टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड 2024 आनलाइन आवेदन | तमिलनाडु डिजिटल राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

|| टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड 2024 आनलाइन आवेदन (TNPDS smart ration card- 2024 apply online), tnpds login , TNPDS Smart Ration Card online apply, Tamilnadu smart card , tnpds.gov.in smart card , तमिलनाडु स्मार्ट राशन कार्ड , Tamil Nadu ration card , तमिलनाडु राशन कार्ड स्टेटस, तमिलनाडु स्मार्ट राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई , tnpsc group 4 , Tamil Nadu ration card ||

यह तो आप जानते हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकारें अपनी प्रत्येक योजना को जनता तक डिजिटल मोड में पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसकी एक वजह, प्रिंट लागत में कमी, समय की बचत, कागजी कार्रवाई को कम करना एवं प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।

इसी प्रकार की एक कोशिश हमारे देश की तमिलनाडु सरकार ने टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड (TNPDS smart ration card) के माध्यम से राशन कार्ड संबंधित सेवाओं को आनलाइन करके की है।

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड क्या है? (what is TNPDS smart ration card)

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है, जिसके माध्यम से एक उचित मूल्य की दुकान से सब्सिडाइज्ड दामों (subsidised rates) पर राशन लिया जा सकता है। आपको बता दें कि टीएनपीडीएस यानी (Tamil Nadu public distribution system) स्मार्ट राशन कार्ड डिजिटल फाॅर्मेट (digital format) में उपलब्ध होगा।

इससे यह सुविधा होगी कि तमिलनाडु के नागरिकों को राशन की दुकान पर जाते हुए राशन कार्ड को अपने साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यह उनके मोबाइल में डिजिटल फाॅर्म में रहेगा।

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड- 2024 आनलाइन आवेदन (TNPDS smart ration card- 2024 apply online)

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के लाभ (benefits of TNPDS smart ration card)

साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि गरीब, निर्धन लोगों को भुखमरी का शिकार न होना पड़े। उन्हें कम दामों पर राशन की उपलब्धता हो, इसके लिए सरकार राशन कार्ड के जरिए ऐसे लोगों को सब्सिडाइज्ड रेट पर चावल, गेहूं आदि मुहैया कराती है।

तमिलनाडु सरकार भी राशन कार्ड से इन उद्देश्यों की पूर्ति कर रही है। और अब मामला डिजिटल यानी स्मार्ट राशन कार्ड तक पहुंच चुका है। आइए, जान लेते हैं कि इस स्मार्ट राशन कार्ड के क्या क्या लाभ होंगे-

  • आवेदक को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • तमिलनाडु के नागरिक पोर्टल (portal) पर अप्लाई करके राशन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
  • राशन कार्ड फिजिकल फाॅर्म (physical form) में साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • किसी भी प्रकार के फ्राड (fraud) पर रोक लगेगी।
  • राशन कार्ड की प्रिंटिंग लागत (printing cost) एवं वितरण लागत (distribution cost) में कमी।
  • राशन कार्ड वितरण में भी समय की बचत।

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के लिए कैसे आनलाइन अप्लाई करें? (how to apply online for TNPDS smart ration card)

मित्रों, अब आपको बताते हैं कि आप टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आनलाइन अप्लाई (online apply) कैसे कर सकते हैं।

यह एक बेहद आसान सी प्रक्रिया (simple process) है, जिसे आप अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर एक अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट कनेक्शन के जरिए आराम से पूरा कर सकते हैं। आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-

  • आपको सबसे पहले तमिलनाडु पीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnpds.gov.in/home.xhtml पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट (website) का होम पेज (home page) खुल जाएगा।
  • यहां आपको स्मार्ट कार्ड एप्लिकेशन (smart card application) के लिंक (link) पर क्लिक (click) करना होगा।
टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड- 2024 आनलाइन आवेदन (TNPDS smart ration card- 2024 apply online)
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) खुल जाएगा। आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही सही भरनी होगी।
टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड- 2024 आनलाइन आवेदन (TNPDS smart ration card- 2024 apply online)
  • इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों की डिटेल्स (details), गैस कनेक्शन डिटेल्स एवं डिक्लेरेशन (declaration) भरना होगा।
  • सारी बेसिक जानकारी भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड (documents upload) करने होंगे।
  • इतना करने के पश्चात आपको सबमिट (submit) के आप्शन (option) पर क्लिक (click) करना होगा।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा तथा आपका रेफरेंस नंबर (reference number) जेनरेट हो जाएगा। आप इसे फ्यूचर रेफरेंस (future reference) के लिए सुरक्षित रख लें।

आप टीएनपीडीएस राशन कार्ड के लिए आफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं (for TNPDS smart ration card you can apply offline also)

दोस्तों, आपको बता दें कि यदि आप टीएनपीडीएस स्मार्ट कार्ड के लिए आनलाइन मोड (online mode) में अप्लाई नहीं कर सके हैं तो भी कोई बात नहीं आप इसके लिए आफलाइन अप्लाई (offline apply)कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान (fair price shop) पर जाएं।
  • यहां से आप टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड का आवेदन पत्र (application form) प्राप्त करें।
  • आप चाहें तो फार्म को आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको मांगे गए सभी दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने होंगे।
  • इसके पश्चात अपना आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जाकर जमा कर दें।
  • वहां फार्म जमा करने के बाद आपको पावती (receipt) दी जाएगी। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (documents required to apply for TNPDS smart ration card)

साथियों, अब आपको बताते हैं कि आपको टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन करने को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड। [Applicant’s base card]
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र। [The income certificate of the applicant]
  • आवेदक का पैन कार्ड। [PAN card of the applicant.]
  • आवेदक का ताजा फोटोग्राफ। [Fresh photograph of the applicant]
  • आवेदक का बैंक पासबुक। [Bank passbook of the applicant.]
  • आवेदक का बिजली बिल। [Power bill of the applicant]
  • आवेदक का जाति श्रेणी प्रमाण पत्र। [Caste category certificate of the applicant.]

अपने टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड का एप्लिकेशन स्टेटस कैसे देखें (how to check TNPDS smart ration card application status)

मित्रों, हमने आपको ऊपर टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आनलाइन एवं आफलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। अब आपको बताते हैं कि यदि आपका कार्ड अभी नहीं बना है तो आप अपना स्मार्ट राशन कार्ड स्टेटस कैसे देख सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले टीएनपीडीएस की आफिशियल वेबसाइट (official website) https://www.tnpds.gov.in/home.xhtml पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको एप्लिकेशन स्टेटस (application status) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज (new page) खुल जाएगा।
  • यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) भरकर सबमिट (submit) पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आवेदन पत्र का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

यदि कोई शिकायत है तो कहां दर्ज कराएं (if you have any complaint, where to register)

दोस्तों, यदि आपको इस टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की शिकायत है तो आप अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले टीएनपीडीएस की आफिशियल वेबसाइट https://www.tnpds.gov.in/home.xhtml पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको register a complaint के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा, जिसमें आपको यह डिटेल भरनी होगी-नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, शिकायत का ब्योरा आदि।
  • इतना करने के बाद सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

दर्ज शिकायत का स्टेटस कैसे देखें?

साथियों, अब आपको बताते हैं कि आप टीएनपीडीएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत का स्टेटस कैसे देख सकते हैं। इसकी एक आसान सी प्रक्रिया है-

  • सबसे पहले टीएनपीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tnpds.gov.in/home.xhtml पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको register a complaint के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको complaint status के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको एक नए पेज पर रि-डायरेक्ट (redirect) कर दिया जाएगा।
  • यहां आपको अपना कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन नंबर (complaint registration number) दर्ज करना होगा।
  • सबमिट (submit) करने के पश्चात आपका कंप्लेंट स्टेटस आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आ जाएगा।

कार्ड का प्रकार बदलने के लिए क्या करें (what to do to change the type of card)

साथियों, जैसे कि हमने आपको बताया कि कई राशनकार्ड धारक अपने कार्ड का टाइप बदलवाने के इच्छुक रहते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि ऐसा कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले टीएनपीडीएस विभाग की वेबसाइट https://www.tnpds.gov.in/home.xhtml पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको चेंज कार्ड टाइप (change card type) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एक नए पेज पर रि डायरेक्ट (redirect) कर दिया जाएगा।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) एवं कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दिए गए बाक्स (box) में दर्ज करना होगा।
  • सबमिट (submit) के आप्शन (option) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा।
  • आपको इस फार्म में सभी पूछी गई जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • इतना करने के बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपके कार्ड का टाइप चेंज कर दिया जाएगा।

स्मार्ट राशन कार्ड में कौन कौन से सुधार संभव है (what corrections can be done in an smart ration card)

साथियों, आपको बता दें कि यदि आपने स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है एवं आप फार्म में दी गई जानकारी में किसी प्रकार का बदलाव कराना चाहते हैं तो आप यह बदलाव करा सकते हैं-

  • सदस्य को जोड़ना (Add member)।
  • पते में बदलाव (change in address)।
  • परिवार के मुखिया का नाम बदलना (change the name of head of the family)।
  • परिवार के सदस्य को हटाना (Remove a family member)।

राशन कार्ड में दी गई जानकारी में कोई बदलाव इस प्रकार करें

  • सबसे पहले टीएनपीडीएस की आफिशियल वेबसाइट https://www.tnpds.gov.in/home.xhtml पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज (home page) खुल जाएगा।
  • अब आपको ऊपर दाहिनी कोने पर, जो सुधार के विकल्प (options of corrections) हमने दिए हैं, वे सब दिखेंगे।
  • अब उनमें से किसी को भी बदलने के लिए उस पर क्लिक (click) करना होगा।
  • जैसे किसी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना होगा तो add member के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज (new page) खुल जाएगा।
  • यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) डालें एवं कैप्चा सावधानी से पढ़कर कैप्चा कोड के लिए दिए गए बाक्स में दर्ज करें।
  • अब जिस सदस्य का नाम आपको जोड़ना है, उसका नाम दिए गए स्थान पर दर्ज करें।
  • यदि आवश्यक हो तो संबंधित दस्तावेज अपलोड (documents upload) करें।
  • इसके पश्चात सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर दें।

तमिलनाडु में 5,80,298 राशनकार्ड धारक हैं (Tamil Nadu has 5,80,298 ration card holders)

दोस्तों, आपको बता दें कि तमिलनाडु में 39 जिले हैं। इनमें करीब 5,80,298 राशनकार्ड धारक हैं। आपको बता दें दोस्तों कि यहां के बहुत से राशन कार्ड धारकों ने शुगर आप्शन फैमिली कार्ड (sugar option family card) को राइस आप्शन कार्ड (rice option family card) में बदले जाने का अनुरोध किया है।

राशनकार्ड धारकों के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सरकार ने चीनी option वाले कार्ड को चावल परिवार कार्ड में तब्दील करने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम से जिन लोगों के पास पहले शुगर कार्ड थे, वे अब चावल विकल्प कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

DISTRICT NAMEDISTRICT CODETOTAL NUMBER OF TALUKSTOTAL NUMBER OF FPSAAY CARDSAAY BENEFICIARIESPHH CARDSPHH BENEFICIARIESTOTAL NUMBER OF CARDSTOTAL NUMBER OF BENEFICIARIES
Thiruvallur019111752014158039238713724975290727883014
South Chennai029884138585262430317810414533170361094077
North Chennai029879165456059841274614070124292911467610
Kanchipuram0356342767989119156643488526184322577645
Vellore04669945480165500168850525234214330690734
Thiruvannamalai051216277303926810047101214124025440511680502
Viluppuram06912546799022254936725911690894352491391638
Salem071415418000627820447728914521925572951730396
Namakkal08891435761124509223836630370259597754879
Erode0910113767857214408259800688968327657903376
Nilgiris1063991661152243106443311749123054363992
Dindigul11101035637402050832894528894053531921094488
Karur1275832557290973137001412884162573503857
Thiruchirapalli131112117174725593734532710616724170741317609
Perambalur144282244868537389406264664113892350037
Ariyalur15444134597118621137724429864172321548485
Cuddalore161014168491629168941163713292954965531620984
Nagapattinam17435438357136829114900342817153257479646
Thiruvarur18871461285219013187679567119248964786132
Thanjavur19911839185233686431011810085034019701345367
Pudukkottai20121002444151654052955689959443399831161349
Sivagangai21982947761174896196195621402243956796298
Madurai221113895719017699039469712001944518871377184
Theni23551736135113844173691507790209826621634
Virudhunagar241096148618172228244821734736293439906964
Ramanathapuram25977539647137047197564656680237211793727
Tuticorin261095764696228495203758658381268454886876
Tirunelveli27879629678110970207628676147237306787117
Kanyakumari28676462539232768221055740552283594973320
Dharmapuri297104853595204582239170761557292765966139
Krishnagiri3081094680502508402344047822463024541033086
Coimbatore31121401522611605663438219950753960821155641
Tiruppur329113536445103464249043691755285488795219
Tenkasi33865845817159063201607623570247424782633
Kallakurichi346766436401493312756739135643193131062895
Ranipet35661435113128508125075374518160188503026
Tirupathur36450933789131194147068491667180857622861
Chengalpet37684133610101543200599620337234209721880
Mayiladuthurai38441337724135065141479446852179203581917
Total31434773186411564630749501929296511601136604436114234

तमिलनाडु के नागरिकों के लिए कितने राशन कार्ड हैं? (how many Ration cards are there in Tamil Nadu)

तमिलनाडु के नागरिकों के लिए अलग अलग रंग के डिजिटल राशन कार्ड उपलब्ध हैं। इनका अर्थ इस प्रकार से है-

हल्का हरा कार्ड (light green card)- इस कार्ड को उचित मूल्य की दुकानों की ओर से चावल एवं अन्य वस्तुओं के लिए जारी किया जाता है।

सफेद कार्ड (white card)- ये कार्ड निर्धारित कोटा (prescribed quota) के बाद तीन किलो अतिरिक्त चीनी के लिए जारी किया जाता है।

खाकी कार्ड (khaaki card) इंस्पेक्टर के रैंक तक पुलिस कर्मियों को जारी किए जाते हैं।

नो कमाडिटी कार्ड (No commodity card)- यह कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनको कमाडिटी कार्ड जारी नहीं किया जाता।

कोई दिक्कत हो तो कहां से सहायता लें (in any problem where to take help)

साथियों, अब आपको बताते हैं कि यदि किसी प्रकार की दिक्कत है तो आप कहां संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए तमिलनाडु पीडीएस विभाग (Tamil Nadu PDS department) ने हेल्प लाइन नंबर (helpline number) 1967 एवं 18004255901 जारी किए हैं। ये टोल फ्री नंबर (toll free number) है।

यानी इन पर काॅल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। यदि आप एसएमएस (sms) के जरिए अपनी बात कहना चाहते हैं अथवा कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो इस प्रकार ले सकते हैं-

  • यदि आपको उचित मूल्य की दुकान पर आइटम की डिटेल चाहिए तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) से पीडीएस (PDS) लिखकर स्पेस देकर 101 लिखें और 9773904050 पर भेज दें।
  • यदि आपको उचित मूल्य की दुकान की ओपनिंग, क्लोजिंग की जानकारी चाहिए तो पीडीएस (PDS) लिखकर स्पेस देकर 102 लिखें और 9773904050 पर भेज दें।
  • यदि आपको भुगतान राशि के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो पीडीएस (PDS) लिखकर स्पेस देकर 107 लिखें और 9773904050 पर भेज दें। ।
  • यदि आप ईमेल (email) के जरिए किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो support@tnpds.com पर अपनी बात लिखकर भेज सकते हैं।

दोस्तों, हमने आपको टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। भविष्य में यह योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है। यदि आप इसी प्रकार की किसी महत्वपूर्ण योजना पर हमसे जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment