UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें? | UAN number kaise activate kare

UAN number kaise activate kare :- आज के समय में UAN नंबर का होना बहुत जरुरी हो गया है। अब जो भी व्यक्ति नौकरी कर रहा होता है तो उसके वेतन में से कुछ हिस्सा काटकर उसके पीएफ खाते में जमा हो रहा होता है। ऐसे में उसको अपना पंजीकरण EPFO पोर्टल पर करवाना होता है जहाँ पर वह अपना पीएफ जमा करवाता है। यही पीएफ बुढ़ापे में या रिटायर होने के बाद उसके बहुत काम आता है जो वह जीवनभर नौकरी करके जमा कर रहा होता (UAN activate kaise kare) है।

अब पीएफ खाते की जो जानकारी है वह उसके UAN नंबर से जुड़ी हुई होती है। इस UAN नंबर की फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होती है जो उसके पीएफ खाते से लिंक होता है। ऐसे में व्यक्ति के द्वारा अपना UAN नंबर बनाया जाता है जो उसके बहुत काम आता है। किन्तु UAN नंबर बनाना ही पर्याप्त नहीं होता है क्योंकि इसे बनाने के बाद उसको एक्टिवेट किया जाना भी जरुरी होता (How to activate UAN number in Hindi) है।

ऐसे में यदि आपने अपना UAN नंबर बना लिया है तो अब बारी आती है उसे एक्टिवेट किये जाने की। अब UAN नंबर को बनाने की और उसको एक्टिवेट किये जाने की प्रक्रिया अलग अलग होती है जिसका पालन किया जाना जरुरी है। आज का यह लेख इसी विषय के ऊपर ही लिखा गया है कि किस तरह से आप अपने द्वारा बनाये गए UAN नंबर को एक्टिवेट कर सकते (UAN activation process in Hindi) हैं।

UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें? (UAN number kaise activate kare)

हर वह व्यक्ति जो नौकरी कर रहा है, उसके लिए अपना UAN नंबर होना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है। इस UAN नंबर पर ही उसके पीएफ खाते की पूरी जानकारी लिखी हुई होती है। वैसे तो जहाँ आप अपनी पहली नौकरी लगे हुए होते हैं, वहीं के HR के द्वारा आपका UAN नंबर बना दिया जाता है जिसमें आपके पीएफ की राशि जमा करवाई जाती है। फिर जब आप नौकरी बदलते हैं तो आपका UAN नंबर तो वही रहता है लेकिन पीएफ में कटने वाली राशि बदल जाती (UAN number kaise activate kare in Hindi) है।

UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें UAN number kaise activate kare

इस तरह से जहाँ आप नौकरी कर रहे हैं, वहां पीएफ के रूप में जो भी राशि काटी जा रही है, वह आपके UAN नंबर के जरिये पीएफ खाते में सेव होती चली जाती है। अब यदि आपका UAN नंबर बना हुआ है और आपको इसे एक्टिवेट करना है तो उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली जानी जरुरी हो जाती है। तो आइये जाने किस तरह से आप अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर सकते (UAN number kaise activate kare online) हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको EPF की वेबसाइट पर जाना होता है जिसका लिंक https://www.epfindia.gov.in/site_hi/index.php है।
  • इस वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको वहां पर UAN नंबर बनाने वाली या उसे एक्टिवेट करने वाली वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक कर आप UAN नंबर की मूल वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
  • यदि आपको वहां यह लिंक नहीं मिलता है तो परेशान मत होइए क्योंकि आप इस https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर क्लिक कर सीधे UAN नंबर वाली वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं।
  • अब आपको इस वेबसाइट पर कई तरह के विकल्प मिलेंगे लेकिन आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना होगा। वहां आपको दाएं ओर नीचे Activate UAN करके लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें UAN number kaise activate kare
  • जैसे ही आप एक्टिवेट UAN पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिसमें आपसे कुछ मूलभूत जानकारी भरने को कहा (UAN number activate kaise kare) जाएगा।
  • इसमें आपसे आपका UAN नंबर या मेंबर आईडी, आधार कार्ड संख्या, पूरा नाम, जन्म तिथि व मोबाइल नंबर माँगा जाएगा।
UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें UAN number kaise activate kare 1
  • आपको यह सभी जानकारी बहुत ही सावधानी के साथ भरनी होगी और ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर वही भरें जो आपके आधार कार्ड के साथ पंजीकृत हो और बाकि सब जानकारी भी वही भरें जो आधार कार्ड के साथ मेल खाती हो।
  • इसके बाद नीचे आपको Captcha कोड भरने को कहा जाएगा। इसके लिए बॉक्स में आपको जो भी अक्षर जिस भी रूप में दिखाई दे रहे होंगे, वैसे ही आपको उसके नीचे वाले खाली बॉक्स में भर देने होंगे।
  • इसके बाद आपको नीचे “मैं अपनी पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए अपना आधार नंबर, वन टाइम पिन (ओटीपी) डेटा प्रदान करने के लिए सहमत हूं और मैं यूएएन को सक्रिय करने के उद्देश्य से आधार के साथ उपलब्ध अपने मूल विवरण को सांझा करने के लिए सहमत हूं।” लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके सामने एक चेक बॉक्स होगा, जिस पर आपको टिक मार्क करना होगा।
  • इस पर टिक मार्क कर आपको उसके नीचे दिख रहे नीले रंग के बटन Get Authorization
    Pin पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके अधिकृत मोबाइल नंबर जो आपने स्क्रीन पर भी डाला था, उस पर एक कोड या OTP आएगा।
  • इस OTP वाले कोड को आपको सामने दिख रही स्क्रीन में एंटर करना होगा और फिर आगे क्लिक करना होगा।
  • यह कोड डालते ही आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो जाएगा और अब आप इसका सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाने में सक्षम होंगे।

तो UAN नंबर को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया का पालन इस तरह से किया जाता है। ध्यान रखें कि UAN नंबर को एक्टिवेट करने से पहले उसका बनाया जाना बहुत जरूरी होता है। जब तक आप उसे बनाते नहीं हैं तब तक आप उसको एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। तो UAN नंबर को काम में लेने के लिए पहली प्रक्रिया उसको generate किया जाना या उसका बनाया जाना जरुरी होता (How to activate UAN number online in Hindi) है।

UAN नंबर को बनाने के बाद वह नंबर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आ जाता है। फिर आपको इसी UAN नंबर की सहायता से उसे ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के आधार पर एक्टिवेट करना होता है ताकि आप उसका उपयोग करना शुरू कर सकें। हालाँकि इसको एक्टिवेट करने के बाद आपको इसका पासवर्ड रिसेट करना होगा या नया बनाना होगा ताकि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित (UAN number online kaise activate kare) रहे।

UAN नंबर एक्टिवेट करने के बाद क्या करें? (UAN number activate hone ke baad kya kare)

अब जब आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के अनुरूप अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर लेते हैं तो इसके बाद बारी आती है उस UAN नंबर को वेबसाइट में लॉग इन कर उसका पासवर्ड बदले जाने की। जब आप अपना UAN नंबर एक्टिवेट कर लेते हैं तो आपके अधिकृत मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर UAN नंबर के साथ साथ उसका पासवर्ड भी लिखा हुआ आता है। चूँकि यह सिस्टम के द्वारा generate किया गया या बनाया गया पासवर्ड होता है तो इसे बदला जाना जरुरी होता है।

बहुत लोग यही गलती करते हैं और जो पासवर्ड सिस्टम ने उन्हें दिया है, इसे वे वैसा का वैसा रख लेते हैं जो कि अनुचित है। ऐसे में जैसे ही आपको UAN नंबर और उसका पासवर्ड मिले तो आप उसी समय वेबसाइट में जाकर लॉग इन कर उस पासवर्ड को बदल डालें। इसके लिए आपको ऊपर बताई गयी वेबसाइट पर ही जाना होगा और वहां आपको दाईं ओर ही ऊपर ही UAN नंबर को डालकर लॉग इन करने का विकल्प मिल जाएगा। यहाँ पर आपसे आपका UAN नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा।

इसमें आपको वही पासवर्ड डालना है जो सिस्टम ने आपको दिया है। अब आपको पहले ही पासवर्ड बदलने का विकल्प मिल जाएगा या फिर आप अकाउंट की सेटिंग में जाकर उसे बदल सकते हैं। पासवर्ड ऐसा रखें जो आपको याद भी रहे और मजबूत भी हो। इसी के साथ ही आपको UAN नंबर का पासवर्ड रखने के लिए उनके द्वारा बनाये गए नियमों व शर्तों का पालन भी करना होता है।

UAN नंबर एक्टिवेट करने के फायदे (UAN number benefits in Hindi)

अब आपको साथ के साथ यह भी जान लेना चाहिए कि आज के समय में UAN नंबर को एक्टिवेट करवाया जाना या उसका बनाया जाना कितना जरुरी है और साथ ही इसके जरिये आपको क्या कुछ फायदे देखने को मिल सकते हैं। दरअसल UAN नंबर के जरिये किसी भी कर्मचारी को अपने घर बैठे ही कई तरह की सुविधाएँ देखने को मिलती है जो कि इस प्रकार है:

  • पहले के समय में अपने पीएफ खाते का स्टेटस जानना या उसके बारे में अन्य जानकारी निकालना एक कठिन प्रक्रिया थी और उसके लिए आपको कई तरह की चीज़ों को ध्यान में रखकर करना होता था जो अब UAN नंबर आने के बाद पूरी तरह बदल चुका है।
  • आज के समय में UAN नंबर के जरिये व्यक्ति अपने घर बैठे ही अपने खाते में लॉग इन कर पीएफ खाते से जुड़ी हरेक जानकारी चुटकियों में प्राप्त कर सकता है।
  • कई बार ऐसा देखने में आता है कि व्यक्ति यदि नयी कंपनी में ज्वाइन करता है तो वह नयी कंपनी उसके पुराने पीएफ खाते को नए पीएफ खाते से नहीं जोड़ती है या भूल जाती है तो आप UAN नंबर की सहायता से इसे घर बैठे ही कर सकते हैं।
  • UAN नंबर के जरिये उस खाते को अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से भी लिंक किया जाता है जो आज के समय में एक जरुरी कार्य है।
  • UAN नंबर के जरिये आप घर बैठे ही उसकी वेबसाइट में लॉग इन कर कई तरह की जानकारी पा सकते हैं, कई सारी अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और बहुत सारी चीज़ों में परिवर्तन भी कर सकते हैं।

इस तरह से घर बैठे ही आप अपने UAN नंबर की सहायता से कई तरह की चीज़ों व सुविधाओं का उपभोग कर पाने में सक्षम हो जाते हैं। वैसे भी आज के समय में हर वह व्यक्ति जो नौकरी कर रहा होता है, उसका UAN नंबर होना बहुत ही जरुरी हो जाता है। यह एक तरह से उतना ही जरुरी है जैसे आज के समय में हर भारतीय के लिए उसका आधार कार्ड जरुरी है। तो यदि आपने अभी तक अपना UAN नंबर एक्टिवेट नहीं किया है तो बिना देरी किये आज ही उसे एक्टिवेट करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा।

UAN नंबर कैसे एक्टिवेट करें – Related FAQs 

प्रश्न: यूएन नंबर एक्टिवेट कैसे होगा?

उत्तर: यूएन नंबर को कैसे एक्टिवेट करना है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी को हमने ऊपर के लेख के माध्यम से बताने का प्रयास किया है जो आपको पढ़ना चाहिए।

प्रश्न: यूएन नंबर ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें?

उत्तर: यूएन नंबर को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए आप https://www.epfindia.gov.in/site_hi/index.php इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो।

प्रश्न: UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए क्या करें?

उत्तर: UAN नम्बर एक्टिवेट करने के लिए https://www.epfindia.gov.in/site_hi/index.php इस लिंक पर क्लिक करो।

प्रश्न: uan नंबर एक्टिवेट करने के फायदे क्या हैं?

उत्तर: uan नंबर एक्टिवेट करने के फायदे हमने ऊपर के लेख में विस्तार से बताए हैं जो आपको पढ़ने चाहिए।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने UAN नंबर एक्टिवेट कैसे किया जाए यह जान लिया है। साथ ही आपने जाना कि UAN नंबर एक्टिवेट करने के बाद क्या करें और UAN नंबर एक्टिवेट करने के फायदे क्या हैं इत्यादि। आशा है कि जो जानकारी लेने के लिए आप इस लेख पर आए थे वह आपको मिल गई होगी। फिर भी यदि कोई प्रश्न आपके मन में शेष है तो आप हम से नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment