महिलाओं के लिए टॉप-50 बिजनेस आइडियाज | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार 2024

महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? महिलाओं के लिए टॉप-50 बिजनेस आइडियाज (what is the best business for women? Top-50 business ideas for women.)

इन दिनों महंगाई इतनी है कि केवल एक व्यक्ति की कमाई से घर नहीं चलता। घर का प्रत्येक सदस्य कमाई में अपना योगदान दे तो ही बात बनती है। बहुत सी महिलाएं भी पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर नौकरी करती हैं। लेकिन नौकरी करना सभी के लिए संभव नहीं होता। खासकर घरेलू महिलाओं के लिए। ऐसे में ये महिलाएं बिजनेस को तरजीह देती हैं, ताकि वे अपना कुछ वक्त देकर इन्कम जनरेट कर सकें। इससे उनमें आत्मनिर्भरता का भी भाव जागता है।

इन दिनों अनेक ऐसे बिजनेस है जो वे घर बैठे भी कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें अधिक निवेश की आवश्यकता भी नहीं। आज हम आपको महिलाओं के लिए ऐसे ही कुछ सबसे अच्छे माने जा रहे टॉप-50 बिजनेस के बारे में बताएंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से कोई भी बिजनेस चुनकर अपनी आय का जरिया पैदा कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।

Contents show

महिलाओं को बिजनेस क्यों करना चाहिए? (Why should women do the business?)

मौजूदा समय में सबसे बड़ी बात महिलाओं के स्वावलंबी बनने की। है। बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो अपने घरेलू कार्यों के चलते नौकरी नहीं कर सकतीं। ऐसे में वह घर से ही चलाए जा सकने वाले बिजनेस जरूर कर सकती हैं। आपको यह जानना जरूरी है कि महिलाओं को बिजनेस क्यों करना चाहिए इसके लाभ निम्न प्रकार से हैं-

  • आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
  • आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न होता है।
  • देश की जीडीपी में योगदान होता है।
  • बुरे वक्त में सहारा बनता है।
  • दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत।
  • समय का सही इस्तेमाल संभव होता है।
  • क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता है।

महिलाओं के लिए अच्छा बिजनेस की क्या परिभाषा है? (What is the definition of good business for women?)

जब हम ‘अच्छा बिजनेस’ शब्द का प्रयोग करते हैं तो इसका अर्थ होता है कि ऐसा बिजनेस जिसको कम लागत में, अधिक मुनाफे के साथ, अपनी सुविधा के अनुसार संचालित किया जा सके। यह आपको पता ही है कि हमारे देश में महिलाओं के कंधों पर घर संभालने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इस प्रकार ऐसे में उनके लिए अच्छा बिजनेस वह होगा, जिसमें उन्हें बहुत ही कम निवेश के साथ उनकी सुविधा के अनुसार उनकी पसंद का व्यवसाय काम करने का मौका मिल सकेगा।

महिलाओं के लिए टॉप-50 बिजनेस आइडियाज | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार 2024

महिलाओं के लिए टॉप-50 बिजनेस आइडियाज | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार 2024

1. टेलरिंग बिजनेस (tailoring business) :

यदि कोई महिला सिलाई-कटाई में अच्छी है तो वह घर से ही टेलरिंग का बिजनेस कर सकती है। तमाम रेडीमेड कुर्ता-प्लाजो आदि की बाजार में भरमार के बावजूद अभी भी ऐसी महिलाएं कम नहीं हैं, जिन्हें कपड़ा लेकर अपनी पसंद एवं फिटिंग के कपड़े सिलवाना पसंद है।

2. टिफिन सर्विस बिजनेस (tiffin service business) :

यह तो आप जानते ही हैं कि नौकरी के सिलसिले में ढेरों लोग अपने घर से दूर रहने के लिए विवश हैं। ऐसे में उन्हें घर के खाने की याद सताती है। यदि आपको खाना बनाना पसंद है तो आप अपनी टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं। यदि आप इसे थोड़ा और विस्तार देना चाहें तो किटी पार्टी, बर्थडे, न्यू-ईयर या किसी अन्य विशेष अवसर के लिए आर्डर पर खाना सप्लाई कर सकती हैं।

3. ट्यूटोरियल बिजनेस (tutorial business) :

यदि आप पढ़ाई लिखाई में आप अच्छी रही हैं और आपकी मास्टर्स की डिग्री बेकार हो रही है तो आप घर से ही ट्यूशन देकर इसका सदुपयोग कर सकती हैं। इन दिनों शायद ही कोई ऐसा बच्चा हो, जो ट्यूशन न पढ़ता हो। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।

4. ब्लॉग पोस्ट राइटिंग (blog post writing) :

यदि आपकी रुचि लेखन में है और स्मार्ट फोन अथवा पीसी के अतिरिक्त एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन आपके पास है तो आप अपने मनपसंद विषय पर ब्लाग लिख सकती हैं। यह कोई फूड ब्लॉग हो सकता है जिसमें आप अच्छे डिशेस के बारे में जानकारी दे सकते हैं। या खाने का इतिहास बता सकते हैं अथवा आप ट्रैवलिंग पर ब्लॉग लिख सकते हैं। या किसी भी ऐसे विषय पर जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। यह भी कमाई के लिए बहुत अच्छा साधन है।

5. फैशन डिजाइनिंग (fashion business) :

यदि आपकी फैशन में दिलचस्पी है तो निश्चित रूप से यह एक बहुत अच्छा बिजनेस है। इसमें क्रिएटिविटी सबसे बड़ी चीज है। आप फैशन शो के लिए ड्रेस डिजाइन कर सकती हैं। किसी फंक्शन के लिए थीम आधारित ड्रेस डिजाइन कर सकती हैं। इस फील्ड में एक बार आपका नाम होने के बाद फिर आपको पलटकर देखने की आवश्यकता नहीं।

6. योग ट्रेनर (yoga trainer) :

यदि आपकी योग/मेडिटेशन में दिलचस्पी है और आपके पास इससे जुड़ा कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस होगा, जिसे आप घर से ही संचालित कर सकती हैं। बतौर योग ट्रेनर एवं मेडिटेशन टीचर आप लोगों को बेहतर जीवन की राह भी दिखा सकती हैं।

7. जुंबा ट्रेनर (zumba trainer) :

इन दिनों लोगों, विशेषकर महिलाओं में ज़ुंबा को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। यह एक प्रसिद्ध डांस फॉर्म है। इसे लोग फिट रहने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज के तौर पर काफी पसंद कर रहे हैं। महिलाएं यदि चाहें तो अपने आस पास रहने वाले लोगों के लिए जुंबा क्लास चला सकती हैं।

8. फिटनेस/डाइट एक्सपर्ट (fitness/diet expert) :

फिट रहना कौन नहीं चाहता? विशेषकर कोरोना काल के बाद से लोग स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक हो गए हैं। ऐसे में यदि आप भी फिटनेस फ्रीक हैं अथवा डाइटरी मैनेजमेंट में कोई छोटा मोटा कोर्स कर चुकी हैं तो फिर देर किस बात की? आप बतौर फिटनेस/डाइट एक्सपर्ट अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। फिटनेस टिप्स को लेकर अपना फेसबुक पेज शुरू कर सकते हैं। व्लागिंग कर सकते हैं। यकीन जानिए, यह बिजनेस आपको बहुत संतुष्टि देगा।

9. इमिटेशन ज्वेलरी बिजनेस (imitation jewellery business) :

इन दिनों मशहूर सीरियल, फिल्मों में दिखने वाली ज्वेलरी की नकल इमिटेशन ज्वेलरी का भी बहुत क्रेज है। यदि आप भी ज्वेलरी बिजनेस में हाथ आजमाना चाहती हैं तो आसानी से इसे शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी कल्पना का समावेश कर ज्वेलरी को नया रूप दे सकती हैं और महिलाओं के सामने इस बिजनेस के जरिए आदर्श के तौर पर स्थापित हो सकती हैं।

10. ब्यूटी एवं पर्सनल केयर बिजनेस (beauty and personal care business) :

आखिर सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं होता। यही वजह है कि हर दूसरे कदम पर एक ब्यूटी पार्लर खुला है। यदि आप भी ब्यूटी एंड केयर से जुड़े स्किल रखती हैं तो यह बिजनेस आपके ही लिए है। हेयर, स्किन, स्टाइल स्पेशलिस्ट के तौर पर आप नाम और दाम दोनों कमा सकती हैं। शादी के सीज़न में ब्राइडल मेकअप यानी दुल्हन के मेकअप से आप लाखों कमा सकती हैं। इसके अतिरिक्त ब्यूटी, हेयर एंड पर्सनल केयर से जुड़े प्राडक्ट्स भी अपने पार्लर के जरिए बेचकर आप अच्छा खासा कमीशन अर्जित कर सकती हैं।

11. नेल आर्ट बिजनेस (nail art business) :

नेल आर्ट नाखूनों की सजावट से जुड़ी कला है। यह महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी है, लेकिन हर कोई इस आर्ट का विशेषज्ञ नहीं है। यदि आपको इस आर्ट में दिलचस्पी है और आपने इसे सीखा भी है तो फिर इस कला को बर्बाद क्यों करना? आप इसे बिजनेस बनाकर हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

12. डाटा एंट्री व अकाउंटिंग कार्य (data entry and accounting work) :

यह घर से ही महिलाओं द्वारा शुरू किए जाने वाला एक अच्छा बिजनेस है। यह तो आप भी जानते होंगे कि महिलाएं पर्सनल फाइनेंस की अच्छी जानकार होती हैं। हिसाब-किताब, बजटिंग में महिलाओं को अच्छा माना जाता है। ऐसे में डाटा एंट्री, एकाउंटिंग एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। महिलाएं इस बिजनेस को घर बैठे कर सकती हैं।

13. फ्रीलांस राइटिंग (freelance writing) :

यदि आपकी विभिन्न भाषाओं पर पकड़ है और आपको लिखने से प्यार है तो फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग आपके लिए् एक शानदार बिजनेस आइडिया है। आप कई तरह की राइटिंग से जुड़ सकते हैं। जैसे किसी आईटी के साथ टेक्निकल कंटेंट राइटिंग के लिए। अथवा आपको रचनात्मक आइडिया खूब आते हैं तो आप क्रिएटिव राइटिंग भी कर सकते हैं। ढेरों ऐसी विज्ञापन एजेंसियां ​​एवं संस्थान हैं, जो ऐसे क्रिएटिव राइटर्स की तलाश में रहते हैं। ये एड, जिंगल आदि रचने का कार्य कर सकती हैं। हींग लगे न फिटकरी, रंग भी चोखा की तर्ज पर आप इस बिजनेस में बहुत अच्छा कर सकते हैं।

14. ग्राफिक डिज़ाइनिंग (graphic designing) :

यदि आपने ग्राफिक डिज़ाइनिंग सीखी है तो आप इस बिजनेस में हाथ आजमा सकती हैं। ‌‌आपके क्रिएटिव आइडिया आपको इस बिजनेस को बढ़ाने में खूब मदद करेंगे। विभिन्न पब्लिशिंग हाउस, एड एजेंसियां आदि हमेशा अच्छे ग्राफिक डिजाइनर की तलाश में रहती हैं। वेब डिजाइनिंग में भी इनकी सहायता कमाल करती हैं। यह बिजनेस आप आनलाइन और घर बैठे आराम से कर सकती हैं और हर महीने हजारों की कमाई कर सकती हैं।

15. वेबसाइट एवं एप डेवलपमेंट (website and app development) :

इन दिनों वेबसाइट्स, पोर्टल आदि का जमाना है। विभिन्न कंपनियों के साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी लोग अपनी वेबसाइट बनवाना पसंद कर रहे हैं ‌‌यह उनका बिजनेस ग्रो करने में और उनके प्रोडक्ट की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करती हैं। आप विभिन्न अन्य व्यवसायों के लिए वेबसाइट डेवलपमेंट कर अपना अच्छा-खासा बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसी प्रकार मोबाइल एप्लिकेशन अर्थात मोबाइल एप भी आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया हो सकता है।

16. हैंडमेड ज्वेलरी/बैग बिजनेस (handmade jewelry/bag business) :

यदि आपको हाथों से कलाकारी का शौक है तो आप हैंडमेड ज्वेलरी, हैंडमेड बैग आदि का भी बिजनेस कर सकती हैं। इन दिनों हाथों से बने इन उत्पादों के प्रति महिलाओं की रुचि खासी बढ़ रही है। एक बार आपके प्रोडक्ट लोगों को पसंद आएं तो माउथ पब्लिसिटी आपके बिजनेस को फलने फूलने में काफी मदद करेगी।

17. बुटीक (boutique) :

महिलाओं को नए नए और फैशनबल कपड़े खरीदना और पहनना काफी पसंद है। यदि आपको भी अच्छे फैब्रिक की पहचान है और फैशन का जुनून है तो आपके लिए इससे अच्छा बिजनेस हो ही नहीं सकता। कपड़े के काम में मार्जिन भी अच्छा है। यदि आपको लॉयल कस्टमर मिल जाते हैं तो बुटीक के जरिए आपकी ग्रोथ को कोई नहीं रोक सकता। आप चाहें तो अपने बुटीक में अपने खुद ब्रांड किए कपड़े बेच सकती हैं।

18. एक्सेसरीज़ स्टोर (accessories store) :

यह आप भी जानते हैं कि महिलाएं आम तौर पर कपड़े के साथ ही मैचिंग ज्वेलरी, बैग, बेल्ट, जूते, आदि भी कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में एक एक्सेसरीज स्टोर खोलना आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया हो सकता है। इन उत्पादों में भी मार्जिन काफी अच्छा है। माउथ पब्लिसिटी आपके बिजनेस को ग्रो करने में मदद करेगी। आप चाहें तो शुरू में डिस्काउंट आफर देकर अपने ग्राहक बना सकती हैं, बाद में यही ग्राहक आपके शानदार बिजनेस की नींव बनेंगे।

19. एंब्रायडरी वर्क (ambroidary work) :

यदि आपको हाथ की कढ़ाई में दिलचस्पी है तो यह आपको बिजनेस वूमन का खिताब दिला सकती है। इन दिनों इस काम की काफी डिमांड है। आप कपड़े बनाने वाली कंपनियों के भी संपर्क में रह सकती हैं, जहां से आपको अच्छा खासा बिजनेस मिल सकता है। बहुत से महिला स्वयं सहायता समूह भी इस तरह के कार्य से जुड़े हैं। उनकी मदद से आपको अपने बिजनेस को जमाने में सहायता मिल सकती है।

20. रिज्यूमे राइटिंग (resume writing) :

यह काम इन दिनों काफी डिमांड में है। हजारों युवा नौकरी की कोशिश तो करते हैं, लेकिन अच्छा रिज्यूमे न होने से अक्सर रिजेक्ट कर दिए जाते हैं। ऐसे में वे रिज्यूमे राइटर की सहायता लेने को प्राथमिकता देते हैं। यदि आपको भी किसी व्यक्ति के प्रभावशाली बिंदुओं को उभारने में महारत हासिल है तो आप रिज्यूमे राइटिंग करने के साथ ही रिज्यूमे कंसल्टिंग का बिजनेस कर सकती हैं। फीस चार्ज करके अच्छी खासी कमाई अपने एकाउंट में जमा कर सकती हैं।

21. आनलाइन टिकट बुकिंग (online ticket booking) :

यह एक ऐसा बिजनेस है, जो कोई भी पढ़ी लिखी और स्मार्ट फोन, इंटरनेट का ज्ञान रखने वाली महिला आसानी से घर बैठे कर सकती है। ट्रेन टिकट बुकिंग हो या हवाई टिकट बुकिंग, वह प्रत्येक बुकिंग पर कमीशन हासिल कर सकती है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें महिला को किसी निवेश की आवश्यकता नहीं और न ही बहुत दिमाग खपाने की जरूरत। और विशेष बात यह है कि इसमें आपकी कोई मेहनत भी नहीं लगती।

22. आनलाइन सर्वे (online survey) :

इन दिनों विभिन्न कंपनियां तरह तरह के आनलाइन सर्वे कराती हैं। यह सर्वे किसी उत्पाद के प्रति ग्राहकों का रिस्पांस जांचने के लिए हो सकता है या चुनाव के टाइम संबंधित राज्य में लोगों का मूड भांपने का। महिलाएं इस आनलाइन सर्वे बिजनेस के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं वह भी केवल अपने थोड़े से समय का निवेश करके।

23. एसईओ कंसल्टिंग (SEO consulting) :

अपनी वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक (traffic) लाने के लिए बड़ी बड़ी कंपनिया सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन (search engine optimization) विशेषज्ञ हायर करते हैं। यदि आपको इस काम की जानकारी और दिलचस्पी दोनों है तो आप एसईओ कंसल्टिंग के बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। अच्छी बात यह है कि आप इस काम को रिमोट (remote) अर्थात घर बैठे भी कर सकती हैं। एक बार आपका नाम बनने के बाद आपकी सेवा लेने वालों की कमी नहीं रहेगी।

24. कुकिंग क्लास (cooking class) :

यह ऐसी घरेलू महिलाओं के लिए शानदार बिजनेस आइडिया है, जो नए नए फूड आइटम्स की कुकिंग और एक्सपेरिमेंट में दिलचस्पी रखती हैं और रेसिपी को सभी से बांटने का शौक भी। ये अपनी कुकिंग क्लास चला सकती हैं। जैसे-केक मेकिंग क्लास, डोसा मेकिंग क्लास आदि। अपने परिवार का दिल उसके सदस्यों के पेट के जरिए जीतने की इच्छा रखने वाली महिलाएं इस तरह की कुकिंग क्लास लेने में खूब रुचि लेती हैं।

25. म्यूजिक/डांस क्लास. (Music/dance class) :

यदि आप किसी भी प्रकार का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट अच्छी तरह से बजा लेती हैं या डांस की शौकीन हैं तो आप आसानी से अपने घर में ही म्यूजिक/डांस क्लास ले सकती हैं। इसमें आप टाइम को अपने हिसाब से मैनेज कर सकती हैं। आपका रियाज भी बरकरार रहता है सो अलग। आप जिस डांस फार्म की माहिर हैं, उसमें कभी भी क्लास शुरू कर सकती हैं। जैसे-क्लासिक, वेस्टर्न, बैले आदि।

26. अचार का बिजनेस (pickle business) :

ये एक बेहद पुराना और परंपरागत बिजनेस आइडिया बेशक है, लेकिन आज भी बेहद कारगर है। कुछ समय पहले बिहार के मधुबनी की महिलाओं के अचार बिजनेस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यदि आप भी अच्छा अचार बना लेती हैं तो इसे बिजनेस का रूप देने से न चूकें। आम, नींबू, मूली, गाजर के परंपरागत अचार से अलग हटकर आजकल हींग, मशरूम आदि का अचार भी खूब चलन में है। आप चाहें तो मिक्स अचार के जरिए भी अपने बिजनेस का शुभारंभ कर सकती हैं।

27. मशरूम का बिजनेस (mushroom business) :

यह बिजनेस का एक शानदार आइडिया है। इन दिनों मशरूम के स्वास्थ्य से जुड़े फायदे देखते हुए लोग इसका खासा सेवन कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि इसे घर में ही एक कमरे से शुरू किया जा सकना संभव है। इस बिजनेस के लिए छोटी सी ट्रेनिंग लेकर छोटे से ही निवेश में आप इसे शुरू कर सकती हैं। इन दिनों यह बहुत मांग में है। आप इसे इस पास के बाजार में खपा सकती हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी सप्लाई वाला आपसे खुद संपर्क कर आपके मशरूम के आपको अच्छे दाम दे सकता है।

28. एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) :

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आपके पास बिजनेस का अच्छा अवसर है। इसमें आपको कोई बहुत राकेट साइंस नहीं दिखाना होता। केवल कुछ उत्पादों के लिंक अपने पहचान वालों के साथ साझा करने होते हैं। यदि वे उस लिंक का इस्तेमाल कर उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं तो निर्धारित कमीशन आपके एकाउंट में आ जाता है। बेहतरीन नेटवर्क रखने वाली महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है।

29. अंडर गारमेंट्स बिजनेस (undergarments business) :

महिलाएं न केवल कपड़ों को खासी तवज्जो देती हैं बल्कि इन दिनों फैंसी एवं डिजाइनर अंडर गारमेंट्स पर भी वे खासा ध्यान दे रही हैं। ऐसे में अंडर गारमेंट्स का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है। आप इसे होम कंफर्ट के साथ कर सकती हैं। इसके साथ ही सेनेटरी नेपकिन, सेनेटरी पैड, सिलिकान कप आदि प्राडक्ट भी रखे जा सकते हैं। इस बिजनेस में भी अच्छा खासा मार्जिन है। एक बार जमने के बाद आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता।

30. सॉफ्ट ट्वाएज मेकिंग (soft toys making) :

किसी बच्चे का बर्थ डे हो या परिवार के लिए कोई डेकोरेटिव आइटम देखना, सबसे पहले सॉफ्ट ट्वाएज का ही ख्याल आता है। यह सबको पसंद भी खूब आते हैं। ढेरों महिलाएं ये ट्वाएज तैयार करने में एक्सपर्ट होती हैं। यदि आपको भी यह कला भाती है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। इस कला में लाभ का मार्जिन भी काफी है।

31. पॉट पेंटिंग (pot painting) :

बहुत सी महिलाओं को पॉट पेंटिंग में दिलचस्पी होती है। उनकी इस कला के कद्रदान भी कम नहीं होते। बड़े बड़े होटल, कारपोरेट आदि इस तरह के क्लासिक पेंटेड पॉट्स की खरीद बल्क में करते हैं। यदि आपका हाथ भी पॉट पेंटिंग में साफ है तो यह आपके लिए कमाई का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है। डिमांड के हिसाब से आप इस बिजनेस को आगे ले जा सकती हैं।

32. मेहंदी/टैटू आर्टिस्ट (mehandi tattoo artist) :

यूं तो ब्यूटी पार्लर में भी मेहंदी लगाई जाती है, लेकिन इन दिनों मेहंदी और टैटू एक अलग ही आर्ट फार्म बनकर सामने आया है और बहुत ग्रो भी कर रहा है। यदि मेहंदी आर्ट आपका फोटे है तो आप को इसे बिजनेस में तब्दील करने का मौका चूकना नहीं चाहिए। यूथ में टैटू का काफी क्रेज है। ये काफी महंगे भी बनते हैं। ऐसे में इस बिजनेस में आपके आगे बढ़ने की अत्यधिक संभावना है।

33. ट्रांसलेशन (translation) :

यदि आपकी किसी विशेष भाषा जैसे- बंगाली मराठी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलुगू आदि में अच्छी पकड़ है तो आप एक ट्रांसलेटर के रूप में अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। इन दिनों इन भाषाओं का साहित्य बड़े पैमाने पर ट्रांसलेट होकर पाठकों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा कई कंपनियां, जो किसी अन्य भाषा के क्षेत्र में अपना कारोबार कर रही है, उन्हें भी अच्छे ट्रांसलेटर्स की जरूरत होती है। एक अच्छे ट्रांसलेटर को अनुवाद के जरिए अच्छी खासी कमाई करने में कोई दिक्कत नहीं आती। इसके अलावा कई सारे पब्लिशिंग हाउस भी बल्क में ट्रांसलेशन का काम कराते हैं।

34. गिफ्ट मेकिंग/पैकिंग (gift making/packing) :

इन दिनों गिफ्ट मेकिंग का बिजनेस भी खूब फल फूल रहा है। यदि आप क्रिएटिव हैं और आपको लोगों की पसंद का अंदाजा है तो गिफ्ट मेकिंग आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। बड़े बड़े कारपोरेट, कंपनियां, विभिन्न संस्थाएं प्रोफेशनल गिफ्ट मेकर्स की सेवाएं लेती हैं।

35. मोमबत्ती मेकिंग (mombatti making) :

यह एक घर से ही चलाया जाने वाला बिजनेस है। यदि आपको इसकी प्रक्रिया की जानकारी है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा सा छोटा सा बिजनेस बन सकता है। इन दिनों फ्रेगरेंस स्टिक एवं डेकोरेटिव आइटम्स का भी बड़ा चलन है। इसके लिए आपको मोल्ड अर्थात खांचे के साथ ही धागा जैसे कच्चे माल की आवश्यकता होती है। आप थोड़ी क्रिएटिविटी लगाकर इस बिजनेस को बढ़ा सकती हैं।

36. साबुन मेकिंग (soap making):

यह आप भी जानते होंगे कि हर्बल, डिजाइनर एवं खुशबूदार साबुनों के इस्तेमाल का चलन बढ़ सा गया है। यदि आप भी इससे जुड़ा कोई बिजनेस करना चाहती हैं तो साबुन बना कर उन्हें अच्छे दामों पर बेच सकती है। इसके लिए आपको बस एक मामूली सी ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त साबुन बनाने में लगने वाले सामान को आवश्यकता अनुसार खरीद कर लाना होगा। जैसे- मोल्ड अर्थात खांचा, जड़ी-बूटी, बेस आदि। एक बार बिजनेस चल निकलने बाद आपको पीछे नहीं देखना पड़ेगा।

37. बेडशीट सेलिंग का बिजनेस (bedsheet selling business) :

इस बिजनेस को आप घर से ही आराम से कर सकती हैं। तरह तरह के प्रिंट और डिजाइन वाली चादरें लाकर आप अपनी बड़ी क्लाइंटेल तैयार कर सकती हैं। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो ईएमआई पर चादरें बेचकर इस बिजनेस में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। ये महिलाएं आपकी प्रेरणा स्रोत बन सकती हैं।

38. होम मेड स्वेटर, स्टाल का बिजनेस (home made sweater business) :

बेशक बाजार में इस समय तरह तरह की किस्म और डिजाइन के स्वेटर, शॉल, स्टोल, मोजे आदि उपलब्ध हैं, लेकिन आज भी लोगों में हाथ से बनी इन चीजों का क्रेज है। यदि आप भी ऊन अथवा धागे से बने स्वेटर, शॉल, स्टोल, टोपे, मोजे आदि बनाने में माहिर हैं तो इसका बिजनेस आपको अच्छी कमाई करा सकता है। इसमें लागत कुछ नहीं लगेगी, लेकिन आपका गुण आपको बिजनेस वूमन के रूप में ख्याति दिला देगा।

39. चिप्स व नमकीन मेकिंग (chipps and namkeen making) :

चिप्स और नमकीन कभी आउट आफ फैशन नहीं होते। आप घर से ही चिप्स व नमकीन बनाकर सप्लाई कर सकती हैं। आप चाहें तो नमकीन का एक अलग ब्रांड बना सकती हैं। बड़ों के साथ ही बच्चों को भी चटपटी, जायकेदार चीजें बहुत पसंद होती हैं। ऐसे में आपका बिजनेस बढ़ने के अच्छे-खासे चांसेज हैं।

40. मसालों का बिजनेस (spices business) :

मसालों का बिजनेस महिलाओं के लिए यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। यह तो आप भी जानते होंगे कि इन दिनों शुद्ध मसाले कितनी डिमांड में हैं। हल्दी, मिर्च , धनिया , गरम मसाला आदि घरेलू मसालों का बिजनेस आप घर से छोटे लेवल ही शुरू कर सकती हैं। आप मसाला पीसने की छोटी सी चक्की अपने यहां लगा सकती हैं। इलाके में लोगों को आपके बिजनेस की जानकारी होते ही आपको निश्चित रूप से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा।

41. किराना स्टोर (grossary store) :

यह इन दिनों बहुत चलने वाला बिजनेस है। महिलाएं घर में ही यह स्टोर चला सकती हैं। यदि आपके आस पास कोई किराना स्टोर न हो तो और बेहतर। है। एक बार आपका यह बिजनेस जाने के बाद आपको इससे अच्छी कमाई होने लगेगी। यहां आपके लिए ग्राहकों की आदत भी लाभकारी होगी, क्योंकि अमूमन यह देखा गया है कि किराना के मामले में लोग एक ही स्थान से खरीदारी की आदत विकसित कर लेते हैं।

42. होम बेकरी बिजनेस (home bakery business) :

होम बेकरी बिजनेस भी बेहद कारगर साबित हो सकता है। आप केक, पेस्ट्री आदि बनाकर लोगों को लुभा सकती हैं, अपना बिजनेस ग्रो कर सकती हैं। इस पास होने वाली छोटी मोटी पार्टीज के आर्डर दे सकती हैं। वैरायटी और वाजिब कीमत से अपनी लॉयल क्लाइंटेल खड़ी कर सकती हैं। धीरे धीरे इस बिजनेस में टॉप पर पहुंच सकती हैं।

43. यूट्यूब चैनल (YouTube channel) :

इन दिनों यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करना ट्रेंड में है। आप भी ऐसा कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना जोनर चुनना होगा। अर्थात आप किस प्रकार के विषय बनाकर अपलोड करेंगी। आप फूड रेसिपी वीडियो बना सकती हैं। ट्रेवलिंग के नए एवेन्यूज शेयर कर सकती हैं। यदि लैंग्वेज एक्सपर्ट हैं तो लोगों को भाषा सिखा सकती हैं। फाइनेंस के टिप्स दे सकती हैं।

कहने का अर्थ यज्ञ है कि जो भी कार्य आप अधिकारपूर्वक कर सकती हैं, उस पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकती हैं। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो इस तरह काफी अच्छा ग्रो कर रही हैं। इसमें गांवों की भी कई महिलाएं शामिल हैं।

44. मैरिज ब्यूरो (marriage bureau) :

जिन महिलाओं की नेटवर्किंग बहुत अच्छी है, मैरिज ब्यूरो उनके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। इन दिनों शादी के लिए लड़का-लड़की की तलाश एक कठिन कार्य है। ऐसे में तमाम परिवार अपना यह कार्य मैरिज ब्यूरो से कराना चाहते हैं। इस कार्य में कमीशन भी काफी अच्छा है।

45. नर्सरी (nursery) :

यदि आपके पास थोड़ी जगह है तो पौधों की नर्सरी भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है। वैरायटी के साथ ही पौधों की अच्छी किस्म आपको इस बिजनेस से शानदार कमाई करा सकती है। कोरोना के बाद से स्वस्थ जीवनशैली को अपना रहे लोग फूल पौधों की तरफ दौड़ रहे हैं।

46. आनलाइन टीचिंग (online) :

यदि आप अपने सब्जेक्ट में मास्टर हैं और टीचिंग में भी आपकी दिलचस्पी है तो आप आनलाइन टीचिंग भी कर सकती हैं। किसी एजुकेशनल एप के साथ जुड़ सकती हैं अथवा बतौर सब्जेक्ट एक्सपर्ट पेड वेबिनार आदि भी कर सकती हैं। कोरोना के बाद से इस फील्ड का विस्तार हुआ है।

47. बैंबू एवं रिंगाल के उत्पाद (Bamboo and ringal products) :

पहाड़ी क्षेत्रों में रह रही महिलाओं के लिए विशेष रूप से यह एक अच्छा बिजनेस है। रिंगाल की टोकरी, डेकोरेटिव आइटम्स आदि को बनाकर इनकी सप्लाई करके वे अच्छी इन्कम अर्जित कर सकती हैं। लोगों के बीच हैरिटेज और हैंडवर्क के प्रति रूझान देखने को मिला भी है।

48. शेयर मार्केट कंसल्टिंग बिजनेस (share market consulting business) :

इस फील्ड में बेशक अभी महिलाएं कम हैं, लेकिन यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। यह आपको मालूम ही है कि इन दिनों शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें भी कम उम्र और कम अनुभव वाले निवेशक अधिक हैं। ऐसे में आप उन्हें कंसल्टेंसी देकर अच्छी खासी अर्निंग कर सकती हैं। बड़े शहरों में ढेरों महिलाएं इस तरह का काम कर रही है और उन्होंने अच्छा खासा बिजनेस भी सेटअप कर लिया है।

49. फोटो सेलिंग बिजनेस (photo selling business) :

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है, इसकी बारीकियां पता हैं और आप बहुत अच्छी फोटो खींच भी लेती हैं तो आप फोटो सेलिंग का एक अच्छा खासा बिजनेस भी खड़ा कर सकती हैं। ढेर सारी ऐसी आनलाइन वेबसाइट्स हैं, जो फोटो के लिए अच्छा खासा भुगतान करती हैं।

50. करियर काउंसलिंग (career counseling) :

हमारे देश में करियर एक बहुत महत्वपूर्ण स्टेज है। छात्र छात्राओं को अक्सर अपने करियर को लेकर कंफ्यूज़न होता है। यदि आपको विभिन्न पाठ्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी है, आपको छात्रों के मनोविज्ञान की परख है तो आपका काउंसलिंग का बिजनेस अच्छा खासा चल सकता है। आप चाहें तो शुरुआत में विभिन्न करियर सेमिनार, वेबिनार में हिस्सा लेकर अपना नाम बना सकती हैं। इसके बाद अवसर आपके पास दौड़े आएंगे और आपका बिजनेस ठसक से चलेगा।

बिजनेस को पैसा चाहिए तो कहां से लोन लें? (If you need fund for business, where to take it from?)

यह तो आप भी जानते हैं कि ज्यादातर बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ न कुछ पैसे की आवश्यकता पड़ती ही है। यदि आप पैसे की कमी की वजह से अपने सोचे गए बिजनेस को मूर्त रूप नहीं दे पा रहीं तो चिंता न कीजिए, बैंकों की ओर से दिए जा रहे बिजनेस लोन का लाभ उठाइए‌। बैंकों द्वारा महिलाओं को उद्यमी अर्थात बिजनेस वूमन बनाने के लिए ऐसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं। ये निम्न प्रकार से हैं-

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना :

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को नया व्यवसाय स्थापित करने अथवा मौजूदा व्यवसाय का विस्तार (extension) करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। यह लोन तीन तरीके से दिया जाता है। इसमें शिशु लोन (50,000 रुपए तक), किशोर लोन (5 लाख रुपए) एवं तरुण लोन (5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक) का प्रावधान किया गया है।

विशेष बात यह है कि प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, इंडस इंड बैंक, जम्‍मू एंड कश्‍मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्‍य बैंक, कोटक महिंद्रा, नैनीताल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यस बैंक व आईडीएफसी बैंक के साथ ही रूरल बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों एवं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से भी मुद्रा लोन प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक बैंक में इस योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए प्रतिनिधि को तैनात किया गया है।

देना शक्ति योजना :

निर्माण (construction), खुदरा व्यापार (retail trading) या छोटे उद्यमों में भाग्य आजमाना चाहने वाली महिलाओं के लिए देना बैंक द्वारा देना शक्ति योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाती है।

अन्नपूर्णा योजना:

भारतीय महिला बैंक एवं स्टेट बैंक द्वारा अपना स्वयं का खानपान व्यवसाय शुरू करना चाहने वाली महिलाओं के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।

स्त्री शक्ति पैकेज :

किसी भी व्यवसाय में 50% अथवा उससे अधिक भागीदारी रखने वाली महिलाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्त्री शक्ति पैकेज का प्रावधान किया गया है।

उद्योगिनी योजना :

55 वर्ष से कम आयु वाली महिलाओं को कर्नाटक सरकार द्वारा उद्योगिनी योजना द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है।

महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा होता है?

जिसे वे अपनी सहूलियत के अनुसार कम लागत एवं अधिक मुनाफे से चला सकें, वहीं सबसे अच्छा बिजनेस है।

महिलाओं के लिए अच्छा माने जाने वाले कुछ बिजनेस आइडिया क्या हैं?

इनकी पूरी लिस्ट हमने पोस्ट में डाली है। आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कब लिया जा सकता है?

नया बिजनेस शुरू करने अथवा मौजूदा बिजनेस का विस्तार करने के लिए यह लोन लिया जा सकता है।

इस लोन की कितनी श्रेणियां हैं?

इस लोन की तीन श्रेणियां हैं-शिशु, किशोर एवं तरुण लोन।

ऐसे कौन से बिजनेस हैं जो घर बैठे बिना कुछ निवेश किए जा सकते हैं?

इस जवाब के लिए आपको यह पोस्ट पढ़नी होगी। हमने सब कुछ विस्तार से बताया है।

हमने आपको इस पोस्ट में महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? इस बारे में तफसील से बताया। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। धन्यवाद।

——————————

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment