बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं?

|| बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं? | There are how many types of bank locker? | बैंक लॉकर लेने की क्या प्रक्रिया है? | बैंक में लॉकर की उपलब्धता कैसे चेक करें? (How to check availability of bank locker? | बैंक लॉकर लेने के लिए आपको कौन-कौन सी फीस चुकानी होती है? ||

जिन लोगों के पास कीमती गहने होते हैं, उन्हें सबसे पहले उनकी सुरक्षा की चिंता होती है। ऐसे में वे उन्हें बैंक लॉकर में रखने को तरजीह देते हैं। इसी प्रकार शेयर, प्रॉपर्टी आदि के काग़ज़ भी लोग सुरक्षा के मद्देनजर बैंक लॉकर में रखना ही पसंद करते हैं।

वे अपनी आवश्यकता के लिहाज से छोटा या बड़ा बैंक लॉकर चुनते हैं। क्या आप जानते हैं कि बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं? यदि नहीं तो आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे । आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं? (There are how many types of bank lockers?)

दोस्तों, जिन लोगों को अधिक सामान नहीं रखना होता या महज़ कागजात रखने होते हैं, वे लोग छोटे आकार का बैंक लॉकर लेना पसंद करते हैं। अब आपकी दिमाग में सवार झूठा होगा कि आखिर बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं? तो अब हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं

मिसाल के तौर पर हम भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के लॉकरों के आकार पर एक नजर डाल लेते हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  1. छोटे साइज के लॉकर।
  2. मध्यम आकार के लॉकर।
  3. बड़े साइज के लॉकर।
  4. अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर।

दोस्तों, आइए अब इन लॉकर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं –

छोटे साइज का लॉकर (SMALL SIZE LOCKER) :

दोस्तों, आपको बता दें कि छोटे आकार के लॉकर दो साइजो A व B में उपलब्ध हैं, जिनका आकार (सेंटीमीटर में) इस प्रकार से है-

Size A:125 x 175 x 492 Size B:159 x 210 x 492

मध्यम साइज का लॉकर :(MEDIUM SIZE LOCKER)

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि ये लॉकर चार साइजों में उपलब्ध हैं, जिनकी माप इस प्रकार से है-

Size:C:125X352X492 Size:D:189X263X492 Size:E:159x423x492 Size H1:325X210X49

बड़े साइज का लॉकर (LARGE SIZE LOCKER) :

साथियों, बड़े साइज के लॉकर तीन साइज में उपलब्ध हैं, जिनकी माप इस प्रकार से है-

Size:F:278X352X492 Size:G:189X529X492 Size:H:325x423x492

अतिरिक्त बड़े साइज का लॉकर (EXTRA LARGE SIZE LOCKER) :

दोस्तों, आपको बता दें कि अतिरिक्त बड़े साइज के दो माप के लॉकर इस प्रकार से हैं-

Size L:404X529X492 Size:L1:385X529X492

बैंक लॉकर लेने की क्या प्रक्रिया है? (What is the process to have a bank locker?)

दोस्तों, यदि आप बैंक लॉकर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा, जो इस प्रकार से है-

  • स्टेप (step) 1: सबसे पहले आपको बैंक में खाली लॉकर की उपलब्धता चेक करनी होगी। यानी आपको यह पता लगाना होगा कि बैंक की जिस शाखा में आप लॉकर लेना चाहते हैं, वहां लॉकर खाली है कि नहीं।
  • स्टेप (step) 2: यदि लॉकर उपलब्ध हो तो KYC दस्तावेज (documents) जैसे -अपने पते और पहचान के प्रमाण व फोटो साथ रजिस्ट्रेशन फीस (registration fee) लेकर बैंक में जाएं।
  • स्टेप (step) 3: अब बैंक शाखा में संबंधित अधिकारी से बैंक लॉकर के लिए आवेदन पत्र (application form) लेकर भर दें। इसके साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो व KYC दस्तावेजों की फोटोकॉपी (photocopy) अटैच कर दें तथा संबंधित बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें। याद रखिए कि इसके साथ आपको नॉमिनी फॉर्म (nominee form) भी जमा करना होगा।
  • स्टेप (step) 4: दोस्तों, आपके द्वारा आवेदन फॉर्म जमा किए जाने के बाद बैंक द्वारा आवेदन फॉर्म एवं दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इनके सही पाए जाने के पश्चात बैंक आपके साथ एक करारनामा (agreement) करेगा। इस पर आप दोनों के हस्ताक्षर (signature) होंगे। आपको बता दें कि इसे मेमोरेंडम ऑफ लेटिंग (Memorandum of Letting) पुकारा जाता है। इस करारनामा में बैंक का लॉकर इस्तेमाल करने संबंधी नियम व शर्तें लिखी होती हैं। यहां यज्ञ भी जानना आवश्यक है कि यदि लॉकर संयुक्त रूप से खुलवाया जा रहा है तो इस पर सभी के हस्ताक्षर करने पड़ते हैं।
  • स्टेप (step) 5: साथियों, ये आखिरी स्टेप है। आवेदन फार्म व दस्तावेज जमा करने के बाद जांच में सभी कुछ सही पाए जाने पर आपको लॉकर आवंटित (locker allot) कर दिया जाएगा और उसकी आपको दे दी जाएगी। दोस्त, याद रखिए कि एक चाबी बैंक अपनी पास रखेगा। इन दोनों चाबियों (keys) के ऊपर एक आइडेंटिफिकेशन कोड (identification code) होगा और जब दोनों चाबियां लगाई जाएंगी, लॉकर तभी खुल पाएगा।

बैंक किन ग्राहकों को लॉकर के लिए प्राथमिकता देता है? (Bank gives preference to which customers for locker?)

मित्रों, यदि नियम की बात करें तो बैंकों में लॉकर के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ का नियम (rule) लागू होता है। लेकिन यदि प्राथमिकता (priority) की बात करें तो हकीकत में बैंकों द्वारा उन लोगों का खाता खोलने को प्राथमिकता दी जाती है, जिनका खाता पहले से उस ब्रांच में खुला हो।

लिहाजा, आप यदि लॉकर लेना चाहते हैं तो आपको पहले उस बैंक में लॉकर लेने को प्राथमिकता देनी चाहिए, जहां पहले से कोई अकाउंट (Saving/Current) चल रहा हो। दोस्तों, आपको यहां बता दें कि यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसे बैंक में लॉकर खुलवाने के लिए आवेदन करता है, जहां उसका पहले से कोई अकाउंट नहीं होता, तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा उससे एफडी अकाउंट (FD account) खुलवाया जाता है, ताकि उसकी फीस व अन्य शुल्क fee and (other charges) संबंधित एकाउंट (account) से काटे (deduct) जा सकें।

बैंक में लॉकर की उपलब्धता कैसे चेक करें? (How to check availability of bank locker?)

दोस्तों, यह इंटरनेट (internet) का जमाना है। आपको बैंक जाने की कतई आवश्यकता नहीं। आप आराम से घर बैठे ही नेट बेंकिंग (net banking) के जरिए ऑनलाइन चेक (online check) कर सकते हैं कि आपके बैंक में लॉकर उपलब्ध है अथवा नहीं।

दोस्तों, हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं कि आप किसी बैंक में सेफ डिपॉजिट लॉकर की उपलब्धता (availability of safe deposit locker) कैसे जांच सकते हैं। दोस्तों, मान लीजिए कि आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के कस्टमर (customer) हैं तो ऐसे में बैंक लॉकर की उपलब्धता जांचने की प्रक्रिया (process) इस प्रकार रहेगी-

  • सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट (website) https://www.onlinesbi.sbi/ पर जाएं।
  • यहां होम पेज (homepage) पर आपको online locker enquiry का ऑप्शन (option) दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं 1
  • अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म (form) खुलेगा, जिसमें आपको ड्राप डाउन मेनू (drop down menu) से यह जानकारी भरनी होगी-
बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं
  • राज्य का नाम (Name of state)
  • जिले का नाम (Name of district)
  • पिन कोड नंबर (pin code number)
  • कैप्चा कोड (captcha code)
  • इसके बाद अंत में Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने संबंधित पिनकोड (pin code ) वाले एरिया में मौजूद सारी शाखाओं (branches) के नाम एवं ब्रांच कोड (branch code) आ जाएंगे।
  • आप इनमें से जिस ब्रांच कोड (branch code) पर क्लिक (click) करेंगे, उस शाखा में मौजूद लॉकर की लिस्ट (list of locker) सामने आ जाएगी।
  • इस प्रकार आप लॉकर की उपलब्धता की जांच कर सकेंगे।

बैंक लॉकर लेने के लिए आपको कौन-कौन सी फीस चुकानी होती है? (Which fee has to pay to get a bank locker?)

मित्रों, अब बैंक लॉकर की फीस की बात कर लेते हैं। आपको बता दे की किसी भी बैंक का लॉकर लेने व उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको 3 प्रकार के शुल्क चुकाने होंगे –

  • रजिस्ट्रेशन फीस (registration fee)
  • सालाना किराया (annual rent)
  • लॉकर देखने का शुल्क (fee of locker visit)
  • मित्रों, आइए, अब एक नजर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बैंक लॉकर के लिए ली जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस पर डाल लेते हैं। अच्छी बात यह है कि यह फीस (fee) केवल एक बार चुकानी पड़ती है। लॉकर के हिसाब से यह फीस इस प्रकार से है-
  • छोटे साइज (small size) के लॉकर के लिए- 500 रुपए+GST
  • मध्यम साइज (Medium size) के लॉकर के लिए-500 रुपए+GST
  • बड़े साइज (Large size) के लॉकर के लिए-1,000 रुपए+GST
  • अतिरिक्त बड़े साइज (Extra Large size) के लॉकर के लिए-1,000 रुपए+GST

यहां यह बात भी ध्यान रखने की है कि किसी भी बैंक के लॉकर के लिए आपको कितना किराया चुकाना पड़ेगा, यह संबंधित बैंक शाखा के इलाके एवं लॉकर के साइज (area and locker’s size) पर निर्भर करता है। जहां शहरी इलाकों में स्थित बैंकों की शाखाओं में लॉकर का किराया ज्यादा होता है, वहीं, ग्रामीण इलाकों की बैंक शाखाओं में किराया कम होता है। यह तो आपको पता ही है कि बड़े साइज के लॉकर का किराया ज्यादा होता है, जबकि छोटे साइज के लॉकर का किराया कम होता है।

एक बैंक लॉकर में कितने व्यक्ति नॉमिनी हो सकते हैं? (How many persons can be nominee in a bank locker?)

दोस्तों, आपको बता दें कि जब आप बैंक लॉकर लेने के लिए किसी बैंक में आवेदन पत्र (application form) देते हैं तो इसके साथ ही आपको नॉमिनी फॉर्म (nominee form) भी देना होता है। एक नॉमिनी वह व्यक्ति होता है.

जिसे खाताधारक (bank account holder) की मृत्यु अथवा उसके पूरी तरह अपंग होने की स्थिति में संबंधित बैंक लॉकर को खोलने और उसमें रखे सामान को पाने का अधिकार होता है। जान लीजिए दोस्तों कि एक बैंक लॉकर के लिए केवल एक ही व्यक्ति को नॉमिनी बनाया जा सकता है। यद्यपि बाद में आवश्यकता पड़ने पर नॉमिनी का नाम बदला भी जा सकता है।

Bank locker Related FaQ

बैंक लॉकर कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लॉकर मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं। छोटे आकार का लॉकर, मध्यम आकार का लॉकर, बड़े आकार का लॉकर एवं अतिरिक्त बड़े आकार का लॉकर।

क्या बैंक में लॉकर की उपलब्धता जांचने के लिए बैंक जाना आवश्यक है?

जी नहीं, बैंक में लॉकर की उपलब्धता आप घर बैठे नेट बैंकिंग के जरिए भी जांच सकते हैं।

बैंक लॉकर लेने की क्या प्रक्रिया है?

इस प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

एक बैंक लॉकर के लिए कितने नॉमिनी हो सकते हैं?

एक बैंक लॉकर के लिए एक ही नॉमिनी हो सकता है।

क्या आवश्यकता पड़ने पर नॉमिनी का नाम बदला जा सकता है?

जी हां, आवश्यकता पड़ने पर बैंक लॉकर में नॉमिनी का नाम बदला जा सकता है।

बैंक लॉकर के लिए कितनी तरह के शुल्क लगते हैं?

बैंक लॉकर के लिए मुख्यतः तीन तरह की शुल्क लगते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस, सालाना किराया, एवं लॉकर विजिट करने की फीस।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment