Tractor Loan kaise le – भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। भारत के 75% से भी ज्यादा नागरिक कृषि कार्य करते हैं। पहले से अब कृषि तकनीक और संसाधनों में काफी प्रगति हुई है। जिसके कारण उत्पादन क्षमता में भी काफी सुधार हुआ है। कृषि के माध्यम से आप अच्छा लाभ तभी कमा पाते हैं। जब आपके पास कृषि करने के लिए उन्नत तकनीक के संसाधन मौजूद हो। कृषि कार्य करने में सिंचाई के लिए पंपसेट और जुताई के लिए ट्रेक्टर आदि का होना आज बेहद जरूरी हो चुका है। यदि आप ट्रेक्टर खरीदना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी के चलते आप ट्रैक्टर नहीं खरीद पा रहे हैं। तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
आज भारत में बहुत सी फाइनेंस कंपनियां और बैंक के आपको Tractor Loan उपलब्ध कराते हैं। आप ट्रैक्टर की कीमत का 80 फ़ीसदी धनराशी का लोन प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। कि आप ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन कैसे ले सकते हैं। Tractor Loan kaise Milega? SBI से आसन किस्तों में Tractor Loan kaise le? ट्रेक्टर लोन कहाँ मिलता है? ट्रेक्टर के लिए लोन प्राप्त करने में आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? और आप कहां से ट्रेक्टर के लिए आसान किस्तों पर कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं?
ट्रेक्टर खरीदने के लिए Tractor Loan kaise le –
जैसा कि आप जानते हैं। भारत के 75 फ़ीसदी से भी ज्यादा नागरिक कृषि कार्य करते हैं। इसलिए भारत कृषि उपकरणों का उपयोग करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता राष्ट्र है। देश में वर्तमान समय में 2000000 से भी ज्यादा ट्रेक्टर कृषि कार्य कर रहे हैं। भारत में लगभग 14 मुख्य कंपनियां ट्रेक्टर बना रही हैं। और किसान को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। भारत में 30 हॉर्स पावर से लेकर 40 हॉर्स पावर के माध्यम ताकतवर ट्रेक्टर ज्यादा बिक्री किए जाते हैं।
Tractor Loan लेने के लिए पात्रता मापदंड –
भारत में सामान्य तौर पर Tractor Loan प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित लोगों को पात्र माना जाता है।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की सालाना आय कम से कम ₹100000 होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसान के पास 2 एकड़ या इससे ज्यादा भूमि होनी चाहिए।
ट्रेक्टर लोन प्राप्त करने में क्या किसी गारंटी की आवश्यकता होती है –
यह सवाल आपके दिमाग में जरुर आता होगा। लगभग सभी प्रकार के लोन प्राप्त करने में आपको किसी ने किसी गारंटर की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन यदि आप ट्रेक्टर खरीदने के लिए किसी भूमि या वस्तु को आधार रखकर लोन प्राप्त कर रहे हैं। तो आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
Tractor Loan की अदायगी –
ट्रैक्टर लोन की अदायगी 12 महीनों से लेकर 84 महीनों तक की होती है। लोन की अदायगी आपका इस चेक या कैश आदि के जरिए से कर सकते हैं।
Tractor Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज –
ट्रेक्टर लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –
- पहचान प्रमाण पत्र – वोटर ID , ड्राइविंग लाइसेंस , बैंक पासबुक , पैन कार्ड , पासपोर्ट आदि
- निवास का प्रमाण पत्र – राशन कार्ड , बिजली बिल , टेलीफोन बिल , पानी बिल आदि
- जमीन सम्बन्धी दस्तावेज – आवेदनकर्ता को अपने खतौनी की कॉपी लगानी होगी।
- बैंक स्टेटमेंट – पिछले 6 महीने तक के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
- दस्तखत प्रमाण – वाहन लाइसेंस , पैन कार्ड की फोटो कॉपी
Tractor Loan प्राप्त करने में खर्चे –
ट्रैक्टर के लिए लोन प्राप्त करने में कुछ खर्चे भी आते हैं। जिसमे प्रोसेसिंग फीस , दस्तावेज शुल्क आदि सम्मिलित किया जाते हैं। यह खर्चे कुछ इस प्रकार हो सकते हैं –
- प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 2%
- चेक स्वैपिंग का चार्ज – ₹500 प्रति
- NOC – ₹250
- दस्तावेज शुल्क 15 सो रुपए के आसपास
- पुनः लोन रद्द /बुकिंग – ₹1000
- चेक बाउंस – ₹450 प्रति
Tractor Loan kaise le ट्रैक्टर के लिए लोन कैसे मिलेगा –
यदि आप ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं। और ऊपर बताए गए मापदंडों पर खरे उतरते हैं। तो आप ट्रेक्टर के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निकटतम शाखा में जाना होगा। और वहांसाडी जानकारी प्राप्त करके आवेदन करना होगा।
Tractor Loan में ब्याज दर –
ट्रैक्टर लोन प्राप्त करने के लिए आपको अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनियों द्वारा अलग-अलग तरह के ब्याज दर मिल सकते हैं। सामान्य तौर पर 9.5% बैंक , फाइनेंस कंपनियों द्वारा और प्राइवेट बैंकों द्वारा 14% तक का ब्याज लिया जाता है। इसके साथ ही ब्याज दर लोन अदायगी की अवधि , लोन की रकम आदि के अनुसार घटती बढ़ती रहती है।
- Car लोन Kaise Le? Car लोन Kaise Milega? कम ब्याज दर पर सस्ते कार लोन की पूरी जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन HDFC Home लोन Kaise Milega? HDFC Home लोन Ki Jankari Hindi Me
- Personal लोन Kya Hai? Personal लोन Kaise Le? पर्सनल लोन चुका न पाए तो क्या करे?
- [मोबाइल से 15 लाख तक लोन] Dhani App Se लोन Kaise Le? Android App से लोन लेने की पूरी जानकारी
- दुकान के लिए लोन कैसे ले? बिजिनेस , व्यवसाय के लिए लोन कैसे मिलता है?
ट्रेक्टर लोन कहाँ मिलता है? भारत में कौन-कौन सी जगह से आप Tractor Loan प्राप्त कर सकते हैं –
ट्रैक्टर खरीदने के लिए भारत में मुख्य फाइनेंस कंपनियां और बैंक कुछ इस प्रकार है –
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
- ICICI Bank
- HDFC Bank
- Axix Bank
- महिंद्रा फाइनेंस मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड
- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Tractor Loan kaise le –
भारत के प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ट्रैक्टर के लिए विशेष तौर पर लोन प्रदान करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा आप अपने ट्रेक्टर के लिए लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। SBI बैंक ने ट्रेक्टर के लिए लोन देने के लिए अलग तरह से व्यवस्था की है। बैंक निम्नलिखित चार प्रकार से ट्रेक्टर के लिए लोन प्रदान करती है –
- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण (बंधक मुक्त)
- नई ट्रेक्टर ऋण योजना
- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण (तरल सम्पार्श्विक प्रतिभूति के साथ)
- तत्काल ट्रैक्टर लोन
SBI स्त्री शक्ति ट्रेक्टर ऋण (बंधक मुक्त) Tractor Loan kaise le –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा प्रदान किए जा रहे Tractor Loan में यह सबसे अच्छा लोन है। इसकी प्रमुख विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं।
- बंधक मुक्त
- न्यूनतम ब्याज दर
- ट्रैक्टर लोन केवल 3 दिन में मंजूर
- मासिक अदायगी
ट्रेक्टर लोन पात्रता –
- आवेदनकर्ता महिला होनी चाहिए।
- आवेदन के नाम कम से कम 2 एकड़ कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹150000 होनी चाहिए।
ट्रेक्टर लोन ब्याज दर –
इस योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा 112% वार्षिक ब्याज लिया जाता है।
ट्रेक्टर लोन अदायगी –
1 महीने की छुट के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा 36 महीने में ट्रेक्टर लोन अदायगी का समय दिया जाता है।
अतिरिक्त शुल्क –
Description of charges
|
Charges Applicable
|
---|---|
Pre payment |
NIL |
Processing fee |
1.25% |
Part payment |
NIL |
Duplicate No due certificate |
NIL |
Late payment penalty |
1% p.a on unpaid installments |
Failed SI (per SI) |
Rs. 253/- |
Failed EMI (Per EMI) |
Rs. 562/- |
Tractor Loan kaise le? ट्रेक्टर लोन के लिए आवेदन कैसे करें –
विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन फार्म जिसनमें 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो , पहचान प्रमाण पत्र के रूप में मतदाता पहचान कार्ड , पैन कार्ड , आधार कार्ड आदि में से कोई एक , पते के प्रमाण पत्र में – मतदाता पहचान कार्ड , पासपोर्ट , आधार कार्ड आदि में से कोई एक , इसके साथ ही भूमि संबंधी दस्तावेज और आय प्रमाण पत्र जो राजस्व प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो , इसके साथ ही डीलर द्वारा जारी किए गए ग्राहक को ट्रैक्टर का कोटेशन , जैसे दस्तावेज साथ में संलग्न करना होगा।
इन दस्तावेजों के साथ विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन फार्म लेकर आपको किसी नजदीकी SBI शाखा में जाना होगा। जहां पर आपको आगे की प्रोसेस पूरा करके ट्रेक्टर लोन प्रदान किया जाएगा।
SBI नई ट्रेक्टर ऋण योजना से Tractor Loan kaise le –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा चलाई जा रही है। नई ट्रैक्टर का योजना के अंतर्गत आप ट्रेक्टर लोन प्राप्त करके नए ट्रैक्टर और उसकी सहायक उपकरणों को खरीद सकते हैं।
ट्रैक्टर ऋण पात्रता –
- इस योजना के अंतर्गत वः सभी व्यक्ति एवं समूह लोन प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। जो कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं।
- ऐसे सभी आवेदनकर्ता के पास कम से कम 2 एकड़ भूमि होना आवश्यक है।
ट्रैक्टर ऋण ब्याज दर –
योजना के अंतर्गत 12% वार्षिक दर से ब्याज लिया जाता है। इसके साथ ही त्वरित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में ब्याज में 1% की दर से अतिरिक्त राहत आवेदनकर्ता को एवं जीरो 0.50% की राहत डीलर को प्रदान की जा सकती है।
अग्रिम शुल्क ट्रेक्टर लोन योजना के अंतर्गत लोन के लिए 05587 का अग्रिम शुल्क लगाया जा सकता है। लोन की अदायगी इस योजना के अंतर्गत 5 वर्षों में समान किस्तों में लोन की अदायगी की जाती है। जिसमें एक मां का अनुग्रह अवध भी शामिल किया गया है।
ट्रैक्टर ऋण की ईएमआई –
इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जा रहे लोन में प्रति एक लाख रूपये 2225 रुपए की EMI भरनी होती है।
स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण (तरल सम्पार्श्विक प्रतिभूति के साथ) से Tractor Loan kaise le –
इस योजना के अंतर्गत ट्रेक्टर लोन प्राप्त करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लीक करें
तत्काल ट्रैक्टर लोन से Tractor Loan kaise le
इस योजना के अंतर्गत ट्रेक्टर SBI से लोन प्राप्त करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लीक करें।
तो दोस्तों यदि आप वहां ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो ऊपर बताइए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। और ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। आपको यह Tractor Loan kaise Milega? SBI से आसन किस्तों में Tractor Loan kaise le? जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे धन्यवाद
Sir hma new hollend 3630 tx plus tractor par 24 month ka lon lana ka baad yha tractor hma final total kitna sa kitna tak ka pad jayga
bina loan amount aur jane koi kaise bata skta hai . vaise ye 6 lakh ka aata hai aur total 7.20 lakh ke aaspass padega aapko 2 sal ki kisto me aur yaha pr aap downpayment kitna jama krte hai isase ye amount kam jyada bhi ho skta hai.
Hello Sir main tractor lena h
Aapko tractor loan ke liye apply kar skte hai.
Sir mein powertrac 439 plus lena chahta hoon iski keemat 540000lakh hai yeh main 2lakh jama karke aur baki ka 4saal leli loan karana chahta hoon iske liye mujhe kitna dena hoga. Mere paas 4 acre jameen hai par us par 3lakh pehle se loan hai toh main kya karoon.
,
आप किसी डीलर से सम्पर्क करेंगे तो आपको आसानी से ट्रेक्टर लोन पर मिल जायेगा | 5 एक्कड़ जमीं पर 6,7 लाख का लोन आसानी से मिल सकता है |
Sir hamko lone Lena hai tractor ke liye kaise lone hoga kuch bataiye
मेरा नाम दयाशंकर श्याम एमपी सिंगरौली का रहने वाला हूं मेरे को चाहिए ट्रैक्टर किसान योजना
aap najdiki branch me jakar iske liye apply kar skte hai.
my tractor ke liey loan ke jankari
Aap kisi najdiki sbi branch jakar tractor loan ki adhik jankari prapt kar skte hai.