टेंट हाउस बिज़नेस कैसे करें? लागत मुनाफा, मटेरियल | Tent house ka business kaise kare?

|| टेंट हाउस बिज़नेस कैसे करें? Tent house ka business kaise kare? How to start Tent House Business in Hindi, Tent House Business Hindi, tent house business plan, tent house material list, how to open tent house business Hindi, tent house information, tent house material ||

चाहे किसी की शादी हो या कोई छोटा सा फंक्शन, उसमे टेंट हाउस का काम पड़ता ही पड़ता हैं। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आप अपने किसी कार्यक्रम में रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाएँगे तो उनके रहने, उठने बैठने (Tent house ka business kaise kare) से लेकर खाने पीने की व्यवस्था आपको ही करनी होगी। इसके लिए कुर्सियां, टेबल, बर्तन, टेंट इत्यादि कई सामान की आवश्यकता पड़ती हैं। अब यह सामान आता कहा से हैं? तो यह सब सामान टेंट हाउस वाले ही अरेंज करके देते हैं।

तो यदि आप भी टेंट हाउस का बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो आपका निर्णय बहुत सही हैं क्योंकि आज के समय में इस बिज़नेस का स्कोप बहुत ही अधिक हैं। साथ ही दिन (Tent house ka business kaise shuru kare) प्रतिदिन इस बिज़नेस में बढ़ोत्तरी ही देखने को मिल रही हैं क्योंकि लोगों के यहाँ फंक्शन बहुत ज्यादा होने लगे हैं। तो इसके लिए आपको टेंट हाउस का बिज़नेस करना आवश्यक हो जाता हैं।

तो आज हम इस लेख के माध्यम से टेंट हाउस का बिज़नेस करने के ऊपर ही संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी आसानी से अपना यह बिज़नेस शुरू कर सके और इसे सुचारू रूप से चला सके। टेंट हाउस का बिज़नेस करने से संबंधित यह लेख (How to start Tent house business in Hindi) आप अंत तक पढ़ेंगे तो अवश्य ही आपको इसके बारे में सब जानकारी मिल जाएगी। तो आइए जाने किस तरीके से आप अपना खुद का टेंट हाउस का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

Contents show

टेंट हाउस बिज़नेस क्या है (Tent House Business in Hindi)

सबसे पहले तो आप यह जान ले कि आखिरकार यह टेंट हाउस का बिज़नेस होता क्या है और इसमें क्या क्या किया जाता है। तो आप इसको एक उदाहरण से समझे। मान लीजिए आपके यहाँ किसी का जन्मदिन हैं और इस बार आपने उनका जन्मदिन बड़े पैमाने पर आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। तो आप इसे बड़े पैमाने पर मनाने जा रहे हैं तो अवश्य ही आप इसके लिए अपने सभी परिवार वालों, रिश्तेदारों और मित्रों को आमंत्रित करेंगे। अब मान लीजिए उनकी संख्या 200 हैं तो आप उनके लिए क्या क्या व्यवस्था करेंगे?

सबसे पहले तो आप इसके लिए कोई बड़ा हॉल या जगह बुक करेंगे। अब जब आपने यह जगह बुक कर ली हैं तो अब बारी आती हैं टेंट हाउस का बिज़नेस करने वालो की। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि वह जगह तो बुक हो जाएगी लेकिन वहां आने वाले लोग बैठेंगे कहां, उन्हें हवा कहां से लगेगी और उनके लिए कहने पीने की व्यवस्था क्या होगी। तो इसी चीज़ के लिए ही तो टेंट हाउस वालो को ऑर्डर दिया जाता हैं और उस दिन के लिए उन्हें बुक करवाया जाता हैं।

टेंट हाउस के लोगों के द्वारा ही आपके कार्यक्रम के लिए टेंट लगाए जाएंगे, वहां सब सामान की व्यवस्था की जाएगी, खाने बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी और बाकि सब काम भी उन्हीं लोगों के द्वारा ही देखा जाएगा। एक तरह से टेंट हाउस वाले ही आपके द्वारा आयोजित सब कार्य को प्रबंधित करेंगे और सब चीज़ों की व्यवस्था करेंगे।

टेंट हाउस बिज़नेस कैसे करें? लागत मुनाफा, मटेरियल | Tent house ka business kaise kare?

टेंट हाउस बिज़नेस में काम (Tent house business ka kam)

अब तक आपको यह अनुमान तो हो ही गया होगा कि टेंट हाउस में क्या क्या काम किया जाता हैं या इसमें आपको क्या कुछ करना पड़ता हैं। तो भी आपको इसके बारे में विस्तार से जानना चाहिए ताकि आगे चलकर आपके मन में किसी तरह की दुविधा ना रहने पाए। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप टेंट हाउस का काम करने का सोच रहे हैं तो अवश्य ही आपको उनके काम के बारे में पूर्ण रूप से जान लेना चाहिए। इसलिए आइए जाने कि टेंट हाउस वालो को क्या कुछ करना होता हैं और किस किस तरह की व्यवस्था उन्हें करके देनी होती हैं।

  • सबसे पहले तो जिस जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं वहां पर टेंट इत्यादि लगाने का कार्य टेंट हाउस वालो का ही होता हैं। वे ही वहां पर पर्दे, टेंट, बम्बू इत्यादि लगाते हैं जहाँ पर सब कार्यक्रम होता हैं।
  • अब यह तो हो गयी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने की बात लेकिन आजकल केवल इसी से ही काम नही चलता हैं। आज का समय बहुत आधुनिक हो गया हैं और उनके द्वारा इस बात का ध्यान रखा जाता हैं कि उनके कार्यक्रम की सजावट एकदम अच्छी और भिन्न हो। तो इसके लिए कार्यक्रम में चुनरी, फूलों तथा अन्य सजावटी आइटम से सजावट करना और उसे अलग रूप देना भी टेंट हाउस वालो का ही काम होता हैं।
  • अब वहां पर जो लोग आएंगे उनके बैठने की व्यवस्था भी टेंट हाउस वालो को ही देखनी होती हैं। इसके लिए पर्याप्त कुर्सियों और टेबल की व्यवस्था करना टेंट हाउस वालो का ही काम होता हैं। उनके द्वारा ही वहां सभी कुर्सियां, सोफे, टेबल इत्यादि पहुंचाए जाते हैं और उन पर कपड़ा बिछाया जाता हैं।
  • अब जहाँ पर कार्यक्रम हो रहा हैं वहां पर लाइटिंग और पंखों इत्यादि का काम भी तो होता होगा। तो यह व्यवस्था भी टेंट हाउस वालो को ही करके देनी होती हैं। उनके द्वारा ही कार्यक्रम स्थल पर तरह तरह की लाइट्स व पंखों, कूलर इत्यादि का प्रबंध किया जाता हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहे।
  • अब जब वहां पर लोग आएंगे तो उनके खाने पीने की व्यवस्था भी करनी होगी। तो उसके लिए कई तरह के बर्तन भी लगेंगे जो खाना बनाने और परोसने के काम आएंगे। तो इन सभी की व्यवस्था भी टेंट हाउस वालों को ही करके देनी होती हैं।

एक तरह से कहा जाये तो कहीं भी कोई भी कार्यक्रम हो रहा हैं तो वहां पर सारा काम टेंट हाउस वालों को ही देखना होता हैं और वहां होने वाली हर चीज़ का प्रबंध उनके द्वारा ही किया जाता हैं। इसके लिए ही उन्हें भुगतान मिलता हैं और वे लाभ में रहते हैं।

टेंट हाउस बिज़नेस का स्कोप (Tent house business ka scope)

टेंट हाउस का बिज़नेस करने से पहले उसके स्कोप के बारे में जानना भी बहुत जरुरी हो जाता हैं क्योंकि इसी के द्वारा ही आप आगे के लिए निर्णय ले पाएंगे। तो जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि वर्तमान समय में लोगों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा हैं। अब चाहे किसी का जन्मदिन हो या वर्षगांठ, किसी की नौकरी लगी या कोई और बात हो। यहाँ तक की मृत्यु भोज या ऐसे ही किसी कार्यक्रम के लिए भी टेंट हाउस वालों की आवश्यकता पड़ती हैं।

इतना ही नही बल्कि आज के समय में तो तरह तरह के ब्रांड्स या बिज़नेस, अपने काम का प्रमोशन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं। कई तरह की संस्थाएं भी समय समय पर किसी ना किसी कार्यक्रम को आयोजित करवाती रहती हैं। तो इन सभी चीज़ों के लिए टेंट हाउस वालों की आवश्यकता पड़ती हैं। तो इस तरह से देखा जाए तो टेंट हाउस का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसकी मांग कभी भी कम नही हो सकती हैं। बल्कि यह तो समय के साथ साथ बढ़ती ही चली जाती हैं।

टेंट हाउस का बिज़नेस कैसे करें (Tent house ka business kaise kare)

टेंट हाउस का बिज़नेस करना कोई सरल काम नही होता हैं और इसके लिए आपको संपूर्ण तैयारी करके रखनी चाहिए। साथ ही इस तरह के बिज़नेस में जाने से पहले आपको अपने कॉन्टेक्ट्स भी मजबूत कर लेने चाहिए क्योंकि यही आपके काम आएंगे। इसी के साथ आपको विभिन्न मैरिज पैलेस, हॉल, लॉन इत्यादि वालों के भी संपर्क में बने रहना चाहिए ताकि आपका काम सुचारू रूप से चलता रहे।

तो एक तरह से देखा जाए तो इसके लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ेगा और बहुत सारी बातों का भी ध्यान रखना होगा तभी जाकर आप अपने टेंट हाउस का बिज़नेस सफलतापूर्वक चला सकते हैं। तो आज हम आपके साथ एक एक करके टेंट हाउस का बिज़नेस करने के ऊपर सब जानकारी साँझा करेंगे ताकि आप आसानी से यह बिज़नेस कर सके और लाभ में रह सके।

टेंट हाउस बिज़नेस के लिए जगह (Tent house business location)

सबसे पहले करते हैं टेंट हाउस का बिज़नेस करने के लिए जगह के ऊपर। तो इस बात का ध्यान रखे कि यह कोई छोटा मोटा बिज़नेस नही हैं जो एक छोटी सी जगह पर चल जाएगा। हालाँकि आप अपना ऑफिस छोटा बना सकते हैं लेकिन जो सामान टेंट हाउस के बिज़नेस में चाहिए होता हैं उसके लिए आपको एक बड़ी जगह की आवश्यकता होगी। हालाँकि यह जगह आप किसी भी जगह पर ले सकते हैं और यह जरुरी नही हैं कि यह किसी मुख्य जगह पर हो। एक तरह से यह आपके लिए गोदाम होगा जहाँ पर आप यह सब सामान रख सके।

हालाँकि गोदाम में इस बात का ध्यान रखे कि वह पूरी तरह से साफ हो और वहां पर चूहे इत्यादि ना हो अन्यथा वे आपके टेंट हाउस के सामान को ख़राब कर देंगे और उन्हें फाड़ देंगे। इससे आपको ही नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इसी के साथ वह जगह आपके शहर से ज्यादा दूर ना हो अन्यथा उसे कार्यक्रम स्थल से लाने ले जाने में आपको ही समय होगी।

टेंट हाउस बिज़नेस के लिए सामान (Tent house ka saman)

अब जब आप टेंट हाउस का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए काम में आने वाले सब तरह के सामान को भी खरीदना होगा। इसी सामान से ही तो आपका काम चलेगा और आप लंबे समय तक बिज़नेस कर पाएंगे। तो यदि आप टेंट हाउस का बिज़नेस कर ही रहे हैं तो सामान को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे कि यह हल्की क्वालिटी का ना हो अन्यथा यह जल्दी टूट फूट जाएगा और इसका नुकसान आपको ही झेलना पड़ेगा।

यदि आप अच्छी गुणवत्ता वाला सामान मंगवाते हैं तो सामने वाले पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और आप लंबे समय तक इसका उपयोग कर पाएंगे। तो टेंट हाउस का बिज़नेस करने के लिए आपको वह सब सामान मंगवाना पड़ेगा जो ऊपर बताया गया हैं जैसे कि:

  • टेबल
  • कुर्सियां
  • चद्दर
  • टेंट
  • बम्बू
  • पंखे
  • लाइट्स
  • बर्तन
  • कूलर
  • दरी
  • गद्दे इत्यादि।

एक तरह से किसी कार्यक्रम की व्यवस्था करने में जो जो सामान इस्तेमाल में आता हैं, फिर चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उन सभी की व्यवस्था टेंट हाउस वालों को ही करनी होती हैं। तो आप ऊपर बताये गाये सामान को तो मंगवाए ही, साथ ही अपना बिज़नेस चलाने के लिए आपको क्या क्या अन्य सामान की आवश्यकता पड़ सकती हैं, उसे भी मंगवा ले।

टेंट हाउस बिज़नेस में लगने वाली लागत (Tent house business investment)

अब यदि आप टेंट हाउस बिज़नेस में लगने वाले निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यह कुछ ज्यादा हो सकता हैं। वह इसलिए क्योंकि शुरूआती तौर पर आपको टेंट हाउस का सब सामान मंगवाना पड़ेगा या यूँ कहे कि खरीदना पड़ेगा। यह सब सामान भी सस्ता नही आता हैं और आपको एक बारी में ही सब सामान मंगवाना होगा फिर चाहे वह महंगा हो या सस्ता। तो एक तरह से देखा जाए तो इसमें आपका खर्चा लाखों में हो सकता हैं।

एक अनुमान के अनुसार सामान्य तौर पर टेंट हाउस का बिज़नेस करने वाले का शुरूआती खर्चा 5 से 10 लाख रुपए हो जाता हैं क्योंकि इसमें आपको सब सामान मंगवाना पड़ेगा। हालाँकि कभी कभार यह खर्चा 10 लाख से भी ऊपर चला जाता हैं। यह पूर्ण रूप से इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप किस स्तर का टेंट हाउस का काम शुरू करने जा रहे हैं। क्या आप बड़े प्रोजेक्ट भी लेंगे या फिर छोटे मोटे फंक्शन के लिए ही टेंट हाउस का काम करेंगे!! यह भी पहले ही सोच लेंगे तो बेहतर रहेगा।

टेंट हाउस बिज़नेस के लिए मजदूर (Tent house business workers)

अब जब आप टेंट हाउस का काम शुरू करेंगे तो उसके लिए आपको कई मजदूर या यूँ कहे कि कर्मचारी भी रखने होंगे। इन्ही मजदूरों की सहायता से ही आप अपना टेंट हाउस का काम करवा पाएंगे। जब भी आपको कही से किसी कार्यक्रम का प्रबंध करने का ऑर्डर मिलेगा तो आपको निर्धारित समय पर उक्त स्थान पर सब सामान मजदूरों की सहायता से पहुँचाना होगा और समय रहते उन सभी की व्यवस्था करके देनी होगी।

इसमें आपको मजदूरों की सहायता से वह सब काम करके देना होगा जो एक टेंट हाउस वालों को करके देना होता हैं और वह भी निर्धारित समय सीमा के अंदर। तो यदि आप सामान्य तौर पर भी टेंट हाउस का काम करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 3 से 5 मजदूर रखने होंगे जो आपका सब काम करके दे सके। हालाँकि इस काम में ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता पड़ती हैं जिसका निर्णय आपको अपने बिज़नेस को ध्यान में रखते हुए करना पड़ेगा।

टेंट हाउस का काम कैसे मिलेगा (Tent house ka kam)

अब जब आप अपना टेंट हाउस का बिज़नेस शुरू कर लेंगे तो आपको अपने जानने वाले लोगों और कॉन्टेक्ट्स के जरिये बाकियों को बताना होगा कि आपने अपना नया बिज़नेस शुरू कुया हैं और वो भी टेंट हाउस का। तो जब लोगों को आपके टेंट हाउस बिज़नेस के बारे में पता चलेगा और उनके यहाँ कोई कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा तो अवश्य ही वे आपसे संपर्क करेंगे और आपसे एक डील फाइनल करेंगे।

यदि आप इस बिज़नेस में नए हैं तो आप प्रयास करें कि आप पहले से काम कर रहे टेंट हाउस की तुलना में सस्ता काम करें और बेहतर भी। आप यदि अपने क्लाइंट को कुछ यूनिक और अलग सी डेकोरेशन करके देंगे तो अवश्य ही वे आपसे प्रभावित हुए बिना नही रह पाएंगे। इसके लिए जैसे ही आपकी डील फाइनल हो तो आप उनके बताये समय और स्थान के अनुसार वहां पहुँच जाए और मेहमानों के आने से पहले ही सब व्यवस्था करके रख दे। फिर जब कार्यक्रम समाप्त हो जाए तो उसके बाद सब सामान वापस अपने यहाँ पहुंचा दे।

इस बिज़नेस में आपको इस बात का ध्यान रखना हैं कि जब भी आप किसी के साथ  डील फाइनल करें तो उनकी जरुरत अच्छे से जान ले। क्या पता उनको एक बहुत बड़ा कार्यक्रम करना हो और आपके पास उतने संसाधन हो ही नही। तो उस स्थिति में आप क्या करेंगे। साथ ही अपने क्लाइंट्स के साथ की गयी डील की तिथि और स्थान का पूरा पूरा ध्यान रखें अन्यथा आपका काम अधर में लटक सकता हैं और आगे चलकर बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

टेंट हाउस बिज़नेस की मार्केटिंग करना (Tent house business marketing)

अब जब आप टेंट हाउस का बिज़नेस कर रहे होंगे तो शुरुआत में आपको उसकी अच्छे तरीके से मार्केटिंग करनी होगी। अब आपने यह तो जान लिया कि आप शुरूआती तौर पर काम अपने जानने वाले लोगों या मित्रों के जरिये कॉन्टेक्ट्स बनाकर करेंगे। तो आपको शुरूआती तौर पर चाहे छोटा काम मिले या बड़ा, आप पूरा मन लगाकर उस पर काम करें और बहुत अच्छी सजावट करके दे।

इससे क्या होगा कि वहां आने वाले लोगों के ऊपर आपके द्वारा की गयी सजावट का बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वे इसकी तारीफ किये बिना नही रह पाएंगे। वे यह भी पूछेंगे कि यह सजावट किस टेंट हाउस के द्वारा की गयी हैं ताकि आगे चलकर उनके यहाँ कोई फंक्शन करवाया जा रहा हैं तो वे आपको ही बुला सके। तो टेंट हाउस का मार्केटिंग करने का सबसे बढ़िया और बेहतर तरीका यही हैं कि आपको जो भी काम मिले आप उसमे अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करे। फिर देखिये कैसे आपके पास चारों ओर से काम आने लगता हैं।

टेंट हाउस बिज़नेस में फायदा (Tent house business benefits in Hindi)

टेंट हाउस का बिज़नेस करने वाला आज तक कोई एक भी ऐसा व्यक्ति नही हुआ जो घाटे में गया हो या जिसको नुकसान उठाना पड़ रहा हो। बल्कि शादियों और उत्सव के महीनो में तो सभी टेंट हाउस बुक हो जाते हैं और उन्हें लोगों का काम करने के लिए समय ही नही बचता हैं। तो यदि आप टेंट हाउस का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो आप हर ओर से बस लाभ ही लाभ में रहने वाले हैं और आपको बहुत ज्यादा कमाई होने वाली हैं।

इसके साथ ही इसमें कमाई कोई निर्धारित नही होती हैं। जैसे कि श्राद्ध का समय चल रहा हैं तो उस समय लोगों के द्वारा ना ही कोई शुभ काम करवाया जाता हैं और ना ही कोई अन्य फंक्शन इत्यादि। तो ऐसे में आपका काम एकदम ठप पड़ जाएगा तो वही श्राद्ध ख़त्म होते ही नवरात्र, दशहरा, दीपावली और फिर सावो का महीना आ जाता हैं। उस समय आपके पास इतना काम आएगा कि आप ही नही सोच पाएंगे। इसलिए टेंट हाउस के बिज़नेस में होने वाली कमाई पूर्ण रूप से मौसम और महीनो पर निर्भर करेगी।

टेंट हाउस का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs

प्रश्न: टेंट का सामान कितने में आता है?

उत्तर: टेंट का सामान 5 से 10 लाख रुपए में आता है।

प्रश्न: टेंट हाउस खोलने में कितना पैसा लगेगा?

उत्तर: सामान्य तौर पर टेंट हाउस खोलने में 10 लाख के आसपास रुपए लग जाते हैं।

प्रश्न: टेंट हाउस का व्यापार कैसे शुरू करें?

उत्तर: टेंट हाउस का व्यापार शुरू करने के लिए पहले उसके बारे में पूरी योजना बनाए और फिर उसी योजना के अनुसार ही आगे बढ़ें। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरा पढ़ें।

प्रश्न: टेंट हाउस के लिए लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर: टेंट हाउस के बिज़नेस के लिए आपको लोन किसी भी सरकारी या निजी बैंक से मिल जाएगा।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि यदि आप अपना टेंट हाउस का बिज़नेस करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको शुरूआती तौर पर क्या कुछ करना होगा और कितना तक आपको निवेश करना होगा। साथ ही टेंट हाउस के बिज़नेस में आपको किस किस सामान की आवश्यकता पड़ेगी और आप अपना काम किस तरह से कर पाएंगे इत्यादि।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment