|| यूपी फ्री बोरिंग योजना क्या है?, What is UP Free boring scheme?, यूपी फ्री बोरिंग योजना के अंतर्गत अनुदान राशि कितनी तय की गई है?, यूपी फ्री बोरिंग योजना कब से चलाई जा रही है?, इस योजना के पात्र कौन से किसान होंगे?, यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें? ||
हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश में 70 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी करके अपना गुजारा चलाती है। हमारे देश में कृषि मानसून पर आधारित है। ऐसे में जिस वर्ष अच्छी खेती नहीं होती, उस वर्ष किसानों को बहुत मुश्किल झेलनी पड़ती है। किसान अपनी फसलों की अच्छे से सिंचाई कर सकें, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार यूपी फ्री बोरिंग योजना चला रही है। यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक बेहद ध्यान से पढ़ें।
ताकि योजना का कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु आपसे न छूटे। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि यूपी फ्री बोरिंग योजना क्या है? इसका लाभ कौन उठा सकता है? योजना के लिए आवेदन करने को कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे और फ्री बोरिंग कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-
यूपी फ्री बोरिंग योजना क्या है? (What is UP Free boring scheme?)
उत्तर प्रदेश सरकार (up government) द्वारा इस यूपी फ्री बोरिंग योजना (up free boring scheme) को सन् 1985 से चलाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लघु सिंचाई विभाग (micro irrigation department) द्वारा किसानों को खेत में बोरिंग के लिए पंपसेट (pumpset) की व्यवस्था करने में आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि वे अपनी फसलों अच्छे से सिंचाई कर सके। इससे उनकी पैदावार में भी इजाफा होगा।
यह योजना छोटे एवं सीमांत किसानों के हितार्थ लाई गई है। ये वे किसान होंगे, जिनके पास अधिकतम दो हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति (shedule cast) एवं अनुसूचित जनजाति (shedule tribes) के सभी किसानों को भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर लाभ प्रदान किया जाएगा। विशेष बात यह है कि इनके लिए भूमि संबंधी किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी लागू नहीं की गई है।
योजना का नाम | फ्री बोरिंग योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
साल | 2024 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के किसान |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
वेबसाइट | minorirrigationup.gov.in |
यूपी फ्री बोरिंग योजना के अंतर्गत कितना अनुदान प्रदान किया जाता है? (How much subsidy is provided under up free boring scheme?)
यह आपके बेहद काम आने वाली जानकारी है। हर किसान जानना चाहता है कि यदि वह इस योजना के लिए आवेदन करता है तो उसे कितनी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के अनुसार सीमांत किसानों को 7 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। लघु किसानों को 5 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के किसान उम्मीदवार को अधिकतम 10 हजार रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
यूपी फ्री बोरिंग योजना का पात्र कौन हो सकता है? (Who is eligible for up free boring scheme?)
यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ केवल पात्र पात्र को ही मिलेगा। लेकिन यह पात्रता निर्धारित कैसे की जाएगी? एक नज़र में वे पात्रता मापदंड निम्न प्रकार से है-
- आवेदक कृषक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (bonafide) हो।
- सामान्य वर्ग (general category) के दो हेक्टेयर या इससे अधिक कृषि योग्य भूमि स्वामी इस योजना के पात्र होंगे।
- उत्तर प्रदेश राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान बगैर किसी पाबंदी के इस योजना के पात्र होंगे।
- केवल उसी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा, जो किसी अन्य योजना के जरिए सिंचाई सुविधा का लाभ न ले रहा हो।
यूपी फ्री बोरिंग योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए? (What documents are required for up free boring scheme?)
यदि आप यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसकी पात्रता पूरी करने संबंधी कुछ दस्तावेज आवेदन के समय आवश्यक तौर पर संलग्न करने होंगे। ये दस्तावेज निम्न प्रकार से हैं-
- आवेदक किसान का आधार कार्ड।
- आवेदक कृषक का आवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
- आवेदक किसान के बैंक खाते का ब्योरा।
- आवेदक कृषक के भूमि संबंधी कागजात (जैसे कि नवीनतम खतौनी 61ख, खसरा)।
- आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो।
- संबंधित किसान का आय प्रमाण पत्र।
- संबंधित किसान का आयु प्रमाण पत्र।
- संबंधित कृषक का मोबाइल नंबर।
यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for up free boring scheme?)
यदि आप एक किसान हैं और यूपी फ्री बोरिंग योजना संबंधी सभी पात्रता रखते हैं तो अब हम आपको इस योजना के लिए आवेदन का तरीका बताएंगे, जो कि निम्न प्रकार से है-
- आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सिंचाई विभाग की वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको “नया क्या है?” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सामने खुले कई विकल्पों में से आपको “डाउनलोड” (download) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपके सामने “निशुल्क बोरिंग हेतु प्रार्थना पत्र” का विकल्प मिलेगा।
- आपको इस पर क्लिक करके आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसका प्रिंट (print) निकालना होगा।
- अब आपको इस आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी।
- आपको इसके पश्चात आपको मांगे गए सारे दस्तावेज (documents) आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।
- अब आपको इस पूरी तरह तैयार फार्म को तहसील में जाकर खंड विकास अधिकारी अथवा लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
- इस प्रकार यूपी फ्री बोरिंग योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
- अब सभी आवेदन पत्रों की जांच एवं सत्यापन किया जाएगा।
- अनुदान की मंजूरी एक समिति की सिफारिश पर निर्भर होगी। इस समिति के अध्यक्ष संबंधित जिले के डीएम होंगे। इस समिति में सीडीओ, एक्सईएन, नलकूप खंड, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ ही डीएम द्वारा शामिल किए गए दो अधिकारी शामिल होंगे।
- इस समिति के अनुमोदन के पश्चात आपको फ्री बोरिंग योजना के तहत मंजूर अनुदान राशि जारी कर दी जाएगी।
किसान योजना के संबंध में अधिक जानकारी कहां से प्राप्त कर सकते हैं? (From where farmers can get more information about this scheme?)
हमने आपको इस पोस्ट में यूपी फ्री बोरिंग योजना से संबंधित जानकारी विस्तार से देने का प्रयास किया है। इसके बावजूद यदि आप इस योजना के संबंध में और जानने के इच्छुक हैं तो अपने सवालों को लेकर उत्तर प्रदेश के लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में जा सकते हैं। इसका पता है-
- मुख्य अभियंता
- लघु सिंचाई विभाग
- तृतीय तल, नार्थ विंग
- जवाहर भवन
- लखनऊ
- पिन कोड-226001
यदि आप इस योजना के संबंध में जानकारी फोन पर लेना चाहते हैं तो निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
0522-2286627
0522-2286601
0522-2286670
यदि आप चाहें तो अपने सवाल ईमेल आईडी (Email ID) के माध्यम से भी संबंधित विभाग को भेज सकते हैं। यह ईमेल आईडी है-milu-up@nic.in
यूपी के किसानों को सरकारी योजनाओं के संबंध में कितनी जानकारी है? (How much knowledge the farmers of up have regarding government schemes?)
यह हम और आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में अधिकांश किसान अधिक पढ़े-लिखे नहीं होते, ऐसे में उन्हें सरकारी योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी नहीं होती। सरकार के कृषकों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के तमाम प्रचार-प्रसार के बावजूद जानकारी न होने से पात्र किसान इन योजनाओं का लाभ उठाने से चूक जाते हैं। यद्यपि वर्तमान समय में नई पीढ़ी के पढ़े-लिखे होने से उनमें भी थोड़ी-थोड़ी जागरुकता आ रही है।
ऐसे में हमारा एक उद्देश्य किसान भाईयों तक ऐसी सरकारी योजनाओं की तमाम जानकारी पहुंचाना भी है, ताकि वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उम्मीद है कि आप हमारे प्रयासों से संतुष्ट होंगे। हम अपनी वेबसाइट (website) के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं (government schemes) की जानकारी सामने लाते हैं। आप लगातार हमारी वेबसाइट को चेक (check) करते रहें, ताकि सरकारी योजनाओं के संबंध में आपको प्रत्येक अपडेट (update) नियत समय पर मिलता रहे। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं की भी जानकारी मिल सके।
यूपी फ्री बोरिंग योजना क्या है?
यूपी फ्री बोरिंग योजना के तहत सिंचाई को खेत में पंपसेट स्थापित करने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
यूपी फ्री बोरिंग योजना कब से चलाई जा रही है?
यह योजना आज से करीब 37 वर्ष पूर्व 1985 से चलाई जा रही है।
यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
यूपी फ्री बोरिंग योजना का लाभ उत्तर प्रदेश का मूल निवासी कृषक ही उठा सकता है।
इस योजना के पात्र कौन से किसान होंगे?
दो एकड़ से कम भूमि वाले सामान्य वर्ग के छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना के पात्र होंगे।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों के पास इस योजना का आवेदक बनने के लिए कितनी भूमि चाहिए?
इस वर्ग के किसानों को आवेदक बनने के लिए भूमि संबंधी कोई बाध्यता नहीं है।
यूपी फ्री बोरिंग योजना के अंतर्गत अनुदान राशि कितनी तय की गई है?
योजना के अंतर्गत विभिन्न वर्ग के किसानों के लिए भिन्न अनुदान राशि तय की गई है। सारी जानकारी आप ऊपर पोस्ट में देख सकते हैं।
यूपी फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया है?
इस संबंध में हमने सारी जानकारी ऊपर पोस्ट में दे दी है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।
क्या इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज भी दिखाने होंगे?
जी हां, उसे इस योजना का लाभ उठाने के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज भी दिखाने होंगे।
यूपी फ्री बोरिंग योजना का आवेदन फार्म किस वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है?
यूपी फ्री बोरिंग योजना का आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सिंचाई विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश सरकार के लघु सिंचाई विभाग की वेबसाइट क्या है?
इस वेबसाइट का एड्रेस https://minorirrigationup.gov.in/ है।
इस पोस्ट में आपने जाना कि यूपी फ्री बोरिंग योजना क्या है? इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता क्या है? इस योजना के लिए आवेदन को कौन कौन से दस्तावेज लगाने होंगे? और फ्री बोरिंग के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है? यदि उत्तर प्रदेश में आपके क्षेत्र का कोई कृषक इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसके साथ भी इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।