TS Sand Booking (SSMMS): Registration & Track Sand Order, Status

रेत/बालू तेलंगाना में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करती है। अन्य राज्यों के लिए भी यहां से रेत/बालू की सप्लाई की जाती है। तेलंगाना में रेत बुकिंग के कार्य को आसान बनाने के लिए रेत बिक्री प्रबंधन और निगरानी प्रणाली TS Sand Booking (SSMMS) विकसित की गई है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कि इसी प्रणाली के बारे में जानकारी देंगे। जैसे पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अपना आर्डर स्टेटस कैसे देखें, कैसे track करें? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

TS Sand Booking (SSMMS) क्या है?

दोस्तों, सबसे पहले आपको बताते हैं कि SSMMS की फुल फॉर्म – सैंड सेल मैनेजमेंट एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (Sand Sale Managenent & Monitoring System है। यह तेलंगाना का पोर्टल है, जिसे तेलंगाना (Telangana) राज्य खनिज विकास निगम ने launch किया है।

इसके जरिए आनलाइन मोड में sand यानी रेत/बालू की बुकिंग की जा सकती है। TS Sand Booking (SSMMS) पोर्टल के जरिए कई तरह की सेवाएं दी जा रही हैं, जो कि इस प्रकार से हैं- रेत का बुकिंग आर्डर, स्टॉकयार्ड, बुक की गई मात्रा, उपलब्ध मात्रा, वितरित की गई दैनिक अपडेट।

TS Sand Booking (SSMMS): Registration & Track Sand Order, Status

TS Sand Booking (SSMMS) से जुड़ी खास खास बातें

  • सरकारी कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक Official आईडी की जरूरत होती है।
  • निजी कंपनी / फर्म के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और रजिस्ट्रेशन प्रति चाहिए।
  • सरकारी कार्य के लिए आवेदन को आपको आधिकारिक पत्र, अनुबंध कॉपी / वर्क ऑर्डर और रेत के लिए कॉपी / अनुमान कॉपी की आवश्यकता होती है।
  • निजी कंपनी / फर्म के लिए आवेदन को आपको भवन निर्माण अनुमति / स्वीकृति योजना की आवश्यकता होती है।

SSMMMS के लाभ

आइए, अब आपको बताते हैं कि SSMMMS के लाभ क्या हैं-

  • घर बैठे रेत बुकिंग की सुविधा ।
  • बुकिंग की प्रक्रिया में पारदर्शिता।
  • तेलंगाना के लोगों के समय और पैसे की बचत।
  • बुकिंग संबंधी सारे दस्तावेज आनलाइन सुरक्षित रखने की सुविधा।

TS Sand Booking (SSMMS) के तहत कैसे रजिस्ट्रेशन कराएं?

  • सबसे पहले आपको official SSMMS पोर्टल https://sand.telangana.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन के option पर क्लिक करना होगा।
TS Sand Booking (SSMMS) के तहत कैसे रजिस्ट्रेशन कराएं?
  • इसके बाद एक list सामने आएगी। इसमें आपको ग्राहक पंजीकरण (customer registration) का option चुनना होगा।
  • दिए गए स्थान में अपना mobile नंबर दर्ज करें।
TS Sand Booking (SSMMS) के तहत कैसे रजिस्ट्रेशन कराएं?
  • इसके बाद send OTP के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसे दर्ज करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

SSMMS पर रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

दोस्तों, यदि आप पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन का status पता करना चाहते हैं तो उसके लिए यह प्रक्रिया अपनाएं-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के option पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको एक drop-down list दिखाई देगी।
  • इसमें से आपको पंजीकृत ग्राहक यानी registered customers का option चुनना होगा।
  • अब आपके सामने सभी पंजीकृत ग्राहकों की एक lisr आ जाएगी।
  • आपको यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपका रिकार्ड मौजूद होगा तो स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

SSMMS पोर्टल पर ऑनलाइन सैंड बुक करने की प्रक्रिया

दोस्तों, यदि आपने TS Sand Booking (SSMMS) वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अब आप अपना सैंड ऑर्डर बुक कर सकते हैं। इसकी एक आसान सी प्र्रक्रिया है, जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर आपको sand booking लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले credentials का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
  • यहां drop-down box से अपना जिला select करें।
  • इसके बाद stockyard विकल्प का चयन करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद register के option पर क्लिक करें।
  • order को confirm करें।
  • बुकिंग नंबर को future reference के लिए save कर लें।
  • रसीद को भविष्य में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखें।

SSMMS पोर्टल पर sand order का status ऐसे जांचें-

Sand booking order के बाद यदि आप order का status जानना चाहते हैं तो उसके लिए एक आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर booking के option पर क्लिक करें।
  • आपको एक drop down menu दिखाई देगा।
  • इसमें से आपको track your order विकल्प चुनना होगा।
  • यहां आपको अपना order ID दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के बाद Get Status के option पर क्लिक कर दें।
  • आपके order का status आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

SSMMS के जरिए वाहन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया TS Sand Booking (SSMMS)

दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन रेत बुकिंग वेबसाइट TS Sand Booking (SSMMS) के माध्यम से वाहन का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको इन steps को follow करना होगा-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के option पर क्लिक करें।
  • यहां आपको एक ड्रॉपडाउन list दिखाई देगी।
  • इसमें से आपको वाहन पंजीकरण यानी vehicle registration का option चुनना होगा।
  • यहां एक application form सामने आ जाएगा।
  • इसमें आपको वाहन संख्या, RC का ब्योरा, पता, engine number, mobile number जैसी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • इसके बाद register के option पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर को भविष्य में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित रखें।

TS Sand Booking (SSMMS) पर वाहन का रजिस्ट्रेशन ऐसे जांचें

दोस्तों, TS Sand Booking (SSMMS) पर वाहन रजिस्ट्रेशन की जांच करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक drop down menu दिखने लगेगा।
  • यहां registered vehicle list के option पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां अपना vehicle number दर्ज करें।

इंटर स्टेट आर्डर स्टेटमेंट का स्टेटस कैसे देखें?

अपने अंतरराज्यीय आदेश विवरण (interstate order statement) का status देखने के लिए कुछ निर्धारित steps follow करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर अंतरराज्यीय रेत परिवहन (inter State sand transportation) के option पर क्लिक करें‌।
  • आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू प्रदर्शित होने लगेगा।
  • इसमें आपको अंतरराज्यीय आदेश विवरण के option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अंतरराज्यीय रेत आदेश विवरण दिखने लगेगा।
  • यदि आप undelivered अंतरराज्यीय रेत आदेश विवरण देखना चाहते हैं तो drop down menu में
  • मोबाइल / वाहन विकल्प के साथ इंटर-स्टेट अन-डिलीवर ऑर्डर के option पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
  • यहां अपना मोबाइल या वाहन नंबर दर्ज करें।
  • सर्च के option पर क्लिक करें।
  • अंतरराज्यीय रेत undelivered आदेश विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Inter State order को कैसे ट्रैक करें?

रेत के अपने interstate order को track करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर अंतरराज्यीय रेत परिवहन के option पर क्लिक करें।
  • आब आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाएगा।
  • इसमें आपको इंटर-स्टेट ट्रैक ऑर्डर (interstate track order) के option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया वेबपेज आ जाएगा।
  • यहां अपना order number दर्ज करें।
  • इसके बाद search के option पर क्लिक करें।
  • Order का सारा ब्योरा आपके सामने खुल जाएगा।

अंतर राज्यीय आर्डर की रसीद कैसे प्रिंट करें?

साथियों, अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने अंतर राज्यीय रेत ऑर्डर की रसीद कैसे प्रिंट कर सकते हैं। दोस्तों, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर अंतरराज्यीय रेत परिवहन (inter State sand transportation) के option पर क्लिक करें‌।
  • आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू प्रदर्शित होने लगेगा।
  • इसमें आपको interstate sand transport के रसीद पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया वेबपेज खुल जाएगा।
  • इसमें ग्राहक (customer), order, निर्माण साइट / वितरण विज्ञापन आदि जानकारी सही सही भरें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करें।
  • अब रजिस्टर के option पर क्लिक करें।
  • रसीद आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • यहां से आप रसीद का प्रिंट ले सकते हैं।

डुप्लीकेट रसीद कैसे लें-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर अंतरराज्यीय रेत परिवहन (inter State sand transportation) के option पर क्लिक करें‌।
  • -आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू प्रदर्शित होने लगेगा।
  • -इसमें आप interstate receipt reprint के option पर क्लिक करें।
  • -आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
  • -यहां अपनी आर्डर ID, मोबाइल नंबर, आईडी टाइप, आईडी नंबर जैसी जानकारी सही सही भरें।
  • -इसके बाद search के option पर क्लिक करें।
  • -आपको रसीद की duplicate कॉपी मिल जाएगी।

TS Sand Booking (SSMMS).पर sand report कैसे देखें?

साथियों यदि आप sand यानी रेत/बालू की रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ steps follow करेंगे, जो कि इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होमपेज पर आपको sand report के option पर click करें।
  • आपके सामने स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
  • यहां date का चयन करें।
  • इसके बाद आपको search के option पर क्लिक करें।
  • संबंधित date की report आपके सामने खुल जाएगी।

Sand स्टॉक स्टेटस कैसे जांचें?

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होमपेज पर हेल्प के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक drop down menu खुल जाएगा।
  • अब stockyard ब्योरे के option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना जिला select करें।
  • इसके बाद stock की सारी details आपकी screen पर आ जाएंगी।

थोक रेत के लिए कैसे आवेदन करें?

दोस्तों, आइए अब आपको बताते हैं कि आप थोक रेत (wholesale sand) के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। मित्रों, यह भी एक आसान सी प्र्रक्रिया है। आपको इसके लिए कुछ steps follow करने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको application for bulk sand के option पर क्लिक करना होगा।
  • दोस्तों, यदि आप पहली बार साइट का उपयोग कर रहे हैं तो new user को select करें।
  • सरकारी काम के लिए रजिस्ट्रेशन या निजी कंपनी / फर्म के लिए रजिस्ट्रेशन option का चयन करें।
  • यूआईडी जोड़ें या वीआईडी ​​जोड़ें और send OTP के option पर क्लिक करें।
  • अब OTP दर्ज करें और submit के option पर क्लिक कर दें।
  • आपका आवेदन पत्र (application form) स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • application फॉर्म में विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और रजिस्टर के option पर click करें।
  • यदि आप पहले से registered हैं तो already registered का चयन करें।
  • अपनी user ID और password से लॉगिन करें।
  • नए आवेदन के option पर click करें।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें पूछी गई सारी जानकारी सही सही दर्ज करें।
  • इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अब submit के option पर click कर दें।

TS Sand Booking (SSMMS) पर थोक रेत के आवेदन का स्टेटस देखें?

  • सबसे पहले आप SSMMS पोर्टल की official वेबसाइट https://sand.telangana.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको थोक रेत/बालू के लिए आवेदन (apply for wholesale sand) पर क्लिक करना होगा।
  • अब मौजूदा उपयोगकर्ता (present user) का चयन करें।
  • अब अपनी user ID और password के साथ login करें।
  • इसके बाद my application के option पर click करें।
  • अब आपके आवेदन का status आपके सामने खुल जाएगा।

SSMMS से जुड़े सवाल जवाब –

SSMMS किस कार्य से संबंधित है?

यह रेत बुकिंग और प्रबंधन से जुड़ी प्रणाली है।

SSMMS की फुल फॉर्म क्या है?

इसकी फुल फॉर्म है-Sand Sale Managenent & Monitoring System

इस सिस्टम को किसने शुरू किया है?

इस सिस्टम को तेलंगाना राज्य खनिज विकास निगम ने शुरू किया है।

SSMMS प्रणाली किस राज्य में लांच की गई है?

यह प्रणाली तेलंगाना राज्य में लांच की गई है।

इस सिस्टम का सबसे बड़ा लाभ क्या है?

इस सिस्टम का सबसे बड़ा लाभ घर बैठे रेत/बालू बुकिंग की सुविधा है।

दोस्तों, यह थी TS Sand Booking (SSMMS) की जानकारी। यदि आपको इसी तरह की किसी और जनता से जुड़े विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों का हमें इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment