|| यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम आवेदन प्रक्रिया, तिथि, फीस | Up Board Supplementary Form Apply Online | यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं? | कितने विषय की यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम दे सकतें हैं? | यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for supplementary exam online? |
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UP बोर्ड ने अपने 10वी और 12वीं की परीक्षा के नतीजे कुछ दिन पहले ही बोर्ड की official website पर जारी किए हैं। कुछ छात्रों की performance बहुत बेहतरीन रही है, लेकिन कुछ छात्र अच्छा perform नहीं कर पाए। ऐसे अनेक छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है अभी भी उनके पास एग्जाम पास कर अगली कक्षा में जाने का एक मौका है। यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम आवेदन करने के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकतें हैं।
दोस्तों, UP बोर्ड ने छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने को online आवेदन का मौका मुहैया कराया है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के लिए online आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया क्या है। आइए शुरू करते हैं-
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?
आपको बता दें कि कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के लिए परीक्षार्थियों के आवेदन शुरू हो गए हैं। प्रक्रिया पांच अगस्त को शुरू हो चुकी है, जो कि आने वाली 20 अगस्त तक चलेगी। कहने का अर्थ यह है कि परीक्षार्थी 20 तक कम्पार्टमेंट एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की यही तिथि निर्धारित की गई है।
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम की फीस कितनी है? How much is the supplementary exam fee?
यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण है। इस सवाल का सीधा ताल्लुक जेब से है। आपको बता दें कि यदि आप 10वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो उसके लिए फीस 256.50 रुपए रखी गई है। वहीं, यदि आप 12वीं के यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 306 रुपए बतौर फीस चुकाने होंगे।
प्रधानाचार्य की ओर से इनका चालान बनवाकर कोषागार में फीस जमा कराई जाएगी। इसके पश्चात छात्र नियत तिथि पर कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के हकदार होंगे। उन्हें इस संबंध में अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क में रहना होगा।
कितने विषय की यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम दे सकतें हैं?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि अनुत्तीर्ण होने की दशा में केवल एक और पूरक परीक्षा के जरिए अंक सुधार को भी दो में से केवल एक ही विषय की परीक्षा दी जा सकेगी। यह नियम हाईस्कूल यानी 10वीं के साथ ही 12वीं मानविकी, कृषि, विज्ञान, वाणिज्य सभी पर समान रूप से लागू होगा। इससे उन लोगों को जरूर निराशा हाथ लगेगी जो एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं।और ऐसे छात्र बड़ी संख्या में होते हैं, जो दो या दो से ज्यादा विषय में फेल होते हैं।
और एक और आश्चर्य की बात। और वह यह कि हिंदी में फेल होने वाले छात्रों की संख्या भी बड़ी होती है, जबकि वह इसके लिए एग्जाम नहीं दे पाते। होता यह है कि इस विषय को छात्र अमूमन हल्के में लेते हैं और अन्य विषयों की तैयारी में जुटे रहते हैं, जबकि सच तो यह है कि इस विषय में कृपांक तक भी नहीं हासिल होते।
Practical एग्जाम की date अलग से घोषित की जाएगी
हम आपको यह भी साफ कर दें कि जो भी 10वीं या 12वीं के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा यानी practical में fail होना पड़ा था, वह भी कम्पार्टमेंट एग्जाम देने सकेंगे,। लेकिन अभी इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि जारी नहीं की गई है। UP board के अनुसार इन परीक्षाओं की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड की ओर से जारी circular में भी यह साफ कर दिया गया है।दोस्तों, UP board के अपर सचिव (प्रशासन) शिव लाल की ओर से यह circular जारी किया गया है। इसमें परीक्षा संबंधी सारी अहम जानकारी छात्रों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है।
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply offline for supplementary exam?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जो circular जारी किया गया है, उसके अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के लिए अपने प्रधानाचार्य के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्हें निर्धारित फीस और अपने अंक पत्र यानी मार्क्स शीट की फोटो कॉपी लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा। इसी अंक पत्र में परीक्षार्थी का रोल नंबर यानी अनुक्रमांक होता है।
वह अपने विद्यालय की आईडी और पासवर्ड डालकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के portal पर login करेंगे और आवेदन upload करेंगे। इसके लिए 20 अगस्त रात 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। विद्यालय के लिए online सुविधा की वजह से कार्य आसान हो गया है।
2024
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for supplementary exam online?
यदि आप UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए कालेज के प्रधानाचार्य के माध्यम से UP बोर्ड की official website upmsp.edu.in पर जा कर online आवेदन करना होगा। अब हम आपको यह बताएंगे कि आप किस प्रकार यह आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- सबसे पहले UP बोर्ड की official website upmsp.edu.in पर जाएं। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी जा सकतें हैं।
- इसके बाद आपके सामने website का home page खुल जाएगा।
- पोर्टल के home page पर आपको link bar से UP board कम्पार्टमेंट एग्जाम application का link देखना होगा।
- इस link पर click करने के बाद आपके सामने screen पर एक form खुल जाएगा। और form भरने का option आपके सामने आ जाएगा।
- इसमें आपको निर्धारित कालम में पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी। form भरने के बाद आप सारी जानकारी को एक बार फिर से check कर लें।
- सारी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको निर्धारित फीस जमा करनी होगी। फीस भरने के बाद आपको submit या proceed के option पर click करना होगा।
- इस तरह कम्पार्टमेंट एग्जाम में बैठने के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आपको इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना होगा।
केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें –
आपको बता दें कि आवेदन के क्रम में आपको ढेर सारी ऐसी website भी दिखेंगी, जो आपको UP board के 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम बैठने के लिए online आवेदन का link मुहैया कराने का दावा करती हैं। यद्यपि सारी website ऐसी नहीं होती, लेकिन कुछ जरूर इस तरह के link के नाम पर छात्रों को बरगलाती हैं।
हमारा उद्देश्य केवल इतना भर है कि हम आपको इनके प्रति खास तौर पर सावधान कर दें। आप भी यदि इस कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उसके लिए UP board की official websiteके link पर ही click करें। अन्य किसी भी तरह के फर्जीवाड़े के प्रति सचेत रहें।
बड़ी संख्या में कम्पार्टमेंट एग्जाम देते हैं छात्र
बड़ी संख्या में छात्र कम्पार्टमेंट एग्जाम देते हैं। खास तौर पर उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने की वजह से इस board से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। आपको बता दें कि जाहिर सी बात है कि ऐसे में कम्पार्टमेंट परीक्षा के आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या भी हजारों में होती है। इनमें अलबत्ता, छात्रों की संख्या छात्राओं के मुकाबले अधिक होती है। जैसा कि हाल फिलहाल में देखने में आया है कि छात्राओं का नतीजा छात्रों के मुकाबले लगातार सुधरने की ओर अग्रसर है।
अंक सुधार को भी परीक्षा देते हैं छात्र
आपको यह भी बता दे कि कम्पार्टमेंट एग्जाम केवल वही छात्र नहीं देते हैं, जो कि किसी विषय में फेल हो गए हों, बल्कि यह परीक्षा अंक सुधार के लिए भी कई सारे छात्र देना पसंद करते हैं। दरअसल, बहुत से छात्रों के सामने परीक्षा के दौरान इस तरह की समस्याएं आती हैं, जिनके चलते वह अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पाते।
जैसे कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होना है या फिर परिवार में किसी तरह का तनाव या टेंशन या अन्य कोई परिस्थिति जन्य कारण होना। ऐसे में ऐसे छात्रों के समक्ष यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम पास होने का और अपनी परफॉर्मेंस सुधारने का एक अच्छा जरिया बनकर सामने आया है।
मुख्य परीक्षा की कमी को दूर करने पर फोकस करना होगा
इस लिहाज से देखा जाए तो आवेदन करने के लिए छात्रों के पास अब बहुत समय बाकी नहीं है। अब उन्हें आवेदन के साथ ही परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा। ध्यान देने की बात यह है कि छात्रों को उन गलतियों से बचना होगा, जो वह मुख्य परीक्षा में कर चुके हैं। उन्हें अधिक से अधिक अंक लाने पर फोकस करना होगा।
इसके लिए उन्हें अपनी उन गड़बड़ी को चिन्हित करना होगा, जिसकी वजह से वह मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक लाने से चूक गए। उन्हें इन पर खास ध्यान देकर प्रयास करना होगा कि वह इन गड़बड़ी को दोहराएं नहीं। इसके साथ ही वह किसी शिक्षक या विशेषज्ञ से भी परीक्षा में बेहतर करने के टिप्स ले सकते हैं।
Up Board Supplementary Exam Related FAQ
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम कौन दे सकता है?
जो छात्र 2 विषय में फेल हुए है वह यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम दे सकते है.
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम कब होगा?
यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम होने की कोई निर्धारित दिनांक सुनिश्चित नहीं की गयी है. हलाकि अनुमान लगाया जा सकता है की यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी।
अगर कम्पार्टमेंट एग्जाम में अनुत्तीर्ण हो गए तो क्या दोबारा पास होने का मौका मिलेगा?
जी नहीं अगर आप यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट एग्जाम में फेल होते है तो आपको आगे कोई मौका नहीं मिलेगा। आगे आपको पास होने के लिए यूपी बोर्ड एग्जाम में हिस्सा लेना होगा।
कोरोना संक्रमण से बचने को रखी जाएगी सावधानी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम संपन्न कराने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। कोरोना संक्रमण से छात्रों को बचाने के लिए ऐसा किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। दोस्तों, मिसाल के तौर पर आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में भी बोर्ड की छूटी हुई परीक्षाएं हुई हैं। उसमें पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से बचाव का ध्यान रखा गया।
जिन कक्षाओं में परीक्षा होनी थी, उन कक्षों को पहले से सैनिटाइज किया गया। इसके बाद परीक्षा देने वाले दो छात्रों के बीच पर्याप्त दूरी बनी है कि नहीं, है इस बात की विशेष व्यवस्था की गई। और कक्ष में घुसने से पूर्व परीक्षकों ने पर्याप्त दूरी बरतते हुए सभी परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइज किया। परीक्षार्थियों और शिक्षकों, सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। और आपको बता दें कि जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें कक्ष में प्रवेश से पूर्व ही मास्क प्रदान किए गए।
दोस्तों, यह थी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधी सारी जानकारी। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई होगी। यदि आप इसी प्रकार के किसी अन्य सर्व हित के विषय में हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए comment box में comment कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव हमारे लिए अनमोल हैं। तो फिर देर किस बात की? Comment करिए। और हमें अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराइए ।।धन्यवाद।
Meri marksheet mein naam date birth galat hai
सर मुझे हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में सुधार करवाना है
AAP JALD SE JALD APPLY KARE.
Compartment exam school m hota hai ya Online hota hai
जिस तरह से बोर्ड परीक्षा किसी निर्धारित स्कूल में होती है उसी तरह से Compartment exam निर्धारित स्कूल में ही होता है.
Vishal Kumar
जन्म तिथि 27/02/1998
Up board sir High school marksheet me Mera name, dob गलत हो गया हैं।
मेरा मोबाइल नंबर हैं। 9528739827
सर आप मेरा काम करवा दे तो तो आपकी महान कृपा होगी
धन्यवाद सर जी
Sir / madam namaste mera naam virendra Singh hai Maine 2016 mein high school ki pariksha uttir ki thi usmein janm tithi galat a gai thi use marksheet mein meri janm tithi 1 September San 1990 thi jabki meri janm tithi janm tithi sabhi kagajon mein 1 September San 1999 hai maine school se bhi marksheet theek hone ke liye board office bhijwai thi kintu abhi tak meri marksheet mein janmtithi Nahin ho Pai hai aapse Mera bhavishya kharab ho raha hai Mera aapse anurodh hai ki jald se jald meri marksheet mein janmtithi sanshodhan Kar de aapki ATI mahan kripa hogi Name virendra Singh
Father name Ganga ram
Mother name jagothra Devi
Address gela tanda nawabganj bareilly up
Post bapu Nagar kachnera
Pin code 262406
सर में हाई स्कूल में गड़ित में फेल हो गया हु मुझे गड़ित का पेपर दुबारा देना है इसकी लास्ट डेट कब है ऑनलाइन की सर मुझे बताओ में बहुत परेशान हु
अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क कीजिये वाही अप्लाई करेगें
Sir namste ,
Mujhe ye punchna hai ki jaise Maine highschool ka exam 2022 me Diya tha
Kya Mai uska compartment exam de sakta hu agle year….. Batayie
अब आप compartment exam नहीं दे सकते है.
मेरा जन्मतिथि सुधार कराना है सर
हो जाएगी, आप यहां बताएं गए तरीके से आवेदन कीजिए
Meri bhi board marksheet mein janm tithi galat hai kya vahan Samar jayegi
Sir mere BSEB patna class 12 ke marksheet me mother’s name galti hai
Sar Mere high school ki marksheet ka date off birth change karne ke liye
Aap apply kijiye online ya offline
Sar ji mera marksheet mein gadbadi ho chuki hai janmtithi sanshodhan karna hai Sar ji kaise hoga
aap bataye gaye tarike se sansodhan ke liye apply kar sakte hai. 10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं? UP Board 10th Marksheet Correction Online
Meri UP board ki marksheet per janm tithi galat hai mein sanshodhan karvana chahta hun 20/10/2004 Aadhar per itni HI date of birth thi marksheet par II 20 10 2001 likhkar gai yahi mere ko sanshodhan karana hai agar Ho jaaye to sar aap bata dijiye ismein aap ki mahan kripa hogi agar Ho jaaye to Anil mere ko call kar dena 956 9628 774dhanyvad
जन्मतिथि सही करने के लिए आप ऊपर बताए गए तरीके से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कीजिए
Main Sohan Kumar kushvaha Mera marksheet per janmtithi rong Ho Gaya usko sahi karvana hai Aadhar Card per 16-9,2002 hai marksheet per 15 5 1998 hai usko Humko Sahi Karana hai aur Janm Praman Patra per 16-9-2002 per DL 16-9-2002 hai PAN card per 16-9-2002 hai
Aap online apply kijiye
Mujhe apana markshit me date of birth change karwana hai kaise hoga kaha par hoga kisi tarah ho to mujhe bataye ga mera content number 6393643899
Aap upar bataye gaye tarike se online apply kar skte hai.