TVS बाइक की डीलरशिप कैसे ले? | निवेश, मुनाफा, नियम, शर्ते व अप्लाई प्रक्रिया | TVS bike dealership in Hindi

|| TVS बाइक की डीलरशिप कैसे ले | TVS bike dealership in Hindi | TVS dealership in Hindi | TVS bike dealership business model in Hindi | TVS कंपनी का मुख्यालय कहां है? | TVS bike dealership profit margin in Hindi ||

TVS bike dealership in Hindi :- TVS बाइक का नाम तो आप सभी ने सुना होगा और आप इसकी बाइक या स्कूटर को चलाते भी होंगे। यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटर वाहन कंपनी है जिसके बनाए वाहन हर शहर के आधे या उससे भी ज्यादा घरो में मौजूद (TVS franchise in Hindi) है। पिछले 40 से भी ज्यादा वर्षों से TVS कंपनी के द्वारा लाखों मोटर वाहनों को बेचा गया है। आज भी TVS कंपनी की बाइक की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है और यह बाजार में उसी तेजी के साथ बिक रही है।

यही कारण है कि लगभग हर शहर में TVS कंपनी के शोरूम खुल चुके हैं जिन पर हमेशा ही ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। अब यदि किसी भी व्यक्ति को अपने या किसी अन्य शहर में TVS बाइक का शोरूम खोलना होता है तो उससे पहले उसे TVS बाइक की डीलरशिप लेनी जरुरी होती (TVS dealership in Hindi) है। बिना इसकी डीलरशिप के लिए आवेदन किये बिना, कोई भी व्यक्ति TVS बाइक को बेचने का काम नहीं कर सकता है। ऐसे में TVS बाइक का काम करना है तो उसके लिए इसकी एजेंसी लेनी जरुरी है।

आज के इस लेख में हम आपके साथ TVS बाइक की डीलरशिप लेने के ऊपर ही चर्चा करने वाले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिरकार किस तरीके से आप TVS बाइक की एजेंसी लेकर काम शुरू कर सकते (TVS bike dealership in India in Hindi) हैं। आइए जाने TVS बाइक की डीलरशिप लेकर काम कैसे शुरू किया जाये।

Contents show

TVS बाइक की बाजार में स्थिति (TVS bike franchise market research in Hindi)

TVS बाइक की डीलरशिप लेने से पहले आपको TVS की बाइक्स की बाजार में क्या स्थिति है, इसके बारे में जान लेना चाहिए। तो यहाँ हम आपको बता दें की बाजार में TVS की बाइक बहुत ही ज्यादा बेची जाती है और वर्षों से इस कंपनी ने अपना जो विश्वास बनाया है वह आज भी अटूट है। एक तरह से कहा जाए तो TVS कंपनी पिछले लगभग 45 वर्षों से भारतीय बाजार में हैं और तब से लेकर आज तक इसकी लाखों करोड़ो बाइक्स को बेचा जा चुका है।

TVS बाइक की डीलरशिप कैसे ले निवेश, मुनाफा, नियम, शर्ते व अप्लाई प्रक्रिया TVS bike dealership in Hindi

TVS कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हर वर्ष उनके 30 लाख से भी अधिक वाहनों या बाइक को बेचा जाता है और वे हर वर्ष 50 लाख से भी अधिक बाइक्स का निर्माण करने की क्षमता रखते हैं। इसी से ही आप इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि भारतीय बाजार में TVS कंपनी की क्या स्थिति है। इसलिए यदि आप TVS बाइक की डीलरशिप लेने जा रहे हैं तो बहुत ही सही रहेगा।

TVS बाइक की डीलरशिप क्यों लेनी चाहिए? (TVS bike dealership kyo le)

आपको साथ के साथ यह भी जान लेना चाहिए कि आखिरकार क्यों आपको TVS बाइक की एजेंसी लेने के लिए आवेदन करना चाहिए। तो यहाँ हम आपको बता दें कि TVS कंपनी के द्वारा लगभग हर वैराइटी की बाइक का निर्माण किया जाता है जिसे बिज़नेस करने वाला या नौकरी करने वाला हर कोई खरीद सकता है। इसी के साथ इसमें युवाओं के स्टैण्डर्ड के अनुसार आधुनिक व भारी बाइक का निर्माण किया जाता है। ऐसे में कहा जाए तो TVS कंपनी लगभग हर तरह की बाइक का निर्माण करती है।

साथ ही TVS का नाम मोटर वाहन क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा नाम है और इसी के कारण ही इसकी बनाई बाइक बहुत अधिक संख्या में बिकती भी है। तो यदि आप TVS बाइक की डीलरशिप लेकर उसका शोरूम खोलने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा रहने वाला है। आपका ज्यादातर काम तो TVS के ब्रांड नाम के अंतर्गत ही हो जाएगा और लोग केवल इसका नाम सुन कर ही आपके शोरूम पर खरीदारी करने आ जाया करेंगे।

TVS बाइक की डीलरशिप का बिज़नेस मॉडल (TVS bike dealership business model in Hindi)

यदि आप TVS बाइक की डीलरशिप लेने का सोच रहे हैं तो आपको TVS कंपनी का बिज़नेस मॉडल भी जान लेना चाहिए। अब आप सोचेंगे कि TVS बाइक की एजेंसी खोलने में किस तरह का बिज़नेस मॉडल (TVS bike dealership business types in Hindi) होगा। उसमे तो बस TVS बाइक की डीलरशिप लो और उसके तहत काम करना शुरू करो लेकिन TVS कंपनी ने अपनी बाइक की फ्रैंचाइज़ी या शोरूम खोलने के लिए शहर की जनसंख्या के आधार पर दो तरह के बिज़नेस मॉडल सेट किये हुए हैं।

इन दोनों बिज़नेस मॉडल में TVS के शोरूम के लिए जगह, निवेश इत्यादि के मापदंड बदल जाते हैं। तो आपको दोनों के बारे में ही जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आगे चल कर आप उसी के अनुसार ही TVS बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सके।

Authorised Main Dealer

यह TVS बाइक की डीलरशिप लेने में बड़ा बिज़नेस मॉडल होता है जो बड़े शहरों में होता है। इसके तहत यदि आप किसी ऐसे शहर में TVS बाइक की एजेंसी खोलने जा रहे हैं जहाँ की जनसंख्या एक लाख से अधिक है तो आपको AMD अर्थात Authorised Main Dealer के तहत बिज़नेस मॉडल का चुनाव करना होगा। इसके तहत आपको TVS के शोरूम के लिए बड़ी जगह चाहिए होगी और साथ ही पैसे भी अधिक निवेश करने होंगे।

Authorised Dealer

अब यदि आप TVS का Authorised Dealer बनना चाहते हैं तो उसके लिए भी अलग मापदंड बनाए गए हैं। यदि आपके शहर की जनसंख्या एक लाख से कम है और वह छोटा शहर है तो आप TVS के Authorised Dealer बन सकते हैं और उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। Authorised Dealer के रूप में TVS का शोरूम खोलने के लिए कम निवेश और जगह की जरुरत पड़ती है। सीधे तौर पर यह TVS बाइक की डीलरशिप में Authorised Main Dealer से छोटा होता है।

TVS बाइक की एजेंसी लेने में इन्वेस्टमेंट (TVS bike dealership investment)

अब जब आप TVS बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए निवेश भी करना होगा। चूँकि यह मोटर वाहन का शोरूम होगा तो उसके लिए होने वाला निवेश भी अधिक होगा। इसके लिए आपको पहले से ही पैसों की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा आगे चल कर इसमें परेशानी हो सकती (TVS bike dealership cost in Hindi) है। TVS बाइक की एजेंसी में आपका लगभग एक से 3 करोड़ रुपए का खर्चा हो जाएगा। हालाँकि इसमें जगह की खरीदी का खर्चा शामिल नहीं है।

अब आप TVS का शोरूम जहाँ खोलेंगे, वह जगह भी तो बड़ी होनी चाहिए। तो वह जगह आप किराये पर लेते हैं या लीज पर या फिर उसे खरीदते हैं, यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर करेगा। बाकि का खर्चा आपके द्वारा TVS की बाइक्स, उनका सामान, सर्विस सेंटर, शोरूम का सेटअप इत्यादि करने में (TVS bike franchise cost in Hindi) होगा। इसलिए आपको 2 करोड़ रुपए के आसपास पैसे तो मान कर ही चलने चाहिए। हालाँकि Authorised Dealer की स्थिति में यह एक करोड़ या उससे कम हो सकता है।

TVS बाइक की डीलरशिप लेने के लिए जमीन (TVS bike dealership land required in Hindi)

ऊपर हमने आपको बताया कि TVS बाइक की डीलरशिप लेने के लिए लगने वाला पैसा पूर्ण रूप से उसके बिज़नेस मॉडल पर ही निर्भर करता है जो एक करोड़ या उससे कम या ज्यादा हो सकता है। तो इसके लिए आपको कितनी जमीन चाहिए होगी और उसमे अलग अलग स्पेस की क्या जरुरत (TVS bike franchise land required) है, यह भी उसके बिज़नेस मॉडल पर ही निर्भर करेगा ना। तो ऐसे में आइए जाने Authorised Main Dealer और Authorised Dealer के लिए जमीन व इंफ्रास्ट्रक्चर की क्या जरूरते हैं।

TVS का Authorised Main Dealer बनने के लिए जमीन की जरुरत

अब यदि आप TVS बाइक की एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपके शहर की जनसंख्या एक लाख से अधिक है तो TVS कंपनी के द्वारा आपको अपना Authorised Main Dealer बनाया जाएगा। इसके तहत आपको TVS का शोरूम खोलने के लिए लगभग 200 वर्ग मीटर की जगह चाहिए होगी। वहीं वर्कशॉप एरिया के रूप में 250 वर्ग मीटर जगह की जरुरत होगी। इसमें शोरूम का फ्रंट एरिया 15 से 18 वर्ग मीटर का होना चाहिए तो वही स्पेयर पार्ट्स का एरिया 37 से 56 वर्ग मीटर का होना चाहिए।

TVS का Authorised Dealer बनने के लिए जमीन की जरुरत

अब यदि आप TVS बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं और शहर की जनसंख्या एक लाख से कम है तो आपको Authorised Dealer बनाया जाएगा। इसके तहत जगह की जरुरत भी कम होगी क्योंकि यह शोरूम छोटे आकार का होता है। इसके लिए आपके द्वारा खोला जा रहा TVS का शोरूम का साइज़ 28 से 46 वर्ग मीटर का होना चाहिए जिसकी फ्रंट साइज़ 8 से 11 वर्ग मीटर की हो। वहीं यदि हम इसकी वर्कशॉप की बात करे तो उसका आकार 46 से 93 वर्ग मीटर का होना चाहिए और स्पेयर पार्ट्स का एरिया 9 से 19 वर्ग मीटर का होना चाहिए। इसमें वाटर वाश का एरिया 7 से 9 वर्ग मीटर का होना चाहिए।

TVS बाइक की डीलरशिप कैसे ले (TVS bike dealership in Hindi)

तो अब आपने TVS कंपनी का Authorised Main Dealer और Authorised Dealer बनने के बारे में जानकारी ले ली है तो अब बारी आती है TVS बाइक की डीलरशिप लेने के बारे में जानने की। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको TVS कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.tvsmotor.com/ है। इसेक बाद एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपको सब काम करना होगा और TVS बाइक की एजेंसी लेने के लिए आवेदन देना (TVS franchise online application form in Hindi) होगा। आइए जाने इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

  • सबसे पहले तो आप TVS कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और इसके लिए ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक कर उसे खोलें।
  • उसके बाद आपको यहाँ पर TVS बाइक की डीलरशिप लेने के बारे में एक विकल्प नज़र आएगा जिस पर आपको क्लिक करना (TVS bike franchise apply) है।
  • यदि आपको वह नहीं भी नज़र आता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आप सीधे इस https://www.tvsmotor.com/Become-a-Dealer लिंक पर क्लिक कर भी TVS बाइक की डीलरशिप लेने वाले पेज पर पहुँच सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने TVS बाइक की डीलरशिप देने वाला पूरा पेज फॉर्म सहित खुल जाएगा। इसमें पहले तो आपको यह चुनाव करना होगा कि आप TVS बाइक की डीलरशिप के अंतर्गत Authorised Main Dealer के लिए आवेदन कर रहे हैं या फिर Authorised Dealer के लिए।
  • इसका चुनाव करने के बाद आपको उसी के आधार पर ही सब चीज़े दिखाई देंगी जैसे कि उसके लिए जगह, जमीन, पैसों इत्यादि की जानकारी।
  • इसके बाद आपको उसी के नीचे TVS बाइक की एजेंसी लेने के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आपको अपनी सभी मूलभूत जानकारी सबमिट करनी होगी।
  • इसे सबमिट करने के बाद ही आपका आवेदन TVS कंपनी को मिल पाएगा।

तो इस तरह से आप TVS बाइक की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि TVS बाइक की एजेंसी लेने के लिए भरा जाने वाला यह आवेदन फॉर्म बहुत आवश्यक व महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इसे भरते समय पूरी सावधानी रखेंगे तो बेहतर रहेगा।

TVS बाइक की एजेंसी खोलने में होने वाली कमाई (TVS bike dealership profit margin in Hindi)

अब जब आपको TVS बाइक की डीलरशिप मिल जाती है और आप इसका शोरूम खोल लेते हैं तो इसमें होने वाली कमाई के बारे में भी जान लेना आपका अधिकार है। तो यदि आप सोच रहे हैं कि इसमें आपकी कमाई केवल TVS के वाहन बेच कर ही होगी तो आप गलत (TVS bike dealership lene ke fayde) है। दरअसल इसमें बाइक बेच कर तो प्रमुख कमाई होती ही है लेकिन उसके अलावा भी कई अन्य माध्यम होते हैं जिनके द्वारा आप कमाई कर सकते हैं।

तो यहाँ हम एक एक करके TVS बाइक की एजेंसी खोल कर हो सकने वाली कमाई के सभी प्रमुख स्रोतों के बारे में आपको (TVS dealership benefits in Hindi) बतायेंगे। इनमे से आप हरेक के जरिये अपनी कमाई को बढ़ा पाने में सक्षम होंगे।

  • TVS के शोरूम में सबसे पहली और प्रमुख कमाई आपकी इनकी बाइक या अन्य वाहन को बेच कर ही हुआ करेगी। यह किसी भी वाहन के शोरूम से होने वाली प्रमुख कमाई होती है।
  • इसमें अन्य कमाई आपकी रिटेल फाइनेंस के द्वारा होने वाली है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप फाइनेंस पर इन वाहनों को दिया करेंगे जिनसे अलग कमाई होगी।
  • जो भी TVS के शोरूम से बाइक या अन्य वाहन लेकर जाता है, उसे उसका बीमा भी तो करवाना होता है। तो उसके लिए दिए जाने वाले पैसों में भी आपका कमीशन बनेगा।
  • अब जो भी लोग TVS की बाइक लेकर गए हैं वे आगे चल कर उसकी सर्विस करवाने भी तो आया करेंगे। तो वाहनों की सर्विस से होने वाली कमाई भी आपकी ही होगी।
  • वाहनों में जो पार्ट्स लगते हैं जिन्हें हम एक्सेसरीज भी कहते हैं, उसे भी आप TVS के शोरूम में रख कर बेच सकते हैं या उन्हें लगा सकते हैं। तो उसके जरिये होने वाली कमाई भी आपकी ही होगी।
  • वाहनों में जो तेल या ऑयल डाला जाता है, उसके लिए भी आप ही ग्राहकों को चार्ज करेंगे।

इनके अलावा भी कई अन्य वैल्यू एडेड सर्विस होती है जिनका आपको लाभ (TVS franchise profit) मिलेगा। एक तरह से कहा जाये तो आप यहाँ पर TVS के बाइक या वाहन तो बेचा ही करेंगे और फिर उन्हें बेचे जाने के बाद भी उसके जरिये होने वाली कमाई में आपका हिस्सा होगा।

TVS बाइक की डीलरशिप कैसे लें – Related FAQs

प्रश्न: TVS का मालिक कौन है?

उत्तर: TVS के मालिक का नाम Sundaram – Clayton Limited है।

प्रश्न: TVS कंपनी का सीईओ कौन है?

उत्तर: TVS कंपनी के सीईओ का नाम वेणु श्रीनिवासन है।

प्रश्न: TVS कंपनी कब शुरू हुई थी?

उत्तर: TVS कंपनी की शुरुआत वर्ष 1978 में हुई थी।

प्रश्न: TVS कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: TVS कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है।

इस तरह से आज के इस लेख में आपने TVS बाइक की डीलरशिप कैसे ली जा सकती है और उसकी क्या प्रक्रिया है, इसके बारे में पूरी जानकारी ले ली है। तो क्या अब आप TVS बाइक की एजेंसी खोलने को पूरी तरह से तैयार हैं या अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका शेष रह गयी है! यदि ऐसा है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

शेफाली बंसल
शेफाली बंसल
इनको लिखने में काफी रूचि है। इन्होने महिलाओं की सोशल मीडिया ऐप व वेबसाइट आधारित कंपनी शिरोस में कार्य किया। अभी वह स्वतंत्र रूप में लेखन कार्य कर रहीं हैं। इनके लेख कई दैनिक अख़बार और पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment