Track Live Train Running Status Real Time In Hindi – सफर तो हम सभी करते है। चाहे वो ट्रेन से हो या चाहे बस टैक्सी या और कोई साधन। अगर हम बस या टैक्सी से सफर करते है। तो हमे ज्यादा समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन अगर हम बात ट्रैन की करे तो हम सभी जानते है। कि ट्रेन में सफर करने में किन किन समस्याओ का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर इसकी लेट लतीफी एक बड़ी समस्या है। जिससे हमारा समय ज्यादा बर्बाद हो जाता है। अगर आप अक्सर ट्रैन से सफर करते है।
तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूँ, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज मैं आपको बताने जा रहा हूं, क़ि आप ट्रैन की real time में running status कैसे track कर सकते है। और आप घर बैठे ही आप ट्रेन की रनिंग स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
Train Live Running Status On Mobile – ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें?
इंडिया में ट्रेन का लेट आना एक बड़ी समसस्या है। हालाँकि अब स्थिति में सुधार हो रहा है, फिर भी अभी बहुत कुछ सुधार होना अभी बाकि है। indian railway ने यात्रियों की समस्या को समझते हुए real time में ट्रेन Running status जानने की सुविधा start की है। जिसकी सहायता से हम अपनी ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। कि हमारी ट्रेन अभी कहाँ है, और कितनी लेट है। तो आज हम आपको बताते है,कि ट्रेन की real time में Running Status कैसे पता किया जाता है।
साथ ही आप लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रेन रनिंग स्टेटस टुडे, ट्रेन रनिंग स्टेटस मैप, लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस इन नए क्लिक, train live running status on mobile, वर्तमान ट्रेन रनिंग स्थिति, train running status history, लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस, ट्रैन करंट रनिंग स्टेटस लाइव, ट्रेन रनिंग स्टेटस टुडे, ट्रेन रनिंग स्टेटस मैप, ट्रेन रनिंग मैप, स्टेशनों के बीच ट्रेन को लाइव स्थिति, वर्तमान ट्रेन रनिंग स्थिति को पता कर सकतें हैं।
- ATM Machine से पैसे ना निकलने पर हमें क्या करना चाहिए।
- अपने Naam Ringtone हिंदी में कैसे बनाये और डाउनलोड करे?
लाइव ट्रेन रनिंग स्थिति कैसे ट्रैक करे? How to track live train running status
- गूगल में आप National Train Enquiry लिखकर search करें। वैसे तो indian railway की Running Status ट्रैक करने की बहुत सी वेबसाइट है।
- यहाँ मैं आपको indian railway की official वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/index.html “National Train Enquiry” के बारे में बात करेंगे। आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी की वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
- या image में दिखाए गए तरीके से क्लिक करे। और अगर आप रोजाना ट्रैन से up down करते है। तो आप National Train Enquiry का आप android app यहाँ क्लीक करके download कर सकते है।
ट्रैन करंट रनिंग स्टेटस लाइव –
- website पर जाकर आपको Spot your Train पर क्लिक करना है।
- अब आप यहां जिस ट्रेन से सफर करना चाहते है। उस ट्रैन का नंबर या नाम लिखे। जैसे ही आप ट्रैन का नंबर लिखेंगे यह automatic सर्च करने लगेगा। अगर automatic सर्च नहीं होता है तो find पर क्लिक करे। जैसा की आपको इमेज दिखाया गया है।
- Journey station में उस स्टेशन का नाम एंटर करें जहा से आप सफर करना चाहते है। और नीचे आप date choose करे। अब आपकी उस train की real time में running स्टेटस show होगा।
- जैसा की आप image में देख सकते है कि train की real time running status शो हो रही है। जिसमे आप देख सकते है की scheduled arrival, delay arrival और departure real time में show हो रहा है।
- और ट्रेन howrah jh आ चुकी है, और जिस स्टेशन को मैंने चुना था। उससे 157 km आगे निकल चुकी है। इस तरह से आप किसी भी ट्रेन की real time में running status चेक कर सकते है।
तो दोस्तों आप इस तरह किसी भी ट्रेन की real time में running status चेक कर सकते है । और ट्रेन की लेट लतीफी के बारे में पता कर सकतें हैं। जिससे आपके समय की काफी बचत होगी। यदि आपको ये article अच्छा लगा हो तो अपने friends के साथ share जरुर करे । और साथ अगर कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करे । हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगें।। धन्यवाद।।
रहिका पासवान टोल साजन मोबाइल Sajan Paswan Ji दरभंगा Road जिला मधुबनी रिपेयरिंग के लिए संपर्क करें
Ramkesh Dj
DJ Govind Saini
djkamlesh song
dj Nilesh official
my Dj song
My DJ song
Dhiraj Kumar shitalpur
वॉइस डीजे कमलेश
Dj satyam Kashi wa Coll