लाख रुपये के आसपास पहुँच जाती है।
अन्य 6 टीम को मिलने वाली टीम प्राइज मनी
अब हमने 10 टीम में से उन 4 टीम की तो बात कर ली जो विश्व कप 2024 सेमी फाइनल में अपनी जगह बना पायी थी। इसमें विजेता को सबसे ज्यादा पैसा मिला तो वहीं रनर अप को उसका आधा। इसके बाद आता है सेमी फाइनल में पहुँच कर हारने वाली टीम का नंबर अर्थात नंबर 3 व 4 पर रहने वाली टीम का नंबर। किन्तु अब उन अन्य 6 टीम का क्या जो विश्व कप में तो खेली थी लेकिन सेमी फाइनल में नहीं पहुँच पायी। ऐसे में क्या ICC के द्वारा उन्हें कुल टीम प्राइज मनी में से कुछ भी नहीं दिया जाएगा या फिर उनके लिए भी कुछ ना कुछ रूपया निर्धारित किया गया है।
ऐसे में ICC के द्वारा उन 6 टीम का भी ध्यान रखा गया है जो टॉप 4 में अर्थात सेमी फाइनल में नहीं पहुँच पायी थी। एक तरह से ICC के द्वारा यह पक्का किया गया है कि विश्व कप में भाग लेने वाली हर 10 टीम को उनके द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन के अनुसार कुछ ना कुछ रूपया दिया जाता है। तो वह 6 टीम जो सेमी फाइनल में नहीं पहुँच पायी और Teams eliminated after group stage (6) में रह गयी थी, उन्हें टीम प्राइज मनी के तौर पर एक लाख अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता दी जाती है।
अब इसे हम भारतीय मुद्रा में देखें तो वह आंकड़ा 83 लाख 23 हज़ार रुपये के आसपास पहुँच जाता है। अब यह हरेक टीम को ही मिलेगा तो इस तरह से 6 टीम को कुल 6 लाख अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस तरह से यह 6 लाख अमेरिकी डॉलर की टीम प्राइज मनी को भारतीय मुद्रा में 5 करोड़ रुपये के आसपास आँका जाएगा। तो ICC के द्वारा यह 5 करोड़ रुपये की राशि को 6 टीम में बराबर बराबर विभाजित कर दिया जाएगा।
हर मैच जीतने वाली टीम की टीम प्राइज मनी
विश्व कप 2024 में कुल 48 मैच खेले जाएंगे और इसमें से एक तो सेमी फाइनल के मैच हो गए तो एक फाइनल मैच हो गया। इसमें से यदि हम सेमी फाइनल व फाइनल को हटा दें तो अन्य बचे हुए मैच की संख्या 45 हो जाती है जो हर टीम हर दूसरी टीम के साथ एक ना एक बार तो खेलेगी ही। ऐसे में इन 10 टीम के द्वारा एक दूसरे के साथ खेले गए मैच के आधार पर ही 4 टॉप टीम को चुना जाएगा जो सेमी फाइनल में भाग लेगी।
ICC के द्वारा इन 45 मैच में जो भी टीम दूसरी टीम से जीतती है, उन्हें भी टीम प्राइज मनी के तौर पर कुछ ना कुछ रूपया दिया जाता है। तो वह राशि उतनी ही हो जाती है, जितनी राशि अभी तक दी गयी राशि को 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर में से घटा कर बच जाती है। तो ऊपर विजेता, रनर अप, अन्य 6 टीम को कुल 82 लाख अमेरिकी डॉलर की टीम प्राइज मनी दी जा चुकी है। तो बची हुई टीम प्राइज मनी 18 लाख अमेरिकी डॉलर हो जाती है जिसे 45 भागों में विभाजित किया जाएगा।
इस तरह से इस 18 लाख अमेरिकी डॉलर को यदि हम 45 मैच में खेलने वाली दोनों टीम से विजेता टीम को दें तो वह राशि 40 हज़ार अमेरिकी डॉलर की हो जाती है। इन 40 हज़ार अमेरिकी डॉलर को हम भारतीय मुद्रा में देखें तो वह 33 लाख 30 हज़ार रुपये के आसपास पहुँच जाती है। तो इस तरह से 45 मैच में हर जीतने वाली टीम को कुल 33 लाख 30 हज़ार रुपये की राशि टीम प्राइज मनी के तौर पर मिलने वाली है जबकि इन मैच में हारने वाली टीम को कुछ नहीं मिलेगा।
विश्व कप में एक टीम को न्यूनतम कितनी राशि मिल सकती है?
अब आपका अगला प्रश्न यह होगा कि विश्व कप में खेलने वाली टीम को न्यूनतम राशि के तौर पर कितना रूपया मिलता है। मान लीजिये कि एक टीम जो अन्य टीम के साथ मैच खेलती है तो उसके कुल 9 मैच होंगे। वह इसलिए क्योंकि वह कुल 10 टीम में से अन्य 9 टीम से 9 अलग अलग मैच खेलेगी और एक टीम तो वह स्वयं ही हो गयी। अब इन 9 मैच में वह टीम हर मैच में हार जाती है तो उसे किसी भी मैच में टीम प्राइज मनी के तौर पर 40 हज़ार अमेरिकी डॉलर नहीं मिलेंगे। ना ही उसे सेमी फाइनल में पहुँचने के या फाइनल में पहुँचने के पैसे मिलेंगे।
ऐसे में जो टीम विश्व कप 2024 में खेल रही है लेकिन एक भी मैच नहीं जीत पाती है तो उसे ICC के द्वारा न्यूनतम या मिनिमम टीम प्राइज मनी के तौर पर कितने रुपये दिए जाएंगे। तो उसे केवल 1 लाख अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे जो हमने आपको Teams eliminated after group stage (6) के तहत बताई थी। तो विश्व कप खेलने वाली हर टीम कम से कम 83 लाख रुपये तो अपने घर लेकर ही जाएगी फिर चाहे वह सभी मैच हार ही क्यों ना जाए।
विश्व कप में एक टीम को अधिकतम कितनी राशि मिल सकती है?
अब जिस तरह से विश्व कप में जो टीम हरेक मैच हार जाती है तो उसे भी मिनिमम टीम प्राइज मनी के तौर पर 83 लाख रुपये तो मिलेंगे ही मिलेंगे लेकिन मैक्सिमम टीम प्राइज मनी के तौर पर कोई टीम ICC से कितने रुपये तक लेकर जा सकती है, इसका आंकड़ा जानना भी रोचक हो सकता है। हालाँकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है क्योंकि इसके लिए उस टीम को अपने द्वारा खेले गए हरेक मैच को जीतना जरुरी हो जाता है।
ऐसे में उसे ना केवल शुरू के 45 मैच में से 9 टीम के साथ खेले गए 9 अलग अलग मैच में से हरेक को जीतना जरुरी है बल्कि इसके बाद सेमी फाइनल और फिर फाइनल को भी जीतना जरुरी है। ऐसे में उसके द्वारा जीती जाने वाली अधिकतम टीम प्राइज मनी की गणना इस प्रकार है।
- शुरू के 45 मैच में से उसके द्वारा खेले गए हरेक 9 मैच जीतने पर उसे हरेक मैच का 40 हज़ार अमेरिकी डॉलर मिलेगा। इस हिसाब से उसे इन 9 मैच का कुल 3 लाख 60 हज़ार अमेरिकी डॉलर (3,60,000 $US) मिल जाएगा।
- इसके बाद वह टीम सेमी फाइनल में जाएगी और जीतेगी। किन्तु सेमी फाइनल में जीतने वाली टीम को फाइनल के आधार पर पैसा दिया जाता है तो इसमें उसे कुछ नहीं मिलेगा। हालाँकि इसके द्वारा उसके 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर तो पक्के हो जायेंगे क्योंकि वह फाइनल में ज्यादा से ज्यादा जाकर हारेगी ही।
- अब वह फाइनल में पहुँच जाती है और इसे भी जीत जाती है तो उसे विजेता टीम के तौर पर 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर अर्थात 40 लाख अमेरिकी डॉलर की टीम प्राइज मनी मिलेगी।
- इस टीम को Teams eliminated after group stage (6) के तहत कोई राशि नहीं मिलेगी क्योंकि यह केवल सेमी फाइनल में नहीं पहुँचने वाली 6 टीम को ही टीम प्राइज मनी के तौर पर दी जाती है।
- इस तरह से सभी तरह के मैच जीतने वाली टीम को अपने शुरूआती 9 मैच में जीते गए 3 लाख 60 हज़ार अमेरिकी डॉलर और विजेता के तौर पर 40 लाख अमेरिकी डॉलर की टीम प्राइज मनी मिलेगी।
अब इस 3,60,000 और 40,00,000 अमेरिकी डॉलर को जोड़ दिया जाए तो उसका योग 76,00,000 अमेरिकी डॉलर या 76 लाख अमेरिकी डॉलर हो जाता है। इसे हम भारतीय मुद्रा में बदल कर देखें तो आज के समय में उसका कुल मूल्य 63 करोड़ 25 लाख रुपये के आसपास पहुँच जाता है। तो ICC के द्वारा विश्व कप खेलने वाली कोई भी टीम अधिकतम 63 करोड़ रुपये के आसपास टीम प्राइज मनी के तौर पर जीत सकती है।
टीम प्राइज मनी का पैसा किसे मिलता है – Related FAQs
प्रश्न: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 33 करोड़ 29 लाख भारतीय रुपए मिलेंगे।
प्रश्न: विश्व कप की कीमत क्या है?
उत्तर: विश्व कप की कीमत 10 मिलियन डॉलर के आस पास है जिसमें से 33 करोड़ 29 लाख भारतीय रुपए जितने वाली टीम को मिलेंगे अर्थात 4 मिलियन डॉलर के आस पास।
प्रश्न: भारत के पास कितने विश्व कप है?
उत्तर: भारत ने अब तक 2 विश्व कप जीते हुए हैं।
प्रश्न: वर्ल्ड कप प्राइज मनी कितनी है?
उत्तर: वर्ल्ड कप प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर के आस पास है जिसका आवंटन कैसे होगा इसके बारे में हमने ऊपर के लेख में बताया है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने टीम प्राइज मनी के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। आपने जाना कि टीम प्राइज मनी का पैसा किसको कैसे मिलता है। टीम प्राइज मनी कितनी है विश्व कप जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी रनर अप को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और बाकि बची टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई शंका आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।