Telangana Ration Card List 2024 Kaise Dekhe – तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

How Can I Check My Ration Card Details in Telangana? Telangana Ration Card List 2024 Kaise Dekhe : दोस्‍तों, तेलंगाना राज्‍य बनने के बाद यहां के निवासियों को राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान कर दी गयी है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि तेलंगाना राज्‍य को आंध्रप्रदेश का बंटवारा करने के बाद बनाया गया है। अलग राज्‍य बनने के बाद यहां का पूरा सिस्‍टम तेलंगाना राज्‍य के बतौर ही चलता है।

तेलंगाना राज्‍य में भी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों से सस्‍ती दर पर राशन उपलब्‍ध कराया जाता है।

चूंकि माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय ने खाद्ध सुरक्षा देश के सभी नागरिकों के लिये अनिवार्य कर दी है। इसलिये सभी लोग अपना राशनकार्ड बनवाते हैं। लेकिन आवेदन करने के बाद उनका राशन कार्ड स्‍वीकृत हुआ अथवा निरस्‍त इस बात की जानकारी उन्‍हें Telangana Ration Card List में अपना नाम चेक करने से मिल जाती है।

इसलिये आज हम आपको इस पोस्‍ट में Telangana Ration Card List में अपना राशनकार्ड अथवा नाम देखने की पूरी जानकारी विस्‍तार से देने जा रहे हैं। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Contents show

Telangana Ration Card List 2024 क्‍या है? तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट

दोस्‍तों जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि माननीय उच्‍चतम न्‍याया‍लय के निर्देश पर पिछली मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान खाद्ध सुरक्षा बिल पारित किया गया था। जिसके तहत देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को अच्‍छी क्‍वॉलिटी का राशन सस्‍ती दरों पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Telangana Ration Card List Kaise Dekhe

इस सस्‍ते राशन को हासिल करने के लिये आपके पास Telangana Ration Card होना बेहद जरूरी है। यदि आपने तेलंगाना में राशनकार्ड बनवाने के लिये आवेदन किया है, अथवा आपने अपने पुराने राशनकार्ड का नवीनीकरण करया है, तो उससे संबंधित Details को आप Telangana Ration Card List 2024 में आसानी से खोज सकते हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं, कि आपका राशन कार्ड अभी तक बना है अथवा नहीं।

नाम तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट
राज्य तेलंगाना
लाभ कम दाम पर राशन
लाभार्थी तेलंगाना राज्य के गरीब नागरिक
प्रक्रियाऑनलाइन

Telangana Ration Card List 2024 में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आप Telangana राज्‍य के स्‍थायी अथवा अस्‍थायी निवासी हैं और आपने अपने परिवार के लिये एक नये राशन कार्ड के लिये Apply किया है। तो आप अपना राशन कार्ड Telangana Ration Card List के जरिये खोज सकते हैं।

राशन कार्ड में अपना नाम अथवा कार्ड चेक करने की पूरी प्रक्रिया Online तरीके से पूरी की जाती है। जिसके लिये आपको कोई भी शुल्‍क नहीं चुकाना पड़ता है। यह एक पूरी तरह फ्री सेवा है, जो आपको Department of Consumer Affairs, Food & Civil Supplies प्रदान की जाती है।

दोस्‍तों यदि आपको अपना नाम तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट 2024 में सर्च करना है। तो आपको Department of Consumer Affairs, Food & Civil Supplies के आधिकारिक पोर्टल epds.telangana.gov.in पर जाना होगा।

  • आप राशन कार्ड पोर्टल तेलंगाना पर जाने लिये इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप National Food Security Cards पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
  • यहां आपको सबसे ऊपर FSC Search का एक Option नजर आएगा।
  • आप FSC Search पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको Ration Card Search का विकल्‍प नजर आता है। इस पर माउस कर्सर रखते ही आपको 2 अन्‍य विकल्‍प नजर आते हैं।
  • जिनमें पहला विकल्‍प FSC Search तथा दूसरा FSC Application Search से संबंधित होता है।
  • आप जिस तरीके से Telangana Ration Card List चेक करना चाहते हैं, उस विकल्‍प का चुनाव कर सकते हैं।

FSC Search से Telangana Ration Card List चेक कैसे करें?

