दोस्तों WhatsApp आज दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्प बन चुका है। और इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया का ऐसा कोई भी इंटरनेट यूज़र नहीं होगा। जो WhatsApp का उपयोग ना करता हो। WhatsApp अपने यूजर्स की सिक्योरिटी हो प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक नया फीचर लॉन्च करती रहती है। पहले WhatsApp ने यूजर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एंड टू एंड एंक्रिप्शन लांच किया। और फिर WhatsApp की सिक्योरिटी को बढ़ाते हुए WhatsApp ने WhatsApp Two Step Verification लॉन्च किया। जिससे यूजर्स की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट हो जाती है। तो आईए जानते हैं WhatsApp Two Step Verification क्या होता है और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है।
WhatsApp Two Step Verification क्या है ?
दोस्तों WhatsApp का WhatsApp Two Step Verification एक इंपॉर्टेंट सिक्योरिटी फीचर है। जिसका यूज़ करके यूज़र अपने WhatsApp अकाउंट को पहले से ज्यादा सिक्योर कर सकता है। जब आप WhatsApp पर WhatsApp Two Step Verification फीचर ऑन कर देते हैं। तो जब भी आप अपने मोबाइल में फिर से WhatsApp इनस्टॉल करते हैं। या आप अपने किसी नए मोबाइल में अपना WhatsApp अकाउंट इनस्टॉल करते हैं। WhatsApp आपसे सिक्योरिटी के तौर पर एक वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आता है। और साथ ही WhatsApp Two Step Verification पासवर्ड भी डालना होता है। जिसको इंटर करके आप अपना WhatsApp इंस्टॉलिंग प्रोसेस पूरी कर पाते हैं। इससे आपका WhatsApp अकाउंट थोड़ा ज्यादा सिक्योर हो जाता है।
WhatsApp Two Step Verification का यूज करना क्यों जरूरी है ?
दोस्तों WhatsApp यूज करने वाले उपयोगकर्ता को WhatsApp Two Step Verification यूज करना बहुत जरूरी है। क्योंकि WhatsApp पर आपका मोबाइल नंबर ही आपकी पहचान होता है। प्रोफाइल पिक्चर और नाम आप तरह-तरह के रखते होंगे। लेकिन आपके सगे-संबंधी के पास आपका मोबाइल नंबर होता है। वह आपको आपके मोबाइल नंबर से ही पहचानता है।
अब हम बात करते हैं , WhatsApp Two Step Verification क्यों जरुरी हैं। मान लीजिए आपकी सिम कार्ड कहीं खो गई। और वह SIM कार्ड कोई दूसरा पा गया। अब उसने आपके sim कार्ड से अपने मोबाइल पर WhatsApp अकाउंट एक्टिव कर लिया। इस तरह यदि आपका SIM कार्ड किसी तरह खो गया। आपने ध्यान नहीं दिया और आपके sim कार्ड के नंबर की नई सिम लॉन्च होके मार्केट में आ गई। और किसी ने उसे खरीद कर अपना WhatsApp अकाउंट एक्टिव कर लिया। अब आप जरा सोचिए कि जिस जिस व्यक्ति के पास आपका मोबाइल नंबर होगा। उस व्यक्ति के बीच में कितनी बड़ी मिस स्टैंडिंग हो सकती है। वह व्यक्ति आपको समझ कर उससे बात करना चाहेगा। उससे तरह-तरह की बातें करेगा इससे संभव है। कि आपका या आपके किसी सगे संबंधी को काफी नुकसान भी हो सकता है।
WhatsApp Two Step Verification कैसे एक्टिव करें ?
दोस्तों WhatsApp Two Step Verification फीचर को एक्टिव करना काफी आसान है। आप नीचे बताए गए साधारण से स्टेप्स को फॉलो करके अपने WhatsApp Two Step Verification फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करें।
- अब यहां पर आपको ऊपर तीन डॉट्स के निशान दिखाई पड़ेंगे। इन पर क्लिक करें।
- तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आप पहले सेटिंग पर फिर अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप को यहां पर WhatsApp Two Step Verification का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- और अब आपको इमेज की तरह इनेबल का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा । इस पर क्लिक करे
- अब आपको अपना 6 डिजिट का WhatsApp के लिए पिन डालना होगा। यहां पर आप ऐसा पिन डालें जो आपको आसानी से याद रहे। साथ ही कोई दूसरा इसे आसानी से गेस भी ना कर पाए। पिन डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से कंफर्म करने के लिए पिन डालना होगा। इसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर अपना ईमेल ID डालना होगा। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपना ईमेल ID कंफर्म करना होगा। और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
अब आपको लास्ट में सेव ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप सेव ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपका WhatsApp Two Step Verification फीचर एक्टिव हो जाएगा।
इस तरह से आप अपने WhatsApp अकाउंट के लिए WhatsApp Two Step Verification फीचर को ऑन कर सकते हैं। साथ ही जब भी आपको ऐसा लगे कि आपको इसकी जरूरत नहीं है। तो आप इसे ऊपर बताएगा तरीके से WhatsApp Two Step Verification में जाकर इसे डिसेबल कर सकते हैं।
Whatsapp ke bare me bahut achi jankari shere ki hai.
Ghanshyam Sharma