|| टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं? | Typing speed kaise badhaye | Computer typing speed kaise badhaye | Typing speed badhane ke tarike | Typing speed kaise improve kare | How to increase typing speed in Hindi ||
Typing speed kaise badhaye :- आज के समय में सब काम ऑनलाइन हो गया है और इसके लिए हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में टाइप करना पड़ता है। बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा में हर कंपनी चाहती है कि उसके यहाँ ऐसा कर्मचारी काम करे जो तेज गति से काम करने में सक्षम हो। ऐसे लोगों को ही नौकरी में भी महत्ता दी जाती है और उन्हें उच्च वेतन भी प्राप्त होता है। तो इसके लिए आपको अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाना जरुरी होता है जिस कारण आप तेज गति से आगे बढ़ पाएं और तरक्की कर (Computer typing speed kaise badhaye) पाएं।
अब दिक्कत यहाँ आती है कि हमें यह नहीं पता होता है कि आखिरकार किस तरीके से हम अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी टाइपिंग स्पीड फास्ट होती है लेकिन वे इसे और भी ज्यादा फास्ट करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो धीरे टाइप करते हैं और उन्हें नौकरी लगने के लिए इसे बढ़ाना होता है। तो यदि आप भी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आज का यह लेख इसी विषय पर ही लिखा गया (Apni typing speed kaise badhaye) है।
आज के इस लेख को पढ़ कर आप यह भलीभांति जान पाएंगे कि आखिरकार किन तरीकों के माध्यम से आप भी अपनी टाइपिंग स्पीड को दूसरों की तुलना में बहुत तेज कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपने करियर को एक नयी उड़ान दे सकते (Typing speed ko kaise badhaye) हैं।
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं? (Typing speed kaise badhaye)
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि टाइपिंग स्पीड बहुत जरुरी होती है लेकिन इसको बढ़ाया कैसे जाए, इन तरीकों को जानना तो और भी ज्यादा जरुरी होता है। टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के एक या दो नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं और आप उन सभी का पालन करते हुए इसे बहुत ज्यादा फास्ट कर सकते हैं। यदि आपने हमारे बताये गए तरीकों का सही से पालन कर लिया तो अवश्य ही आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत तेज हो जाएगी और आप एक मिनट में ही 50 से 80 शब्दों को टाइप कर (Typing speed kaise badhaye in Hindi) पाएंगे।
अब यदि आप एक मिनट के अंदर इतने शब्द टाइप कर लेते हैं तो समझ जाइये कि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और अब आपको नौकरी मिलने में या उसमे टिके रहने में कोई दिक्कत नहीं होगी। तो आज के इस लेख में आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुल 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा। आइये जाने टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीकों के बारे (Typing speed badhane ke tarike) में।
कीबोर्ड के बटन याद करें
टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है तो उसके लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा जरुरी होती है और जो काम सबसे पहले करना होता है वह होता है कीबोर्ड के अक्षरों के क्रम को याद रखना। अब दुनियाभर के कीबोर्ड एक ही तरह के आते हैं और उसमें अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर एक ही क्रम में होते हैं जिन्हें देख कर लोग टाइप करते हैं और कुछ कंटेंट लिखते हैं। ऐसे में उस कीबोर्ड के अक्षरों को याद किया जाना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी होता (Keyboard typing speed kaise badhaye) है।
यदि आप कीबोर्ड पर सभी अक्षरों की स्थिति और उनकी पोजीशन को याद कर लेंगे तो इससे अवश्य ही आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत तेज हो जाएगी। इससे आपको अक्षरों को कीबोर्ड पर नहीं देखना पड़ेगा और आप बिना उन्हें देखे ही टाइप कर पाएंगे। इसलिए आज से ही कीबोर्ड पर अक्षरों की स्थिति को याद कर लेंगे तो बेहतर रहेगा।
अपने बैठने की पोजीशन सही रखें
बहुत लोग ऐसे होते हैं जो बेड पर लेटकर या बैठ कर टाइप करते हैं और फिर सोचते हैं कि उनकी टाइपिंग स्पीड फास्ट क्यों नही हो रही है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि यदि आप बेड या ऐसी ही किसी अन्य आरामदायक चीज़ पर बैठ कर टाइप कर रहे हैं और फिर सोच रहे हैं कि आपकी टाइपिंग स्पीड फास्ट हो जाएगी तो आप पूर्णतया गलत हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह टाइपिंग स्पीड को तेज करने की बजाये उसे धीमा कर देता (Typing test speed kaise badhaye) है।
इसलिए यदि आपको अपनी टाइपिंग स्पीड को फास्ट करना है तो आज से ही अपने लैपटॉप को बेड की बजाये टेबल व कुर्सी पर रख कर काम करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। अब कंप्यूटर तो पहले से ही टेबल पर होता है लेकिन आप उसके सामने कोई गद्दा, माचा इत्यादि लगाने की बजाये एक कुर्सी रख लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इससे आपकी टाइपिंग स्पीड में भी गति देखने को मिलेगी।
दोनों हाथों का करें इस्तेमाल
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो टाइपिंग को स्पीड में करने के लिए केवल अपने दाएं हाथ का ही इस्तेमाल करते हैं या फिर ज्यादातर इसी के द्वारा ही टाइप कर रहे होते हैं। वहीं इसमें भी दाएं हाथ की पहली ऊँगली के माध्यम से ही टाइप करने की परंपरा है और बाकि उँगलियाँ ऐसे ही इधर उधर घुमती रहती है और उनके माध्यम से टाइप किया ही नहीं जाता है। यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि यदि आप अपने दाएं और बाएं हाथ की पहली ऊँगली का ही इस्तेमाल टाइपिंग में करेंगे तो अवश्य ही टाइप करने की गति स्लो हो (Keyboard me typing kaise badhaye) जाएगी।
वहीं यदि आप अपने दोनों हाथों की आठों उँगलियों को टाइप में लगायेंगे तो अवश्य ही आपकी टाइपिंग स्पीड फास्ट हो जाएगी। अब आप जानते ही होंगे कि जिस काम को दो लोग मिल कर कर रहे हैं वह धीरे होगा जबकि उसी काम को आठ लोग मिल कर करेंगे और अपना योगदान देंगे तो वह अवश्य ही जल्दी होगा। साथ ही इससे पहले वाले दोनों लोगों पर काम का बोझ भी कम होगा और वे थकेंगे भी नहीं। यही कारण है कि आज से ही आपको अपनी आठों उँगलियों का इस्तेमाल टाइपिंग में करना शुरू कर देना चाहिए।
स्क्रीन पर देख कर टाइप करें
अब ऊपर हमने आपको बताया कि यदि आपको अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है तो उसके लिए कीबोर्ड के अक्षरों को याद करना होगा। तो यदि आपने कीबोर्ड के अक्षरों को अच्छे से याद कर लिया है तो अब बारी आती है स्क्रीन पर देख कर टाइप किये जाने की। यदि आप टाइप करते समय स्क्रीन के साथ साथ कीबोर्ड पर भी देखते हैं या केवल कीबोर्ड पर ही देखते हैं तो इससे कई तरह की दिक्कतें आती है और टाइपिंग स्पीड भी स्लो हो जाती (Computer par typing speed kaise badhaye) है।
वह इसलिए क्योंकि आपका ध्यान टाइपिंग के साथ साथ कीबोर्ड पर भी होता है जिससे अवश्य ही आपकी टाइपिंग स्पीड धीरे हो जाएगी। ऐसे में स्क्रीन पर देख कर ही टाइप करने की आदत डालेंगे तो अवश्य ही आपकी टाइपिंग स्पीड तेज हो जाएगी। अपनी आदत बदलने में थोड़ा समय अवश्य लगेगा लेकिन इसी तरह ही आपकी टाइपिंग स्पीड फास्ट हो पायेगी और आप तेज गति से काम कर पाएंगे।
मोबाइल की टाइपिंग है अलग
कुछ लोग सोचते हैं कि उनकी मोबाइल पर टाइपिंग अच्छी है या फिर वे टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए मोबाइल का सहारा ले सकते हैं तो आप बिल्कुल गलत दिशा में प्रयास कर रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि मोबाइल की टाइपिंग और लैपटॉप या कंप्यूटर की टाइपिंग में दिन रात का अंतर होता है। यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे हैं तो आप बिना मतलब के ही अपना समय व्यर्थ कर रहे (Typing speed kaise improve kare) हैं।
इसलिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप सही दिशा में प्रयास करें और अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने का काम करें। इसके लिए आपको मोबाइल को साइड में रख कर कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से ही टाइप करना सीखना होगा और उसी दिशा में ही प्रयास करना होगा। इसीलिए आज ही अपने दिमाग से यह भ्रम निकाल दें कि मोबाइल की टाइपिंग आपकी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी।
सही कीबोर्ड का भी इस्तेमाल करें
अब यदि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए एक सही कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाना भी बहुत जरुरी होता है। वह इसलिए क्योंकि बाजार में कई तरह की भिन्नता के कीबोर्ड उपलब्ध हैं जिनमे कई तरह के डिजाईन आते हैं। अब किसी किसी में नंबर का अलग से स्थान नहीं होता है और वह अंग्रेजी वर्णमाला के ऊपर ही होते हैं तो किसी किसी में अक्षर के बटन छोटे होते हैं तो किसी में आवश्यकता से अधिक (Typing speed badhane ke tips) बड़े।
वहीं कुछ कुछ कीबोर्ड में अलग अलग रंग होते हैं तो किसी में किसी अन्य तरह का डिजाईन किया होता है। यह सभी तरह के कीबोर्ड आपकी मतिभ्रम करने का ही काम करेंगे और इससे आपकी टाइपिंग स्पीड में भी फर्क पड़ेगा और वह तेज होने की बजाये धीरे हो जाएगी। इसके लिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप सामान्य तरह का कीबोर्ड ही इस्तेमाल करें जिसके बटन सामान्य आकर के हो और उभरे हुए हो।
कुर्सी टेबल की स्थिति हो सही
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यदि आपको अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है तो उसके लिए आपको किसी आरामदायक स्थिति में बैठने की बजाये टेबल व कुर्सी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद मिलने वाली है और आप तेज गति से आगे बढ़ पाएंगे। किन्तु इसमें एक चीज़ और भी जान लें कि जिस भी टेबल व कुर्सी पर बैठ कर आप काम करने जा रहे हैं उसकी स्थिति भी सही होनी (How to increase typing speed in Hindi) चाहिए।
कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जिस भी टेबल या कुर्सी पर बैठ कर काम कर रहे हैं उन दोनों के बीच दूरी व ऊँचाई सही होनी चाहिए। ऐसा ना हो कि टेबल कुर्सी से ज्यादा ऊपर या नीचे हो। आप जब अपने हाथ टाइप करने के लिए मोड़ते हैं तो वह सही दिशा में ही आगे बढे और उन्हें ऊपर या नीचे की ओर किसी अन्य एंगल में ना ले जाना पड़े। आपके हाथ का मोड़ 90 डिग्री के एंगल में होना चाहिए और इसी तरह से ही आप तेज गति से टाइप कर पाएंगे।
रोजाना एक घंटा अभ्यास करें
वो कहते हैं ना कि निरंतर अभ्यास ही व्यक्ति का कौशल सुधार सकता है और उसे उस काम में निपुण बना सकता है। इसलिए यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत फास्ट हो जाए और आप तेज गति के साथ ज्यादा से ज्यादा शब्द टाइप कर सके तो उसके लिए आपको निरंतर व नियमित रूप से अभ्यास करने की जरुरत होगी। इसलिए आपको कम से कम प्रतिदिन एक घंटा तो टाइपिंग को देना ही होगा और इसका जम कर अभ्यास करना होगा।
अब यह एक घंटा तो हमने कम से कम कहा बल्कि आपको तो रोजाना 2 से 3 घंटे टाइपिंग का अभ्यास करना चाहिए। यदि आप ऐसा कर पाने में सक्षम होते हैं तो अवश्य ही कुछ ही सप्ताह में आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत ही ज्यादा फास्ट हो जाएगी। इसके बाद आप आसानी से कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और वहां काम करना शुरू कर सकते हैं।
कुछ अक्षरों वाले शब्द बार बार टाइप करें
अब आपके लिए कीबोर्ड के कुछ अक्षर ऐसे होंगे जहाँ तक आपको उँगलियाँ पहुँचाने में दिक्कत होती होगी या जब भी आप उन शब्दों को टाइप करते होंगे तो उसके आसपास का कोई अन्य शब्द टाइप हो जाता होगा। ऐसे में आपको ऐसे शब्दों का चुनाव करना होगा जिसमे वह अक्षर कई बार या बार बार आता हो। अब उस शब्द या पंक्ति को आप टाइप करने का नियम बनाये और प्रतिदिन ऐसा करें और वो भी बिना कीबोर्ड की ओर देखे हुए।
यदि आप इस तरह से कुछ चुनिंदा अक्षरों के नियमित अभ्यास करने की आदत को अपना लेंगे तो अवश्य ही आपको बहुत मदद मिलेगी। इससे आपकी टाइपिंग में किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी और वह पूर्ण रूप से शुद्ध होगी। इसलिए हमारे द्वारा बताये गए उपाय पर आज से ही काम करना शुरू कर देंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
टाइपिंग क्लास ज्वाइन करें
इन सभी के बाद भी यदि आपकी टाइपिंग स्पीड में मनचाहा परिवर्तन नहीं आ पा रहा है और आप इसको लेकर चिंतित है तो आपको बिना देर किये अपने शहर की किसी टाइपिंग कोचिंग सेंटर से जुड़ जाना चाहिए और वहां जाकर इसका अभ्यास करना चाहिए। हर शहर में कई तरह के टाइपिंग सेंटर होते हैं जिनमे कई तरह के लोग अपनी टाइपिंग स्पीड को फास्ट करवाने के लिए भर्ती होते हैं।
इसलिए आपको भी बिना देर किये किसी अच्छे से टाइपिंग सेंटर से जुड़ जाना चाहिए और वहां अपनी टाइपिंग को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। यकीन मानिये, इससे कुछ ही दिनों में आपको बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिल जाएगा और आपकी टाइपिंग स्पीड भी तेज हो जाएगी।
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं – Related FAQs
प्रश्न: टाइपिंग की स्पीड कितनी होनी चाहिए?
उतर: टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 50 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
प्रश्न: जल्दी जल्दी टाइपिंग कैसे करें?
उतर: जल्दी जल्दी टाइपिंग करने के लिए आपको कीबोर्ड के अक्षरों को याद करना होगा उनकी पोजिशन याद करनी होगी।
प्रश्न: क्या हम घर पर टाइपिंग सीख सकते हैं?
उतर: निरंतर अभ्यास से आप घर पर भी टाइपिंग सीख सकते हो।
प्रश्न: मेरी टाइपिंग स्पीड क्यों नहीं बढ़ रही है?
उतर: अगर आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ नहीं रही है तो हो सकता है कि आप अपने दोनों हाथों की सारी उंगलियों का उपयोग ना करते हो।
इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के उपाय जान लिए हैं। आशा है कि हमारे द्वारा दिए गए उयाओं से जल्द ही आपकी टाइपिंग फास्ट हो जाएगी और आप एक अच्छी नौकरी पा कर सफल हो जाओगे।