[एप्लीकेशन फॉर्म] न्यू यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे करें ? | Bijli Connection Ki Jankari

देश में सबसे ज्यादा जिले वाला राज्य यूपी जहां तत्कालीन योगी | सरकार दिन प्रति दिन विकास पूर्ण करने में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रही है | इसी श्रेणी में सरकार ने विकास की राह में एक अन्य कदम बढ़ाया है | इस कदम का लाभ हर यूपी वासी को पहुंचने वाला है | अब यूपी में रह रहे लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | और ना ही किसी घुस खोर को रिश्वत देनी होगी | अब यूपी में डिजिटल सेवा अपनी चरम सीमा पर पहुंच गयी गई है | जिस के तहत ही अब लोग यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे | व यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे |

[एप्लीकेशन फॉर्म] न्यू यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे करें ? | Bijli Connection Ki Jankari

ऑनलाइन ही सभी जरूरत से जुड़ी जानकारियों को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट की सेवा लेकर घर या कई भी बैठे बैठे भर कर ऑनलाइन ही जमा करवानी होंगी | लेकिन अभी भी अधिकतर लोग इस बात से अनजान है की कैसे यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लिए अप्लाई किया जा सकता है | आइये जानते है की यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कनेक्शन से जुडी सभी जरूरी बातें –

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन क्या है –

बिजली ऑनलाइन कनेशन एक ऐसी सेवा और सुविधाजनक कार्य है जिसकी सहायता से अब हर यूपी का वासी जिसे बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करना है | वह अब आप किसी भी स्थान से ऑनलाइन ही बैठकर यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लिए अप्लाई करने में सक्षम हो सकेगा | यह सेवा यूपी की तत्कालीन सरकार यानी योगी सरकार ने यूपी वासियों को दी है | यूपी के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक सेवा है | बता दें की इस सुविधा से पहले लोगों को बिजली कार्यालाओं में जा कर के कनेक्शन लेना पड़ता था या किसी एजेंट का सहारा लेक कर के यह कार्य किया जाता था | इसी दुविधा को दूर करने के लिए ही सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण सेवा लोगों को दी गयी है |

नाम यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभ ऑनलाइन बिजली कनेक्शन
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
प्रक्रिया ऑनलाइन

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करते समय जरूरी दस्तावेज –

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लिए आप तभी अप्लाई कर सकते हैं यदि आप के पास यह निम्नलिखित दस्तावेज है क्योंकि इन सबसे से जुडी जानकारी आप से ऑनलाइन ही मांगी | जाएगी | आइये जानते है कौन से दस्तावेज है जरूरी –

आधार कार्ड :- आप को अप्लाई करते वक्त आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी | जिस भी व्यक्ति के नाम से आप यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसी व्यक्ति का आधार कार्ड होना चाहिए जिस पर नाम, पता और आधार कार्ड का नंबर सही से अंकित किया गया हो |

राशन कार्ड :- अगर आप के पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो आप को अप्लाई करते समय समस्या आ सकती है | इसी लिए आप यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लेने से पूर्व राशन कार्ड बनवा लें क्योंकि इसकी भी जरूरत पड़ती है |

फोटोयुक्त प्रमाण पत्र :- इस सेवा का लाभ लेने के दौरान आप के पास फोटोयुक्त प्रमाण पत्र भी होना चाहिए जिस पर नाम, पता जन्म तिथि आदि के साथ ही उपभोक्ता की फोटो भी छपी हो | जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पास पोर्ट आदि |

मकान प्लाट रजिस्ट्री की कॉपी :- जिस जगह आप कनेक्शन करवाना चाहतें हैं | वह जगह आपकी है या नहीं इसके लिए आपको अपने मकान या प्लाट की रजिस्ट्री की कॉपी लगानी होगी |

NOC – नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट – NOC की जरुरत आपको यह दर्शाने के लिए पड़ती है | कि आप जिस प्रॉपर्टी पर कनेक्शन लेना चाहतें हैं , उस प्रॉपर्टी पर कोई विवाद नहीं है |

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लाभ –

यूँ तो ऑनलाइन होने वाले सभी कामों के लाभ ही होते हैं इसी कड़ी में यूपी में भी ऑनलाइन बिजली अप्लाई करने के कई लाभ हैं |

कालाबाजारी कम :- पहले लोगों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को सिफारिश के रूप में घुस देनी पड़ती थी | जिस के कारण आम जनता को काफी नुकसान पहुंचता था परन्तु वह जल्द से जल्द से अप्लाई करने के लिए लोगों को रिश्वत दे दिया करते थे लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करते समय किसी अन्य व्यक्ति को अधिक पैसे देने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब उपभोक्ता का सीधा सम्पर्क बिजली विभाग से होगा | और वह पल पल सभी बिजली कनेक्शन से जुड़ी जानकारियां हासिल कर पायेगा |

समय और श्रम शक्ति में बचत :- एक अन्य फायदा यह भी होगा | की अब उपभोक्ता को विशेष रूप से बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | जिस से उसका समय भी बचेगा | व श्रम शक्ति भी कम लगेगी |

कागजी काम कम :- पहले बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को कई महत्ववपूर्ण कागज अपने साथ लेकर जाने पड़ते थे जिस से की कई बार वह घूम भी हो जाते थे पंरतु अब सारा काम ऑनलाइन होने की वजह से ऐसा नहीं होगा | व साथ ही पुष्टि के रूप में भी उपभोगताओं के पास सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे |

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन के लिए आप को एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा | जिसके तहत ही आप आसानी से अप्लाई कर पाएंगे | | इन निम्लिखित स्टेप्स को करें फॉलो –

1) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप को सबसे पहले ऑफिसियल वेब साइट www.uppclonline.com पर जाना होगा |आप चाहें तो यहां क्लिक कर के भी आप डायरेक्ट जा सकते हैं |

2) इस पर क्लीक करते ही आप के सामने एक पेज खुलेगा | जिस पर साफ साफ लिखा होगा | apply for new connection जहां यह शब्द लिखे होंगे | आप को उन पर क्लिक करना है |

3) क्लिक करने के उपरांत ही आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा | जो की यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन से जुड़ा हुआ एक फॉर्म होगा |

[एप्लीकेशन फॉर्म] न्यू यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे करें ? | Bijli Connection Ki Jankari

Bijli Connection Ki Jankari –

4) फॉर्म भरते वक्त आप से आपकी सभी जरूरत से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी | जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि | आप को सभी जानकारियां अवश्य भरनी होंगी | जिन के ऊपर लाल रंग का स्टार बना होगा | बाकी अन्य को आप भर भी सकते हैं या नहीं भी |

5) फॉर्म को भरते समय सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य चीज होती है , कि आप जो भी जानकारी टाइप कर रहे हैं | आप उसी बड़े ही ध्यान पूर्वक भरें | अन्यथा आप का फॉर्म गलत भी हो सकता है | व भविष्य में आप को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है |

6) जिस समय आप फॉर्म भर रहे होंगे | उसी दौरान एक OTP कोड आप के नंबर पर आयेगा | उसे दिए हुए स्थान पर भरें | व उसके बाद आप को submit का ऑप्शन दिखाई देगा | आप को उस पर क्लिक करना होगा | और उस पेज का एक प्रिंट आउट आप को अपने पास रख लेना है | जिस से यह सुनिश्चित हो जायेगा | की आप ने पूर्ण रूप से बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर दिया है | जिस के साथ ही आप की दी हुई सभी जानकारियां ऑनलाइन ही जमा हो जाएगी | व अब आप यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लेने के लिए हकदार हो जायेंगे |

7) फॉर्म को भरते वक्त आप से यह भी पूछा जायेगा | की आप को प्रीपेड ऑनलाइन बिजली कनेक्शन चाहिए / पोस्टपेड | आप को इन दोनों में से कोई एक चुनना होगा | जिस के आधार पर ही आप को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा |

न्यू यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर –

1800-180-0440

1800-180-3002

1800-180-3023

1800-180-5025

FAQ

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन क्या है?

यह उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के नागरिको के हितो को ध्यान में रखकर शुरू की गई एक ऑनलाइन सेवा है जिसके तहत राज्य का कोई भी नागरिक आसानी से अपने घरो में ऑनलाइन घर बैठे बिजली कनेक्शन लगवा सकता है.

यूपी बिजली कनेक्शन की सेवा ऑनलाइन करने से क्या लाभ है?

इससे राज्य के नागरिको को बिजली कनेक्शन लेने के लिए सरकारी बिजली उपकेंद्र में कर बार बार नहीं जाना होगा जिससे राज्य के नागरिको के समय और पैसे दोनों की वचत होगी।

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि आप यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो हमने आपके लिए ऊपर यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन लेने की पूरी प्रोसिस के बारे में जानकारी दी है. जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने घरो में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लगवा पाएंगे।

यूपी बिजली कनेक्शन लगवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस सेवा को ऑनलाइन मोड़ पर करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में होने वाली बिजली की कालाबाजरी को रोकना और राज्य के नागरिको के समय की बचत करना है.

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन सेवा की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन सेवा की शरुआत उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के नागरिको के हितो को ध्यान में रख कर की गई.

दोस्तों, इस लेख में आप को यूपी में यूपी बिजली कनेक्शन ऑनलाइन से जुडी सभी जरूरी बातों की जानकारी दी गयी है | अगर फिर भी आप को किसी प्रकार की समस्या आती है या कोई अन्य सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आप के सवालों के उचित जवाब देंगे | साथ ही अगर आप को यह जानकारी लाभदायक लगती है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ||धन्यवाद ||

शिवा
शिवा
हिंदी मेरी मूल भाषा है और हिंदी लेखन में काफी रूचि है। लेखन कार्य से काफी लम्बे समय से जुड़े हैं। बच्चों क लिए कहानी लिखना ज्यादा पसंद है और काफी कहानी कई पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।
[fluentform id="3"]

Comments (2)

  1. Hello, sir me hunuman vatika UP, Gajiyabad ki rehene wali hu, Sir hme bijli ka new connection Lena h jiske liye hmne bijli vibhag me bat ki Lekin unhone kha ki apka ghr bijlikhmbe se jyada duri pr h to apko khmbe bhi lgwane pdege, Esme khrcha Hoga or time bhi jyada lgega, fir hmne bijli connection lgwane ke liye 2ghro ke liye ghuskhoro ko Jese tese entjam krke 45 k diye unhone Aj kl krke 4mhine kr diye lekin connection nhi Kiya fir hmne dusri jgha bat ki to unhone yha (beheta)ke JE, se bat ki 55k hjar ki Mang ki or kha ki uski bhi koi g guarantee nhi h ki kn tk lite lgegi 2mhine bhi lg skte h or 3 mhine bhi or sman bhi khtm ho rha h to ap ye my Bolna ki kab connection lgega .Sir, hm log preshan ho rhe h lite ke liye smjh nhi AA rha Kiya kre please help

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment