Threads क्या है? | इसे किसके द्वारा लॉन्च किया गया है? | इसमें यूजर्स को क्या सुविधा मिलेगी? | थ्रेड्स पर अकाउंट बनाने की क्या प्रक्रिया है? | Threads कितने MB का एप है? | Threads को लॉन्च करने के पीछे क्या वजह है? ||
Threads Kya hai in hindi :- इंस्टाग्राम पर रील बनाकर थिरकने वालों की कमी नहीं है। बहुत सी रील इतनी वायरल होती हैं कि उसे बनाने वाले को शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा देती हैं। यही वजह है कि रील बनाने के शौकीन कई बार इसके लिए हदों को तोड़ने से भी नहीं चूकते। इंस्टाग्राम को लेकर यूजर्स की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए अब Threads भी मार्केट में उतर चुका है। क्या आप नहीं जानते कि Threads क्या है? तो भी चिंता न करें। आज इस पोस्ट में हम आपको Threads के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
Threads क्या है? (What is Threads?)
मित्रों, आपको बता दें कि इस फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाली मेटा (META) द्वारा अपना नया एप (app) Threads लॉन्च (launch) किया गया है। इसे इंस्टाग्राम (Instagram) की टीम द्वारा डेवलप (develop) किया गया है। इस एप की खासियत यह है कि यह ट्विटर (Twitter) की तरह टेक्स्ट आधारित (text base) कन्वर्सेशनल प्लेटफार्म (conversational platform) होगा। इस पर यूजर्स (users) को टेक्स्ट (text), फोटोज (photos) एवं वीडियो शेयरिंग (video sharing) की सुविधा मिलेगी।
Threads पर कितने शब्दों की पोस्ट, कितनी फोटो एवं कितने मिनट की वीडियो पोस्ट की जा सकेगी? (How many words post, photos and how much long videos can be posted on Threads?)
मित्रों, आपको बता दें कि थ्रेड्स पर 500 कैरेक्टर (character) की पोस्ट (post) साझा की जा सकेगी। इसके साथ ही 5 मिनट की वीडियो (video) यूजर थ्रेड्स पर पोस्ट कर सकेगा। यही नहीं वह अपने अकाउंट पर एक साथ 10 फोटो शेयर (share) कर सकेगा। इन पोस्टों को इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर भी साझा किया जा सकेगा। इसके साथ ही पोस्ट के लिंक (link) अन्य प्लेटफॉर्म पर भी शेयर (share) किए जा सकेंगे।
Threads पर अकाउंट कौन बना सकेगा? (Who and how one can make account on threads?)
साथियों, अब सवाल यह उठता है कि आखिर थ्रेड्स पर अकाउंट कौन बना सकेगा? तो आपको बता दें कि थ्रेड्स पर विभिन्न देशों की आयु सीमा के लिहाज से 16 वर्ष एवं कुछ देशों के लिए 18 वर्ष से अधिक का युवा अकाउंट बना सकेगा।
भारत के यूजर्स के लिए यह न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी। दोस्तों , आपको बता दें कि जिन लोगों के अकाउंट पहले ही से इंस्टाग्राम पर हैं वे अपनी लॉगिन आईडी (login ID) के साथ थ्रेड्स पर अकाउंट बना सकते हैं। वे चाहें तो इंस्टाग्राम जैसे ही यूजरनेम (username) के साथ थ्रेड्स पर आ सकते हैं अथवा बिल्कुल नए नाम (new name) और बायो (bio) के साथ भी अकाउंट (account) खोल सकते हैं।
थ्रेड्स पर अकाउंट बनाने की क्या प्रक्रिया है? (What is the process to make account on threads?)
मित्रों, थ्रेड्स पर अकाउंट बनाना बेहद सरल है। इसकी प्रक्रिया (process) अब हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप (step by step) समझाते हैं, जो कि इस प्रकार से है-
- -यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर (Android phone user) हैं तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google play store) एवं आईफोन यूजर हैं तो आईओएस पर जाएं।
- -यहां सर्च बार (search bar) में Threads लिखकर सर्च (search) करें।
- -अब आपके सामने Threads का icon आ जाएगा।
- -इस पर क्लिक करके Threads को अपने मोबाइल फोन (mobile phone) में डाउनलोड कर लें।
- -अब इसे ओपन करेंगे तो यह आपसे पूछेगा कि क्या आप इंस्टाग्राम आईडी के साथ login करना चाहते हैं?
- -यदि आपका पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप उसी के login credentials से थ्रेड्स में login कर सकते हैं।
- -यहां आपके सामने import Instagram followers का भी option आएगा। यदि आप उन्हें Thread पर भी follow करना चाहते हैं तो इस option पर क्लिक कर दें।
- -आपको Threads पर इन सबकी फीड (feed) दिखने लगेगी।
- -Threads पर आपको अन्य Thread users को भी follow करने का आप्शन होगा। आप यहां से भी अपने मनपसंद लोगों को follow कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर जाकर अपना थ्रेड्स अकाउंट कैसे बनाएं? (How to make your Threads account through Instagram?)
दोस्तों, यदि आप पहले से ही इंस्टाग्राम पर हैं तो अपने प्रोफाइल में जाकर भी Threads अकाउंट बना सकते हैं इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- -इंस्टाग्राम यूजर (instagram users) सबसे पहले अपने प्रोफाइल (profile) पर जाएं।
- -वहां राइट साइड में उन्हें तीन डॉट दिखाई देंगे।
- – इन पर क्लिक करके उन्हें सेटिंग एंड प्राइवेसी (setting and privacy) के नीचे थ्रेड्स (threads) का ऑप्शन दिखेगा।
- -इस पर क्लिक (click) करते ही उनके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, जिस पर उनका instagram का यूजर नेम (user name) टाइम (time) आदि लिखा होगा।
- -इस पर क्लिक करने के बाद उन्हें सीधे गूगल प्ले अथवा आईओएस पर री-डायरेक्ट (redirect) कर दिए जाएंगे, जहां से इस एप को डाउनलोड कर सकेंगे।
- -अब ऊपर बताई प्रक्रिया के अनुसार अपना Threads account बना लें।
Threads कितने MB का एप है? (Threads is of how much MB app?)
मित्रों, आपको बता दें कि Threads एक 72 एमबी (MB) का एप (app) है। लांच होने के कुछ ही समय बाद इसके 8,000 से अधिक रिव्यू (reviews) हो चुके थे तथा यूजर्स द्वारा इसे 4 की स्टार रेटिंग (star rating) दी गई है। साथियों, लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि थ्रेड्स (Threads) को एक साथ दुनिया के 100 देशों में लॉन्च (launch) किया गया है।
यद्यपि यूरोप इसमें शामिल नहीं है। आने वाले समय में यह एप यूरोप (Europe) में भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा थ्रेड्स के साथ कई नए फीचर्स (features) भी add किए जाएंगे, लेकिन इसके लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा।
Threads को लॉन्च करने के पीछे क्या वजह है? (What is the reason behind launching Threads?)
दोस्तों, आपको बता दें कि मेटा द्वारा Threads को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (micro blogging platform) Twitter को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। आपको बेशक यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है दोस्तों कि लॉन्च होने के कुछ ही समय के भीतर इस एप (app) पर 1 करोड़ से भी अधिक यूजर्स द्वारा साइन-अप (sign up) किया गया है। लेकिन दोस्तों, हम ट्विटर की बात कर रहे थे।
ऐसे में Threads को Twitter से कंपेयर करें, तो ये एप काफी अलग है। दरअसल , ये एप ट्विटर के पुराने वर्जन (old version) जैसा माना जा सकता है, जिस पर आप अपने विचार टेक्स्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं। यद्यपि एलन मस्क (Allon Musk) के आने के बाद Twitter अब अपना अवतार बदलने में जुटा है। वह खुद को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (micro blogging site) से वीडियो-टेक्स्ट बेस्ड (video -text based) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) में तब्दील कर रहा है।
क्या इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए गए यूजर्स Threads पर आपको फॉलो कर सकते हैं? (Can blocked Instagram users follow you on Threads?)
मित्रों, यह सवाल बहुत से यूजर्स के दिमाग में उठ रहा है। तो आपको इसका जवाब देते हैं। आपको बता दें की थ्रेड्स (Threads) बनाते हुए मेटा (META) द्वारा सिक्योरिटी एवं प्राइवेसी (security and privacy) पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है। यदि आपने किसी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लॉक (block) किया है तो वह Threads पर भी ब्लॉक (block) ही रहेगा।
जब तक कि आप उसे अनब्लॉक (unblock) नहीं कर देते। इसके अलावा Threads पर भी आप अपनी फीड एवं पोस्ट (feed and post) को पूरी तरह कंट्रोल (control) कर सकते हैं जैसे कि आपको कौन फॉलो कर सकता है? (Who can follow you?) आपको कौन मेंशन कर सकता है? (Who can mention you?) या आपकी पोस्ट कौन देख सकता है? (Who can see your post?) आदि।
Threads क्या है?
यह इंस्टाग्राम की टीम द्वारा डेवलप किया गया एक एप है।
Threads की खासियत क्या है?
इसमें यूजर्स को 500 कैरेक्टर की पोस्ट के साथ ही 5 मिनट का वीडियो और फोटोज पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी।
Threads किसके द्वारा लांच किया गया है?
Threads को फेसबुक के स्वामी तो वाली कंपनी मेटा द्वारा लांच किया गया है।
Threads को एक साथ कितने देश में लॉन्च किया गया है?
Threads को एक साथ दुनिया भर के सौ देशों में लॉन्च किया गया है।
Threads पर अकाउंट कैसे बनाया जा सकता है?
यूजर अपनी इंस्टाग्राम आईडी इस्तेमाल कर Threads पर अकाउंट बना सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पर पोस्ट में दी है आप वहां से देख सकते हैं।
यदि कोई यूजर इंस्टाग्राम पर ब्लॉक है तो क्या वह आपको Threads पर फॉलो कर सकता है?
जी नहीं, इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया गया यूजर आपको Threads पर भी फॉलो नहीं कर सकेगा।
Threads को लाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है?
Threads को ले जाने के पीछे उद्देश्य माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टक्कर देना है।
Threads पर एक साथ कितने फोटो अटैच किए जा सकते हैं?
Threads पर एक साथ 10 फोटो को अटैच किया जा सकता है।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको Threads के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यदि इस चर्चित एप के संबंध में आप और अधिक जानना चाहते हैं तो हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बता सकते हैं। इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया (reaction) भी आप हमें कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं।।।धन्यवाद।।