|| ट्रेवल एजेंट कैसे बने? | Travel agent kaise bane | Travel agent kon hota hai | ट्रेवल एजेंट कैसे काम करता है? | Travel agent kaise kaam karta hai | ट्रेवल एजेंट की कमाई | Travel agent salary in Hindi | Travel agent ka office kaise khole | Travel agent banne ke liye kya kare
Travel agent kaise bane :- आज के समय में घूमने फिरने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। पहले के समय में दो चार साल में एक बार ही घूमने जाते थे और वो भी तीर्थ यात्रा पर या गिनी चुनी जगह पर ही किंतु आज के समय में यह परिदृश्य पूरी तरह से बदल चुका (How to become a travel agent in Hindi) है। अब लोग ऐसी ऐसी जगह भी घूमने जा रहे हैं जहाँ पहले कोई नहीं जाता था या बहुत ही कम लोग उनके बारे में जानते थे। वहीं लोग अब वर्ष में 3 से 4 बार घूमने जाने लगे हैं।
इसके कई कारण हो सकते हैं। एक मुख्य कारण यह है कि कोरोना नामक महामारी के आने के बाद से लोगों को वर्क फ्रॉम होम ही मिला हुआ (Eligibility for travel agent in Hindi) है। अब यदि व्यक्ति सुबह शाम एक ही जगह पर रह कर काम करेगा तो अवश्य ही उसे तनाव महसूस होगा और इसी तनाव को दूर करने के उद्देश्य से वह घूमने फिरने जाना पसंद करता है। दूसरा मुख्य कारण यह है कि लोगों की खर्च करने की क्षमता में भी वृद्धि देखने को मिली है और वह इसे ट्रेवल पर खर्च करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं।
ट्रेवल में बढ़ते हुए ट्रेंड को देखते हुए ही जगह जगह ट्रेवल एजेंट बने हुए हैं जो लोगों की यात्राओं को मैनेज करने का काम करते हैं। अब कोई बिना ट्रेवल एजेंट के जाना पसंद करता है तो किसी को अपनी यात्रा सुव्यवस्थित तरीके से करनी होती है और इसके लिए ट्रेवल एजेंट ही सबसे बड़ा सहारा होते (Travel agent ke bare mein jankari) हैं। तो यदि आप भी ट्रेवल एजेंट बनने को इच्छुक हैं और इसके जरिये पैसा बनाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम ट्रेवल एजेंट कैसे बने और इसके लिए क्या कुछ किया जाए, इसके बारे में ही पूरी जानकारी देने वाले (Travel agent banne ka tarika) हैं।
ट्रेवल एजेंट कैसे बने? (Travel agent kaise bane)
ट्रेवल एजेंट कैसे बने और इसके लिए क्या कुछ किया जाये, इसके बारे में जानने से पहले आपका यह जानना जरुरी होता है कि आखिरकार यह ट्रेवल एजेंट होता क्या है और इसका क्या कुछ काम होता (Travel agent kaise ban sakte hai) है। इसी को जान कर ही तो आप आगे की कार्यवाही कर पाएंगे और ट्रेवल एजेंट की भूमिका निभा पाएंगे। इसलिए आपको इस लेख में ट्रेवल एजेंट बनने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी मिलने वाली है।
एक तरह से कहा जाए तो ट्रेवल एजेंट को क्या करना होता है और क्या नहीं, उसको किन किन चीज़ों को ध्यान में रखना चाहिए और किस तरह से वह अपने बिज़नेस को आगे ले जा सकता है, इत्यादि सभी बातों के बारे में जानकारी इसी लेख में विस्तार से मिलने वाली (Travel agent banne ke liye kya kare) है। आइए जाने ट्रेवल एजेंट बनने के लिए आपको क्या कुछ करना पड़ सकता है और क्या क्या चीजें इस तरह के बिज़नेस में जानने के लिए जरुरी होती है।
ट्रेवल एजेंट कौन होता है? (Travel agent kaun hota hai)
सबसे पहले बात करते हैं कि यह ट्रेवल एजेंट होता कौन है और इसका क्या काम होता है। तो आप या हम कभी ना कभी यात्रा पर जाते हैं। यह मायने नहीं रखता कि कौन कहां जाना पसंद करता है और कौन नहीं। यात्रा यात्रा होती है और यह कहीं भी और कैसी भी हो सकती (Travel agent kon hota hai) है। उदाहरण के तौर पर यह तीर्थ यात्रा भी हो सकती है या रोमांचक भी या ऐतिहासिक स्थल की या कुछ और भी। साथ ही यह किसी भी साधन व कितने भी दिनों की हो सकती है।
तो अब यदि हम कहीं जाते हैं तो हमें कई तरह की चीज़ों का ध्यान रखने की जरुरत होती है। उदाहरण के तौर पर हम उस स्थल तक कैसे पहुंचेंगे, वहां कहां रुकेंगे, किस किस जगह पर घूमेंगे, वहां के प्रसिद्ध स्थल कौन कौन से हैं, उस जगह पर घूमने के लिए किस वाहन का इस्तेमाल करेंगे, कितने दिनों की वह यात्रा होगी, वापस कैसे आएंगे (Travel agent kaun ban sakta hai) इत्यादि। एक तरह से कहीं जाने के लिए हमें पूरी प्लानिंग करनी होती है और तभी वहां जाना होता है।
अब यदि इसमें ट्रेवल एजेंट की एंट्री हो जाती है तो आपका यह सब काम ख़त्म हो जाता है। ऊपर जो जो बातें हमने आपको बताई है, वह सब सोचना और उनकी प्लानिंग करना ट्रेवल एजेंट का ही काम होता है और वही सब करके आपको देता है। आपको बस उसके बताये दिशा निर्देशों के अनुसार चलना होता है और वह पूरी जिम्मेदारी लेता है। एक तरह से आपकी यात्रा या ट्रेवल को शुरू से लेकर अंत तक मैनेज करने का काम इसी ट्रेवल एजेंट का ही होता है।
ट्रेवल एजेंट क्या काम करता है? (Travel agent kya kaam karta hai)
अब आपको यह भी जानना होगा कि ट्रेवल एजेंट के द्वारा किस किस तरह का काम किया जाता है और उसमे क्या कुछ आ सकता है। तो यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया कि एक ट्रेवल एजेंट किसी भी यात्रा में क्या कुछ भूमिका निभाता है और उस यात्रा को सफल बनाने में उसका कितना तक योगदान होता (Travel agent work in Hindi) है। फिर भी आपको इस पर स्पष्टता चाहिए तो वह भी हम दे देते हैं। एक ट्रेवल एजेंट के जो जो काम हो सकते हैं, वह सब इस प्रकार हैं:
- आपको जहाँ भी घूमने जाना है, वहां तक आप कैसे पहुँच पाएंगे, इसकी प्लानिंग ट्रेवल एजेंट ही करता है। आपकी हवाई यात्रा, रेल या अन्य साधन से होने वाली टिकट की बुकिंग करवाने की जिम्मेदारी ट्रेवल एजेंट की होती है।
- अब जैसे ही आप उस शहर में पहुंचेंगे जहाँ पर आपको घूमना है, तो वहां के स्टेशन से होटल तक पहुंचाने का काम भी उसी ट्रेवल एजेंट का ही होता है। इसके लिए एक वाहन आएगा जो आपको आपके होटल में छोड़ेगा।
- अब आप उस शहर में किस होटल में रुकेंगे, यह भी उसी ट्रेवल एजेंट के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है। इसके लिए होटल में रूम बुकिंग पहले ही हो जाती है और उसके बाद आपको वहां भेजा जाता है।
- अब किस दिन आपका क्या प्लान रहेगा और आप कहां कहां घूमेंगे, यह सब भी पहले से ही प्लान किया होता है। एक तरह से जहाँ भी आप घूमने गए हैं, वहां पर आप कहां और किस दिन घूमेंगे, यह भी उसी ट्रेवल एजेंट के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है।
- इसके लिए हर दिन आपके यहाँ गाड़ी पहुँचाने का काम और उसके साथ ड्राईवर की व्यवस्था, घूमने की जगह तक पहुँचाना, वहां से वापस लेकर जाना और पुनः होटल छोड़ना सब ट्रेवल एजेंट ही देखता है।
- आपके वहां पर खाने पीने की व्यवस्था करना भी इसी ट्रेवल एजेंट का ही काम होता है। आपको आपकी पसंद के अनुसार खाना भी उपलब्ध करवाना उसी का ही दायित्व होता है।
- एक तरह से आपके द्वारा उस जगह पर रुके जाने के दिनों के हिसाब से रोजाना की प्लानिंग करना ट्रेवल एजेंट का ही काम होता है और वही सब देख कर योजना बनाता है।
- जब आपकी यात्रा पूरी हो जाती है तो पुनः आपको आपके घर तक पहुँचाने का काम उसी ट्रेवल एजेंट को ही करना होता है।
इस तरह से आपके घर से लेकर पूरा ट्रेवल करवा कर पुनः आपके घर तक छोड़ने के बीच में जो कुछ भी काम आता है, वह सब काम ट्रेवल एजेंट के द्वारा ही किया जा सकता है या करना होता है। हालाँकि इसमें आपकी अनुमति होनी जरुरी होती है अर्थात आपके अनुसार ही सब काम होते हैं और योजना बनती है, जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।
ट्रेवल एजेंट कैसे काम करता है? (Travel agent kaise kaam karta hai)
ऊपर का लेख पढ़ कर अवश्य ही आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि यह तो दुविधा वाली बात हो गयी और आपकी यात्रा में आपका ही कोई अधिकार नहीं रह गया है क्योंकि सब कुछ देखने का काम तो ट्रेवल एजेंट के द्वारा ही किया जा रहा है। यदि आप यही सोच कर चिंता में पड़ गए हैं तो लीजिए हम आपकी चिंता को दूर किये देते (Travel agent ke kaam karne ka tarika) हैं। दरअसल ट्रेवल एजेंट का काम केवल अपने अनुसार पूरी प्लानिंग करना नहीं होता है बल्कि वह आपके बताये दिशा निर्देशों के अनुसार ही पूरी प्लानिंग करता है।
कहने का अर्थ यह हुआ कि जब आप अपनी यात्रा को प्लान करवाने के लिए किसी ट्रेवल एजेंट के पास जाएंगे तो वहां जाकर आपको सब जानकारी देनी (Travel agent kaam kaise karte hai) होगी। उदाहरण के तौर पर आपको उन्हें बताना होगा कि आप कहां जाना पसंद करेंगे, कितने दिनों के लिए वह ट्रिप होगी, कौन कौन आपके साथ होगा, आपका बजट कितना है, आप कहां कहां घूमना पसंद करेंगे इत्यादि सब। एक तरह से आपको अपने अनुसार जो जो काम करवाना है, वह सब आपको बताना होगा।
अब आपके बताये गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही ट्रेवल एजेंट के द्वारा कुछ ट्रेवल प्लान आपके सामने रखे जाएंगे और आपकी अनुमति ली जाएगी। वह आपको आपके बजट के आसपास क्या कुछ हो सकता है और क्या नहीं, इन सभी की जानकारी आपको देगा। अब इसी के आधार पर ही आपको किसी एक प्लान के लिए अनुमति देनी होगी और उसमे कुछ बदलाव इत्यादि करवाना है तो वह बताना होगा। इसी के अनुसार ही ट्रेवल एजेंट सब प्लान करेगा और आपकी यात्रा शुरू करवाएगा।
ट्रेवल एजेंट का ऑफिस खोलना (Travel agent ka office kaise khole)
अब यदि आप ट्रेवल एजेंट की भूमिका निभाने जा रहें हैं तो उसके लिए बहुत जरुरी होता है कि अपने शहर में कहीं पर ट्रेवल एजेंट का ऑफिस खोला (Travel agent ka office kaise khole) जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी व्यक्ति आपके यहाँ अपनी यात्रा की बुकिंग करवाने या प्लान करवाने आएगा तो उसके लिए बैठने, बात करने इत्यादि सभी तरह की सुविधा पहले से ही हो और उसे वहां आकर अच्छा महसूस हो यह आपको देखना होगा।
तो उसके लिए एक ऑफिस का बनाया जाना बहुत जरुरी होता है। यह जरुरी नहीं कि ऑफिस बहुत बड़ा हो या उसमे बहुत कुछ लगा हुआ हो। यह सामान्य तौर पर 400 वर्ग फुट तक का होता है जो ग्राउंड फ्लोर या पहली मंजिल या दूसरी मंजिल इत्यादि कहीं भी हो सकता है। बस बाहर से इसका पता चल जाए और लोगों को यहाँ आने में दुविधा ना हो। तो इस तरह से आप अपना ट्रेवल एजेंट का काम शुरू कर सकते हैं।
ट्रेवल एजेंट बनने के लिए जरुरी चीजें (Travel agent banne ke liye kya karna padega)
अब जब आपने ट्रेवल एजेंट बनने के लिए अपना ऑफिस खोल लिया है तो उसमें कुछ चीजें रखी जानी भी जरुरी होती है। इसमें आपके द्वारा प्रतिदिन का काम करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप होगा जिसकी सहायता से आप यात्रा को मैनेज करने का काम करेंगे। इसके अलावा ऑफिस में जो जो चीज़ या सामान को रखे जाने की जरुरत होती है, वह भी रख दें। इसमें पानी पीने की व्यवस्था करना, टॉयलेट, ग्रीटिंग कार्ड, ट्रेवल बुक्स इत्यादि होंगे।
इसी के साथ साथ आपको अलग अलग शहरों में अन्य ट्रेवल एजेंट्स, बुकिंग एजेंट्स, होटल संचालकों, ड्राईवर इत्यादि से संपर्क करना होगा। इन्हीं की सहायता से ही तो आप अपना काम सुचारू रूप से कर पाएंगे। एक ट्रेवल एजेंट का यही काम मुख्य होता है और इसी की सहायता से ही वह अपने क्लाइंट को खुश कर पाता है। इसलिए इसका प्रमुखता से ध्यान रखें और उसी के अनुसार ही आगे की कार्यवाही करें।
ट्रेवल एजेंट का काम कैसे बढ़ाएं? (Travel agent ka kaam kaise badaye)
अब जब आपने ट्रेवल एजेंट का काम करना शुरू कर दिया है तो बारी आती है अपना काम बढ़ाने की। तो इसके लिए जरुरी है अपने संपर्कों के जरिये ट्रेवल बुकिंग लेना और लोगों की यात्रा को मैनेज करना। इसके लिए आपको कम पैसों में ही लेकिन एक शुरुआत करनी होगी और उसी से ही आपके लिंक बनते चले जाएंगे। जो जो भी आपके यहाँ से यात्रा करके आया है और यदि उसका अनुभव अच्छा रहता है तो अवश्य ही वह आपकी ट्रेवल एजेंसी के बारे में अपने जानने वाले लोगों को भी बतायेगा।
इसी तरह से आपकी ट्रेवल एजेंसी का काम बढ़ता चला जाएगा और धीरे धीरे अन्य लोग आपके यहाँ से जुड़ते चले जाएंगे। इसी के साथ साथ आपको अपनी ट्रेवल एजेंसी का ऑनलाइन प्रोमोशन भी करना चाहिए और विभिन्न सोशल मीडिया का भी सहारा लेना चाहिए। इसी की ही सहायता से आपका काम आगे बढ़ पाएगा और आप ट्रेवल एजेंट बन कर बहुत लाभ कमा पाएंगे।
ट्रेवल एजेंट की कमाई (Travel agent salary in Hindi)
साथ के साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप ट्रेवल एजेंट बन जाते हैं तो वह बन कर आपकी कितनी तक कमाई संभव है। तो यहाँ यह बात स्पष्ट कर दी जाती है कि एक ट्रेवल एजेंट महीने का कुछ हज़ार से लेकर लाखों रुपए तक कमाने की क्षमता रखता (Travel agent ki salary kitni hoti hai) है। यह पूर्ण रुप से आपके यहाँ आने वाले काम पर निर्भर करता है। कुछ ट्रेवल एजेंट ऐसे होते हैं जो शुरुआत कुछ हज़ार रुपए कमाने से करते हैं लेकिन देखते ही देखते उनका काम इतना बन जाता है कि वे महीने का लाखों रुपए कमाना भी शुरू कर देते हैं।
तो यह पूर्ण रूप से आपके काम पर ही निर्भर करेगा कि आप किस तरह से और कितना अच्छे से अपने काम को कर रहे हैं। साथ ही आपकी ट्रेवल एजेंसी से जो भी यात्रा करके आ रहा है, उसका अनुभव कैसा है और क्या वह बाकियों को भी इसके लिए कहता है इत्यादि। तो इसी तरह से आपकी कमाई भी बढ़ती चली जाएगी और एक दिन आप ट्रेवल एजेंट बन कर महीने का लाखों रुपए कमाने लग जाएंगे।
ट्रेवल एजेंट कैसे बने – Related FAQs
प्रश्न: ट्रैवल एजेंट का क्या काम होता है?
उत्तर: ट्रैवल एजेंट का काम अपने क्लाइंट की यात्रा को शुरू से लेकर अंत तक मैनेज करना होता है।
प्रश्न: मैं किसी ट्रैवल एजेंसी से कैसे जुड़ सकता हूं?
उत्तर: यदि आपको किसी ट्रेवल एजेंसी से जुड़ना है तो पहले आपको वहां अपना रिज्यूमे भेज कर आवेदन करना होगा और उसके बाद आगे की कार्यवाही उसी ट्रेवल एजेंसी पर निर्भर करती है।
प्रश्न: मैं भारत में टूर ऑपरेटर कैसे बन सकता हूं?
उत्तर: भारत में टूर ऑपरेटर बनने की पूरी प्रक्रिया को इस लेख के माध्यम से बताया गया है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: ट्रेवल्स का बिजनेस कैसे शुरू करें?
उत्तर: ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू करना है तो इस लेख को पढ़ें जिसमे इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी दी गयी है।
आज के इस लेख में आपने ट्रेवल एजेंट बन कर काम करने के तरीके के बारे में जाना। यहाँ आपको यह जानने को मिला कि ट्रेवल एजेंट किसे कहा जाता है, वह कैसे काम करता है, उसका क्या कुछ काम होता है और उसके जरिये वह कितना तक कमा लेता है इत्यादि।
NCC cadet BC certificate holder I need work