पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? पीपीएफ खाता स्थानांतरण प्रक्रिया, आवेदन शुल्क

|| पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? How to transfer bank of PPF account? एक शाखा से दूसरी शाखा में पीपीएफ खाते को ट्रांसफर कैसे करें? आवेदन शुल्क और प्रक्रिया, PPF Account Transfer Kaise Kare, पीपीएफ खाता स्थानांतरण प्रक्रिया ||

कोई भी व्यक्ति अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई ऐसी जगह लगाना चाहता है, जहां उसकी राशि सुरक्षित रहे। अधिक जोखिम न उठाने वाले निवेशक इसी प्रकार की योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं।

साथ ही ऐसी योजनाएं भी उनकी प्राथमिकता होती हैं, जिनमें निवेश से उन पर अधिक वित्तीय भार न पड़े। पीपीएफ एकाउंट ऐसा ही फंड है। इस पोस्ट में हम आपको पीपीएफ से संबंधित सारी डिटेल्स एक साथ देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-

Contents show

पीपीएफ क्या होता है? (What is PPF?)

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि पीपीएफ (PPF) क्या होता है? इसकी फुल फाॅर्म (full form) की बात करें तो यह होती है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (public provident fund)। यह एक सरकारी योजना है‌। ज्यादा जोखिम न उठाने की इच्छा रखने वाले निवेशकों (investors) के साथ ही आम आदमी के लिए भी यह निवेश का सबसे अच्छा फंड माना जाता रहा है।

पीपीएफ एकाउंट (PPF account) बैंक के साथ ही पोस्ट आफिस (post office) में भी खोला जा सकता है। कोई व्यक्ति चाहे तो इसे नाबालिग (minor) की ओर से भी खोल सकता है। यह ज्वाइंट एकाउंट (joint account) नहीं हो सकता।

न ही हिंदू अविभाजित परिवार (Hindu Undivided family) अर्थात एचयूएफ (HUF) के नाम से खोला जा सकता है। खास बात यह है कि एक व्यक्ति का एक से अधिक पीपीएफ खाता (PPF account) नहीं हो सकता।

पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? पीपीएफ खाता स्थानांतरण प्रक्रिया, आवेदन शुल्क

पीपीएफ एकाउंट कितनी राशि से खोला जा सकता है? (With how much amount PPF account can be opened?)

पीपीएफ एकाउंट (PPF account) की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे खोलने के लिए व्यक्ति को किसी बड़ी राशि (amount) की आवश्यकता नहीं। यह एकाउंट न्यूनतम (minimum) केवल 100 रूपये की राशि के साथ खोला जा सकता है। यानी कम आय वाला (low income) व्यक्ति भी इसे आसानी से खुलवा सकता है।

उस पर कोई बड़ा वित्तीय बोझ (financial burden) नहीं आता। इस एकाउंट के साथ एक बाध्यता यह है कि इसमें किसी भी वित्तीय वर्ष (financial year) में न्यूनतम 500 रूपये जमा करने की आवश्यकता होती है।

पीपीएफ एकाउंट में अधिकतम कितनी राशि का निवेश किया जा सकता है? (How much amount can be invested in PPF account?)

इस एकाउंट में अधिकतम निवेश (maximum investment) डेढ़ लाख रूपये तक ही किया जा सकता है। यह निवेश राशि प्रतिवर्ष अधिकतम 12 किश्त में अथवा एकमुश्त जमा की जा सकती है।

इस एकाउंट के साथ नाॅमिनी (nominee) की सुविधा दी गई है। यानी आपके न रहने पर जमा राशि उस नामांकित व्यक्ति को दे दी जाएगी।

पीपीएफ एकाउंट की मैच्योरिटी अवधि क्या है? (What is the maturity period of PPF account?)

आपको यह भी जानकारी दे दें कि इस एकाउंट की परिपक्वता अवधि यानी मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) 15 साल है। यानी कि इस अवधि के बाद इससे जमा की राशि को निकाला जा सकता है।

यदि खाताधारक (account holder) की मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा नामांकित राशि को इस खाते में जमा राशि सौंप दी जाती है।

क्या पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कर सकतें है? (Is it possible to transfer bank of PPF account?)

जी हां, पीपीएफ एकाउंट के साथ यह सुविधा है कि इसे एकाउंट होल्डर की रिक्वेस्ट (request) पर एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में या एक पोस्ट आफिस से दूसरे पोस्ट आफिस में खाताधारक की सुविधा के अनुसार ट्रांसफर किया जा सकता है।

खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस (fee) खाताधारक से नहीं वसूली जाती।

पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कैसे करें? (How to transfer bank of your PPF account?)

अब आता है सबसे जरूरी सवाल। अपने पीपीएफ एकाउंट का बैंक ट्रांसफर कैसे करें? दरअसल, इसकी भी एक प्रक्रिया है, जिसके तहत आपको निम्न कदम उठाने होंगे-

  • आपको अपनी पीपीएफ पासबुक (PPF passbook) लेकर अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
  • यहां आपको अपने पीपीएफ एकाउंट (PPF account) के बैंक ट्रांसफर (bank transfer) के लिए आवेदन करना होगा।
  • जिस बैंक में आप अपना पीपीएफ एकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते हैं, आपको अपने आवेदन में संबंधित बैंक शाखा (bank transfer) के पूरे पते का ब्योरा देना होगा।
  • इसके साथ ही आपको अपनी पुरानी पासबुक (old passbook) बैंक में जमा करनी होगी।
  • इसके बाद बैंक आपके पीपीएफ एकाउंट (PPF account) को बंद कर नई बैंक शाखा (new bank branch) में आपके यह कागज भेजेगा-
  • एकाउंट की सर्टिफाइड काॅपी।
  • आपका मूल खाता खोलने का एप्लिकेशन फाॅर्म।
  • नाॅमिनी फाॅर्म।
  • आपके सिग्नेचर का सैंपल।
  • बकाया राशि का चेक/डिमांड ड्राफ्ट।
  • आपकी वर्तमान पीपीएफ पासबुक।
  • आवेदक की ओर से सबमिट किया गया पीपीएफ ट्रांसफर एप्लिकेशन फाॅर्म।
  • बैंक की एक्नाॅलेजमेंट स्लिप।
  • इन डाॅक्यूमेंट्स के मिल जाने के बाद नई बैंक शाखा आपको इन्फाॅर्म करेगी। इसके पश्चात आपको अपने केवाईसी डाक्यूमेंट्स के साथ नया एकाउंट खोलने का फाॅर्म सबमिट करना होगा। अब बैंक आपको नई पासबुक जारी कर देगा।

क्या पीपीएफ खाते पर लोन की सुविधा है? (Is loan facility available on PPF account?)

जी हां, एक पीपीएफ खाताधारक (PPF account holder) अपने इस खाते पर लोन (loan) भी ले सकता है। लेकिन उसे यह सुविधा पीपीएफ एकाउंट (PPF account) खोलने के बाद तीसरे वित्तीय वर्ष (financial year) से ही मिल सकती है।

जहां तक इस एकाउंट से पैसा निकालने की बात है तो इसे एकाउंट खोलने के सातवें साल से प्रत्येक वर्ष निकालने की इजाजत होती है। कुछ मामलों में पैसा मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) से पहले भी निकाला जा सकता है।

क्या पीपीएफ एकाउंट पर टैक्स छूट का प्रावधान किया गया है? (Is there any tax rebate on PPF account?)

पीपीएफ एकाउंट (PPF account) में जमा राशि पर इन्कम टैक्स एक्ट (income tax) की धारा (section) 80सी के अंतर्गत इन्कम टैक्स से छूट मिलती है। इसकी ब्याज आय (income from interest) को भी टैक्स फ्री (tax free) किया गया है।

यहां तक कि मैच्योरिटी अमाउंट (maturity amount) तक पर भी किसी प्रकार का कोई टैक्स (tax) नहीं कटता। ब्याज दरों की बात करें तो पीपीएफ (PPF) पर इस समय ब्याज दर (interest rate) 7.1 प्रतिशत सालाना (annual) लागू है।

क्या इस एकाउंट को समय से पूर्व बंद भी किया जा सकता है? (Can this account can be closed before time?)

सामान्य तौर पर इस एकाउंट को समय से पूर्व बंद नहीं किया जा सकता। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियां (special circumstances) हैं, जिनमें इस खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दी गई है।

जैसे कोई मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) होने पर अथवा उच्च शिक्षा (higher education) की जरूरतों के आधार पर इस एकाउंट को समय से पूर्व बंद किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी एकाउंट का संचालन 5 वर्ष होना आवश्यक है।

लोग पीपीएफ एकाउंट खुलवाना क्यों पसंद करते हैं? (Why people prefer to open PPF account?)

जिन लोगों का लक्ष्य थोड़े थोड़े पैसे निवेश कर बड़ी करम जुटाना होता है, वे इस एकाउंट (account) में पैसा निवेश करना पसंद करते हैं। इस एकाउंट पर उन्हें टैक्स छूट (tax rebate) का लाभ मिलता ही है। इसके अतिरिक्त वे इसके सहारे अपनी बड़ी जिम्मेदारियों को निपटा सकते हैं। जैसे-गृह निर्माण, बच्चों की शादी, उनकी उच्च शिक्षा आदि।

यही वजह है कि आज भी निवेश के तमाम माध्यम होते हुए भी लोगों के लिए पीपीएफ निवेश का एक आकर्षक जरिया बना हुआ है। बड़े पैमाने पर लोग इस फंड में निवेश करते हैं। इसमें महिला निवेशक भी कम नहीं हैं। बहुत से लोग अपने बच्चों के नाम पर यह एकाउंट खुलवा देते हैं। 18 वर्ष का होने के पश्चात इसका संचालन वे स्वयं कर सकते हैं।

पीपीएफ एकाउंट की खास खास बातें (main features of PPF account)

अब आपको पीपीएफ अकाउंट से संबंधित खास खास बातों की जानकारी देते हैं, जो कि निम्नवत हैं-

  • स्वरोजगाररत, नौकरीपेशा, पेंशन भोगी समेत भारत का कोई भी नागरिक पीपीएफ एकाउंट खोल सकता है।
  • कोई भी एनआरआई पीपीएफ एकाउंट खोलने का अधिकारी नहीं है।
  • यदि कोई भारतीय नागरिक पीपीएफ एकाउंट की मैच्योरिटी से पूर्व एनआरआई बन जाता है तो वह मैच्योरिटी तक खाते का संचालन कर सकता है।
  • एक व्यक्ति एक ही पीपीएफ एकाउंट खोल सकता है।
  • नाबालिग की ओर से उसके माता-पिता अथवा अभिभावक पीपीएफ एकाउंट खोल सकते हैं।

पीपीएफ एकाउंट खुलवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? (What documents are required to open PPF account?)

यदि कोई व्यक्ति पीपीएफ एकाउंट खुलवाने का इच्छुक है तो उसे कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी, जो कि निम्नवत हैं-

  • आवेदक की पहचान का प्रमाण-आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज।
  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ-आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो।
  • नाॅमिनी फार्म (फाॅर्म E8)।

पीपीएफ एकाउंट किस प्रकार से खोला जा सकता है? (How PPF account can be opened?)

अब साथ साथ आपको पीपीएफ एकाउंट (PPF account) खोलने की प्रक्रिया (process) के बारे में भी जानकारी दे देते हैं। आपको इसके लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक/पोस्ट आफिस से एप्लिकेशन फाॅर्म लें। आप चाहें तो इसे संबंधित बैंक की वेबसाइट (website) से आनलाइन (online) भी डाउनलोड (download) कर सकते हैं।
  • अब इस फाॅर्म में मांगी गई सारी जानकारी आवेदक को सही सही भरनी होगी।
  • फाॅर्म भरने के पश्चात इसमें ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित काॅपी अटैच करें। ओरिजिनल डाॅक्यूमेंट्स (original documents) भी साथ रखें।
  • एकाउंट खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम 100 रूपये का चेक/ड्राफ्ट भी जमा करें।
  • बैंक जाकर फाॅर्म जमा कर दें।
  • एकाउंट एक्टिव होने के साथ ही आपको पासबुक जारी कर दी जाएगी। इसमें आपका पीपीएफ एकाउंट नंबर, बैलेंस आदि जनकारी दी गई होगी।

पीपीएफ की फुल फाॅर्म क्या है?

पीपीएफ की फुल फाॅर्म पब्लिक प्रोविडेंट फंड है।

पीपीएफ एकाउंट न्यूनतम कितनी राशि से खोला जा सकता है?

पीपीएफ एकाउंट न्यूनतम 100 रूपये से खोला जा सकता है।

पीपीएफ एकाउंट में अधिकतम कितनी राशि निवेश की जा सकती है?

पीपीएफ एकाउंट में अधिकतम डेढ़ लाख रूपये की राशि निवेश की जा सकती है।

पीपीएफ एकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड क्या है?

पीपीएफ एकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है।

क्या पीपीएफ एकाउंट से मैच्योरिटी अवधि से पूर्व भी पैसे निकाले जा सकते हैं?

कुछ ऐसी विशेष परिस्थितियां हैं, जिनमें मैच्योरिटी अवधि से पूर्व भी पैसे निकाले जा सकते हैं।

विशेष परिस्थितियों में पैसा निकासी कितने वर्ष बाद संभव है?

यदि पीपीएफ एकाउंट खुले पांच वर्ष हो चुके हैं तो विशेष परिस्थितियों को आधार बनाकर पैसा निकाला जा सकता है। जैसे-उच्च शिक्षा, शादी-ब्याह आदि के लिए।

क्या किसी व्यक्ति का एक से अधिक पीपीएफ एकाउंट हो सकता है?

जी नहीं, एक व्यक्ति का एक ही पीपीएफ एकाउंट हो सकता है?

क्या पीपीएफ एकाउंट पर ब्याज से होने वाली आय टैक्स फ्री है?

जी हां, इसे टैक्स फ्री रखा गया है।

पीपीएफ एकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

इस खाते को खोलने के लिए आपको पहचान और पते का प्रूफ, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और नाॅमिनी फार्म लगाना होगा।

क्या कोई एचयूएफ के नाम पर पीपीएफ एकाउंट खोल सकता है?

जी नहीं, एचयूएफ अर्थात हिंदू अविभाजित परिवार के नाम पर पीपीएफ एकाउंट नहीं खोला जा सकता।

क्या पीपीएफ का ज्वाइंट एकाउंट हो सकता है?

जी नहीं, पीपीएफ का ज्वाइंट एकाउंट नहीं हो सकता। यह केवल एकल एकाउंट हो सकता है।

हमने आपको इस पोस्ट में जानकारी दी कि आप अपने पीपीएफ एकाउंट का बैंक ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं? आशा करते हैं कि आपको सारी प्रक्रिया समझ आ गई होगी। अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता के मद्देनजर आप इस पोस्ट को सभी के साथ साझा करना न भूलें। धन्यवाद।

——————————

मृदुला वर्मा
मृदुला वर्मा
मृदुला हिंदी में स्नातकोत्तर हैं। उसके पास बीएड की डिग्री भी है। वह अध्यापन के पेशे में हैं और जब शैक्षिक विषयों की बात आती है तो उन्हें लिखना अच्छा लगता है। वह वंचितों के लिए शिक्षा की प्रबल समर्थक और सभी के लिए शिक्षा की हिमायती हैं। उनकी रुचि में समाजसेवा, लेखन और लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानना शामिल था ताकि वे उन्हें हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

Leave a Comment