उद्योग आधार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें? Udyog Aadhar Registration Online Benefits in hindi Print Update – MSME

Udyog Aadhar Registration Online in Hindi – जिला उद्योग केंद्र प्रोग्राम की शुरुआत सन 1978 में केंद्र सरकार द्वारा लघु, कुटीर, ग्रामोद्योग और छोटे उद्योगों को केंद्र बिंदु रखकर किया गया था। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देना है। जिला उद्योग केंद्र जिला स्तर पर एक ऐसा केंद्र है। जो संबंधित जिले में छोटे, कुटीर, ग्राम उद्योग, माइक्रो, लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े उद्यमियों की हर प्रकार की सहायता करने के लिए स्थापित किया गया है। आज सरकार ने छोटे उद्योगों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए काफी सरल कर दिया है। इस से ऑनलाइन कोई भी व्यवसाइ  UAM ( उद्योग आधार मेमोरेंडम पोर्टल ) के माध्यम से अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं। कि उद्योग आधार क्या होता है? Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें?  Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME, UAM – Udyog Aadhar Memorandum Portal क्या होता है?  उद्योग आधार के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं? Udyog Aadhar Registration Online Certificate आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

Contents show

जिला उद्योग केंद्र क्या है? What is District Udyog Center?

प्रत्येक जिला में लघु, मध्यम, कुटीर उद्योगों और ग्रामोद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने एवं उनकी सहायता करने के लिए एक सरकार द्वारा एक शाखा / संस्था अथवा एजेंसी होती है। जिसे जिला उद्योग केंद्र अथवा डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर कहा जाता है। इन केंद्रों द्वारा जिला स्तर पर सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों / योजनाओं / कार्यशालाओं का जमीनी स्तर पर शुरूआत किया जाता है। इन कार्यक्रमों में व्यापार मेले, प्रदर्शनियां, सेमिनार आदि का भी विभिन्न प्रकार उद्योग संघ द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही उद्योग केंद्र का यह भी दायित्व होता है। कि वह लघु एवं ग्राम उद्योग से जुड़े कारोबारियों के बिजनेस में आने वाली समस्याओं जैसे – तकनीकी, आर्थिक एवं सामाजिक रूप में सहायता करें।

Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME
योजना का नाम उद्योग आधार पंजीकरण
लाभार्थी छोटे वर्ग के गरीब नागरिक
उद्देश्य ग्रामीण उद्योग शुरू करने के लिए
किसने शुरू की केंद्र सरकार
कब शुरू की गयी वर्ष 1978

UAM – उद्योग आधार ज्ञापन पोर्टल क्या है? What is Udyog Aadhaar Memorandum Portal?

जिला उद्योग केंद्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको UAM – Udyog Aadhar Memorandum Portal के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। या एक ऐसा पोर्टल है। जहां पर व्यवसाई अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकते हैं। अपने व्यवसाय को रजिस्टर कराने के लिए व्यवसाई को सभी सूचनाएं देनी होती है। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय व्यवसाइयों को आधार नंबर, व्यवसाय का नाम व्यवसाय का प्रकार और व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारियां फॉर्म में भरी जाती हैं। कोई भी व्यवसाई उद्योग आधार की वेबसाइट पर जाकर अपना उद्योग रजिस्टर करा सकता है।

जिला उद्योग केंद्र ऋण क्यों दिया जाता है? Why is Jila Udyog Kendra Loan given?

जिला उद्योग केंद्र द्वारा छोटे, लघु एवं ग्रामोद्योग व्यवसाइयों को लोन प्रदान किया जाता है। छोटे व्यवसाइयों को लोन इसलिए दिया जाता है। क्योंकि वह अर्थव्यवस्था में अधिक महत्व रखते हैं। छोटे व्यवसाय से अधिक लोग जुड़े होते हैं। इसके साथ ही बड़े व्यवसाइयों के मुकाबले छोटे व्यवसाय अधिक लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं। पूंजी की कमी के कारण छोटे व्यवसाइयों को कई समस्याओं का सामना करना होता है। इसलिए ऐसे छोटे व्यवसाइयों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार Udyog Aadhar Registration Online का संचालन करती है। जिसके अंतर्गत ऐसे छोटे व्यवसाइयों को लोन प्रदान किया जाता है। और उन्हें अपना व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

उद्योग आधार पंजीकरण ऑनलाइन करने के लाभ – Benefits of Udyog Aadhar Registration Online

Udyog Aadhar Registration Online लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • व्यवसाइयों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • एक व्यक्ति एक आधार संख्या पर एक से अधिक उद्योंगों का पंजीकरण कर सकता है।
  • Udyog Aadhar Registration Online के अंतर्गत छोटे, लघु एवं ग्रामीण उद्योग शुरू करने के लिए आसानी से लोन प्रदान किया जाता है।
  • उद्योंगों का पंजीकरण और लोन प्राप्त करने में आपको समय की भी बचत होती है।
  • Udyog Aadhar Registration Online के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं।
  • छोटे व्यवसाइयों को व्यवसाय शुरू करने के लिए भारत सरकार समर्थन देती है।
  • भारत सरकार द्वारा ऐसे व्यवसाइयों को सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

Also Read –

उद्योग आधार पंजीकरण ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required for Udyog Aadhar Registration Online

Udyog Aadhar Registration Online में आवेदन करने और अपने उद्योग को रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो कि इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आप जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उससे संबंधित दस्तावेज।
  • बैंक विवरण

उद्योग आधार पंजीकरण ऑनलाइन  पात्रता मानदंड – Eligibility Criteria for Udyog Aadhar Registration Online

Udyog Aadhar Registration Online योजना के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को कम से कम कक्षा 8 पास होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 2500000 रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही अन्य प्रकार के व्यवसाय के लिए 1000000 रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • कोई भी व्यापारी जो इस प्रकार के अन्य योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है। वह इसके लिए पात्र नहीं होगा।

Also, Read

उद्योग आधार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? How to register on Udyog Aadhar Portal Online?

Udyog Aadhar Registration Online पंजीकरण के लिए आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से अपने उद्योग को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Total Time: 30 minutes

MSME की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ –

सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Register here पर क्लीक करें –

वेबसाइट पर Register here सेक्शन के For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II आप्शन पर क्लीक करें।

आधार नंबर और उद्यमी नाम भरें –

वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाई गई इमेज की तरह आप के सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। जिसमें आपसे आधार कार्ड संख्या और उद्यमी का नाम पूछा जाएगा।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

OTP वेरीफाई करें –

दोनों जानकारी भरने के पश्चात Validate & Generate OTP पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप Validate & Generate OTP क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। आपको मैसेज में प्राप्त हो वन टाइम पासवर्ड को ओटीपी  वेरिफिकेशन बॉक्स में डालकर Validate OTP पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें –

जैसे ही आप अपने मोबाइल नंबर को वेलिडेट करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज में आपको सामाजिक वर्ग में वर्ग – SC/ST/OBC जो भी वर्ग आपका हो वह सेलेक्ट करें। जेंडर में अपना जेंडर।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

उद्यम का नाम और व्यवसाय डिटेल्स भरें –

उद्यम का नाम यहां पर आपको अपने व्यवसाय का नाम लिखना होगा। जिस नाम आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं। अगले स्टेप में आपको संगठन का प्रकार का चयन करना होगा। आपको लिस्ट में से दिए गए किसी संगठन के प्रकार का चुनाव कर सकते हैं।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

कंपनी/ फैक्ट्री का आधिकारिक पता भरें

इसके पश्चात आपको अपने कंपनी फैक्ट्री का आधिकारिक पता भरना होगा। जहां पर आपके कंपनी का ऑफिस होगा। आपको अपना ईमेल ID मोबाइल नंबर आदि भी भरना होगा। इसके साथ ही आपको अपने कंपनी शुरू करने की तारीख का भी दिए गए कैलेंडर से चुनना होगा।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

EM1/EM2/SSI/UAM सेलेक्ट करें –

अब आपके सामने EM1/EM2/SSI/UAM का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा। यदि आपने इससे पहले अपने व्यवसाय को रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन किया था। तो उस का चुनाव करें। अन्यथा N/A पर टिक करें।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

इकाई की प्रमुख गतिविधि भरें –

इसके पश्चात अब आपको अपने बैंक का IFSC कोड बैंक, अकाउंट का नंबर, इकाई की प्रमुख गतिविधि में आपको अपना प्रमुख कार्य का चुनाव करना होगा। जैसे – यदि आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं। तो मैन्युफैक्चरिंग  का चुनाव कर सकते हैं। और यदि आप सेवाएं प्रदान करते हैं। तो सर्विस का चुनाव कर सकते हैं।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

नियोजित इन्वेस्मेंट और जिला उद्योग कार्यालय का चुनाव करें –

अब आपको नीचे तीन बॉक्स में व्यक्ति नियोजित इन्वेस्मेंट और जिला उद्योग कार्यालय का चुनाव करना होगा।
इन्वेस्मेंट में आपको अपनी राशि लाख में लिखना है। यदि आप अपने व्यवसाय के स्थापना करने में ₹200000 का निवेश कर रहे हैं। तो आप दो लिख सकते हैं।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

फॉर्म सबमिट करें –

अब सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।  सबमिट बटन पर क्लिक करेंने से पहले आपको सत्यापन कोड भरना होगा। सत्यापन कोड भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन एकनॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करें –

इसके बाद उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त होगी। जैसा आपको निचे दिखाया जा रहा है। जिसे आप प्रिंट कर के अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें ? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME

उद्योग आधार पोर्टल पर जानकारी को अपडेट कैसे करें? How to update information on Udyog Aadhar Portal?

यदि आपने पहले से ही अपने उद्योग आधार का फार्म का रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। तो आप अपने  उद्योग के बारे में कुछ अपडेट कराना चाहते हैं। तो आप उद्योग आधार की वेबसाइट  पर जाकर अपने उद्योग की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आप उद्योग आधार की ऑफिशियल https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspx वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।

उद्योग आधार पंजीकरण सम्बन्धित सवाल जवाब

उद्योग आधार पंजीकरण के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आवेदक का 8 बीं पास होना जरुरी है.

उद्योग आधार पंजीकरण योजना के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

उद्योग आधार पंजीकरण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

मैं उद्योग आधार पंजीकरण योजना के तहत लोन कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

इसके लिए आपको उद्योग आधार पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण करना होगा।

उद्योग आधार पंजीकरण योजना के तहत कौन लोन प्राप्त कर सकता है?

उद्योग आधार पंजीकरण योजना के तहत सिर्फ गरीब वर्ग के लोग ही अपना खुद का उद्योग शुरू करने के लिए लोन ले सकते है.

उद्योग आधार पंजीकरण योजना के तहत कितना लोन ले सकते है?

उद्योग आधार पंजीकरण योजना के तहत आप 25 लाख रूपये तक का लोन लेकर अपना उद्योग शुरू कर सकते है.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने उद्योग को उद्योग आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे बड़ी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यह Udyog Aadhar Registration Online कैसे करें? Udyog Aadhar Online Registration Benefits in hindi Print Update – MSME जानकारी अच्छी लगे। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।
[fluentform id="3"]

Comments (8)

Leave a Comment