लड़कियों के लिए टॉप -10 करियर विकल्प कौन से है?

वह जमाना लद गया, जब टीचिंग और डॉक्टरी को लड़कियों के लिए सबसे अच्छा करियर माना जाता था। नए जमाने के साथ कदमताल करतीं लड़कियां कुछ नया और अलग करना चाहती हैं। इसी क्रम में आज बेहतरीन करियर को लेकर प्रोफेशनल कोर्सेज की भरमार है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि लड़कियों के लिए टॉप -10 करियर विकल्प कौन से हैं? आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

करियर क्या होता है? (What is career?)

दोस्तों, आम तौर पर हम सभी अपने जीवन में करियर शब्द का बार-बार इस्तेमाल करते हैं। कोई लड़का या लड़की जब नई जॉब शुरू करता है तो वह भी अपने करियर को ध्यान में रखकर यह जॉब लेने की बात करता है। क्या आपने कभी सोचा है कि यह कैरियर क्या है? दोस्तों आपको बता दे कि करियर शब्द को किसी व्यक्ति के व्यवसाय, नौकरी, पेशे या रोजगार के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है।

लड़कियों के लिए टॉप -10 करियर विकल्प कौन से है

दूसरे शब्दों में कहें तो कोई व्यक्ति जीवन में अलग-अलग समय पर जिस क्षेत्र में काम करता है, वह उसकी आजीविका अथवा वृत्ति या रोजगार कहलाती है। इसी को करियर पुकारा जाता है। जैसे कि एक व्यक्ति डाक्टर, इंजीनियर, टीचर, मैनेजर वकील आदि के बतौर अपना करियर बना सकता है।

वर्तमान समय में लड़कियों के लिए टॉप-10 करियर ऑप्शन क्या हैं? (What are the top-10 career option for the girls at present?)

दोस्तों, आइए अब एक नजर उन करियर ऑप्शंस पर डाल लेते हैं, जो कि वर्तमान समय में टॉप पर हैं। ऐसे टॉप -10 करियर विकल्पों की जानकारी इस प्रकार से है-

इवेंट मैनेजर (event manager) :

इवेंट मैनेजमेंट (event management) का फील्ड हाल ही में बहुत तेजी में डेवलप हुआ है। लड़कियों ने अपनी क्रिएटिविटी के जरिए इस फील्ड में बहुत तेजी से धाक जमाई है। इवेंट मैनेजर बनने के लिए 12वीं के बाद कई डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं। बहुत जगह बीबीए यानी बैचलर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के कोर्स में ही इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई कराई जाती है।

फैशन डिजाइनर (fashion designer) :

यदि आपको कपड़ों जो तो ज्वेलरी को नए अंदाज में पेश करना पसंद है यदि आपको फैशन में दिलचस्पी है तो फैशन डिजाइनर बनकर आप अपने सपनों को रंग दे सकती हैं। फैशन डिजाइनिंग के भी कई डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट (NIFT) और आईआईएफटी (IIFT) जैसे इंस्टिट्यूट्स में एडमिशन लेने के लिए लाइन लगती है।

न्यूट्रीशन/ डाइट एक्सपर्ट (nutrition/diet expert):

इन दिनों महिलाएं और अन्य लोग अपनी सेहत और डाइट के प्रति खासे जागरूक हो गए हैं। अधिकांशतः अपने शरीर को अपने मुताबिक ढालने के लिए न्यूट्रिशन और डाइट एक्सपर्ट की सलाह लेते हैं। 12वीं के बाद बीएससी करके न्यूट्रिशन और डाइट एक्सपोर्ट करना जा सकता है इसमें कई सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध है। यह कोर्स करने के बाद कहीं पढ़ाया जा सकता है। न्यूट्रीशन एवं डाइट कंसल्टेंसी दी जा सकती है। किसी का पर्सनल कंसलटेंट या ट्रेनर बना जा सकता है।

डाटा एनालिस्ट :

डाटा एनालिटिक्स का क्षेत्र तेजी से ग्रो कर रहा है। यदि आपको आंकड़ों से खेलने में दिलचस्पी है तो आप डाटा एनालिस्ट बनाकर अपना करियर ऊंचाई पर ले जा सकती हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर्स डिग्री लेनी होगी। बीसीए करना होगा। मैथ्स स्टैटिसटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री भी आपके काम की हो सकती है। इसके साथ ही डाटा एनालिटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स करके आप इंटर्नशिप के जरिए अपना करियर शुरू कर सकती हैं।

टैक्स कंसल्टेंट (tax professional) :

यदि लड़कियों के करियर की बात की जाए तो धीरे-धीरे यह सेक्टर बहुत गो कर रहा है। अब बहुत सारी लड़कियां आपको टैक्स कंसलटेंट के तौर पर कैरियर बनाती दिखेंगीं। यह तो आप जानते ही होंगे कि एक टैक्स कंसलटेंट विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए टैक्स रिटर्न तैयार करने एवं फाइल करने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त उनका काम संभावित कटौतियों एवं क्रेडिट (deduction and credit) का इस्तेमाल करके अपने टैक्स बिलों को कम करने के लिए सलाह यानी कंसल्टेंसी व गाइडेंस प्रदान करते हैं। इसके लिए 12वीं के पश्चात सीए, सीएस आदि का कोर्स किया जा सकता है। इंटर्नशिप एवं प्रैक्टिस के बाद किस क्षेत्र में ऊंचाई पर जाने के बहुत मौके हैं।

आईटी इंजीनियर (IT engineer) :

आईटी यानी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में भी इस समय करियर उज्जवल है। 12वीं के बाद बीएससी (आईटी) बीटेक आदि करने के बाद बतौर आईटी इंजीनियर करियर शुरू किया जा सकता है। पिछले कुछ सालों में इस सेक्टर में बूम देखने को मिला है। कैंपस प्लेसमेंट (campus placement) के दौरान ही अधिकांश छात्राओं को जॉब मिल जाती है।

कंटेंट राइटर/एडिटर (content writer/editor) :

कंटेंट राइटर एवं कंटेंट एडिटर का फील्ड इस समय बड़ी तेजी से गो कर रहा है। पीआर सेक्टर, मीडिया सेक्टर के साथ ही डिजिटल फील्ड में कंटेंट राइटर एवं कंटेंट एडिटर की जबरदस्त मांग है। यदि आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है और आप क्रिएटिव है तो इस फील्ड में आपकी कामयाबी को कोई नहीं रोक सकता। ज्यादातर लड़कियां ग्रेजुएशन के बाद कंटेंट राइटिंग का डिप्लोमा कोर्स करते हैं। वैसे 12वीं के बाद भी कंटेंट राइटिंग का सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है।

वीडियो एडिटर (video editor) :

यह लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है। इन दिनों हर दूसरा व्यक्ति यूट्यूब चैनल पर सक्रिय है। इसके अतिरिक्त हर बड़ी कंपनी अपनी उपलब्धियों को वीडियो के जरिए दूर-दूर तक पहुंचा रही हैं। ऐसे में वीडियो एडिटिंग का क्षेत्र बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। आप 12वीं के पश्चात वीडियो एडिटिंग से जुड़े अडोब प्रीमियर प्रो आदि कोर्स कर सकती हैं और इस क्षेत्र में शानदार करियर बना सकती हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर ( social media manager) :

दोस्तों , जब से सोशल मीडिया का प्रस्फुटन देखने को मिला है और इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म सामने आए हैं, वैसे ही सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की भी पूछ बढ़ी है। इस समय तकरीबन हर बड़ी मीडिया कंपनी में सोशल मीडिया मैनेजर रखे जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य तमाम बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में भी सोशल मीडिया मैनेज करने वालों को खासी तरजीह दी जा रही है। इसकी वजह यह है कि इस समय लोगों तक पहुंच बनाने का सबसे आसान जरिया सोशल मीडिया ही है। इसके लिए ग्रेजुएशन की बेसिक डिग्री के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने का अनुभव जरूरी है। गूगल पर सोशल मीडिया से जुड़े कई कोर्सेज उपलब्ध हैं। इनके सहारे आसानी से अच्छी जॉब पाई जा सकती है।

कम्युनिकेशन मैनेजर (communication manager) :

आज के दौर में सबसे ज्यादा तरजीह कम्युनिकेशन को दी जा रही है। अपनी बात को दूसरे तक सही ढंग से पहुंचाने की कला बहुत कम लोगों में होती है। लड़कियों में आमतौर पर यह सॉफ्ट स्किल पाया जाता है। आप ग्रेजुएशन के बाद जन संचार यानी मास कम्युनिकेशन (mass communication) का डिप्लोमा या डिग्री करके बतौर कम्युनिकेशन मैनेजर अपना करियर चमका सकती हैं। चाहें तो कई कंपनियों या क्लाइंट्स को कंसल्टेंसी भी दे सकती हैं।

क्या ट्रेडिशनल करियर विकल्पों में लड़कियों की रुचि कम हो गई है? (Has the interest of girls decrease in traditional career options?)

दोस्तों, जैसे कि आप जानते हैं कि आमतौर पर लड़कियों के लिए टीचिंग को बेहतरीन करियर विकल्प माना जाता रहा है। लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं। दरअसल, ज्यादातर लड़कियां सरकारी टीचर बनने की इच्छुक होती हैं और वहां पड़ा की संख्या सीमित होती है। ऐसे में लंबी अवधि के कोर्स करने की जगह में प्रोफेशनल कोर्स कर दूसरे क्षेत्रों में करियर बनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं।

क्या एक अच्छा करियर सुनने में करियर काउंसलर मददगार होते हैं? (Do the counselors helpful in choosing a good career?)

जी हां दोस्तों। इस सवाल का जवाब हां में है। आपको बता दे कि यदि आपने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उसके बाद आप विभिन्न करियर ऑप्शन जानना चाहती हैं तो उसके लिए करियर काउंसलर आपकी अच्छी खासी मदद कर सकते हैं। उनकी मदद लेने में हिचकें नहीं। इन दिनों बहुत से कॉलेजों में 12वीं की परीक्षा के पश्चात करियर काउंसलिंग (career counseling) करवाईं भी जाती है, ताकि छात्र-छात्राओं को एक अच्छा करियर चुनने में मदद मिल सके।

करियर चुनने में अपनी रुचि को प्राथमिकता देना कितना आवश्यक है? (It is how much necessary to give priority to your interest in choosing a career?)

दोस्तों, आपने बहुत सी ऐसी लड़कियां देखी होंगी, जो बनना तो कुछ और चाहती हैं लेकिन पीयर प्रेशर यानी कि सखी सहेलियों के दबाव के चलते किसी और क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ जाती हैं। ऐसे में रुचि न होने के चलते वे अपने करियर से संतुष्ट नहीं हो पातीं। दोस्तों, और यह स्थिति केवल लड़कियों के साथ ही नहीं आती बल्कि तमाम छात्र युवा इस प्रकार की स्थिति से दो-चार होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपने रुचि को ध्यान में रखते हुए करियर का चुनाव किया जाए, ताकि बाद में उसे अरुचि के चलते छोड़ने की नौबत ना आए।

क्या लड़कियों के कैरियर चुनने में पारिवारिक दबाव भी काम करता है? (Is there any family pressure on the girls in choosing career?)

दोस्तों, यह बात सच है कि लड़कियों के करियर चुनने में पारिवारिक दबाव भी बड़ा काम करता है। बहुत सी लड़कियां करना कुछ और चाहती हैं, लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते उन्हें करना कुछ और पड़ता है। जैसे कि कोई लड़की इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहती है। लेकिन परिवार मानता है कि टीचिंग की जॉब सबसे सुरक्षित और लड़कियों के लिए ठीक है, ऐसे में वे उस पर टीचिंग में ही करियर बनाने का जोर देते हैं।

लड़कियों के मनपसंद करियर चुनने की राह में सबसे बड़ी बाधा कौन सी होती है?

दोस्तों, तमाम दिक्कतों के बीच लड़कियों की अपना मनपसंद करियर चुनने की राहों में उसकी आर्थिक परिस्थितियां (economic conditions) बहुत बड़ी बाधा होती हैं। यह तो आप जानते ही हैं कि इन दिनों विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज की फीस हजारों से शुरू होकर लाखों तक में जाती है। ऐसे में सभी लड़कियों की आर्थिक स्थितियां उन्हें यह कोर्स करने की इजाजत नहीं देती। ऐसे में उनका मनपसंद करियर विकल्प चुनने का दायरा सीमित हो जाता है.

FaQ

करियर का क्या अर्थ होता है?

करियर शब्द को किसी व्यक्ति की आजीविका, वृत्ति या रोजगार आदि के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है।

लड़कियों के लिए टॉप-10 करियर ऑप्शन क्या हैं?

इन करियर ऑप्शंस की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

क्या ट्रेडिशनल करियर विकल्पों में लड़कियों की रुचि कम हुई है?

जी हां। ट्रेडिशनल करियर विकल्पों में लड़कियों की रुचि कम देखने को मिल रही है।

क्या अच्छा करियर चुनने में करियर काउंसलर मददगार होते हैं?

जी हां, एक अच्छा करियर चुनने में करियर काउंसलर मददगार होते हैं।

क्या लड़कियों के करियर चुनने में पारिवारिक दबाव भी काम करता है?

जी हां। बहुत से घरों में लड़कियों के करियर चुनने में पारिवारिक दबाव भी काम करता है।

लड़कियों के मनपसंद करियर चुनने की राह में सबसे बड़ी बाधा क्या है?

पीयर प्रेशर के साथ ही लड़कियों के मनपसंद करियर चुनने की राह में सबसे बड़ी बाधा उनकी आर्थिक परिस्थितियां हैं। क्योंकि विभिन्न कोर्सेज की फीस लाखों रुपए तक में जाती है। सभी लड़कियां इतना खर्च करने की स्थिति में नहीं होती।

इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि लड़कियों के लिए टॉप-10 करियर विकल्प कौन से हैं? उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको लड़कियों के लिए नए-नए करियर फील्ड्स की जानकारी मिली होगी। इस पोस्ट के संबंध में अपना कोई भी सवाल अथवा सुझाव आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment