ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा व ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के प्रकार | Transport Business in India in Hindi

|| ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कैसे शुरू करें? | Transport Business in India in Hindi | Transport ka business kaise kare | Transport ka business kaise start kare | ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में कितनी कमाई होती है? | Transport business benefits in Hindi ||

Transport Business in India in Hindi :- क्या आप भारत देश में ट्रांसपोर्ट का व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं। यदि ऐसा है तो यह लेख आपके लिए ही मुख्य तौर पर लिखा गया है। जब से दुनिया ने ट्रांसपोर्ट को देखा या इसका निर्माण किया है तब से मानो दुनिया बस दौड़ ही रही है। जो चीज़ (Transport ka business kaise start kare) हमे पहले बहुत दूर दिखती थी, वह इस ट्रांसपोर्ट ने बहुत ही सरल व सहज कर दी है। इस ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के जरिये लोग तो क्या छोटे से लेकर बड़े सामान तक को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाया जा रहा है।

अब यदि आप रेलवे, हवाई जहाज़, बस इत्यादि को देखेंगे तो यह भी तो एक तरह से ट्रांसपोर्ट का ही तो व्यापार है। बस इसमें चीज़ों की बजाए मनुष्यों को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने का काम किया जा रहा है। हालाँकि इन सभी माध्यमों के द्वारा चीज़ों को भी पहुंचाने का काम किया जाता है। वर्तमान समय में ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में इतने विकल्प आ गए है कि (Transport ka business kaise kare) क्या ही कहना। देशभर में लाखों लोग ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के अलग अलग माध्यमो से जुड़े हुए हैं और लाखों करोड़ो रुपए भी कमा रहे हैं।

तो यदि आप भी ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में जाना चाहते हैं तो आपका यहाँ स्वागत है किंतु उससे पहले आपको ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी (Transport ka business kaise kiya jata hai) चाहिए। यह एक बहुत ही बड़ा और व्यापक स्तर पर फैला हुआ बिज़नेस है और आप इसमें किस क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण होता है। तो आइए जाने ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी।

Contents show

ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कैसे शुरू करें? (Transport Business in India in Hindi)

अब आपको किस चीज़ का ट्रांसपोर्ट बिज़नेस करना है, यह सोचना भी तो जरुरी है ना। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में कार को रेंट पर देना भी आता है तो इसके जरिये ट्रक के माध्यम से सामान को डिलीवर करना भी होता है और बस की ट्रांसपोर्ट सर्विस भी इसी तरह के बिज़नेस में आती है। ऐसे में हम आपके साथ ऐसे ही सभी बिज़नेस के आइडियाज (Transport ka business kaise kare in Hindi) को शेयर करेंगे ताकि आगे चलकर आपको इसमें कोई दिक्कत ना हो।

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें लागत, मुनाफा व ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के प्रकार

इसी के साथ साथ ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स व लाइसेंस को लेने की जरुरत होती है। उसके लिए किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना (Transport ka business kaise shuru kare) होता है। सरकार से क्या क्या अनुमति लेनी होती है इत्यादि सभी बातों को जानने की भी जरुरत होती है। ऐसे में हम आपके साथ एक एक करके इन सभी बातों को विस्तार से साँझा करने वाले हैं।

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के प्रकार (Transport business types in Hindi)

ट्रांसपोर्ट का व्यापार शुरू करना है तो उसमे सबसे पहली बारी आती है ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस टाइप्स की। अब यदि आप बिना यह निर्धारित किये कि आप किस (Transport ka business kaisa hai) तरह के ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में जाना चाहते हैं, उसके बारे मे अन्य चीज़ कैसे ही पता लगा पाएंगे। ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस तो ट्रक के द्वारा कंपनियों के माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना भी आता है तो वहीं बस सेवा के जरिए यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर में पहुंचाना भी। सुनने में तो यह दोनों काम बिल्कुल अलग अलग है (Transport ka business kya hota hai) लेकिन है तो दोनों ही ट्रांसपोर्ट बिज़नेस का ही काम।

ऐसे में आज हम आपके सामने ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में प्रसिद्ध 10 ऐसे ही विकल्प रखने जा रहे हैं जिसमे से किसी एक का चुनाव आप कर सकते (Transport ka business kaise hota hai) हैं। आप चाहे तो इनके अलावा भी अपनी पसंद के ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को चुन सकते हैं।

बस सेवा ट्रांसपोर्ट बिज़नेस

ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में जो बिज़नेस सबसे पहले नंबर पर आता है वह होता है प्राइवेट बस सेवा का। आप अपने शहर का ही उदाहरण ले लीजिए। आपके शहर से प्रतिदिन कितनी ही बसें एक शहर से दूसरी शहर के लिए निकलती होंगी। इन बसों में सरकारी बसों की तुलना में अत्यधिक सुख सुविधाएँ दी जाती है। अब आप कुल्लू मनाली या पहाड़ों पर जाते हैं तो वहां जाने के लिए कितनी ही बढ़िया बढ़िया प्राइवेट बस मिल जाती है जिनमे आराम से बैठ कर वहां पहुंचा जा सकता है। तो आप चाहे तो कई बस को रेंट पर या खरीद कर बस सेवा की शुरुआत कर सकते हैं।

ट्रक से माल पहुँचाने की ट्रांसपोर्ट सर्विस

लोगों को इधर से उधर पहुँचाने के बाद आता है ट्रक के जरिये कंपनियों के माल को इधर से उधर पहुँचाना। अब कोई भी कंपनी किसी भी शहर में अपना माल पहुंचाएगी तो वह किश्तों में तो उसे भेजेगी नही। मान लीजिए स्कूल बैग बनाने वाली कोई कंपनी है और अब उसे आपके शहर की विभिन्न दुकानों पर अपना माल पहुँचाना है। तो क्या वह हर दुकान के लिए अलग अलग माल पहुंचाएगी या फिर वहां के अपने डीलर को एक बारी में ही ट्रक भर कर माल पहुंचा देगी। आज के समय में ट्रक सेवा का ट्रांसपोर्ट व्यापक स्तर पर बहुत ही फैल चुका है और हर कंपनी को इसकी जरुरत भी है।

कार रेंट पर देने का बिज़नेस

लोगों के पास कार खरीदने का पैसा नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे कार का आनंद नहीं उठा सकते हैं। टैक्सी का मजा अलग होता है जबकि कार खुद लेकर उसे चलाकर ले जाना अलग मजा होता है। अब यदि किसी को अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ खुद की कार लेकर कहीं घूमने जाना है तो उसके लिए वह कार को रेंट पर लेना प्रेफर करेगा। ऐसे में आप ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में कार को रेंट पर देने का बिज़नेस भी चुन सकते हैं।

कोल्ड चैन ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी

आपके शहर में प्रतिदिन ही दूध, दही, मक्खन, बटर, सब्जियां, फल इत्यादि चीजों की नियमित रूप से सप्लाई होती है और इन्हें बिना ख़राब हुए पहुँचाया जाता है। तो अब यह सब आपके शहर में तो बनता नहीं होगा। अवश्य ही इन्हें दूसरी जगह से आपके शहर में पहुँचाया जाता है। तो यह सब कैसे होता है? तो इसका उत्तर है कोल्ड चैन ट्रांसपोर्ट सर्विस के माध्यम से ऐसा किया जाता है। इसमें ट्रांसपोर्ट व्हीकल को इस तरह से तैयार किया जाता है जिस कारण उसके अंदर का तापमान ठंडा रहता है।

ट्रेवल एजेंसी ट्रांसपोर्ट सेवा

लोगों को कोरोना के बाद से घूमने का शौक बहुत बढ़ गया है। कोई अपने परिवार वालों के साथ घूमने जा रहा है तो कोई दोस्तों के साथ तो कोई जीवनसाथी के साथ। अब यह जरुरी नहीं कि वह जाने के लिए सार्वजनिक वाहन का ही इस्तेमाल करे। उसके लिए कार के द्वारा भी घूमने जाने का प्लान किया जा सकता है और उसके लिए वह किसी ट्रेवल एजेंसी की सहायता लेगा। ऐसे में आप ट्रेवल एजेंसी खोल कर वर्तमान समय के हिसाब से बहुत ही फायदे का सौदा करेंगे।

टैक्सी सर्विस

आपने ओला या उबर की कैब में यात्रा की ही होगी किंतु क्या अपने रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड के बाहर खड़ी हजारों टैक्सी देखी है। अब यह जरुरी नही कि हर किसी के पास स्मार्ट फोन हो या फिर उसके मोबाइल में इन कंपनियों की ऐप हो या फिर वह इसके जरिये जाना पसंद करता हो। लोगों के द्वारा टैक्सी से भी बहुत ट्रेवल किया जाता है। तो आप भी ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में अपनी टैक्सी सर्विस का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस

लोगों के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग को ही महत्ता दी जाने लगी है और हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग ही कर रहा है। यह व्यापार इतनी तेजी के साथ आगे बढ़ा है कि पूछिए मत। तो रोजाना ही लाखों ऑर्डर को कंपनियों के यहाँ से लोगों के घरों तक ड्रॉप शिपिंग का काम किया जा रहा है और इसके लिए उन वेबसाइट के द्वारा तरह तरह की ट्रांसपोर्ट सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो क्यों ना आप भी ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के इस दमदार बिज़नेस ड्रॉप शिपिंग में काम करे।

लोजिस्टिक्स ट्रांसपोर्ट सर्विस

ऑनलाइन सामान को तो ऑर्डर किया ही जाता है लेकिन ऐसा भी बहुत सामान होता है जिन्हें आपके शहर के बाजारों, दुकानों इत्यादि में पहुँचाना होता है। तो उस सामान को सुरक्षित तरीके से वहां पहुचाने के बिज़नेस को लोजिस्टिक्स का बिज़नेस कहा जाता है। यह बिज़नेस भी बहुत ही बड़ा बिज़नेस है जो लाभ भी उतना ही बड़ा देकर जाता है।

कूरियर ट्रांसपोर्ट बिज़नेस

लोगों को अपने जानने वालों के यहाँ या फिर किसी आधिकारिक काम से किसी चीज़ को यहाँ से वहां पहुँचाना होता है। यह चीज़ कुछ भी हो सकती है फिर चाहे वह चाय पत्ती हो या कोई किताब। तो इसके लिए वे कूरियर सेवा का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह सामान सुरक्षित रूप से और जल्द से जल्द वहां डिलीवर हो सके। हर शहर में कई तरह की कूरियर सेवा चलन में हैं। तो आप भी अपनी एक कूरियर कंपनी खोल सकते हैं।

ई रिक्शा ट्रांसपोर्ट सर्विस

अंत में हम आपको एक ऐसे ट्रांसपोर्ट व्यापार के बारे में बताना चाहते हैं जिसमे भारत सरकार भी आपकी पूरी मदद करेगी। अब यदि आप अपने शहर को ही देखे तो पहले वहां एक भी ई रिक्शा नहीं दिखाई देता होगा लेकिन अब तो वहां कई ई रिक्शा देखने को मिल रहे होंगे। लोग भी इनमे बैठना प्रेफर करते हैं। तो क्यों ना आप भी इस उभरते हुए ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में कदम रखें और बहुत सारा लाभ कमाए।

ट्रांसपोर्ट का व्यापार शुरू करना (Transport ka business kaise shuru kare)

तो अभी तक आपने जाना कि आप किस किस तरह का ट्रांसपोर्ट बिज़नेस कर सकते हैं। तो उनमे से आपको किसी एक ट्रांसपोर्ट व्यापार को चुनना होगा और उसी दिशा में ही आगे बढ़ना होगा। अब यदि आपने इसमें से किसी एक का चुनाव कर लिया है तो बारी आती है ट्रांसपोर्ट के व्यापार में आगे बढ़ने की। तो इसमें आपको क्या कुछ करना होगा और क्या नहीं, आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

एक बिज़नेस प्लान बनाना

आपने जो भी ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने का चुना है, उसके अंतर्गत एक व्यापक स्तर पर प्लानिंग करने की जरुरत आपको पड़ेगी। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कोई छोटा मोटा व्यवसाय नहीं होता है और ना ही यह एक झटके में शुरू किया जा सकता है। इसके लिए एक प्रॉपर बिज़नेस का बनाया जाना बहुत जरुरी होता है और इसे बनाकर ही आप ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। तो पहले सोचे गए ट्रांसपोर्ट व्यापार के प्रकार पर एक बिज़नेस प्लान तैयार करे।

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए बजट निर्धारित करना

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करना कोई छोटा मोटा काम तो है नहीं। इसी के साथ आपने ऊपर ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के जो जो विकल्प पढ़े उन्हें पढ़ कर भी आपको अच्छे से अंदाजा लग गया होगा कि इसमें आपको मोटा निवेश करना होगा। हालाँकि किसी में कम निवेश होगा तो किसी में ज्यादा लेकिन यदि हम ओवरऑल देखे तो यह निवेश लाखों में ही होगा। तो आप अपने द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर बजट को तैयार रखें और यदि आपको कही से लोन लेने की जरुरत है तो उसके लिए पहले ही आवेदन कर दें।

वाहन की खरीदी करना

ट्रांसपोर्ट का काम है तो उसके लिए वाहन तो खरीदने ही होंगे ना। अब यह वाहन कौन से होंगे यह आपके ट्रांसपोर्ट व्यापार पर निर्भर करेगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं तो आपको बस की खरीदी करनी होगी और यदि कार रेंट पर देने का सोच रहे हैं तो उसके लिए अलग अलग तरह की कार खरीदनी होगी। अब आप इन्हें कितनी संख्या में खरीदते हैं और किस तरह की खरीदते हैं यह आपके बजट पर निर्भर करेगा।

लोगों को काम पर रखना

वाहन की खरीदी कर रहे हैं तो उन्हें चलाने के लिए ड्राईवर भी तो रखने होंगे। हालाँकि कुछ कुछ ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में आपको ड्राईवर को रखने की जरुरत नहीं होगी लेकिन उनकी संख्या सीमित होगी। ज्यादातर ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में वाहनों की संख्या के अनुसार ही ड्राईवर को रखें जाने की जरुरत होती है। यह ड्राईवर की संख्या वाहनों की संख्या से अधिक ही होगी क्योंकि उनके द्वारा छुट्टी ले लेने या फिर डबल शिफ्ट में काम करने के लिए आपको ज्यादा ड्राईवर भी चाहिए हो सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस का लाइसेंस बनवाना

ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में आपको सामान या यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर ही नहीं अपितु उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य में भी पहुँचाना होता है। यदि आप इन्हें एक ही राज्य में कर रहे हैं तो भी आपको अपनी राज्य सरकार से लाइसेंस को लेना पड़ता है। ऐसे में आपका ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस किस तरह का है और किस किस राज्य में फैला हुआ है, उसी के अनुसार ही आपको इनका लाइसेंस लेना होगा। साथ ही भारत सरकार के द्वारा भी आपको ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के प्रकार के आधार पर लाइसेंस लेना होगा।

ट्रांसपोर्ट की ब्रांडिंग करना

ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं और उसके अंतर्गत काम पाना है तो उसकी ब्रांडिंग करने की भी जरुरत होगी ताकि आपको संबंधित कंपनी से काम मिल सके। अब आपको यदि बस सेवा शुरू करनी है तो उसके लिए अपने शहर में उसकी जगह जगह ब्रांडिंग करनी होगी। वही यदि आपको माल को इधर से उधर पहुँचाना है तो उसके लिए संबंधित कंपनियों से संपर्क साधना होगा। इसी में ही ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी और वो भी शुरुआती तौर पर। फिर एक बार आपके अच्छे संपर्क बन गए तो फिर तो आपको काम मिलता ही रहेगा।

ट्रांसपोर्ट का काम शुरू करना

ट्रांसपोर्ट का काम मिलने पर आपको वह काम पूरी सावधानी के साथ करना होगा। अब चाहे आप लोगों को इधर से उधर कर रहे हैं या सामान को, वह हर चीज़ महत्वपूर्ण होती है। इसमें आपको सुरक्षा के सभी उपकरण तो लगाने ही होंगे और उसी के साथ साथ अन्य चीजों का भी ध्यान रखना होगा। ट्रांसपोर्ट का काम एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी वाला काम होता है और यदि उसमे थोड़ी बहुत भी चूक हुई तो लेने के देने पड़ सकते हैं। इसलिए आपको शुरू से ही पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ना होगा।

ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में कितनी कमाई होती है? (Transport business benefits in Hindi)

ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में कमाई की बात हो रही है तो इसका अनुमान लगाना असंभव है। वह इसलिए क्योंकि यह पूर्ण रूप से ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के प्रकार, उसके फैले हुए स्तर, उसकी प्रसिद्धि इत्यादि कई कारकों पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर आपके शहर में कई तरह की प्राइवेट बस सेवा होगी और उसमे से कुछ को अच्छी रेटिंग मिली होगी तो किसी को कम।

ऐसे में कोई बस सेवा वाला महीने के लाखों रुपए कमाता होगा तो किसी किसी को उतना ही पैसे कमाने में 3 से 6 महीने का समय लग जाता होगा। तो अब हम यदि आपको यह बताये कि ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस में आपका एक दिन का लाखों रुपए भी बन सकता है और एक महीने का भी तो आपको कैसा लगेगा लेकिन यही ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस की सच्चाई है। इसमें होने वाली कमाई का आंकलन लगाना सरासर नाइंसाफी होगी।

ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करने के क्या फायदे है? (Transport business ke fayde)

यह तो आपको ऊपर का लेख पढ़ कर ही पता चल गया होगा फिर भी हम इसे थोड़ा बहुत विस्तार दे देते हैं। ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो समय के साथ बढ़ता ही चला जा रहा है। वह इसलिए क्योंकि लोगों की तो एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही हो रही है और वही सामान की भी आवाजाही बहुत बड़ी मात्रा में देखने को मिल रही है। आज के समय में यदि आपको कुछ भी सामान चाहिए होगा चाहे वह कही भी बनता हो, वह आपके एक ऑर्डर पर कुछ ही दिनों में आपके घर तक पहुँच जाएगा।

तो अब वह सामान वहां प्रकट तो होगा नहीं, उसे मजबूत ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिये ही वहां तक पहुँचाया जाएगा। इसी के साथ साथ वर्तमान समय में तरह तरह की कंपनियां खुल रही है और उनके द्वारा तरह तरह के उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। हर कंपनी यह चाहती है कि उसके बनाए उत्पाद केवल उसी के क्षेत्र तक ही सीमित ना रह कर हर जगह बिके और इसके लिए वह ट्रांसपोर्ट सिस्टम का ही सहारा लेती है।

इसी तरह लोगों को काम से, मनोरंजन से, किसी अन्य कारण से इधर से उधर जाना ही पड़ता है। अब तो आलम यह है कि ट्रेन और हवाई जहाज़ में टिकट तक नहीं मिलती है। ऐसे में उनके द्वारा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारी बस सर्विस प्रोवाइडर खुल चुके हैं। तो इस तरह से आप ट्रांसपोर्ट व्यापार में कोई भी विकल्प चुने, आप पूर्ण रूप से लाभ में ही रहने वाले हैं।

ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Related FAQs

प्रश्न: भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है?

उत्तर: भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी महिंद्रा है।

प्रश्न: Transport बिजनेस कैसे शुरू करें?

उत्तर: Transport बिजनेस शुरू करने के बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: ट्रांसपोर्ट में क्या काम होता है?

उत्तर: ट्रांसपोर्ट में किसी व्यक्ति, वस्तु या कोई भी अन्य भौतिक चीज़ को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना होता है।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 ट्रांसपोर्ट कौन सा है?

उत्तर: भारत में नंबर 1 ट्रांसपोर्ट महिंद्रा है।

इस लेख में आपने जाना कि ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करना कितना लाभदायक होता है। साथ ही यदि आपको ट्रांसपोर्ट का व्यापार करना ही है तो उसमे आपके पास किस किस तरह के विकल्प उपलब्ध है। तो आप किस तरह के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हाथ आजमाने का सोच रहे हैं और क्यों। नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइयेगा।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment