Abhyudaya Free Coaching Scheme 2024 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय फ्री कोचिंग स्कीम लांच कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार अपनी इस नयी योजना के तहत प्रदेश की छात्र – छात्राओं को Free Coaching की सुविधा प्रदान करेगी।
अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना के तहत यूपी के युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने जा रहे हैं, उन्हें सरकार के द्धारा निशुल्क अभ्युदय कोचिंग दी जायेगी।
Abhyudaya Free Coaching Scheme Uttar Pradesh 2024 के तहत यूपी के सभी 18 मंडलों के मेंछल मुख्यालयों में Abhyudaya Coaching Centre की स्थापना की जायेगी। इन निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स की शुरूआत आगामी वसंत पंचमी से हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश की इस लोक लुभावन कोचिंग योजना की घोषणा स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में की।
Abhyudaya Free Coaching Scheme क्या है?
What is UP Abhyudaya Free Coaching Scheme 2022 : दोस्तों, यूपी की इस नयी योजना के तहत यूपी सरकर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में Free Abhyudaya Coaching Centre खोलने जा रही है।
यह कोचिंग सेंटर पूरी तरह निशुल्क होंगें, जिनमें प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को पूरी तरह निशुल्क कोचिंग दी जायेगी। इसके अलावा देश विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली 5 प्रतिभाओं को यूपी गौरव सम्मान भी दिया जायेगा।
Abhyudaya Free Coaching Scheme के तहत कोचिंग सेंटर कहां स्थापित किये जायेंगें
यूपी के Abhyudaya Coaching Centre की स्थापना मंडल मुख्यालयों में राज्य विश्वविद्धालयों तथा महाविद्धालयों के भवनों में की जायेगी। पहले से निर्मित भवनों में निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर उत्तर प्रदेश खोले जाने के कारण इनमें पढ़ाई वसंत पंचमी 2024 से प्रारम्भ हो जायेगी।
UP Abhyudaya Free Coaching Scheme के तहत किन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी?
- NEET
- NDA
- CDS
- JEE
- UPSC
इनके अतिरिक्त कुछ और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी इस योजना के दायरे में लाया जा सकता है। इन परीक्षाओं की तैयारी पूरी तरह निशुल्क होगी। जिसके लिये किसी भी छात्र को एक नया पैसा शुल्क के रूप में चुकाना नहीं पड़ेगा।
- Also Read :
- एमपी प्रतिभा किरण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कैसे करें?
- पीएम वाणी योजना में आवेदन कैसे किया जाता है?
Highlights of Abhyudaya Coaching Scheme Uttar Pradesh
- योजना का नाम – निशुल्क अभ्युदय कोचिंग स्कीम
- योजना लागु करने वाला राज्य – उत्तरप्रदेश
- किस मुख्यमंत्री के द्धारा – योगी आदित्यनाथ
- योजना लांच होने की घोषणा – रविवार – 24 जनवरी 2021
- योजना का आरंभ – 16 फरवरी 2021 (वसंत पंचमी के दिन)
- योजना के लाभार्थी – राज्य के गरीब छात्र छात्रायें
- योजना का लाभ – फ्री अभ्युदय कोचिंग
- आधिकारिक वेबसाइट – अभी लांच नहीं
- Also Read :
- यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- यूपी स्कॉलरशिप आवेदन व छात्रवृत्ति लिस्ट कैसे देखेें?
अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स का संचालन कौन करेगा?
यूपी अभ्युदय कोचिंग योजना को देश की सबसे अच्छी योजना के रूप में देखा जा रहा है। योजना के तहत स्थापित होने वाले निशुल्क कोचिंग सेंटरों पर उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपनी सेवायें प्रदान करेंगें तथा इन सेंटरों का संचालन भी करेंगें।
नये स्थापित होने वाले कोचिंग सेंटरों पर उच्चकोटि शिक्षा प्रदान की जा सके, इसलिये प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार कर रही है।
सरकार ने निशुल्क अभ्युदय कोचिंग योजना लांच क्यों की?
New Free Abhyudaya Coaching Scheme Launched : But Why? दोस्तों, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण प्रयागराज तथा राजस्थान के कोटा शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 30 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं वापस यूपी लाने में समस्या का सामना करना पड़ा था।
यूपी सरकार भविष्य में ऐसे किसी भी संकट से बचना चाहती है। यही कारण है कि उसने प्रदेश में उत्तर प्रदेश अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना लांच की है। ताकि प्रदेश के युवाओं को उनके मंडल मुख्यालय स्तर पर ही उच्च गुणवत्ता युक्त कोचिंग मिल सके। इससे उन्हें दूर दराज के इलाकों या फिर अन्य प्रदेशों में जाकर पढ़ाई करने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।
अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत शिक्षा किस मोड में प्रदान की जायेगी?
यूपी अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत Physical तथा Virtual कक्षायें संचालित की जायेंगीं। छात्र – छात्रायें निशुल्क कोचिंग सेंटर पर संचालित कक्षाओं में उपस्थित होकर तथा Online Mode में वर्चुअल कक्षाओं के जरिये भी अपनी तैयारी कर सकेंगें।
निशुल्क अभ्युदय कोचिंग स्कीम के लिये जरूरी पात्रता
Eligibility Criteria for Free Abhyudaya Coaching Scheme
- इस योजना में आवेदन करने वाले छात्रों का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब परिवारों के युवा छात्र इस योजना के लिये पात्र मानें मायेंगें।
- लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी इस योजना के तहत पात्र होंगीं।
- सभी धर्म व जाति के योग्य छात्र इस योजना के तहत पात्र मानें जायेंगें।
अभ्युदय कोचिंग सेंटर के लाभ
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये धन खर्च नहीं करना पड़ेगा।
- प्रदेश के अफसरों की निगरानी में अभ्युदय निशुल्क कोचिंग सेंटरों का संचालन किया जायेगा।
- यूपी के अधिकारी स्वयं इन कोचिंग सेंटरों पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायेंगें।
- योजना के लागु हो जाने के बाद प्रदेश के छात्रों को कोटा जैसे शहरों में जाकर पढ़ाई करने से छुटकारा मिल जायेगा।
- योजना के तहत खुलने वाले नये कोचिंग सेंटर मंडल मुख्यालय पर स्थित होने के कारण छात्रों को दूरदराज शहरों में जाने से मुक्ति मिल जायेगी।
- अभ्युदय फ्री कोचिंग सेंटर के जरिये युवा छात्रों को नया मंच मिलेगा तथा वह अपने सपनों को एक नई उड़ान दे पायेंगें।
- यह योजना समाज के सभी वर्गों के छात्रों को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करेगी।
Free Abhyudaya Coaching Scheme Registration Form कैसे भरें?
Free Abhyudaya Coaching Scheme Registration Form : दोस्तों, यदि आप यूपी की फ्री अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत निशुल्क कोचिंग सेंटर में Admission लेना चाहते हैं, तो आपको आने वाली वसंत पंचमी का इंतजार करना होगा।
इन कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिये सरकार के द्धारा Abhyudaya Coaching Scheme Registration Form अथवा Online Appication Form उपलब्ध करायें जायेंगें।
जिसके बाद आप इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करा पायेंगें। चूंकि यूपी की यह योजना अभी अपने प्रारंभिक दौर में है, इसलिये इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट अभी लांच नहीं हुई है। जैसे ही नई वेबसाइट लांच होगी। हम आपको इसी पोस्ट में अपडेटेड जानकारी प्रदान करेंगें।
यूपी निशुल्क अभ्युदय फ्री कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Abhyudaya Free Coaching Yojana : आगामी 14 फरवरी 2022 से इस योजना के तहत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र भरे जाने शुरू होंगें। यदि आप निशुल्क कोचिंग सेंटर पर प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी अभ्युदय निशुल्क कोचिंग सेंटर पर जाकर आवेदन करने की वर्तमान प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। वहां उपस्थित स्टॉफ के द्धारा आवेदन संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Abhyudaya Free Coaching Scheme Kya Hai? Abhyudaya Free Coaching Scheme Online Application / Registration Form 2022 यदि आप निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिेये पूछ सकते हैं।
Thank you sir ham garib bchcho ke bare me sochane ke liye ,aisa kisi sarkar ne kiya tha
Is this coaching for only backward category student only?
सभी छात्र इस कोचिंग का हिस्सा बन सकते है.
Thank you sir ,neet ka liye 21 year age essential ha kya mane 2020 ma 12th pass kia ha ma neet ki preparation krna chahte hu , but age kam ha
neet ke liye minimum age 17 hai.