Types Of Bank Accounts In Hindi – Bank ऐसी जगह है, जिससे हर किसी का पाला पड़ता है। अगर आप कामकाजी हैं तो Salary के लिए Bank में Account होगा। और अगर सरकारी सेवा से retire हैं तो पेंशन के लिए। मान लीजिये आप दोनों में से कुछ नहीं हैं तो भी old age पेंशन लेने अपनी Savings को जमा कराने, Students हैं तो scholarship के लिए या minor के रूप में Joint Account holder के रूप में Bank आपकी जिंदगी से जरूर जुड़ा होगा। ऐसा आज की date में शायद ही कोई होगा जिसका Bank में Account न हो।
अपनी जरुरत के लिहाज से हर कोई Account चुनता है, मसलन किसी को Savings सुरक्षित रखनी है और ब्याज पाना है तो उसका Saving Account होगा। कोई business कर रहा होगा तो उसका Current Account होगा। कोई अपनी Savings को लम्बे वक़्त तक महफूज रख उस पर ज्यादा ब्याज खाना चाहता होगा तो उसने FD कराई होगी। इसी तरह और भी कई तरह के Account हैं, जिनकी सुविधा Bank अपने ग्राहकों को देते हैं। आज हम इस पोस्ट के जरिये How many types of bank accounts? भारत में बैंक कितने प्रकार के होते हैं, बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते हैं, बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं, बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं, तमाम बैंक में different types of bank accounts की जानकारी देंगे।
Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Bank Accounts In Hindi –
मुख्य रूप से Bank Accounts 4 प्रकार के हैं। आइये आज इनके बारे में सिलसिलेवार ढंग से जान लेते हैं। ये इस तरह से हैं –
- Savings Account
- Current Account
- Recurring Deposit Account
- fixed Deposit Account
हमारे देश में ज्यादातर Bank इन चारों तरह के Accounts की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं। आइये अब इन Accounts पर detail से चर्चा करते हैं। जानते हैं कि इन Accounts की खासियत क्या है। इन्हें कौन-कौन खोल सकता है। –
1. बचत खाता- SAVINGS ACCOUNT –
सबसे पहले बात Savings Account की। Saving Account जैसा कि नाम से ही साफ़ है, Savings को महफूज रखने के लिए खोला जाता है। Bank में एक निश्चित राशि जमा कर Savings Account खोल दिया जाता है। ज्यादातर salary Account Savings Account ही होते हैं। यूँ तो इस Account में जब चाहे तब पैसा जमा कराया जा सकता है, लेकिन ठहरिये, आपको बता दें कि अगर आप इस Account से पैसा निकालने चलेंगे तो उसके कुछ कायदे कानून निर्धारित किये गए हैं। मसलन-आप 6 महीने में 30 से अधिक बार पैसे नहीं निकाल सकते। यह Account खोलते वक़्त Bank आपको cheque book, debit card, internet Banking, mobile Banking आदि सुविधाएँ देता है।
इस Account को personal लेन – देन के लिए खोला जाता है। एक दिन में आप इसके जरिये 5 लेन देन कर सकते हैं। उससे ज्यादा के लिए Bank charge वसूलता है। इस Account को single या Joint Account के तौर पर भी खोला जा सकता है। इस खाते की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें जमा amount पर बैंक ब्याज देता है, जिसकी दर 4 से 6 % के बीच है।
सेविंग अकाउंट के बारे में और जाने –
- Saving Account क्या होता है? Saving Bank Account के लिए कैसे Apply करे? What Is Saving Account In Hindi
- Savings Account पर बैंक कितने प्रतिशत ब्याज देते हैं? Savings Account Interest Rates In Hindi
2.चालू खाता – CURRENT ACCOUNT-
दोस्तों हम आपको बता दें कि ज्यादातर business firm, company, industry, या society Account Current Account के ही खोलती हैं। इसमें एक दिन में लेन-देन की संख्या या amount की कोई limit नहीं होती।न ही Account के amount पर कोई ब्याज ही ज्यादातर Bank देते हैं। यह निरंतर चलता है, इसलिए इस Account को चालू खाता नाम से भी पुकारा जाता है। इस Account को चालू रखने के लिए इसमें एक minimum Balance रखना जरूरी होता है, वर्ना penalty लगा दी जाती है। यह Account बंद भी कर दिया जाता है। बैंक इस Account को maintain करने के लिए Account holder से service charge भी वसूलता है। इसमें Bank हालाँकि व्यापारी को overdraft की सुविधा भी देता है।
चालू खता के बारे में और जाने –
- Current Account Kya Hai In Hindi? चालू खाता और बचत खाता में क्या अंतर होता है?
- Bitcoin Kya Hai? Bitcoin कैसे खरीदें? और बिटकॉइन कैसे कमायें?
3. Recurring Deposit Account In Hindi – आवर्ती जमा खाता –
जिन लोगों के पास महीने में जमा करने के लिए कोई fixed रकम नहीं होती वह RD करते हैं। अपनी छोटी छोटी Savings को Account में जमा करते हैं। इस Account की खूबी यह है कि इसमें ब्याज दर ऊंची होती है। Account holder को जमा पर अधिक ब्याज दर का लालच होता है।जो उन्हें RD करने पर मजबूर कर देता है। यह ब्याज अलबत्ता आम तौर पर Saving Account से ज्यादा, लेकिन FD से कम होता है। इसको minimum 100/- के साथ भी शुरू किया जा सकता है।
इस Account को अकेले या Joint Account की तरह भी चला सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि इसमें जमा की अवधि minimum 6 महीने और maximum 10 साल हो सकती है। इस Account से amount को निकाला नहीं जा सकता, अलबत्ता चाहें तो समय से पहले बंद कराया जा सकता है। इसके लिए Bank को application दी जाती है, जिसके बाद Bank इस Account को बंद करने की मंजूरी देता है।
4. सावधि जमा खाता- FIXED DEPOSIT ACCOUNT –
FD Account भी भारत में एक लोकप्रिय खाता है। जिन लोगों को अपनी रकम निकालने की कोई जल्दी नहीं होती। वह रकम पर ब्याज के लिए FD Account को प्राथमिकता देते हैं। ज्यादातर यह Account retired लोग या middle family prefer करती हैं, जिनका उद्देश्य आगे चलकर बच्चों की शादी, या पढाई के लिए Saving करना है। वक़्त पड़ने पर या जरुरत पर भी वह FD तोड़कर इस्तेमाल करते हैं। इस Account में minimum 7 दिन यानी एक सप्ताह से लेकर 10 साल तक amount फिक्स करने की सुविधा होती है। FD पर Account holder को Bank की ओर से ब्याज भी दिया जाता है। अलबत्ता, FD mature होने से पहले अगर आप Deposit रकम को निकलना चाहते हैं तो Bank इस पर penalty भी लगता है। इसकी दर खुद Bank तय करता है।
FD अकाउंट के बारे में और जाने –
- Fixed Deposit Account (FD)क्या है? FD पर ब्याज, समय से पहले ब्रेक से हानि
- FD Loan कैसे मिलता है? Fixed Deposit Loan के फायदे क्या है? FD Loan Ki Jankari
- FD Par Kitna Byaj Milta Hai? Kon Sa Bank Sabse Jyada Byaj Deta Hai | Fixed Deposit Interest Rates In Hindi
दोस्तों ऊपर जो अपने पढ़े वह तो थे 4 मुख्या Account। कई Bank उनके अलावा की अन्य कई Accounts खोलने की सुविधा अपने ग्राहकों को देते है। आइये एक नज़र इन तमाम Accounts पर भी डाल लेते हैं। इनमें कुछ NRI Account भी शामिल हैं-
Senior Citizen Saving Account –
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है – यह Bank Accounts senior citizen ही खोल सकते हैं। इनमे वो लोग शामिल हैं, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है। Bank इन Account holders को विशेष छूट और सुविधाएँ देते हैं। जैसे जमा राशि पर ज्यादा ब्याज आदि।
Women Saving Account –
कई बैंक महिला ग्राहकों की सुविधा के लिए women Saving Account की भी facility देते हैं। इसमें उनके लिए कई special provision भी किये जाते हैं। जैसे cash back की सुविधा या Account से ज्यादा निकासी की सुविधा, या इसके अलावा Bank के दूसरे products पर discount या personal insurance या ज्यादा ब्याज आदि आदि जैसी सुविधाएँ उन्हें मुहैया करायी जाती हैं।।
Student Saving Account –
यह Account क्यूंकि Students के लिए खोला जाता है। लिहाजा इसे 0 Balance पर भी ओपन कराया जा सकता है। इसमें उनके लिए minimum Balance रखने की भी बाध्यता नहीं है।वह इसलिए कि उनकी कोई income नहीं होती,
Kids Account –
आपको सुनने में बेशक कुछ नया लग सकता है, लेकिन आपको बता दें कि कुछ बैंक kids Account भी खोलते हैं। यह खाता बच्चे के नाम पर खोला जाता है, जिसे उसके अभिभावक संचालित करते हैं। बच्चे के अभिभावक ही इस Account में धन राशि जमा करते हैं, जो निश्चित समय अवधि के बाद निकली जा सकती है। इस राशि को भविष्य में उसकी पढाई या अन्य कामों में use किया जाता है।
No Frill Account –
इन Account को open करने में फायदा यह है कि इन Accounts में minimum Balance maintain करने की कोई बाध्यता नहीं। मतलब कि इन्हें इन्हें 0 Balance पर भी open किया जा सकता है। इस बैंक Account की शुरुआत RBI की नयी guide line के पालन में की गयी है। इस Account को किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकता है।
NRI Bank Accounts –
अनिवासी भारतीयों, जिन्हें Non resident indian यानी NRI भी पुकारा जाता है के लिए भी बैंकों में विशेष Bank Accounts खोला जाता है। ये मुख्यतः दो तरह के Account हैं-पहला NRE Saving Account और दूसरा NRO Saving Account। NRE Bank Account Saving और fixed Deposit दोनों रूप में खुल सकता है। इसमें ब्याज पर कोई टैक्स नहीं कटता। टैक्स में छूट का लाभ अलबत्ता single Account holder को मिलती है, किसी company को नहीं। इस Account में foreign currency को भी जमा किया जा सकता है। यह indian currency में convert हो जाती है। इसे दो लोग साथ मिलकर ओपन करा सकते हैं, लेकिन उनका मूल रूप से भारतीय होना जरूरी है।
वहीँ foreign currency non resident Bank Accounts यानी FCNR एक fixed Deposit Account है, इसे कोई NRI खोल सकता है। इसमें जमा हुए पैसे और ब्याज पर भी कोई tax नहीं कटता। दो NRI मिलकर यह Account खोल सकते हैं।अलबत्ता, किसी भारतीय नागरिक के साथ मिलकर नहीं। Account holder को overdraft की सुविधा मिलती है। इसमें indian currency छोड़कर कोई भी विदेशी मुद्रा मसलन-EURO, US dollar, Pounds, Yen आदि जमा की जा सकती है।
NRO यानी non-resident ordinary rupee Account को Saving Account, Current Account या फिर fixed Deposit Account के रूप में भी open किया जा सकता है। हालाँकि इसमें FD कम से कम एक साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए हो सकती है। इसे भारतीय currency में maintain किया जाता है।
जन धन Saving Bank Accounts –
Savings को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जन धन Savings Bank Accounts खोले गए। मकसद यह था कि गरीब लोग भी अपना Account खोलें, उसमें कुछ न कुछ Saving करें। यह एक 0 Balance Account है। इसमें कोई cheque book Bank नहीं देता। इससे एक महीने में 4 बार ही पैसे की निकासी संभव है। इस Account के साथ holder को 30 हजार का insurance कवर और एक लाख का accidental insurance provide कराया गया है।
Sweep Bank Accounts –
sweep Bank को Saving cum fixed Deposit Bank Accounts भी पुकारा जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें Saving और FD दोनों के ही गुण होते हैं। एक निश्चित amount से अधिक राशि स्वयं FD में convert हो जाती है। फर्ज कीजिये की आपके Account में 75 हज़ार रुपये हैं तो इसमें से 25 हज़ार Savings Account में, जबकि बाकी का amount fixed Deposit में convert हो जाता है। हालाँकि ज्यादातर ग्राहक इस Account में interest नहीं show करते।
इन दिनों बहुत से अभिभावक अपने छोटे बच्चों को भी उनके birthday पर Account का तोहफा देते हैं। वह उसमें एक निश्चित धनराशि जमा कर देते हैं और एक तय समय अंतराल पर करते रहते हैं, ताकि उन्हें भविष्य में एक handsome amount मिल सके। कुल मिलकर उनके नौनिहालों का future safe हो सके।कई नौकरीशुदा अपनी Savings पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए भी इन Accounts में अपना पैसा invest करते हैं। अपनी Savings safe करते हैं। कई अभिभावक अपनी कन्याओं के होने पर उनके नाम fixed Deposit Account खोल लेते हैं, ताकि जब तक उनकी उम्र शादी के लायक हो तब तक इस खाते में अच्छी धनराशि एकत्र हो जाए।
कुछ लोग बच्चों की higher studies के लिए इस Account को ओपन करते हैं। ब्याज सहित राशि उन्हें समय अवधि पूरी होने यानी FD mature होने पर हासिल हो जाती है। वहीँ 40 से कम उम्र के लोग ज्यादातर कम अवधि और अच्छे ब्याज को देखते हुए Recurring Deposit यानी RD करने को भी प्राथमिकता देते हैं। एक लाइन में कहें तो सबकी अपनी अपनी पसंद।
Minor Bank Accounts –
जैसा कि आप नाम से ही जान सकते हैं। यह minor Bank Accounts है, यानी यह Account 18 साल से कम उम्र वालों के लिए ही है। एक तरह से यह Joint Account ही है। Minor का अभिभावक दूसरे Account holder के रूप में Account संचालित करता है। इस Account में उसके नाम से amount Deposit करता है।
FAQ
करंट खाता किसे कहते हैं?
करंट खाता जिसे चालू खाता नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार के अकाउंट में रोज लेनदेन की जरूरत होती है। इस अकाउंट में पड़े पैसे को खाताधारक कभी भी एटीएम की मदद से निकाल सकते है। करंट खाता मुख्य रूप से कंपनी या कारोबारियों के लिए खोला जाता है।
एक व्यक्ति कितने एकाउंट रख सकता हैं?
एक व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार कितने भी अकाउंट ओपन करा सकता है इसके लिए इनकम टैक्स में कोई नियम नहीं है कि व्यक्ति सिर्फ एक या दो एकाउंट ही खोल सकता हैं।
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं
बैंक अकाउंट कई प्रकार के होते हैं जिनके बारे में एक एक करके हमने ऊपर पूरी जानकारी साझा की है।
एक अकाउंट से ज्यादा अकाउंट रखने पर कोई इनकम टैक्स देना होगा?
जी नहीं अगर आप का एक या फिर एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो आपको इसके लिए अलग से कोई भी पैसा देना नहीं होगा।
दोस्तों, यह थी Bank Accounts कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Bank Accounts In Hindi से जुडी जानकारी। आप भी अपनी Savings, अपने काम या business, यानी कुल मिलाकर जेब और जरुरत के हिसाब से अपने लिए बेहतर Account का चुनाव अपने लिए कर सकते हैं। इस वक़्त Bank अपनी clientele को बढाने के लिए ग्राहकों को Account खोलने के लिए कई तरह की सुविधाएँ दे रहे हैं। खास तौर पर senior citizens और महिलाओं के लिए वह कई तरह के provisions कर रहे हैं।
वैसे तो आज के जमाने में ऐसे लोग बहुत कम रह गए हैं, जिनका किसी न किसी Bank में Account न हो, लेकिन अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं जिनका अभी तक किसी Bank में कोई Account नहीं है तो आप भी कोई सरकारी या निजी Bank चुनकर Bank की इस Account facility का लाभ उठा सकते हैं। Account खोलने से पहले आप सभी बैंकों की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं की तुलना भी कर सकते हैं, ताकि यह आपके लिए एक फायदेमंद सौदा साबित हो।
Hame bijanas lone chahiye
Aap apne bussiness plan ke sath kisi najdiki bank se samprk kijiye. Aap mudra loan ke liye apply kar skte hai.
Ssy account open karne ke liye
Kya girl ke nam saving account kholna hoga
Or direct ssy account open kr passbook di jayegi
SSY account dakaghar me aap aasani se open karva sakte hai. Ladki ke nam se account open hoga.