|| भारत में टॉप 10 ब्रोकर ऐप कौन से है? | Top 10 broker in India in Hindi | Is Upstox a good broker in Hindi | Which is the best stock trading app in India in Hindi ||
Top 10 broker in India in Hindi :- भारत देश में एक नहीं बल्कि सैकड़ों ऐसी ऐप्स है जो ट्रेडिंग या ब्रोकर का काम कर रही है। इन ऐप्स को आपको केवल अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है और उसके बाद सब तरह का काम आप इन ऐप पर कर सकते हैं। हर ऐप अपने आप को सबसे बेस्ट या श्रेष्ठ बताने का कार्य करती है और आप भी उनकी साईट पर इसी तरह के फीचर्स को देखते (Top 10 broker app in India in Hindi) होंगे।
अब आपके लिए यह निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी ब्रोकर ऐप अच्छी है और कौन सी नहीं। ऐसे में आपकी दुविधा को दूर करने और आपको भारत की श्रेष्ठ ब्रोकर ऐप्स की जानकारी देने के लिए हम यह लेख लिख रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आपको भारत की टॉप 10 ब्रोकर ऐप्स के बारे में जानने को (Top 10 online trading apps in India in Hindi) मिलेगा।
हालाँकि यह बात भी ध्यान रखें कि जिस क्रम में हम आपको इन ब्रोकर ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, वह क्रम हमेशा नहीं रहने वाला है क्योंकि इन सभी के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है। ऐसे में कभी कोई ऐप दूसरे से ऊपर चली जाती है तो कभी कोई। फिर भी ये लगातार टॉप 10 में बनी रहती है और इनके द्वारा लोगों को बहुत ज्यादा सुविधाएँ देने का कार्य किया जा रहा है। आइये एक एक करके इन सभी के बारे में जान लेते (Which is the best stock trading app in India in Hindi) हैं।
भारत में टॉप 10 ब्रोकर ऐप (Top 10 broker in India in Hindi)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि भारत देश में एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ों ऐसी ऐप्स या वेबसाइट मिल जाएगी जो ब्रोकर का काम कर रही होती है। इन ऐप्स पर आप सभी ट्रेडिंग का कार्य कर सकते हैं। इन ऐप्स को ब्रोकर ऐप्स कहने की बजाये हम ट्रेडिंग ऐप भी कह दें तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। हालाँकि इन सभी ऐप्स में से कुछ ऐप ऐसी हैं जिनका नाम आप सभी ने सुना होगा या आप उनका उपयोग भी कर रहे (Which one is best trading app in India in Hindi) होंगे।
अब यह ऐप सैकड़ों ना होकर चुनिंदा ही हैं जिनका नाम आप अक्सर सुनते रहते होंगे। ऐसे में इनमे से कौन सी ऐप नंबर एक पर आती है तो कौन सी दसवें नंबर पर, इसके बारे में जानकारी लेना जरुरी हो जाता है। तो यहाँ हम आपके सामने एक एक करके उन सभी टॉप ब्रोकर ऐप्स की जानकारी रखने जा रहे हैं जो भारत में सबसे ऊपर है और लोगों को सुविधाएँ दे रही है।
ज़ेरोधा ब्रोकर ऐप (Zerodha broker app)
इस लिस्ट में सबसे पहले जिस ऐप का नंबर आता है उसका नाम है जेरोधा। आपने अवश्य ही इस ट्रेडिंग ऐप का नाम सुन रखा होगा या फिर आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा। बहुत से लोग इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये रोजाना ही लाखों करोड़ो रुपयों की ट्रेडिंग की जाती है। यह भारत में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे बड़ी और प्रसिद्ध ऐप है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते (Zerodha brokerage app) हैं।
इसे अभी तक एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर इनस्टॉल कर चुके हैं और इसके जरिये ट्रेडिंग भी कर चुके हैं। अभी भी लाखों लोग जेरोधा ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिये ट्रेडिंग करते हैं। जेरोधा ऐप का कुल साइज़ 11 एमबी है और इसे 3 लाख लोगों के द्वारा 4.1 रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर दी गयी हो। इस तरह से इस ऐप को अधिकतर लोगों ने पसंद किया (Zerodha trading app review in Hindi) है।
जेरोधा ऐप पर आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर आपको एक ही विंडो में कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे अर्थात एक ही स्क्रीन पर मल्टीप्ल ऑप्शन होंगे जो निवेश में सहायक होते (Is zerodha safe for trading in Hindi) हैं। सुरक्षा के लिए पिन के साथ साथ बायोमेट्रिक पहचान ली जाती है। जीरो ब्रोकरेज की सुविधा है और खाता खोलने पर भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। समय समय आपको आपके द्वारा की गयी ट्रेडिंग की रिपोर्ट्स दी जाती है।
अपस्टोक्स ब्रोकिंग ऐप (Upstox trading app review in Hindi)
अब भारत की टॉप ब्रोकर ऐप्स में जो ऐप दूसरे स्थान पर आती है उसका नाम है अपस्टोक्स ऐप। आपने जेरोधा के साथ ही इस अपस्टोक्स ऐप का नाम भी अवश्य ही सुन रखा होगा और आपमें से बहुत लोगों ने इस अपस्टोक्स ऐप का इस्तेमाल भी किया होगा। तो इस अपस्टोक्स ऐप का पूरा नाम अपस्टोक्स – स्टॉक्स व डीमैट खाता है जिसे हम अंग्रेजी में Upstox – Stocks & Demat Account के नाम से जानते हैं। यह आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल (How is upstox for trading in Hindi) जाएगी।
इस ऐप का कुल साइज़ 46 एमबी है और इसे भी जेरोधा की ही भांति एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर इनस्टॉल कर चुके है। इस तरह से यह ग्राहकों की संख्या के मामले में जेरोधा के बराबर ही है। साथ ही इसको 2 लाख से अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर अपनी रेटिंग दी है जो 4.5 है। ऐसे में जेरोधा ऐप की तुलना में लोग अपस्टोक्स ऐप से ज्यादा प्रभावित हैं। हालाँकि ग्राहकों की संख्या में जेरोधा अभी भी नंबर एक पर ही बनी हुई (Is upstox safe for trading in Hindi) है।
यहाँ पर भी आपको कई तरह की सुविधाएँ व फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि आपको रियल टाइम मैनेजमेंट व रिपोर्ट्स मिलेगी जिसकी सहायता से आप शेयर्स को खरीदने या बेचने के लिए सटीक आंकलन कर पाएंगे। इसी के साथ ही आपको यहाँ कम व ज्यादा रिस्क वाली स्ट्रेटेजी या शेयर के बारे में भी जानकारी मिलेगी। ट्रेडिंग व्यू चार्ट के द्वारा भी आप अपस्टोक्स का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते (Is upstox a good broker in Hindi) हैं।
एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप (Angel one broking app)
ब्रोकर ऐप में जेरोधा व अपस्टोक्स के अलावा जिस अन्य ऐप का नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है उसमे है एंजेल वन। यह एक ऐसी ऐप है जो बहुत ही कम समय में लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गयी है और लाखों करोड़ो लोग इस एंजेल वन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक तरह से यह ऐप ऊपर की दोनों ऐप को समय समय पर टक्कर देती रहती है और उनके ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में एक पल की भी देरी नहीं लगाती है।
यही कारण है कि इसे भी एक करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर इस्तेमाल में ले चुके हैं। अभी भी लाखों लोग एंजेल वन ऐप का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए कर रहे हैं। एंजेल वन ऐप का कुल साइज़ 41 एमबी है और आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए इतना डाटा खर्च करना होगा। इसी के साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 6 लाख से भी अधिक लोग रेटिंग दे चुके हैं जिसका एवरेज 4.3 है जो अपने आप में शानदार (Angel one trading app review in Hindi) है।
अब यदि हम एंजेल वन ऐप में मिलने वाली सुविधाओं या फीचर्स की बात करें तो वह भी बहुत ज्यादा है। यहाँ पर आप अपना Demat खाता बिना किसी शुल्क के खोल पाएंगे और आप व्हाट्सऐप के जरिये भी इस एंजेल वन में अपना खाता खोल सकते हैं। यहाँ पर आप म्यूच्यूअल फंड्स, स्टॉक मार्केट, आईपीओ, कमोडिटी मार्केट इत्यादि हर क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं और उस पर आकर्षण ऑफ़र भी पा सकते हैं।
ग्रो ऐप (Groww app review in Hindi)
अब इसमें अलग नंबर जिस ब्रोकर ऐप का आता है वह है ग्रो ऐप जिसे इंग्लिश में Groww करके लिखा जाता है। सामान्य तौर पर आप ग्रो की स्पेलिंग को Grow करके लिखते होंगे लेकिन इस ग्रो ऐप की स्पेलिंग Groww है। हालाँकि इस ऐप का पूरा नाम ग्रो – स्टॉक्स एंड म्यूच्यूअल फंड है जिसे अंग्रेजी में Groww – Stocks & Mutual Funds के नाम से जाना जाता है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिसका कुल साइज़ 46 एमबी है।
ऐसे में आपको अपने मोबाइल पर ग्रो ब्रोकर ऐप को इनस्टॉल करने के लिए 46 एमबी का डाटा खर्च करना होगा। इस ऐप को अभी तक एक करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर इस्तेमाल में ले चुके हैं और लाखों लोगों के द्वारा आज भी इस ग्रो ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी के साथ ही लगभग 9 लाख लोगों के द्वारा इसे 4.3 रेटिंग दी गयी है जो अपने आप में अतुलनीय (Is groww app safe in Hindi) है।
वहीं यदि हम ग्रो ऐप के फीचर्स की बात करें तो वह भी किसी अन्य ऐप से कम नहीं है। इस ऐप में आपको रियल टाइम मैनेजमेंट, स्टॉक रिपोर्ट्स व चार्ट्स, उनका एनालिसिस सहित सभी वह महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जो आपके लिए निवेश करने में सहायक सिद्ध होगी। एक तरह से यह आपको अपने पैसे निवेश करने के ऊपर शुरू से अंत तक हरेक जानकारी देगा।
5 पैसा कैपिटल ब्रोकर ऐप (5 paisa app review in Hindi)
इस ऐप का नाम 5 पैसा बहुत ही आकर्षक व अद्भुत है क्योंकि यहाँ पर लोग इसी तरह से ही पैसे कमाने का कार्य करते हैं और आगे बढ़ते हैं। इस ऐप की प्रमुख विशेषता यह है कि यह अन्य ऐप्स की तुलना में आपसे शुल्क बहुत ही कम लेती है और आपका जीरो ब्रोकरेज फीस में ही काम बन जाता है। इस ऐप का पूरा नाम 5पैसा – शेयर और म्यूच्यूअल फंड है। इसी नाम से ही यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगी।
वहीं अब यदि हम इस ऐप की प्रसिद्धि की बात करें तो इसे अभी तक एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसके फीचर्स का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में यह ऊपर बताई गयी 4 ब्रोकर ऐप्स से किसी मामले में कम नहीं है और बहुत लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप को लगभग 5 लाख से ज्यादा लोग अपनी रेटिंग दे चुके हैं जो 4.3 है। वहीं इस ऐप का कुल साइज़ 45 एमबी है।
5 पैसा ऐप के द्वारा अपने ग्राहकों को जो जो सुविधाएँ या फीचर्स दिए जाते हैं उनमे प्रमुख फीचर जीरो कमीशन, रियल टाइम स्ट्रीमिंग कोटेशन, इक्विटी व डेरिवेटिव में आसान ट्रेडिंग, तुरंत फंड ट्रांसफर, एक दिन में चार बार पैसे निकालने की सुविधा इत्यादि है। इस तरह से यह ऐप बाकि ब्रोकर ऐप्स से बहुत मामलों में भिन्न है जो अपने ग्राहकों को आकर्षक फीचर्स प्रदान करती है।
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप (Motilal Oswal trading app review in Hindi)
आज के समय में सभी ट्रेडिंग ऐप्स के बीच में प्रतिस्पर्धा इतनी अधिक बढ़ गयी है कि हर ऐप इसके लिए तरह तरह के फीचर्स लेकर आती है ताकि उसके ग्राहक बढ़ते ही जाए और जो ग्राहक पहले से हैं, उन्हें अधिक से अधिक फीचर्स मिल सके ताकि वे उस ऐप पर बने रहे। अब इसी में एक और ऐप का नाम प्रसिद्ध है और वह है मोतीलाल ओसवाल जी की ट्रेडिंग ऐप जिसका पूरा नाम मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टर – स्टॉक ट्रेडिंग है।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से लगभग 50 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं यदि हम इस ऐप के साइज़ की बात करें तो वह 30 एमबी है। इसे गूगल के प्ले स्टोर पर लगभग 72 हज़ार से अधिक लोग अपनी रेटिंग दे चुके हैं जिसका कुल एवरेज 3.6 है। अब इसकी रेटिंग कम होने का अर्थ यही है कि बहुत से ग्राहकों का इस ऐप पर अनुभव अच्छा नहीं रहा या जो फीचर्स वे चाहते थे, वे उन्हें नहीं मिल पाए।
अब यदि हम मोतीलाल ओसवाल जी की ऐप पर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमे आपको कई तरह की विविधता देखने को मिलेगी। इस ऐप के कुछ प्रमुख फीचर्स थीम बेस्ड म्यूच्यूअल फंड्स पोर्टफोलियो, मॉडल पोर्टफोलियो, इंटेलिजेंस एडवाइजरी पोर्टफोलियो इत्यादि है जिनका आप उपयोग कर सकते हैं। बाकि इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको इसके लाभ पता चल जाएंगे।
HDFC सिक्योरिटीज ऐप (HDFC securities brokerage review in Hindi)
एक तरह से देखा जाए तो निजी क्षेत्र के सभी बैंकों में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने की होड़ सी लगी हुई है और वे अपने ग्राहकों को लगभग हर तरह की सुविधा देने को उतारू है। यही कारण है कि भारत की टॉप ब्रोकर ऐप्स में कई ऐसी ऐप आ चुकी है जिसे किसी ना किसी निजी क्षेत्र के बैंक के द्वारा चलाया जाता है या प्रबंधित किया जाता है। अब इसी में ही अगला नाम जुड़ गया है HDFC बैंक का।
HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से HDFC सिक्योरिटीज ऐप को शुरू किया है जहाँ पर ट्रेडिंग व ब्रोकिंग का काम किया जाता है। इनकी ऐप का कुल साइज़ 17 एमबी है और इसे अभी तक 10 लाख लोगों के द्वारा इस्तेमाल में लिया जा चुका है। वहीं यदि हम इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे लगभग एक लाख लोगों के द्वारा 4.3 रेटिंग दी गयी है जो अपने आप में अद्भुत है। यह ऐप अपने फीचर्स की बदोलत बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।
अब यदि हम HDFC सिक्योरिटीज ऐप के कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो उसमे ऊपर बताये गए सभी तरह के फीचर्स तो आते ही हैं बल्कि इनके साथ साथ यह ऐप कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी अपने लोगों को उपलब्ध करवाती है। उदाहरण के तौर पर यहाँ पर आप किसी भी तरह के पेमेंट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, HDFC सिक्योरिटीज ऐप की टीम से कभी भी संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं। आपका ट्रेडिंग से जुड़ा हर कार्य इस ऐप की सहायता से आसानी से हो जाएगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप (ICICI securities brokerage)
आईसीआईसीआई बैंक में लाखों लोगों के खाते खुले हुए हैं और यह निजी क्षेत्र का एक बहुत ही बड़ा बैंक माना जाता है। आपका या आपके परिवार में किसी ना किसी का बैंक खाता इसी आईसीआईसीआई बैंक में खुला हुआ होगा। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से ट्रेडिंग ऐप भी बनायी गयी है जिसे हम सभी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के नाम से जानते हैं। सबसे मजे की बात यह है कि इस ऐप को आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक ही नहीं अपितु अन्य लोग भी उपयोग में ला सकते हैं।
अब यदि हम यह देखें कि कितने लोगों के द्वारा अभी तक इस ऐप को डाउनलोड कर उपयोग में लाया जा चुका है तो गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक है। साथ ही उनमे से लगभग 50 हज़ार लोगों के द्वारा इसे 4.3 रेटिंग दी गयी है। वहीं इस ऐप का साइज़ 44 एमबी है। इस हिसाब से जितने भी लोगों ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप का इस्तेमाल किया है, वे अपने अनुभव से खुश हैं।
अब यदि हम आईसीआईसीआई बैंक की इस ब्रोकर ऐप में मिलने वाले फीचर्स का आंकलन करें तो वह भी किसी से कम नहीं है। इस ऐप में आपको फ़्लैश ट्रेड, रिसर्च आइडियाज, बास्केट ऑर्डर्स, इंस्टेंट पे आउट, लो ब्रोकरेज प्लान्स इत्यादि सहित कई तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी जो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य कर देगी।
कोटक सिक्योरिटीज ऐप (Kotak securities app in Hindi)
अब जिस तरह से निजी क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक प्रसिद्ध है तो उसी तरह ही कोटक बैंक भी किसी से कम नहीं है। अपनी प्रसिद्धि को देखते हुए ही कोटक बैंक ने भी ब्रोकिंग या ट्रेडिंग वाले क्षेत्र में कूदने का सोचा और अपनी एक ऐप लॉन्च कर दी। इस ऐप का नाम कोटक सिक्योरिटीज ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर पर आपको कोटक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के नाम से देखने को मिलेगी।
इसका कुल साइज़ 28 एमबी है और इसे भी आईसीआईसीआई बैंक की ऐप की तरह ही 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर इनस्टॉल कर चुके हैं। वहीं लगभग 50 हज़ार लोगों के द्वारा इसे 3.9 की रेटिंग दी गयी है जो ज्यादा कम नहीं है। इस तरह से अवश्य ही यह ऐप अच्छी है लेकिन इसकी रेटिंग ऊपर दी गयी ऐप्स की तुलना में थोड़ी कम है। इसे सुधारने के लिए कोटक बैंक के द्वारा समय समय पर कई तरह के निर्णय लिए जाते रहते हैं।
कोटक सिक्योरिटीज ऐप में भी आपको कई तरह की फैसिलिटी व फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको प्री डिफाइंड वाचलिस्ट, करंट न्यूज़, रिसर्च, स्मार्ट सर्च, ट्रेड रिपोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज करना, चार्टिंग टूल्स, सिक्योर पेमेंट्स इत्यादि कई तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी। इनके अलावा भी इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपके अनुभव को यादगार बनाने का कार्य करेंगे।
धन ब्रोकर ऐप (Dhan trading app review in Hindi)
भारत की टॉप ब्रोकर ऐप में जो आखिरी नंबर की ऐप है उसका नाम है धन ब्रोकर ऐप। आपमें से बहुत लोगों ने इसका नाम सुना होगा और बहुत ने नहीं भी क्योंकि यह ऐप धीरे धीरे करके आगे बढ़ रही है और लोगों के बीच में प्रसिद्ध होती जा रही है। इस ऐप में आपको कई इस तरह की सुविधाएँ देखने को मिलेगी जो आपको अन्य ब्रोकर ऐप में शायद ही देखने को मिले।
इस ऐप को भी गूगल के प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं तो वहीं इस ऐप का कुल साइज़ 46 एमबी है। हालाँकि ग्राहकों की रेटिंग इस ऐप को ज्यादा ख़ास नहीं दी गयी है और वह केवल 3.2 ही है। इसे कुल 10 हज़ार से अधिक लोग रेटिंग दे चुके हैं और ग्राहकों के अनुभव के आधार पर यह ऐप लगातार अपने आप में सुधार कर रही है।
वर्तमान में धन ब्रोकर ऐप के द्वारा अपने ग्राहकों को जिस जिस प्रकार की सुविधाएँ या फीचर्स दिए जा रहे हैं उनमे से कुछ प्रमुख फीचर्स के नाम इंट्राडे ट्रेडिंग, DDPI के जरिये कोड भेजना, ट्रेडिंग व्यू से ऑर्डर प्लेस करना, रेफरल से पैसे कमाना, कमीशन कमाना, पैसों को जल्दी ट्रांसफर इत्यादि शामिल है। तो यह ऐप भी बहुत कुछ सुविधाएँ उपलब्ध करवा रही है या उन्हें अपडेट कर रही है।
भारत में टॉप 10 ब्रोकर ऐप – Related FAQs
प्रश्न: भारत का नंबर वन ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?
उत्तर: भारत का नंबर वन ट्रेडिंग ऐप जेरोधा है।
प्रश्न: सबसे अच्छा ब्रोकर ऐप कौन सा है?
उत्तर: सबसे अच्छा ब्रोकर कौन सा है यह जानने के लिए आप ऊपर का लेख पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
प्रश्न: शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है?
उत्तर: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म अपस्टॉकस है।
प्रश्न: भारत में सबसे अच्छी ट्रेडिंग कंपनी कौन है?
उत्तर: भारत में कौन सी ट्रेडिंग कंपनी अच्छी है यह जानने के लिए आप ऊपर का लेख पढ़ सकते हो जिसमे हमने भारत की टॉप 10 ब्रोकर ऐप के बारे में जानकारी दी है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने भारत में टॉप 10 ब्रोकर ऐप कौन सी हैं यह जान लिया है। साथ ही हमने आपको इन टॉप 10 ब्रोकर ऐप्स को इनकी प्रसिद्धि के अनुसार क्रम में रख कर इनके बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दे दी है। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप यहां आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी। यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।