|| राजस्थान उड़ान योजना 2024, Udan Yojana Rajasthan 2024, Udan Yojana in Hindi, Udan Yojana Kya Hai, Launch Date, PDF, निशुल्क सैनिटरी नैपकिन, Free Sanitary Napkin, Eligibility, Application, Official Website, Documents, Helpline Number, Budget ||
हमारे देश में माहवारी के दौरान शारीरिक स्वच्छता को लेकर महिलाओं में जागरूकता का अभाव है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति खास तौर पर बदतर है। एक अध्ययन बताता है कि हमारे देश में लगभग 62% महिलाएं ऐसी हैं, जो माहवारी के समय सैनेटरी नैपकिन अथवा सैनेटरी पैड की जगह कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। कई दफा ये कपड़े ठीक से धुले हुए भी नहीं होते।
ऐसे में ऐसी अस्वास्थ्यकर यानी अनहाइजीनिक वस्तुओं से उनमें कैंसर जैसे गंभीर रोगों के पनपने का भी खतरा रहता है। यही वजह है कि राजस्थान सरकार लड़कियों, युवतियों और महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके लिए उड़ान योजना लेकर आई है। आज राजस्थान उड़ान योजना के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
राजस्थान उड़ान योजना-2024 क्या है? (What is Rajasthan udan yojana-2023?)
मित्रों, सबसे पहले जान लेते हैं कि यह राजस्थान उड़ान योजना क्या है? (What is Rajasthan udan yojana?) राजस्थान उड़ान योजना की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर, 2021 में की थी। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवंबर, 2021 को इसका शुभारंभ किया गया। इस साल 2024 में एक बार फिर सरकार ने राज्य बजट घोषणा (state budget declaration) के तहत राजस्थान उड़ान योजना के लिए प्रावधान (provision) किया है।
आपको बता दें कि राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं को सैनेटरी पैड का मुफ्त वितरण (free distribution) किया जाएगा। प्रत्येक माह 12 सैनेटरी नैपकिन/पैड मुफ्त दिए जाएंगे।
आपको बता दें दोस्तों कि राजस्थान उड़ान योजना के लिए गहलोत सरकार ने 200 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान (budget provision) किया है। सैनेटरी नैपकिन/पैड (sanitary napkin/pad) का वितरण स्कूल-कालेजों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा।
राजस्थान उड़ान योजना 2024 डिटेल्स [Rajasthan UDAN Scheme 2024 Details]
योजना का नाम | राजस्थान उड़ान योजना 2024 (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन) |
राज्य | राजस्थान |
घोषणा की गई | राजस्थान मुख्यमंत्री के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की जरूरतमंद महिलायें एवं छात्राएं |
अधिकारिक विभाग | महिला अधिकारिता विभाग |
हेल्पलाइन नंबर | 181 |
अधिकारिक पोर्टल | अभी नहीं है |
राजस्थान उड़ान योजना का उद्देश्य क्या है? (What is the object of this scheme?)
साथियों, आपको बता दें कि राजस्थान उड़ान योजना का उद्देश्य लड़कियों एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान शारीरिक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। दोस्तों, इस बात से तो आप भी सहमत होंगे कि हमारे देश में शारीरिक स्वच्छता के प्रति महिलाएं बहुत ही अधिक लापरवाही दिखाती हैं। वे अपने परिवार की देख रेख में इतनी मशगूल हो जाती हैं कि उन्हें इसका ख्याल भी नहीं रहता।
शहरी क्षेत्रों में तो फिर भी पहले की अपेक्षा महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अशहरी एवं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में तो स्थिति अधिकांशतः खराब ही रहती है। इन क्षेत्रों में महिलाओं के भीतर सैनेटरी नैपकिन को लेकर संकोच बहुत होता है। वे माहवारी के दिनों की परेशानियों पर बात करने से भी बहुत बचती हैं। दरअसल, इसे हमारे समाज में कोई अच्छी चीज नहीं माना जाता।
तीसरे बहुत सी बच्चियां आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण भी सैनेटरी नैपकिन पर पैसा खर्च नहीं कर पाती हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार के मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरण के कदम से उन्हें खासी सहूलियत होने की उम्मीद है। यहां लगे हाथों आपको यह भी बता दें कि केंद्र सरकार ने भी कुछ वर्ष पहले महिला दिवस के अवसर पर प्रति सैनेटरी पैड केवल ढाई रुपए कीमत तय की। जन औषधि केंद्रों से ये सब्सिडीशुदा दामों पर ही उपलब्ध होते हैं।
राजस्थान उड़ान योजना के संचालन का जिम्मा किस विभाग के पास है? (Which department has the responsibility to operate this scheme?)
आपको बता दें दोस्तों कि राजस्थान उड़ान योजना के संचालन का जिम्मा राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग को सौंपा गया है। महिलाओं से जुड़ा विषय होने के कारण ऐसा किया गया है। अभी राजस्थान उड़ान योजना का यद्यपि कोई आधिकारिक पोर्टल (official portal) नहीं तैयार किया गया है। यह योजना अभी ऑफलाइन मोड (offline mode) में चल रही है।
राजस्थान उड़ान योजना का लाभ प्रदेश की किन महिलाओं को मिलेगा? (Which women of state can take the benefit of this scheme?)
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि राजस्थान उड़ान योजना का लाभ प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। यदि किसी अन्य प्रदेश की महिला राजस्थान उड़ान योजना का लाभ लेने की इच्छुक है तो वह इसकी पात्र नहीं होगी। उसे अपने लिए सैनेटरी नैपकिन किसी दुकान से ही पैसे चुकाकर खरीदना होगा।
उड़ान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What documents are required for women to get the benefit of this scheme?)
प्रत्येक सरकारी योजना की भांति राजस्थान उड़ान योजना का लाभ लेने के लिए भी राजस्थान की महिलाओं को कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। जैसे कि हमने आपको बताया कि राजस्थान उड़ान योजना का लाभ केवल प्रदेश के मूल निवासी महिलाएं, युवतियां ही ले सकेंगीं, ऐसे में उन्हें अपना आधार कार्ड, अपना परिचय पत्र दिखाने के साथ ही अपना मोबाइल नंबर बताना आवश्यक होगा। इन दस्तावेजों के साथ वे किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकती हैं।
योजना के अंतर्गत सैनेटरी पैड हासिल करने की क्या प्रक्रिया है? (What is the process to get sanitary napkin/pad under this scheme?)
राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी पैड हासिल करने की प्रक्रिया बेहद आसान है जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आप अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में जा सकती हैं। यदि आप कोई छात्रा हैं तो आपको स्कूल कॉलेज से ही सेनेटरी पैड मिल सकता है।
इसके लिए एक शिक्षिका को नोडल तैनात किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र में केवल आपका आधार कार्ड नंबर देखकर आपका मोबाइल नंबर नोट करके बगैर किसी लंबी-चौड़ी प्रक्रिया के आपको सैनेटरी नैपकिन/पैड दे दिया जाएगा।
सैनेटरी पैड का इस्तेमाल न करने से किस प्रकार की दिक्कतें हो सकती हैं? (What type of difficulties one can have in absence of sanitary napkin/pad?)
बहुत से लोगों को यह लगता है कि सैनेटरी नैपकिन या पैड नहीं है तो भी क्या, महिलाएं कपड़े से तो काम चला ही लेती हैं। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि यदि कपड़ा साफ नहीं है तो यह महिला को घातक रोगों के जरिए मौत के मुंह में भी पहुंचा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार माहवारी के दिनों में नैपकिन/पैड का इस्तेमाल न करने से महिलाओं को ये दिक्कतें हो सकती हैं-
यूरिन इंफेक्शन
सर्विक्स इंफेक्शन
सर्वाइकल कैंसर
इनफर्टिलिटी (बांझपन) फैलोपियन ट्यूब एवं ओवरी (अंडाशय) इंफेक्शन आदि।
क्या कामचलाऊ सैनिटरी नैपकिन से भी संक्रमण का खतरा रहता है? (Is there any possibility of infection from tentative sanitary napkins)
मित्रों, यह भी एक जरूरी बात है, जिस पर आपको गौर करना होगा। सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल न करना तो महिलाओं के शरीर को संक्रमण का शिकार बना ही सकता है, लेकिन यदि नैपकिन कामचलाऊ यानी घटिया क्वालिटी का है तो वह भी बीमारी दें सकता है। एक नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (national family health survey) यानी एनएफएचएस (NFHS) की रिपोर्ट के अनुसार 15 से 24 वर्ष के उम्र की 58 प्रतिशत महिलाएं लोकल एवं कामचलाऊ नैपकीन/पैड का इस्तेमाल करती हैं।
इस प्रकार के नैपकिन/पैड बीमारी के संक्रमण से उनका बचाव कर पाने में सक्षम नहीं हैं। यह भी दुर्भाग्य ही है कि शहर में भी 74 प्रतिशत महिलाओं को ही हाइजीनिक नैपकीन/पैड उपलब्ध हो पा रहा है। हालत तो यह है कि देहात में केवल 48 प्रतिशत ही महिलाओं को स्वच्छ सैनिटरी नैपकीन/पैड उपलब्ध हो पाता है।
योजना को लेकर कोई सवाल है? अथवा कोई सहायता चाहिए तो कहां संपर्क करें? (Where to contact if one have any question regarding this scheme or need help?)
यदि राजस्थान की किसी भी महिला अथवा युवती को इस उड़ान योजना के संबंध में कोई जानकारी चाहिए अथवा उसका राजस्थान उड़ान योजना को लेकर कोई सवाल है तो वह हेल्पलाइन नंबर 181 पर डायल कर अपनी मनचाही जानकारी हासिल कर सकती है एवं सहायता प्राप्त कर सकती है। इसके लिए महिला अधिकारिता विभाग की ओर से एक अलग डेस्क स्थापित की गई है।
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
राजस्थान उड़ान योजना क्या है?
राजस्थान उड़ान योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार की ओर से युवतियों/महिलाओं को सैनेटरी पैड मुफ्त में वितरित किए जाते हैं।
क्या राजस्थान उड़ान योजना से जुड़ा कोई हेल्पलाइन नंबर भी है?
जी हां, राजस्थान उड़ान योजना का हेल्पलाइन नंबर 181 है।
क्या राजस्थान उड़ान योजना के लिए कोई ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया गया है?
जी नहीं, राजस्थान उड़ान योजना के लिए अभी तक कोई ऑनलाइन पोर्टल नहीं है।
राजस्थान उड़ान योजना के तहत सैनेटरी पैड लेने के लिए महिलाओं को किस प्रकार के दस्तावेज देने होंगे?
राजस्थान उड़ान योजना के तहत सैनेटरी पैड लेने के लिए उन्हें सिर्फ अपना पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देना होगा।
क्या कामचलाऊ सैनिटरी नैपकिन से भी संक्रमण का खतरा रहता है?
जी हां, कामचलाऊ सैनिटरी नैपकिन/पैड के इस्तेमाल से भी महिलाओं/युवतियों को संक्रमण का खतरा रहता है।
क्या अन्य राज्यों की महिलाओं को भी राजस्थान उड़ान योजना का लाभ मिलेगा?
जी नहीं, अन्य राज्यों की महिलाओं को राजस्थान उड़ान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इस बार राजस्थान उड़ान योजना को किस घोषणा में शामिल किया गया है?
इस बार राजस्थान उड़ान योजना को राज्य बजट घोषणा में शामिल किया गया है।
राजस्थान उड़ान योजना के तहत युवतियों/महिलाओं को प्रतिमाह कितने सैनेटरी पैड मुक्त दिए जाने का प्रावधान है?
राजस्थान उड़ान योजना के तहत प्रति माह 12 सैनेटरी पैड युवतियों/महिलाओं को मुफ्त प्रदान किए जा रहे हैं।
दोस्तों, हमने इस पोस्ट (post) में आपको राजस्थान उड़ान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आप इसी प्रकार की जानकारीपरक पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बता सकते हैं ।।धन्यवाद।।
——————————