Telangana Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare – तेलंगाना मा भूमि भूलेख

How to Check Online Telangana Bhulekh Khasara Khatauni in Hindi : दोस्‍तों, आज की इस पोस्‍ट में हम आपको तेलंगाना राज्‍य में भूमि से संबंधित भूलेख को ऑनलाइन चेक करने के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

देश का ऐसा कोई भी नागरिक जिसके पास कृषि अथवा आवासीय भूमि है, वह अपनी भूमि से संबंधित अभिलेखों, भूलेख, भू-नक्‍शा आदि को बहुत ही संभाल कर रखता है। साथ ही साथ वह अपने दस्‍तावेजों की वर्तमान स्थिति की भी जांच करते रहना चाहता है।

How to Check Online Telangana Bhulekh Khasara Khatauni in Hindi

यही कारण है कि तेलंगाना राज्‍य में सरकार के द्धारा लोगों को उनकी भूमि के अभिलेखों को ऑनलाइन मोड में देखने की सुविधा प्रदान कर दी है। इसके लिये राज्‍य सरकार के द्धारा एक पोर्टल लांच किया गया है।

जिस पर कोई भी व्‍यक्ति विजिट करके घर बैठे ही Telangana Bhulekh Khasara Khatauni आदि चेक कर सकता है। यह एक फ्री सेवा है, इस पोर्टल पर भूलेख खसरा खतौनी आदि के अभिलेख देखने के लिये किसी को कोई शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ता है।

Telangana Bhulekh Khasara Khatauni देखने के लिये हमें कौन से पोर्टल पर जाना पड़ता है?

तेलंगाना के Chief Commissioner of Land Administration (Revenue Dept.) Government of Telangana ने Land Record Portal का निर्मांण किया है। जिसका नाम Integrated Land Records Management System है।

इस पोर्टल पर सरकारी, निजी, ग्राम सभा, कंपनी आदि सभी प्रकार की भूमि के भूलेख आदि देखने को मिलते हैं। यह पोर्टल हमें Telangana Bhulekh Khasara Khatauni से संबंधित अनेक सुविधायें भी प्राप्‍त होती हैं। जिनके बारे में आपको नीचे विस्‍तार से जानकारी दी जा रही है।

Telangana Bhulekh Khasara Khatauni – Telangana Mabhoomi Services

  • Pahani / Adangal की सत्‍यापित प्रति पाने के लिये आवेदन की सेवा
  • Pahani Details ऑनलाइन देखने की सुविधा
  • Telangana Bhulekh Khasara Khatauni व सर्वे नंबर आदि देखने व चेक करने की सुविधा
  • ROR-iB देखने की सुविधा
  • ग्रामीण क्षेत्रों की ROR-iB Details देखने की सुविधा
  • Integrated Land Parcel को सर्च करने की सुविधा
  • ग्रामीण क्षेत्रों के भू – नक्‍शा देखने की सुविधा
  • Telangana Bhulekh Khasara Khatauni से संबंधित कोई भी शिकायत Online दर्ज करने की सुविधा, आदि

Also Read :

Telangana Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare

How to Check Telangana Bhulekh Land Records Online : मित्रों, यदि आप तेलंगाना राज्‍य के निवासी हैं और आप अपनी कृषि अथवा आवासीय भूमि के अभिलेखों को ऑनलाइन मोड में देखना चाहते हैं तो आपको Chief Commissioner of Land Administration (Revenue Dept.) Government of Telangana के आधिकारिक पोर्टल ccla.telangana.gov.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप Maa Bhoomi Telangana Land Record पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको Citizen Services का एक Option दिखाई देगा।

Telangana Bhulekh Khasara Khatauni Land Status in Hindi

  • यहां आप Know Your Land Status पर Click करें।
  • इसके बाद आप एक नये पेज पर पहुंच जाते हैं।
Rights of Records

  • अब आपको Records of Rights सेक्‍शन में Pahani & ROR -1B पर Click करें।
  • आपके द्धारा Click करते ही Next Page ओपन होता है। इस पेज में आपको कुछ सूचनायें भरनी हैं।
Fill Your Some Land Details

  • सबसे पहले अपने जिले का चयन करें।
  • Division का चयन करें।
  • मंडल चुनें।
  • अपने गांव का चयन करें।
  • अब आपको Search By में खाता नंबर अथवा सर्वे नंबर का चुनाव करना है। जिसके जरिये आप अपनी भूमि से संबंधित भूलेख खोजना चाहते हैं। हम यहां खाता नंबर को Select कर रहे हैं।
  • इसके बाद आप स्‍क्रॉल करके खाता नंबर चयनित करें और फिर अंत में Get Details पर Click करें।
Final Bhulekh Details

  • आपके द्धारा इतना करते ही Telangana Bhulekh Khasara Khatauni की संपूर्णं सूचनायें आपके सामने आ जाती हैं।
  • अब आप चाहें तो Print ROR 1B Details पर Click करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Maa Bhoomi Telangana के लिये eKYC कैसे करायें?

तेलंगाना राज्‍य के निवासियों को तेलंगाना भूलेख के लिये के केवाईसी प्रक्रिया कराना भी बहुत जरूरी होता है। इस KYC के जरिये जमीन का स्‍वामी अपनी पहचान स्‍पष्‍ट रूप से करा पाने में सक्षम हो पाता है।

BHulekh Telangana के पोर्टल पर eKYC करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। आप इस सेवा का उपयोग करके घर बैठे ही भूलेख केवाईसी कर सकते हैं।

eKYC

  • eKYC करने के लिये आप सबसे पहले Maa Bhoomi पोर्टल के होम पेज पर जाएं।
  • इसके बाद eKYC for Land Records पर Click करें।
  • Next Page में Captcha Code Enter करें।
  • अब आप eKYC सेक्‍शन के अंदर पहुंच जाएंगें।
  • यहां अपना आधार नंबर डालें और OTP via SMS अथवा OTP via Email के विकल्‍प का चयन करें।
  • अंत में Request OTP पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको Next Step में दिखाई पड़ रहे Box में Fill करना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपकी Mabhoomi Telangana की eKYC पूर्णं हो जाएगी।

Bhulekh Telangana के मुख्‍य लाभ

  • भूलेख तेलंगाना की ऑनलाइन सेवा भूमि से जुड़े दस्‍तावेजों को सुरक्षित रखने तथा उन्‍हें सरलता से लोगों तक पहुंचानें में अहम भूमिका निभा रही है।
  • करोड़ों की संख्‍या में भूलेख संबंधी फाइलों को संभाल कर रखना अपने आप में एक दुश्‍कर कार्य है। जिसमें मा भूमि पोर्टल ऑनलाइन मोड में सहेज कर रखने के साथ में उन्‍हें सुरक्षित रखने की जिम्‍मेदारी निभा रहा है।
  • ऑनलाइन मोड में तेलंगाना भूलेख खसरा खतौनी आदि घर बैठे देखने से राज्‍य के लोगों के समय की बहुत बचत होती है।
  • भूमि के पारिवारिक बंटवारे के समय Telangana Land Records बड़ी भूमिका निभाते हैं, इस दस्‍तावेज के आधार पर पारिवारिक बंटवारा बहुत ही आसानी से हो जाता है।
  • भू माफियाओं के द्धारा किये जाने वाले अवैध कब्‍जों को न्‍यायालय के समक्ष चुनौती देने में तेलंगाना भूलेख की सत्‍यापित प्रति बहुत काम आती है।
  • तेलंगाना भूलेख खसरा खतौनी पर जमीन के असली मालिक का नाम दर्ज होता है। भूमि विवाद होने पर इस दस्‍तावेज के जरिये असली भू स्‍वामी भूलेख को राजस्‍व न्‍यायालय में अपना दावा प्रस्‍तुत कर सकता है।
  • बैंक से ऋण लेते समय भी इस दस्‍तावेज की बहुत उपयोगिता होती है। भूलेख संबंधी कागजात के आधार पर बैंक तुरंत लोन फाइनेंस कर देते हैं।

Adangal or Pahani क्‍या होती है?

Adangal or Pahani एक भूमि संबंधी दस्‍तावेज है। इस दस्‍तावेज को तेलंगाना राज्‍य की कानूनी मान्‍यता प्राप्‍त है। इसमें राज्‍य के भू स्‍वामी की भूमि जोतने / तथा भूमि के प्रकार आदि की संपूर्णं जानकारी दर्ज होती है।

तेलंगाना राज्‍य में जिलों में मौजूद तहसीलों में नियुक्‍त तहसीलदारों के द्धारा Adangal or Pahani दस्‍तावेज को प्रमाणित करके जारी किया जाता है। जिसमे भू स्‍वामी का नाम स्‍पष्‍ट रूप से अंकित होता है।

Adangal or Pahani दस्‍तावेज पर कौन कौन सी सूचनायें दर्ज होती हैं?

  • जमीन के असली मालिक का नाम तथा खाता नंबर
  • भू राजस्‍व की Details
  • Pahani के अंतर्गत भूमि का कुल क्षेत्रफल
  • भूमि का प्रकार (सिंचिंत अथवा असिंचित)
  • जमीन का हिस्‍सा नंबर तथा सर्वे नंबर आदि
  • खेती का प्रकार तथा पूर्व में उगाई गयी फसलों की जानकारी
  • निजी अथवा पटटे की भूमि का उल्‍लेख

ROR 1B क्‍या है?

Records of Rights जमीन तथा होल्डिंग से संबंधित एक महत्‍वपूर्णं Document होता है। इस दस्‍तावेज को तेलंगाना राजस्‍व विभाग के द्धारा तैयार व सहेज कर रखा जाता है।

इस दस्‍तावेज में भूमि संबंधी समस्‍त जानकारी दर्ज होती हैं। यह एकमात्र ऐसा दस्‍तावेज होता है, जिससे हमें किसी भूमि के इतिहास की पूरी जानकारी प्राप्‍त होती है। इस दस्‍तावेज को भारत के अलग अलग राज्‍यों में खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल आदि विभिन्‍न नामों से पुकारा जाता है।

Telangana Bhulekh Khasara Khatauni Mabhoomi Telangana Land Records Contact Address

Telangana Bhulekh Khasara Khatauni Contact Email ID

  • 1 – ccla[एट]telangana.gov.in
  • 2 – secretaryccla[एट]telangana.gov.in

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Telangana Bhulekh Khasara Khatauni Online Kaise Check Kare यदि आप Bhulekh Telangana, Telangana Land Records से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment