तेलंगाना दलित बंधु योजना क्या है? | What is Telangana dalit Bandhu scheme? | Telangana dalit Bandhu scheme | तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Telangana dalit Bandhu scheme? | तेलंगाना में दलित आबादी कितनी है? ||
हमारे देश में सदियों से दलित समुदाय उपेक्षा का शिकार एवं विकास से वंचित रहा है। इस समुदाय के उत्थान के लिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना तेलंगाना सरकार द्वारा भी संचालित की जा रही है, जिसका नाम तेलंगाना दलित बंधु योजना (Telangana dalit Bandhu scheme) है। यह योजना क्या है? इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दलितों की सहायता के लिए कितनी सहायता राशि प्रदान की जा रही है? जैसे अनेक सवालों का जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देने का प्रयास करेंगे। आइए शुरू करते हैं-
तेलंगाना दलित बंधु योजना क्या है? (What is Telangana dalit Bandhu scheme?)
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस योजना को तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह योजना दलित समुदाय (dalit community) के विकास के लिए लाई गई है। इस योजना को आज से करीब 2 साल पहले यानी सन् 2021 में पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तौर पर तेलंगाना के हुजूराबाद (huzurabad) विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया गया था।
इस योजना के अंतर्गत तेलंगाना राज्य सरकार (Telangana state government) द्वारा प्रति दलित परिवार 10,00,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि इस राशि से दलित परिवार अपना मनपसंद व्यवसाय शुरू कर सके। वह स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन सके। उनका आर्थिक सशक्तीकरण हो सके।
दोस्तों, विशेष बात यह है कि लाभार्थी को यह सारी राशि सीधे उसके खाते में भेजी जाएगी। यानी योजना डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (direct bank transfer) या यूं कह लीजिए कि डीबीटी (DBT) पर आधारित है।
इसके अतिरिक्त आजीविका अथवा व्यवसाय के लिए प्राप्त हुई इस अनुदान राशि का लाभार्थी को पुनर्भुगतान (repayment) करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों एवं राज्य सरकार की भागीदारी से एक ‘सुरक्षा कोष’ भी बनाया जाएगा। इससे आपात स्थिति में लाभार्थियों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है? (What is the eligibility to take benefit of Telangana dalit Bandhu scheme?)
दोस्तों, जैसा कि आप नाम से भी समझ गए होंगे कि इस योजना के लिए तेलंगाना का प्रत्येक व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता। इसके लिए कुछ पात्रता (eligibility) आवश्यक है, जो कि इस प्रकार से है-
- आवेदक तेलंगाना का स्थाई निवासी (permanent resident) हो।
- आवेदक तेलंगाना के दलित समुदाय (dalit community) से संबंधित हो।
- आवेदक का मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक (link) हो।
- आवेदक इस प्रकार की किसी अन्य योजना का लाभार्थी (beneficiary) न हो।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए आवेदन को कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? (What documents are necessary to apply for Telangana dalit Bandhu scheme?)
मित्रों, यदि आप तेलंगाना के रहने वाले हैं और तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी है। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड (aadhar card)।
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)।
- आवेदक के बैंक खाते का ब्योरा (bank account details)।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र (residence proof)।
- आवेदक का वैध एवं सक्रिय मोबाइल नंबर (valid and active mobile number)।
- आवेदक की ईमेल आईडी (Email ID)। याद रखें यह एक्टिव हो।
- आवेदक की वोटर आई कार्ड (voter id)।
- आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (passport size photograph)।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Telangana dalit Bandhu scheme?)
दोस्तों, यदि आप तेलंगाना के रहने वाले हैं, इस योजना के लिए आवेदन संबंधी सभी पात्रता पूरी करते हैं और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी तेलंगाना सरकार (Telangana government) की तरफ से इसका कोई अधिकारिक पोर्टल लॉन्च (official portal launch) नहीं किया गया है।
जैसे ही या पोर्टल लांच होगा या आवेदन के संबंध में कोई भी अपडेट (update) हमारे पास आएगा, हम उसके बारे में सबसे पहले आपको बताएंगे। इसके लिए आप रेगुलर रूप (regularly) से हमारी वेबसाइट (website) को चेक करते रहे क्योंकि आपको सारे अपडेट्स (updates) इसी वेबसाइट पर प्राप्त होंगे।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के माध्यम से अब तक कितने परिवार लाभान्वित हुए हैं? (How many families have got benefited through Telangana dalit Bandhu scheme till now?)
मित्रों, अब बात दलित बंधु योजना के क्रियान्वयन की कर लेते हैं। आपको बता दें कि दलित बंधु योजना के माध्यम से अब तक 38,323 दलित परिवारों को लाभ पहुंचा है। इससे वे स्वावलंबन के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक 3,832 करोड रुपए का भुगतान (payment) किया जा चुका है। यदि तेलंगाना सरकार द्वारा 7 वर्ष में दलित सामाजिक वर्ग परिवार के कल्याण की बात करें तो इस पर तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव सरकार द्वारा करीब ₹1,13,182 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में तेलंगाना दलित बंधु योजना में कितने परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है? (How many families will get benefit of Telangana dalit Bandhu scheme in current financial year?)
मित्रों, अब बात वर्तमान वित्तीय वर्ष की कर लेते हैं आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में तेलंगाना दलित बंधु योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 1,77,000 दलित परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए तेलंगाना सरकार द्वारा वर्तमान बजट में 1,77,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। तेलंगाना राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी दलित परिवारों को चरणबद्ध तरीके से समृद्ध किए जाने का है।
तेलंगाना में दलित आबादी कितनी है? (What is the dalit population in Telangana?)
मित्रों, जब भी किसी विशेष समुदाय के लिए कोई योजना बनाई जाती है, तो उससे पहले यह सर्वे जरूर किया जाता है कि उस समुदाय से संबंधित कितनी जनसंख्या राज्य में निवास करती है, जिसे इस योजना का लाभ मिलेगा। तेलंगाना में भी इस योजना की शुरुआत से पहले इस पर कसरत की गई थी।
इस दौरान यह बात सामने आई थी कि तेलंगाना राज्य में अनुसूचित जाति (shedule caste) की आबादी राज्य की कुल आबादी का 17 प्रतिशत थी, जिसमें राज्य भर में लगभग 18 लाख दलित परिवार शामिल थे। इस जनसंख्या से आपके लिए यह अनुमान लगाना असंभव नहीं होगा कि तेलंगाना दलित बंधु योजना (Telangana dalit Bandhu scheme) को इसकी शुरुआत के समय देश में सबसे बड़ी नकद हस्तांतरण योजना (cash transfer scheme) कहा गया था।
यद्यपि तेलंगाना राज्य के विपक्षी दलों द्वारा के. चंद्रशेखर राव सरकार पर इस योजना को लेकर बहुत से निशाने साधे गए थे, लेकिन तेलंगाना सरकार द्वारा दलित समुदाय (dalit community) के उत्थान के प्रति सोच को लेकर किसी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं किया गया। अपनी इसी सोच पर चलते हुए तेलंगाना सरकार द्वारा भविष्य में भी दलितों के उत्थान के लिए इस प्रकार के कदम उठाए जाते रहेंगे, इस संबंध में सुनिश्चित हुआ जा सकता है।
तेलंगाना दलित बंधु योजना किस सरकार की योजना है?
यह नाम से ही स्पष्ट है। तेलंगाना दलित बंधु योजना तेलंगाना सरकार की योजना है।
तेलंगाना दलित बंधु योजना लाने का उद्देश्य क्या है?
तेलंगाना दलित बंधु योजना लाए जाने का उद्देश्य दलित समुदाय को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है।
इस योजना के अंतर्गत तेलंगाना सरकार क्या करती है?
इस योजना के अंतर्गत तेलंगाना सरकार दलित समुदाय के लोगों को मनपसंद व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹10,00,000 की सहायता राशि प्रदान करती है?
तेलंगाना दलित बंधु योजना का लाभ कौन ले सकता है?
केवल तेलंगाना के स्थाई नागरिक, जो दलित समुदाय से संबंधित हों, वे ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि लाभार्थी को किस प्रकार प्राप्त होती है?
यह सहायता राशि तेलंगाना सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
क्या दलित समुदाय के लोगों को इस अनुदान राशि का पुन: भुगतान करना होता है?
जी नहीं उन्हें इस अनुदान राशि का पुनः भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती
अभी तक कितने लोगों को तेलंगाना दलित बंधु योजना का लाभ मिला है?
अभी तक तेलंगाना राज्य के 38, 323 परिवारों को तेलंगाना दलित बंधु योजना का लाभ मिला है।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए आवेदन को कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
इन दस्तावेजों की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में बता दी है आप वहां से देख सकते हैं।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में तेलंगाना सरकार ने इस योजना में कितने परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है?
वर्तमान वित्तीय वर्ष में तेलंगाना सरकार ने इस योजना के माध्यम से 1,77,000 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है।
तेलंगाना दलित बंधु योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
अभी इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ना ही कोई पोर्टल लांच किया गया है। जैसे ही इसे लांच किया जाएगा हम आपको तुरंत इस संबंध में अपडेट देंगे।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको तेलंगाना दलित बंधु योजना के बारे में जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आप इस पोस्ट के संबंध में कोई सवाल पूछना चाहते हैं अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें लिख भेजें। ।।धन्यवाद।।