UP Bijli Bill Online Mobile Se Dekhne Ka Best Tarika : दोस्तों, हममें से अधिकतर लोग घर बैठे ही मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये अपना Bijli Bill Check Karna चाहते हैं। लेकिन जानकारी न होने की वजह से उन्हें अपने क्षेत्र के विद्धुत उपकेंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुये, आज हम उत्तरप्रदेश में घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का Best तरीका आप सबको बताने जा रहे हैं।
Bijli Bill Check Online in UP का प्रोसेस बहुत ही आसान है। यूपी में आप उत्तरप्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा UPPCL के आधिकारिक ऐप को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
इसके अलावा UP Electricity Bill को आप Paytm, PhonePe App को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में इनमें से कोई भी एक ऐप मौजूद है तो आप ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करते हैं का तरीका आसानी से समझ जाएंगें।
ऑनलाइन यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check Online UP electricity bill?
How to Check UP Bijli Bill : उत्तरप्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? उत्तरप्रदेश में बिजली बिल ऑनलाइन देखने के कई तरीके मौजूद हैं। इन सभी तरीकों के बारे में हम आपको Step by Step तरीके बतायेंगें। ताकि बिजली बिल चेक करते समय आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
यूपी बिजली बिल चेक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट – Documents required to check UP electricity bill
यूपी बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने अथवा ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ेगी। जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है –
- बिजली अकाउंट नंबर
- इंटरनेट कनेक्शन
- और पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग अथवा पेटीएम यूपीआई आदि।
Also Read –
Bijli Bill Check UP के लिये अपना Account No / Account ID कैसे पता करें?
How to find Bijli bill account no or Account ID : जब हम किसी मोबाइल ऐप अथवा UPPCL की वेबसाइट पर Electricity Bill जमा करने अथवा चेक करने के लिये जाते हैं।
तो बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस के दौरान हमसें Account No / Account ID इंटर करने को बोला जाता है। बिना इस नंबर के हम अपना बिजली बिल नहीं देख सकते हैं।
इसलिये Account No / Account ID हमें हर हाल में प्राप्त करनी होती है। इस अकाउंट नंबर को पाने के कुछ तरीके हैं। जिनके बारे में आपको नीचे क्रम से बताया जा रहा है। कृप्या ध्यान से पढ़ें।
- आपके पुराने बिजली बिल में कनेक्शन नंबर होता है। यही आपको Account No है।
- यदि आपके पास पुराना बिजली बिल नहीं है तो आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके भी अपना एकाउंट आईडी जान सकते हैं।
- आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर भी अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
Also Read –
UPPCL वेबसाइट से यूपी बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill Status from UPPCL Official Website?
ऊपर बताये गये तरीके को देख कर आप समझ ही गये होंगें कि यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखना कितना आसान है। अब हम आपको बिजली बिल UP देखने का एक अन्य तरीका बताने जा रहे हैं।
यूपी बिजली बिल कैसे देखें?
तो चलिये अब हम यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने का स्टेप by स्टेप तरीका करने का तरीका पता करते हैं।
Total Time: 20 minutes
यूपीपीसीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं –
Bijli Bill Status Uttar Pradesh चेक करने के लिये आपको सबसे पहले uppcl की आधिकारिक वेबसाइट www.uppclonline.com पर जाना होगा। अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आप यहाँ पर भी क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
इंस्टा बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें –
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। वैसे ही आप उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
इस पेज पर आपको ऑनलाइन भुगतान वाले सेक्शन में Insta Bill Payment का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
बिजली अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर भरे –
यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये यहां आपको अपना Account No. डालना है। यदि आपको अपना अकाउंट नंबर नहीं पता है तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
View बटन पर क्लिक करें –
अपना अकाउंट नंबर डालें तथा इमेज वेरीफिकेशन कोड इंटर करने के बाद View बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके बकाया बिल की पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाएगी। जैसा की आप नीचे इमेज में चेक कर सकतें हैं।
बिजली बिल पीडीएफ डाउनलोड करें –
जैसे ही आप view बिल पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल में यूपी बिजली बिल पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड फोल्डर में जाकर ओपन कर सकते हैं।
बिजली बिल चेक करें –
पीडीएफ फार्म में डाउनलोड हुए बिजली बिल में आपका अकाउंट नंबर, बकाया धनराशि, नाम और बकाया धनराशि भुगतान करने की अंतिम तिथि की जानकारी मिलेगी। साथ ही आपको ऊपर Pay Now का बटन भी मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप यहीं से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें 2024 (UPPCL)
ऊपर बताए गए तरीके से आप उत्तर प्रदेश के शहरी एवं टाउन एरिया के बिजली बिल को आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से बिलॉन्ग करते हैं। और आप अपने बिजली बिल चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताया जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली बिल चेक कर सकते हैं –
- यूपी ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाया गए इमेज की तरह पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर डालना होगा।
- अपना बिजली अकाउंट नंबर डालने के पश्चात आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप सम्मिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके बिजली से जुड़ी सारी जानकारी ओपन होकर आ जाएगी । यहां पर आपको बिजली धारक का नाम, पता, कितना बिजली बिल बकाया है और कितने यूनिट आपने बिजली खर्च किए हैं इन सभी की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
- यदि आप चाहें तो यहीं पर ऑनलाइन अपना बिजली बिल जमा भी कर सकते हैं। या फिर आप नजदीक की और हास्य कर भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
Also Read –
Paytm से यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill from Paytm?
(Electricity) Bill Online Check करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Paytm App डाउनलोड करें। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और पेटीएम ऐप सर्च करें। पेटीएम ऐप सर्च करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्टॉल करें। Paytm App Open करें।
- ऐप ओपन होते ही आपको Recharge & Pay Bills का Option नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही एक पॉप-अप खुलेगा और उसमें आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप Electricity पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा। यहां आप सबसे पहले Electricity Boards का चयन करें। अपने प्रदेश का चुनाव करें।
अपने राज्य एंव क्षेत्र में पॉवर सप्लाई करने वाली कम्पनी को सेलेक्ट
- फिर चुने हुये प्रदेश के बोर्ड का चयन करें। उदाहरण के लिये हम Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. (UPPCL) का चयन कर रहे हैं।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- Next Page पर पहुंचते ही आपको अपने जिले के प्रकार का चुनाव करना है। आप क्लिक करें और पॉप अप में दिखाई पड़ रहे विकल्पों में से किसी एक का चयन करें। हम यहां Urban – RAPDRP / Smart Meters पर क्लिक कर रहे हैं।
- इसके बाद आपको अपनी Account ID डालने को बोला जाएगा।
- एकाउंट आइडी आपको अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय से प्राप्त होगी। इसे आप अपने यूपी बिजली बिल से भी Find कर सकते हैं।
- एकाउंट आईडी नमूना देखने के लिये आप View Sample Bill पर क्लिक कर सकते हैं।
- अकाउंट आईडी डालने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने आपके UP Bijili Bill की पूरा बकाया राशि विवरण सामने आ जाएगा। अब यदि आप अपना बिल जमा करना चाहते हैं तो आप पेटीएम अकांउट के जरिये बिल का पेमेंट कर सकते हैं।UPPCL से बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें? How to check electricity bill status from UPPCL?
Also Read :
फोन पे ऐप पर यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check the UP Bijli bill on the Phone Pay app?
आप चाहें तो अपना यूपी बिजली बिल फोनपे ऐप पर भी देख सकते हैं। यह उन मोबाइल यूजर्स के लिये बढि़या है, जो लेनदेन के लिये फोन पे ऐप इस्तेमाल करते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App डाउनलोड करके रजिस्टर कर लें।
- इसके बाद ऐप ओपन कीजिये।
- होमपेज पर आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Billers का चयन करें। ध्यान रहे आप जिस राज्य में रहते हैं आपको उसी राज्य का Billers का चयन करना होगा।
- अब Next Step में आपको Business Partner Number (BP) Fill करने को बोला जाएगा। आप यहां अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर होगा। जिसे प्राप्त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
- आप BP नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- बिजली नंबर सबमिट करने पर फोनपे ऐप आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। यदि आप रिमांइडर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक कर सकते हैं। अन्यथा इसकी कोई आवश्यक्ता नहीं है।
- इतना करते ही आपको अपना यूपी बिजली बिल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो तुरंत इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number
यदि बिजली बिल या बिजली से जुडी कोई समस्या है तो आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर्स पर कंप्लेंट कर सकतें हैं। आप नीचे दिए गए UP Electricity Board Complaint/Helpline Number पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत दर्ज होने के पश्चात् आपकी शिकायत का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा –
- PUVVNL Toll Free Number: 18001805025
- MVVNL Toll Free Number: 18001800440
- PVVNL Toll Free Number: 18001803002
- DVVNL Toll Free Number: 18001803023
यूपी बिजली बिल चेक ऑनलाइन वीडियो देखें – Watch UP electricity bill check online video.
यदि आप को ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिजली बिल चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अथवा आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आप नीचे दिया गया वीडियो देखकर आसानी से समझ सकते हैं। और अपना उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं एवं जमा कर सकते हैं –
UP Bijli Bill Related FAQ
यूपी बिजली बिल क्या है?
अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है। और उत्तर प्रदेश में निवास करते है। बिजली का उपयोग करने के लिए आपको हर माह कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है। इस शुल्क को ही उत्तर प्रदेश बिजली बिल कहते है।
यूपी बिजली बिल को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का उद्देश्य क्या है?
आज से कुछ समय पहले लोगों को बिजली बिल की जाँच करने के लिए विभाग से जुड़े कार्यालय में जाना होता था। जिस कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं का समाना करना पड़ता था, और समय भी बर्बाद होता था। इसलिए विभाग द्वारा इसे ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया है।
क्या कोई भी व्यक्ति यूपी बिजली बिल की जाँच कर सकता है?
जी हाँ! कोई भी बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल की जाँच कर सकता है। क्योंकि इसके लिए किसी विशेष आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
ऑनलाइन उत्तर प्रदेश बिजली बिल की जाँच कैसे करें?
अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल की जाँच करना चाहते है तो बहुत आसानी से UP Power Corporation Ltd की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। या फिर Paytm, Phone Pe के माध्यम से भी शेष बिजली बिल का पता कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।
क्या यूपी बिजली बिल की ऑनलाइन जाँच करने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! यूपी बिजली बिल की जाँच करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि ये प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Bijli Bill Kaise Dekhe Mobile Se यदि आप Bijli Bill Online Check in UP, Check UP Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
Account no nhi hai bijli bill kaise pta kren
Registered mobile number se pata kar sakte hai. Aapke pass do option aate hai mobile number aur account number vale aap mobile number vala option select kare. Fir mobile number dal kar check kar le.
Sir mera bijli bil 153500 aya hai mai kya kroo .mai itna paisa kaha se lau please help me
Ydi galt bill aaya hai to turant office jakar complaint kijiye sahi ho jayega.
Deepak bijli bjll dekhna h
aap bataye gaye tarike se dekh sakate hai.
20205741910100459
Sir mene bijjali conectin karvaliya hai pr mitter nahi laga to isske bare Main bata sakte hai to main kya karoo
Bijli vibhag vale meter lagane me time lagate hai. Aap apne power house jaye aur vaha JE se bat kare jisase aapka meter jaldi lag jayega.
सर मेरा दो बिजली कनेकश्न हो गया है एक ही नाम पर एक काटाने के लिए क्या करें।
Aap office me jakar ek likhite aavedan dijiye.
Yah yah balam ko katwana hai humko humko nahin chalana connection
Aap office jakar application dijiye.
sir
mere ghar bijali bill bhej diya hai lekin uss conection number ka koi conection nahi, mera dusra conection hai jo mai apne time par bharta hun .. age mujhe kya krna chahiye bill dekhkar dimag kharab ho gaya hai
एसडीओ ऑफिस में जाकर कंप्लेंट कीजिए ।