Telengana Ration Card Form
  • FSC Search पर क्लिक करने के बाद एक फार्म Open होता है।
  • इसमें फार्म के जरिये आप अपना राशनकार्ड अथवा नाम FSC Ref.No. डाल कर, राशन कार्ड नंबर डाल कर तथा पुराने राशन कार्ड का नंबर डाल कर चेक कर सकते हैं।
  • जैसे हम यहां राशन कार्ड नंबर डाल कर लिस्‍ट में नाम चेक करने जा रहे हैं।
  • सबसे पहले अपना राशन कार्ड नंबर डालें।
  • और फिर अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके राशन कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

FSC Application Search से अपने राशन कार्ड का स्‍टेटस कैसे चेक करें

  • आप जैसे ही FSC Application Search पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके सामने एक Online Form खुल कर सामने आ जाता है।
  • यह फार्म Meeseva Search से संबंधित होता है।
Meeseva Search Form
  • यहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करना है।
  • इसके बाद Search By में Meeseva Number, Application No. अथवा मोबाइल नंबर में से किसी एक को Select करना है।
  • इतना करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • जिसके तुरंत बाद आपके सामने अपनी Telangana Ration Card List डीटेल्‍स आ जाती है। जिससे आपको तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट स्‍टेटस में अपने नाम की स्थिति का पता चल जाता है।

App के द्धारा तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

यदि आप अपने मोबाइल के जरिये तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट में अपने राशन कार्ड का स्‍टेटस जानना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको एक अच्‍छे और विश्‍वसनीय मोबाइल Application की जरूरत पड़ेगी।

  • सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर से राशन कार्ड App डाउनलोड करें
  • अपने मोबाइल में App डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले अपने राज्‍य का चुनाव करना है।
  • फिर जिला चुनना है।
  • अपना शहर / गांव का चुनाव करने के बाद सरकारी दुकान का चयन करना है।
  • इतना करते ही आपके सामने तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट 2024 के तहत आपके राशन कार्ड अथवा राशन कार्ड से संबंधित पूरा डाटा खुल कर सामने आ जाता है। आप चाहें तो इस डिलेल्‍स को डाउनलोड करके भी सेव कर सकते हैं।

तेलंगाना राशन कार्ड लिस्‍ट में जब आप अपना नाम सर्च करते हैं, तो आपको ब्‍लॉक तथा गांव स्‍तर तक मौजूद जानकारी हासिल हो जाती है। इसी प्रकार शहरी इलाकों में वार्ड नंबर तथा मोहल्‍ला स्‍तर तक की जानकारी प्राप्‍त होती है।

यदि आप ऊपर बताये गये तरीको को फॉलो करेंगें, तो बहुत ही आसानी से तेलंगाना राशन कार्ड से संबंधित जानकारी बहुत ही आसानी से पा सकेंगें। इस जानकारी को पाने को आप घर बैठे बैठे बहुत ही आसानी से पा सकते हैं वह भी एक दम फ्री में।

तेलंगाना राशन कार्ड से सम्बन्धित सवाल जवाब

क्या तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट को एप के द्वारा देख सकते है?

जी हाँ आप चाहे तो तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट को मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन देख सकते है.

तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए कौन से वेबसाइट पर जाना होगा?

तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epds.telangana.gov.in पर जाना होगा।

क्या राशन कार्ड ऑनलाइन देखने के लिए किसी भी तरह की फीस का भुगतान करना होगा?

ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। आप आसानी से फ्री में राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कौन है?

राशन कार्ड लिस्ट में राज्य के वह नागरिक ही अपना नाम देख सकते है जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया होगा।

तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन क्यों किया गया?

पहले के समय में राशन कार्ड लिस्ट में नागरिको को अपना नाम देखने के लिए घंटो लाइन में लगकर अपना बर्बाद करना पड़ता था इसलिए तेलंगाना राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Telangana Ration Card List Kaise Dekhe यदि आप Telangana Ration Card in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आपका स्‍वागत है। आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये कोई भी प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment