Skip to content

योजना वाणी

  • करियर
  • बिजिनेस
  • मोबाइल
  • बैंकिंग
  • जनरल इनफार्मेशन
  • नियम कानून

Home » Aadhar Card » Aadhar Card को Union Bank Online अकाउंट से कैसे लिंक करें

Aadhar Card को Union Bank Online अकाउंट से कैसे लिंक करें

Last Updated on 27 मार्च, 2024 by अनूप कुमार वैश्य

Union Bank Online Aadhar Card Linking :- दोस्तों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार सभी बैंक अकाउंट के साथ आपको अपना Aadhar Card लिंक करना अनिवार्य हो गया है । हाल ही में सरकार ने आदेश भी किया है जिन बैंक खातों के साथ 31 दिसम्बर 2017 तक आधार कार्ड लिंक नहीं कराया जाएगा। तो उन बैंक खातों को पूर्ण रुप से बंद कर दिया जाएगा । और साथ ही यदि आपकी गैस सब्सिडी भी खाते में आती है।

Union Bank Online

तो यदि आप अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं करेंगे तो । आप की गैस सब्सिडी भी बंद कर दी जाएगी। इसलिए आप अपने बैंक खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करा लें । ताकि किसी भी प्रकार की आपको असुविधा का सामना ना करना पड़े । यहां पर हम बताने जा रहे हैं कि आप Union Bank Online के खाते से अपना आधार कार्ड कैसे लिंक कर सकते हैं।

Contents show
1 ऑफलाइन –
2 Union Bank Online Aadhar Linking –

ऑफलाइन –

यदि आप अपने बैंक खाते के साथ अपना आधार कार्ड लिंक करना चाहते है। तो आपको ऑफलाइन प्रक्रिया में अपने यूनियन बैंक खाते की ब्रांच में जाना पड़ेगा। यहां पर आपको अपना आधार कार्ड की एक प्रति और अपने बैंक अकाउंट की एक प्रति जमा करनी होगी । इसके बाद आपके आधार कार्ड को आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर दिया जाएगा।

Union Bank Online Aadhar Linking –

यदि आप ऐसे यूजर हैं । जिन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की Union Bank Online सेवा एक्टिवेट करा रखी है । तो आप खुद इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं । इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Union Bank Online

Step-1 :- सबसे पहले आपको Union Bank of India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। और रिटेल यूजर लॉगइन पर क्लिक करें ।

 Step-2 :- अब आपके सामने एक नया भेज ओपन होगा। यहां पर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

Union Bank Online

Step-3 :- जैसे ही आप अपने Union Bank Online कि इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन हो जाएगे। तो आपको अपने होम पेज में कई सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे।

Step-4 :- यहां पर आपको ऐड आधार कार्ड डिटेल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।

Step-5 :- जिसमें आप अपने आधार कार्ड की पूरी डिटेल्स भरकर के समिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।

Step-6 :- जैसे ही आप समिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर एक कंफर्म मैसेज आ जाएगा। और कुछ घंटे बाद आपका आधार कार्ड आपके Union Bank Online के बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा ।

इस तरह से आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट से आधार कार्ड नंबर लिंक कर सकते हैं।

Share on Facebook Share on X (Twitter) Share on WhatsApp
Categories Aadhar Card BANKING
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार वैश्य
अनूप कुमार टेक यू हेल्प के संस्थापक हैं। वह मानव व्यवहार और समाज का अध्ययन करने के जुनून के साथ अत्यधिक प्रेरित व्यक्ति हैं। उन्होंने 2015 में कानपुर विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई के दौरान, अनूप कुमार ने सामाजिक संरचनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को आकार देने के तरीकों की गहरी समझ विकसित की।

Related Posts

बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज | बाल आधार कार्ड कैसे बनवाएं?बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें? | How to update child aadhar card after 5 years online in Hindiऑफलाइन या ऑनलाइन Aadhar Card se Pan Card link kaise kare? पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है?पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? | Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye?
[fluentform id="3"]

Comment (1)

  1. Parwez Khan
    28 जुलाई, 2024 at 12:49 पूर्वाह्न

    Parwez khan

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment जवाब रद्द करें

dhan-broker-app

join telegram

श्रेणियां

More

  • हमारे बारे में
  • कानूनी नोटिस
  • संपादकीय नीति
  • करियर
  • व्हाट्सएप ग्रुप

About

योजना वाणी एक शैक्षणिक वेबसाइट है जो शिक्षा को सभी के लिए उपलब्ध कराने का मिशन रखती है।
  • YouTube
  • Facebook
  • Twitter
  • Telegram
© 2025 योजना वाणी