|| भारत की टॉप ब्रोकरेज ऐप्स की तुलना | Comparison of top broker in India in Hindi | Best share broker in India in Hindi | भारत की शीर्ष 10 ब्रोकर ऐप्स की तुलना | दुनिया का सबसे नंबर वन ब्रोकर कौन है? ||
Comparison of top broker in India in Hindi :- भारत देश में कई तरह की ब्रोकरेज ऐप काम कर रही है और उन ऐप्स के जरिये करोड़ो लोग अपने पैसों को अलग अलग क्षेत्रों में निवेश करते हैं। ऐसे में आप भी इनमे से कई तरह की ऐप का उपयोग कर चुके होंगे या करते होंगे। आज के समय में सभी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगा हुआ है। ऐसा ही कुछ ब्रोकरेज कंपनियों या ऐप्स के साथ भी देखने को मिल रहा (Best share broker in India in Hindi) है।
अब यदि आप भी शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स, आईपीओ इत्यादि में अपना पैसा निवेश करते हैं या करने जा रहे हैं या कर चुके हैं या इसमें अपना भविष्य आजमाना चाहते हैं और इसके लिए कौन सी ऐप बेस्ट रहेगी और कौन सी ब्रोकर ऐप अन्य ब्रोकर ऐप से भिन्न है, इसके बारे में जानने को इच्छुक हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये (Compare best stock broker in India in Hindi) हैं।
आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय के ऊपर ही बात करने वाले हैं जहाँ हम आपको ब्रोकर ऐप्स के बीच में क्या कुछ समानताएं व भिन्नताएं हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। यहाँ आपको तरह तरह की ब्रोकरेज ऐप्स के बीच में क्या कुछ भिन्नताएं हैं या वे एक दूसरे से किस किस मामले में अलग है, इसके बारे में जानकारी मिलेगी। इससे आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि आपको कौन सी ऐप का इस्तेमाल करना (Find best stock broker in India in Hindi) चाहिए।
भारत की टॉप ब्रोकरेज ऐप्स की तुलना (Comparison of top broker in India in Hindi)
अब जब आप भारत में काम कर रही अलग अलग तरह की ब्रोकरेज ऐप्स जो अन्य ऐप्स की तुलना में टॉप पर है, उनके बीच में तुलना करना चाहते हैं तो आज हम आपके सामने अलग अलग मापदंडों के आधार पर उसी के बारे में ही बात (Compare brokerage charges and choose top stock brokers in India in Hindi) करेंगे। अब किसी एक चीज़ में किसी ऐप का आंकलन कर लेना और उसी के आधार पर ही अपनी राय बना लेना ही पर्याप्त नहीं होता है बल्कि इसके लिए आपको अलग अलग मापदंडों के आधार पर ही यह देखना चाहिए।
हालाँकि हमने आपके लिए सैकड़ों ब्रोकरेज ऐप्स में से चुनिंदा 10 ऐप निकाली है जिन्हें हम भारत की टॉप 10 ब्रोकरेज ऐप कह सकते हैं। अब इसमें हमने इन्हें क्रमानुसार टॉप से बॉटम के क्रम में रखा है और इसके लिए हमने कई चीज़ों को आधार बनाया है। तो सबसे पहले तो हम इन टॉप ऐप्स के नाम जानेंगे और फिर आपस में इनकी तुलना करेंगे, आइये (How to choose the right broker in Hindi) जाने।
भारत की टॉप 10 ब्रोकरेज ऐप्स
- ज़ेरोधा ब्रोकर ऐप
- अपस्टोक्स ब्रोकिंग ऐप
- एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप
- ग्रो ब्रोकर ऐप
- 5 पैसा कैपिटल ब्रोकर ऐप
- मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप
- HDFC सिक्योरिटीज ऐप
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप
- कोटक सिक्योरिटीज ऐप
- धन ब्रोकर ऐप
तो इन 10 ऐप्स को ही अन्य सभी ब्रोकरेज ऐप्स की तुलना में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि इनके द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फीचर्स लॉन्च किये गए हैं, समय समय पर उनमें अपडेट किया जाता है तथा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाता है। यही कारण है कि लगभग हर व्यक्ति के द्वारा इनमे से किसी ना किसी एक ऐप या एक से अधिक ऐप का इस्तेमाल निवेश के लिए किया जाता है।
अब इनमे से कौन सी ऐप दूसरी ऐप से भिन्न है या उससे उत्तम है तो इसके लिए हम अलग अलग आधार पर उसका आंकलन करेंगे। आइये जाने किस तरह से हम इन टॉप ऐप्स की एक दूसरे से तुलना कर इनका आंकलन कर सकते हैं।
भारत की शीर्ष 10 ब्रोकर ऐप्स की तुलना
इसके लिए हमने कई तरह के मापदंडों को आधार बनाया है जिसके आधार पर आप इसकी तुलना कर सकते (How to choose the right brokerage in Hindi) हैं। आइये एक एक करके इन सभी के बारे में जान लेते हैं।
ग्राहकों की संख्या
सबसे पहले बात आती है ग्राहकों की संख्या की जो किसी भी ब्रोकर ऐप की प्रसिद्धि का सीधा और सटीक परिचायक होती है। अब जो ऐप सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है या लोगों को पसंद आती है, अवश्य ही उसको डाउनलोड करने वाले लोगों की संख्या भी उतनी ही अधिक होती है। तो इस मामले में ऊपर दी गयी सूची में से पहली पांच ऐप को अभी तक एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर उपयोग में लिया है। इस तरह से जेरोधा, अपस्टोक्स, एंजेल वन, ग्रो व 5 पैसा इसमें आती (Broker app comparison in Hindi) है।
वहीं मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप का उपयोग 50 लाख से अधिक लोग कर चुके हैं तो वहीं अन्य 4 ऐप्स का इस्तेमाल 10 लाख से अधिक लोग कर चुके हैं। इसमें HDFC सिक्योरिटीज ऐप, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप, कोटक सिक्योरिटीज ऐप व धन ब्रोकर ऐप शामिल है। अब आप इसी से ही यह अनुमान लगा सकते हैं कि कौन सी ऐप लोगों के बीच में ज्यादा प्रसिद्ध है। हालाँकि पहले की पांच ऐप इस मामले में बराबरी पर आती है।
लोगों की समीक्षा
अब बात करते हैं लोगों के द्वारा टॉप ब्रोकरेज ऐप्स को दी गयी समीक्षाओं की संख्या की। तो इनमे से हरेक ऐप को अलग अलग लोगों के द्वारा समीक्षा अर्थात रिव्यु दिए गए हैं और वह रिव्यु कितने लोगों के द्वारा दिए गए हैं, इसकी संख्या हर ऐप के लिए अलग (Brokerage app comparison in Hindi) है। आइये जाने इन्हें कुल कितने लोगों के द्वारा रिव्यु दिए गए हैं।
- ज़ेरोधा ब्रोकर ऐप – 3 लाख
- अपस्टोक्स ब्रोकिंग ऐप – 2 लाख
- एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप – 6 लाख
- ग्रो ब्रोकर ऐप – 9 लाख
- 5 पैसा कैपिटल ब्रोकर ऐप – 5 लाख
- मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप – 72 हज़ार
- HDFC सिक्योरिटीज ऐप – 1 लाख
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप – 29 हज़ार
- कोटक सिक्योरिटीज ऐप – 48 हज़ार
- धन ब्रोकर ऐप – 10 हज़ार
तो ऊपर पढ़कर आपने जाना कि टॉप 10 ऐप्स में से ग्रो ऐप को सबसे ज्यादा लोगों की समीक्षाएं मिली है जबकि धन ब्रोकर ऐप को सबसे कम समीक्षा मिली है। वहीं पहली पांच ब्रोकरेज ऐप्स को लाखों लोगों के द्वारा रिव्यु किया गया है और इसमें HDFC बैंक की ऐप को भी अच्छे खासे लोगों के द्वारा रिव्यु किया गया है जो इसकी प्रसिद्धि का परिचायक है।
ब्रोकर ऐप की रेटिंग
अब यदि आप सोच रहे हैं कि केवल लोगों की संख्या के आधार पर ही उस ब्रोकर ऐप का आंकलन कर लिया जाए या कितने लोगों के द्वारा उसकी समीक्षा की गयी है, इसी के आधार पर ही उस ऐप के बारे में निर्णय ले लिया जाए तो आप गलत हैं। किसी भी ऐप को आंकने के लिए लोगों के द्वारा दी गयी उसकी रेटिंग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए जो किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने लायक बनाता (Trading app comparison in India in Hindi) है। अब हम ब्रोकर एप की रेटिंग की ही बात करेंगे।
- ज़ेरोधा ब्रोकर ऐप – 4.1
- अपस्टोक्स ब्रोकिंग ऐप – 4.5
- एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप – 4.3
- ग्रो ब्रोकर ऐप – 4.3
- 5 पैसा कैपिटल ब्रोकर ऐप – 4.3
- मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप – 3.6
- HDFC सिक्योरिटीज ऐप – 4.3
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप – 4.3
- कोटक सिक्योरिटीज ऐप – 3.9
- धन ब्रोकर ऐप – 3.2
ब्रोकर ऐप्स की रेटिंग को देखकर आपने जाना कि अवश्य ही इसमें टॉप ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा को ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है या ग्रो ऐप को ज्यादा लोगों की समीक्षाएं मिली है लेकिन अपस्टोक्स की रेटिंग सबसे ज्यादा है जो यह बताने का कार्य करती है कि इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों का अनुभव अच्छा रहा है। इसलिए आप किसी ब्रोकर ऐप का आंकलन करने के लिए उसकी रेटिंग को भी अवश्य देख लें।
ब्रोकर ऐप का साइज़
अब आपको ब्रोकर ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने से पहले यह भी देखना होगा कि वह आपके मोबाइल में कितना तक का स्पेस ले लेगी और उसके लिए आपको कितनी जगह खाली करने की जरुरत होगी। जिस ऐप का साइज़ जितना अधिक होगा वह उतना ही लोड मोबाइल पर डालेगी। अब आपको टॉप 10 ब्रोकरेज ऐप्स के साइज़ के बारे में जानकारी दे देते हैं।
- ज़ेरोधा ब्रोकर ऐप – 11 एमबी
- अपस्टोक्स ब्रोकिंग ऐप – 46 एमबी
- एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप – 41 एमबी
- ग्रो ब्रोकर ऐप – 46 एमबी
- 5 पैसा कैपिटल ब्रोकर ऐप – 45 एमबी
- मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप – 30 एमबी
- HDFC सिक्योरिटीज ऐप – 17 एमबी
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप – 44 एमबी
- कोटक सिक्योरिटीज ऐप – 28 एमबी
- धन ब्रोकर ऐप – 46 एमबी
इस तरह से आपने देखा कि जेरोधा ऐप का साइज़ सबसे कम है और यह आपके मोबाइल में स्पेस भी कम लेगी जबकि अधिकांश ब्रोकर ऐप्स का साइज़ 40 एमबी से ज्यादा है। इस तरह से वह मोबाइल का ज्यादा स्पेस लेगी और मोबाइल पर लोड भी ज्यादा बढ़ेगा। इसलिए आप ब्रोकरेज ऐप का चुनाव करते समय उनके साइज़ का भी ध्यान रखें।
ब्रोकर ऐप के फीचर्स
अब ब्रोकर ऐप्स की तुलना करते समय इसके सबसे अंतिम चरण जो कि ऊपर के चरणों से महत्वपूर्ण भी है और आपके लिए निवेश में सहायक भी, उसके बारे में बात कर लेते हैं। आपने यह तो जान लिया कि जिस ऐप का साइज़ कम है वह स्पेस भी कम लेगी किन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि जिस ऐप का साइज़ अधिक है, वह बुरी है। क्या पता ज्यादा स्पेस वाली ब्रोकर ऐप में आपको ज्यादा फीचर्स मिल रहे हो और इसी कारण वह भारी हो।
ऐसे में आपको यह देखना होगा कि कौन सी ऐप के द्वारा किस किस तरह के निवेश क्षेत्र के विकल्प अपने यहाँ दिए जाते हैं और किन क्षेत्रों की सुविधा उनके प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है। तो निवेश करने के जो जो क्षेत्र होते हैं, वे हैं:
- शेयर ट्रेडिंग
- म्यूच्यूअल फंड्स
- आईपीओ
- कमोडिटी
- करेंसी
- डेब्ट फंड्स
- बांड्स
अब कोई ऐप इनमे से हर तरह की सुविधा देती है तो किसी किसी ऐप में किसी क्षेत्र की सुविधा नहीं दी गयी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि ऊपर बताई गयी टॉप ब्रोकरेज ऐप्स में इनमे से किसी एक की या एक से अधिक फीचर की सुविधा नहीं दी गयी (How to find the right brokerage in Hindi) है। ऐसे में अब हम आपके सामने उन फीचर्स की सूची रखने जा रहे हैं जो उस ऐप में नहीं मिलती है, जबकि बाकि फीचर्स उस ऐप में उपलब्ध हैं।
- ज़ेरोधा ब्रोकर ऐप – कोई नहीं
- अपस्टोक्स ब्रोकिंग ऐप – डेब्ट फंड्स व बांड्स
- एंजेल वन ब्रोकिंग ऐप – आईपीओ
- ग्रो ब्रोकर ऐप – कमोडिटी, करेंसी, डेब्ट फंड व बांड्स
- 5 पैसा कैपिटल ब्रोकर ऐप – आईपीओ
- मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर ऐप – आईपीओ
- HDFC सिक्योरिटीज ऐप – कोई नहीं
- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ऐप – कमोडिटी
- कोटक सिक्योरिटीज ऐप – कोई नहीं
- धन ब्रोकर ऐप – म्यूच्यूअल फंड्स, डेब्ट फंड्स व बांड्स
इस तरह से आपने जाना कि जेरोधा, HDFC सिक्योरिटीज व कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकर ऐप ही ऐसी तीन ब्रोकर ऐप्स हैं जहाँ पर आपको सभी तरह के क्षेत्रों में निवेश करने के फीचर्स मिलते हैं जबकि अन्य सभी ऐप्स में किसी ना किसी फीचर को नहीं दिया गया है। इसमें से आपको जिस भी क्षेत्र में निवेश करना हो और उस ऐप की रेटिंग भी अच्छी हो तो आप उसका चुनाव कर सकते हैं।
हमने ज़ेरोधा को टॉप ब्रोकर ऐप में इसलिए रखा है क्योंकि वह ओवरऑल सभी में अच्छा प्रदर्शन करती है। पहली बात तो वह ऐप कम साइज़ में भी लगभग सभी तरह के फीचर्स देती है। वहीं उसकी रेटिंग भी अच्छी है और उसे करोड़ो लोगों के द्वारा उपयोग में लाया गया है तो वहीं लाखों लोगों के द्वारा रिव्यु किया गया है। ऐसे ही हमने बाकि ब्रोकर ऐप्स का भी आंकलन कर उन्हें ऊपर क्रमानुसार टॉप से बॉटम की श्रेणी में रखा है।
- आईफोन किस्तों में कैसे लें? | लोन पर आईफोन कैसे मिलेगा? | How to buy iphone in installments in Hindi
भारत की टॉप ब्रोकरेज ऐप्स की तुलना – Related FAQs
प्रश्न: भारत में सबसे अच्छी ट्रेडिंग कंपनी कौन है?
उत्तर: भारत में सबसे अच्छी ट्रेडिंग कम्पनी जेरोधा व अपस्टॉक्स है।
प्रश्न: भारत में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन सा ब्रोकर सबसे अच्छा है?
उत्तर: भारत में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए जेरोधा, अपस्टोक, एंजल वन इत्यादि ऐप अच्छी है।
प्रश्न: इंडिया का नंबर वन ब्रोकर कौन सा है?
उत्तर: इंडिया का नंबर वन ब्रोकर जेरोधा है।
प्रश्न: दुनिया का सबसे नंबर वन ब्रोकर कौन है?
उत्तर: दुनिया का सबसे नंबर वन ब्रोकर जेरोधा है।
तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने भारत की टॉप ब्रोकरेज ऐप्स की तुलना इस लेख के माध्यम से कर ली है। पहले आपने जाना कि आखिरकार भारत की टॉप ब्रोकरेज ऐप्स कौन सी हैं और फिर अलग अलग मापदंडों के अनुसार उनके बीच क्या कुछ अंतर है इत्यादि। आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और जो जानकारी लेने आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी।