टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना | लाभ, उद्देश्य व प्रोत्साहन राशि

यदि भारत में खेलों की बात की जाए तो इसमें क्रिकेट टॉप पर है। गली-गली में आपको क्रिकेट और क्रिकेटरों के दीवाने तथा इनके जैसे बनने का सपना देखने वाले मिल जाएंगे। आईपीएल ने छोटे शहरों के क्रिकेटरों अपना जौहर दिखाने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म मुहैया कराया है। लेकिन यदि पैसा और ग्लैमर को अलग रख दें तो रियल क्रिकेट आज भी टेस्ट क्रिकेट को ही माना जाता है।

यही उसके स्टेमिना, धैर्य और किसी भी क्रिकेटर की प्रतिभा को आंकने का असली पैमाना माना जाता है। टी-20 के क्रेज के बीच टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता पर रखने के लिए बीसीसीआई द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गई है। इसका नाम टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं –

Contents show

टेस्ट क्रिकेट क्या होता है? (What is test cricket?)

दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि टेस्ट क्रिकेट अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) का सबसे लंबा प्रारूप (longest format) है। इसमें खिलाड़ी के धैर्य और क्रिकेटीय कौशल (cricketing skills) की असली परीक्षा होती है। यह पांच दिन तक चलता है। यद्यपि किसी टीम के जीतने की दशा में यह इससे पहले भी समाप्त हो सकता है। इसमें एक टीम को दो पारियां खेलनी होती है।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना

एक दिन में अधिकतम 90 ओवर (over) फेंके जाते हैं। वहीं, न्यूनतम की बात करें तो एक दिन में 15 ओवर फेंके जाते हैं। इसमें मैच खेले जाने लायक रोशनी (light), तापमान (temperature), बारिश (rain) जैसी स्थितियां भी खासा महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं।

इसलिए ओवर फेंके जाने और मैच के दिनों के अपवाद (exemptions) भी हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर (international level) पर खेला जाने वाला क्रिकेट का सबसे पुराना स्वरूप (oldest form) भी है। लाल बॉल से खेले जाने की वजह से इस रेड बॉल क्रिकेट (red ball cricket) भी कहा जाता है। यदि डे-नाइट मैच (day-night match) होता है तो ऐसे में गुलाबी रंग की बाल (pink ball) का प्रयोग किया जाता है।

भारत टेस्ट खेलने वाले देशों में कब शामिल हुआ? (When India included in test playing Nations?)

दोस्तों, पहले तो आपको यह बता दें कि टेस्ट मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) यानी आईसीसी (ICC) के पूर्ण सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों द्वारा खेला जाता है। जहां तक भारत के टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शामिल होने का सवाल है तो आपको बता दें कि भारत को सन् 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले छठे देश का दर्जा प्राप्त हुआ था।

यानी कि भारत का टेस्ट क्रिकेट इतिहास 92 वर्ष पुराना है।। टीम इंडिया ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। दोस्तों, लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि पिछले 92 सालों में भारत द्वारा कुल 579 मैच खेले गए हैं। इनमें से उसने कुल 178 मैच जीते हैं। वहीं इतने ही मैच उन्होंने हारे हैं।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना क्या है? (Test cricket protsahan yojana kya hai?)

दोस्तों, अब आपको बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना क्या है? आपको जानकारी दे दें कि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता (priority) देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (board for control of cricket) यानी बीसीसीआई (BCCI) द्वारा नई योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत उसके द्वारा हर सत्र में निर्धारित 75% अथवा इससे अधिक मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को प्रति मैच 45 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

वहीं, 50% से अधिक व 75% से कम मैच खेलने वालों को 30 लाख रुपए प्रति मैच प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यद्यपि 50% यानी 4 से कम मैच खेलने वाले इस स्कीम के दायरे में नहीं आएंगे। दोस्तों, खास बात यह है कि यह प्रोत्साहन राशि उसे उसकी मैच फीस से अलग मिलेगी।

दोस्तों, आपको बता दें कि एक सत्र में एक टेस्ट खिलाड़ी करीब 10 टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है। इस प्रकार से देखें तो 10 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी प्रति मैच 45 लाख रुपए के हिसाब से 4.50 करोड़ रुपए की मोटी धनराशि प्राप्त कर लेगा। इस योजना के अंतर्गत तीन स्लैब (slab) तय किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं –

  • 50% से कम (4 या उससे कम) केवल मैच फीस
  • 50% से अधिक (5-6) : 30 लाख प्रति मैच
  • 75% से अधिक (7 से अधिक) : 45 लाख प्रति मैच

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना कब से प्रभावी होगी? (From when this test cricket protsahan yojana will be effective?)

दोस्तों, आपको बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना सत्र 2022-2024 से लागू यानी प्रभावी (effective) मानी जाएगी। इसका अर्थ यह है कि उस सीजन लेटेस्ट क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी भी इस योजना के दायरे में होंगे। दोस्तों, लगे हाथों आपको यह भी बता दे कि इसके अतिरिक्त बीसीसीआई द्वारा टॉप क्रिकेटरों को सालाना केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट (central contract) के अंतर्गत रिटेनर फीस (retainer fee) भी प्रदान की जाएगी।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना क्या उद्देश्य है? (What is the objective of test cricket protsahan yojana?)

दोस्तों, आइए जान लेते हैं कि टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना इस योजना का उद्देश्य क्या है? दोस्तों, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना है। दूसरे, बीसीसीआई द्वारा इस योजना को क्रिकेट खिलाड़ियों के वित्तीय विकास (financial development) और स्थिरता (stability) मुहैया कराने के लिए लाया गया है। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव (secretary) जय शाह (Jay shah) द्वारा इस योजना के संबंध में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (micro blogging site X) पर घोषणा की गई है।

क्या स्क्वायड के नॉन प्लेइंग खिलाड़ियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा? (Will the non playing members of squad also get the benefit of this scheme?)

जी हां दोस्तों। इस टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि टेस्ट स्क्वायड के नॉन प्लेईंग मेंबर्स (non playing members) को भी इस योजना के बारे में रखा गया है। इन पर भी वही नियम लागू होंगे जो कि बाकी स्लैब में लागू होते हैं।

जैसे कि 50% से कम मैच खेलने वालों को केवल मैच फीस, जो कि 15 लाख की आधी होगी, ही मिलेगी। 50% से अधिक व 75% से कम मैचों की स्क्वायड में शामिल खिलाड़ी को प्रति मैच आधी मैच फीस + 30 लाख प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं, 75% से अधिक मैचों की स्क्वायड में शामिल खिलाड़ी को आधी मैच फीस+ 45 लाख रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि प्राप्त होंगे।

टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में भारत दुनिया में किस स्थान पर है? (At what position India is in Test cricket format?)

दोस्तों, कहा जाता है कि भारत में क्रिकेट और क्राइम, दो ही चीजें बिकती हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में भारत का जलवा है। वह 122 अंकों के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों में टॉप पर है। इसमें 117 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) दूसरे, जबकि 111 अंकों के साथ इंग्लैंड (England) तीसरे स्थान पर काबिज है। इतना ही नहीं दोस्तों। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) यानी डब्ल्यूटीसी (WTC) की सूची में भी भारत टॉप (top) यानी शीर्ष पर बना हुआ है।

इसमें उसके 68.51% अंक है। 60% अंकों के साथ न्यूजीलैंड (newzealand) दूसरे, 59.09% अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) इसमें तीसरे स्थान पर है। इस चैंपियनशिप का फाइनल (final) टॉप की दो टीमों के बीच खेला जाता है। आपको यह भी बता दे दोस्तों कि भारत लगातार दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन अफसोस, वह इसे जीत नहीं पाया है।

दोस्तों, यदि क्रिकेट के वनडे (one day ) और t20 फॉर्मेट की बात करें तो इसमें भी अपने भारत के आगे कोई नहीं टिकता। जी हां दोस्तों, वनडे में भारत (India) 121 अंकों के साथ टॉप पर है। इसमें 118 आपको के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) दूसरे स्थान पर बना है। अब यदि t20 की बात करें तो यहां भी भारत ने ही 266 अंकों के साथ उसने बादशाहत बनाई हुई है। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड (England) 256 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की क्या स्थिति है? (What is the present scenario of test cricket?)

दोस्तों, यदि वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की स्थिति के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट देखने के प्रति दर्शकों में अधिक उत्साह नहीं है। ऐसे में खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट को कम तरजीह देते हैं। वह t20 क्रिकेट के लिए तैयारी में जान लगा देते हैं। आईपीएल की वजह से भी क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट को नुकसान देखने को मिल रहा है। यहां तक की अब वनडे क्रिकेट के दशकों में भी कमी देखने को मिली है। केवल भारत-पाकिस्तान मुकाबला ऐसा माना जाता है, जो फॉर्मेट से इतर दर्शकों को जुटाने की क्षमता रखता है।

वर्तमान में कितने और कौन-कौन से देश टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं? (How many countries are playing test cricket at present? Name them.)

दोस्तों, आपको बता दें कि वर्तमान में कुल 12 देश टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ये इस प्रकार से हैं-

  • इंग्लैंड (England)
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
  • वेस्ट इंडीज़ (West Indies)
  • न्यूज़ीलैण्ड (newzealand)
  • भारत (India)
  • पाकिस्तान (Pakistan)
  • श्रीलंका (Srilanka)
  • ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe)
  • बांग्लादेश (Bangladesh)
  • आयरलैंड (Ireland)
  • अफगानिस्तान (Afghanistan)

टेस्ट में सबसे अधिक रन किसने बनाए हैं? सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन हैं? (Who is the most run getter batter and wicket taker bowler in test cricket?)

दोस्तों, अब बात करते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन किसने बनाए हैं और दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है। तो आपको बता दें कि भारत के मास्टर ब्लास्टर कहलाए जाने वाले लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सर्वाधिक टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने 200 मैचों में कुल 15,921 रन बनाए हैं। वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कुल 800 विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट क्या है?

यह क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप है। इसमें खिलाड़ी के धैर्य और क्रिकेटीय कौशल की असली परीक्षा होती है।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक सत्र में निर्धारित 75% अथवा उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 लख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 50% से अधिक एवं 75% से कम टेस्ट मैच खेलने वालों को 30 लाख रुपए प्रति मैच की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

क्या 50% से कम टेस्ट मैच खेलने वालों को इस योजना के दायरे में रखा गया है?

जी नहीं ऐसे क्रिकेटरों को इस योजना के दायरे में नहीं रखा गया है। उन्हें केवल मैच फीस ही मिलेगी, जो कि 15 लाख रुपए है।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना को किसके द्वारा लाया गया है?

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना को बीसीसीआई द्वारा लाया गया है।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना का क्या उद्देश्य है?

इस योजना का उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

क्या प्रोत्साहन राशि खिलाड़ी की मैच फीस से अलग होगी?

जी हां, प्रोत्साहन राशि खिलाड़ी की मैच फीस से इतर होगी।

वर्तमान में एक टेस्ट खिलाड़ी औसत रूप से कितने टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है?

वर्तमान में एक टेस्ट खिलाड़ी सत्र में करीब 10 टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है।

क्रिकेटरों की रिटेनर फीस क्या है?

बीसीसीआई द्वारा टॉप के क्रिकेटरों को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलने वाली फीस रिटेनर फीस कहलाती है।

टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना कब से लागू होगी?

इस योजना को 2022-23 के सत्र से प्रभावी माना जाएगा।

क्या स्क्वायड के नॉन प्लेईंग मेंबर्स को भी इस योजना का लाभ मिलेगा?

जी हां, टेस्ट मैच स्क्वायड के नॉन प्लेईंग मेंबर्स को भी इस योजना के दायरे में रखा गया है।

वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कौन सी टीम टॉप पर है?

वर्तमान में भारत की टेस्ट टीम 122 अंकों के साथ टॉप पर है।

वर्तमान में कुल कितने और कौन-कौन से देश टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं?

वर्तमान में कुल 12 देश टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। इनके नाम हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों का क्या नाम है?

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन भारत के मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, जबकि सर्वाधिक विकेट श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधर ने चटकाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट को और किस दूसरे नाम से पुकारा जाता है?

इसे लाल गेंद से खेले जाने की वजह से रेड बॉल क्रिकेट भी पुकारा जाता है।

भारत का टेस्ट क्रिकेट का इतिहास कितना पुराना है?

सन् 1932 से लेकर अब तक भारत का टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 92 साल पुराना है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि यह योजना आपको पूरी तरह स्पष्ट हो गई होगी। इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई भी सवाल आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment