UK Parivar Register Nakal 2024 : उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल देखनें के लिये उत्तराखंड सरकार ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एक वेब पोर्टल लांच किया है।
अब उत्तराखंड का कोई भी नागरिक इस पोर्टल के जरिये घर बैठे ही मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर अपने UK Parivar Register Nakal को देख सकता है, तथा जरूरत पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकता है।
यूके परिवार रजिस्टर नकल आपको उत्तराखंड के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये देखने को मिल सकती है। इसे देखने का एक विशेष तरीका होता है। जिसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगें।
Uttarakhand Parivar Registration Nakal के उद्देश्य, लाभ तथा विशेषताओं की Step by Step जानकारी प्राप्त करने के लिये आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
UK Parivar Register Nakal किस प्रकार का दस्तावेज होता है?
UK Parivar Register Nakal Kya Hota Hai : परिवार रजिस्टर नकल नामक सेवा देश के सभी राज्यों में होती है। अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में यह सेवा मौजूद है। परिवार रजिस्टर नकल एक बहुत ही महत्वपूर्णं दस्तावेज होता है।
आप उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के जरिये अपने पूरे परिवार के सदस्यों का विवरण, लिंग, आयु, जन्मतिथि, सदस्यों के नाम आदि की सत्यापित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह नकल आपको कई प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने तथा राज्य सरकार के द्धारा चलाई जा रहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध होती है।
UK Parivar Register Nakal में हमें कौन कौन सी जानकारियां प्राप्त होती हैं?
- परिवार के मुखिया का नाम
- परिवार के सदस्यों के नाम
- सदस्यों के लिंग
- जन्मतिथि
- पिता का नाम
- माता का नाम
- ब्लॉक
- तहसील
- जिला
- राज्य
- मकान नंबर
- पता
- जाति तथा उपजाति
- वर्तमान स्थिति
- शिक्षा संबंधी जानकारी
- व्यवसाय
- धर्म
- ग्राम तथा ग्राम पंचायत आदि की समस्त जानकारी
- Also Read :
- उत्तराखंड शादी अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है?
- उत्तराखंड विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?
- उत्तराखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल Highlights
- Parivar Nakal का नाम – परिवार रजिस्टर नकल उत्तराखंड
- राज्य – उत्तराखंड
- परिवार नकल के उद्देश्य – मांगें जाने पर परिवार के सदस्यों का सत्यापित विवरण उपलब्ध कराना
- लाभार्थी – उत्तराखंड राज्य के सभी निवासी
- आधिकारिक वेबसाइट – https://edistrict.uk.gov.in
- नकल प्रदान करने वाले पोर्टल का नाम – ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तराखंड
यूके परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन सेवा के लाभ
- उत्तराखंड में परिवार रजिस्टर नकल देखने की व्यवस्था ऑनलाइन हो जाने से अब राज्य के लोगों को सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
- घर बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप पर नकल देखने से लोगों के समय की भारी बचत होती है।
- अब नकल पाने के लिये लोगों को सरकारी कर्मचारियों को पैसे नहीं देना पड़ते हैं, जिससे सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार में भारी कमी आई है।
- सेवा ऑनलाइन हो जाने से पारदर्शिता में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
- UK Parivar Register Nakal आसानी से प्राप्त हो जाने से अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर मिल रहा है।
- Also Read :
- पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना क्या है? इसका लाभ कैसे उठायें?
- पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उपयोग कहां पर किया जा सकता है?
- यूके परिवार रजिस्टर नकल की सत्यापित प्रति को न्यायालय में चल रहे मुकदमों में बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सकता है।
- यदि आपके पास परिवार रजिस्टर की नकल है, तो परिवार के सभी सदस्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- जब कोई छात्र अथवा छात्रा छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करती है, तो उसे परिवार नकल देना पड़ सकती है।
- जमीन खरीदने अथवा बेंचनें के दौरान भी यह नकल बहुत काम आती है।
- पेंशन लाभ लेने के लिये आपको परिवार रजिस्टर की नकल को प्रस्तुत करना पड़ता है।
- एक ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवारों तथा उनमें मौजूद सदस्यों की संख्या उस ग्राम पंचायत की जनसंख्या को भी स्पष्ट करती है।
परिवार रजिस्टर नकल देखने के लिये जरूरी दस्तावेज ( UK Parivar Register Nakal 2024 )
- Documents Required for Parivar Register Nakal UK
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- निवास प्रमाण पत्र आदि
UK Parivar Register Nakal कैसे देखें? उत्तरखंड परिवार रजिस्टर नकल 2024 ऑनलाइन कैसे देखें
How to Get Uttarakhand Parivar Register Nakal Online : दोस्तों, यदि आप उत्तराखंड राज्य के निवासी है तथा आप परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको उत्तराखंड सरकार के https://edistrict.uk.gov.in/ पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तराखंड के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
- इसके बाद आपको Menu Bar में सेवायें संबंधी एक विकल्प दिखाई पड़ेगा।
- आप इस सेक्शन में जाकर ‘’परिवार रजिस्टर’’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- यदि आप परिवार रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद भी अमुक पेज पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो आप परिवार नकल के इस लिंक पर क्लिक सकते हैं।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पारिवारिक नकल संबंधी पेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आप सबसे पहले अपने जनपद का चयन करें।
- विकासखंड अथवा ब्लॉक का चयन करें।
- अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
- अपना ग्राम चुनें।
- परिवार के मुखिया अथवा पिता का नाम डालें।
- अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा इतना करते ही अपके परिवार की नकल खुल कर सामने आ जाती है। अब आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके अपने पास रख भी सकते हैं।
परिवार रजिस्टर नकल से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
क्या उत्तराखंड परिवार रजिस्टर देखने के लिये पैसे देने पड़ते हैं?
जी नहीं, परिवार रजिस्टर देखने के लिये आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
क्या नकल की कॉपी निकालने के लिये फीस अदा करनी होती है?
जी हां, यदि आप परिवार रजिस्टर नकल की प्रमाणित प्रति प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सरकार द्धारा निर्धारित शुल्क अदा करना पड़ सकता है।
क्या CSC तथा VLE केंद्रों पर जाकर परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त की जा सकती है?
जी हां, यदि आपको कंप्यूटर आदि का अच्छा ज्ञान नहीं है, तो आप नजदीकी CSC तथा VLE केंद्रों पर जाकर भी परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त कर सकते हैं।
क्या CSC तथा VLE केंद्र संचालक नकल देने के एवज में पैसे लेते हैं?
जी हां दोस्तों, यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर आदि पर जाकर उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नकल का सरकारी मूल्य + CSC संचालक की फीस अदा करनी होगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज पोस्ट UK Parivar Register Nakal Kaise Dekhe यदि आप Uttarakhand Parivar Register Nakal 2021 / Parivar Nakal UK Parivar Register Nakal UK Download से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।