उत्तर प्रदेश राज्य सरकार प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana का संचालन कर रही है। इस योजना का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा इस लिए किया जा रहा है। क्योंकि प्रदेश में लाखों ऐसे गरीब असहाय नागरिक हैं। जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। और गरीबी के चलते वह अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज समय पर सही ढंग से नहीं करा पाते हैं।
जिसके कारण में कई प्रकार की समस्याएं समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी दुर्घटना बस ऐसे गरीब नागरिक अपनी गंभीर बीमारियों का समय पर इलाज न करा पाने के कारण अपना जीवन समाप्त भी कर लेते हैं।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के गरीब नागरिकों की इन समस्याओं को समझा और उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana का संचालन किया। इस योजना का लाभ कोई भी प्रदेश का करीब नागरिक प्राप्त कर सकता है। उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा। इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। यहां पर आपको पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana क्या है –
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, निर्धन, असहाय नागरिकों के लिए गंभीर बीमारी सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है। UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जो गरीबी के चलते अपने अपने गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। और कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गंभीर बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारी जैसे – हृदय का ऑपरेशन, गुर्दा ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट, मस्तिष्क का ऑपरेशन, रीड की हड्डी का ऑपरेशन, पैर के घुटने का बदलना, कैंसर का इलाज और एड्स जैसी बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ प्राप्त करके इलाज कराने के लिए लाभार्थी स्वयं अथवा उसके परिवार का कोई भी सदस्य योजना के लिए आवेदन कर सकता है। जिसके पश्चात लाभार्थी का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। लाभार्थी किसी सरकारी अस्पताल अथवा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकता है।
योजना | उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
आवेदन अंतिम तिथि – | – |
योजना को किसके द्वार शुरू किया गया | योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
ऑफिशल वेबसाइट | https://www.upbocw.in/ |
- UP Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Parivar Register Nakal Form UP In Hindi
- UP Dial FIR Yojana क्या है ? How to Register Online Dial FIR Complain (e-FIR)। UP Dial FIR Yojana In Hindi
- [फॉर्म] मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र Caste Certificate UP SC/ST/OBC Online आवेदन कैसे करें ?
- [नई सूचि] UP Ration Card List New 2024 कैसे देखें ? पात्र गृहस्थी, अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल
- UP Aay Jati Nivas Praman Patra के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड –
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गरीब नागरिकों को गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त प्रदान करने के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। जिनका पालन करने वाले नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है –
- इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी नागरिक ही प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना का लाभ प्राप्त करने वाला नागरिक आर्थिक रूप से गरीब होना चाहिए।
- साथ ही आवेदन कर्ता या परिवार का कोई सदस्य टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी जॉब नहीं करता हो।
- आवेदन कर्ता निर्माण श्रमिक हो अथवा निर्माण श्रमिक परिवार का सदस्य हो।
- इसके साथ ही आवेदन कर्ता अथवा आवेदन कर्ता का परिवार पिछले वित्तीय वर्ष से निर्माण श्रमिक में पंजीकृत हो
गंभीर ध्यान बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत से मिलने वाला लाभ –
गंभीर बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को निम्नलिखित तो लाभ प्रदान किए जाते हैं –
- लाभार्थी स्वयं अथवा परिवार के किसी भी सदस्य की गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए किसी सरकारी अस्पताल अथवा मान्यता प्राप्त किसी प्राइवेट अस्पताल में करवा सकता है।
- इलाज में होने वाले सभी खर्चे का शत-प्रतिशत भुगतान बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
- लाभार्थी गंभीर बीमारी की स्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज कराते हैं। तो इलाज की प्रतिपूर्ति सीधे अस्पताल को दी जाएगी।
गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्ते –
गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई जो इस प्रकार है –
- आवेदन कर्ता श्रमिक बोर्ड का पंजीकृत लाभार्थी हो।
- किसी गंभीर बीमारी का इलाज के फलस्वरूप उपचार करने वाले चिकित्सक अथवा अस्पताल द्वारा प्रारूप 2 पर दिया गया प्रमाणपत्र हो।
- दवाई को खरीदने पर हुए खर्चे का बिल जो चिकित्सक अस्पताल द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
गंभीर बीमारी सहायता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रपत्र में दो प्रतियों में आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। और साथ में ही लिखित आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित कॉपी भी संलग्न करनी होगी।
- निर्धारित प्रारूप-1 पर आवेदन पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- निर्धारित प्रारूप-2 पर समक्ष मुख्य चिकित्साधीक्षक अथवा चिकित्सा बोर्ड द्वारा अनुमन्य एवं हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र
- दवाई खरीदने में हुए खर्चे का ओरिजिनल बिल अथवा बाउचर जो चिकित्सक अथवा अस्पताल द्वारा सत्यापित किया गया हो
- यदि रोगी अविवाहित पुत्री है। अथवा 21 वर्ष से कम आयु का पुत्र है। तो ऐसी स्थिति में उसका पंजीकरण निर्माण श्रमिक पर आश्रित होने का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना होगा।
उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana के लिए आवेदन कैसे करें –
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। और इस योजना के अंतर्गत आप अपना तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराना चाहते हैं। तो आपको ऊपर बताई गई सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करना होगा। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन आप नीचे बताये तरीके से कर सकते हैं –
Total Time: 1 day
फॉर्म डाउनलोड करें –
यूपी गंभीर बीमारी सहायता योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फार्म की आवश्यकता होगी। आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.upbocw.in या यहां क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आप बाजार से भी आवेदन फॉर्म खरीद सकते हैं।
आवेदन फार्म भरे
आवेदन फार्म प्राप्त करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, रोजगार का प्रकार, माता-पिता का नाम, एड्रेस, शिक्षा, परिवार के सदस्यों का विवरण आदि भरना होगा।
आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें –
पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदन फॉर्म में ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रमाणित कॉपी संलग्न करना होगा। और दो प्रतियों में आवेदन पत्र तैयार करना होगा।
आवेदन फार्म जमा करें –
पूरी तरह से कंप्लीट फॉर्म लेकर आपको अपने जिला श्रम कार्यालय ने जमा करना होगा। जिसके बाद विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। और पात्र होने पर आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
नोट – UP Gambhir Bimari Sahayata Yojana के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए आप विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।
यूपी गंभीर बीमारी सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड –
यूपी गंभीर बीमारी सहायता योजना में आवेदन करने के लिए हाफ को आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी। आप नीचे दिया क्या फार्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं एवं फार्म भर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
यूपी गंभीर बीमारी सहायता योजना कॉमन फॉर्म डाउनलोड –
यदि आपको का मन पानी की जरूरत है जिस फार्म के माध्यम से आप सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही किसी भी योजना में आवेदन कर सकते हैं। तो आपका कॉमन फार्म नीचे दिया गया है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं –
गंभीर बीमारी सहायता योजना से जुड़े सवाल
गंभीर बीमारी सहायता योजना आवेदन कैसे करें?
यदि आप इस योजना के आवेदन करना चाहते है तो लेख में बताई गयी जानकारियों को फॉलो करके बहुत आसानी से ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
गंभीर बीमारी सहायता योजना आवेदन पत्र को कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप इस योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड करना चाहते है तो विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सकते है या आप चाहे तो तो लेख में दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते है।
गंभीर बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए किन – किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
इस योजनाके अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए बहुत से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिसके बारे में ऊपर लेख में चर्चा की गयी है।
क्या इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिक ही लाभ प्राप्त कर सकते है?
जी हाँ! इस योजना के अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश के नागरिक ही लाभ प्राप्त कर सकते है।
गंभीर बीमारी सहायता योजना से क्या – क्या लाभ होंगे?
इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के नागरिकों को बहुत से लाभ होंगे। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।
तो दोस्तों इस तरह से आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए चलाई जा रही गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। और अपना अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज करा सकते हैं। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही यह आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।
सेवा में
श्री मानजी प्रधान मंत्री जी
निवेदन है कि मेरी भाभी को
स्तन कैंसर हो गया है वह दर्द से बहुत पीड़ित है
डॉक्टर ने उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपये की मांग की है हमारे पास पैसे न होने के कारण उनका इलाज नही करा पा रहे है अगर उनका जल्द opration नही हुआ तो उनकी मृत्यु हो सकती है प्रधानमत्री जी से विनम्र हाथ जोड़कर विनती करते है हम गरीब कोआर्थिक सहायता प्रदान करे
मोबाइल नंबर। प्रार्थी
9045116452 दिनेश कुमार
जिला आगरा
उत्तर प्रदेश
नमस्ते सर मेरा नाम आनंद कुमार है. मैं विलेज एंड पोस्ट सिकरोरी संडीला जिला हरदोई का रहने वाला हूँ मैं 1साल 6महीने से अप्लास्टिक अनेमिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हूँ मेरा इलाज लखनऊ के kgmu से चल रहा है डॉ. ने 600000 का एस्टीमेट बनया था जो हमने विधायक जी के द्वारा पत्र मुख्यमंत्री vivekadheen कोष मे भेजा गया था जिसका 300000 रूपये स्वेकृत हुवा है जो की दवा मे एक ही महीने मे खर्च हो गए है जबकि दवा अभी काफ़ी समय तक चलेगी. घर की आर्थिक स्तिथी बहुत ज्यादा खराव है. बची हुवी शेष धनराशि के लिए क्या करें उपाय बताने की कृपा करें महान दया होगी
Sir me neelam verma 34 y. 80 % handicap hu bed tet clear hu 69000 bharti ka exam bhi diya h pr uska abhi results nhi aaya n mujhe scooty mili n koi aarthik shayta mili h . Me bhut presan hu Plz mera margdrshan kijiy.
PM modi ji
Mujhe hiper header core dipli depressive disorders ki avasaad ki bimari hai .
Paise ki wajah se mai apana ilaaj
Nahi kara pa raha hu , please mujhe
9 lac ki aarthik sahaayata kare. Sir mai
Thik hona chahata hu jeena bhi chahata hu. Aur apane dusmano ko marana bhi chahata hu bus aap mera help kar do please .
Jai sri ram. Jai ambedkar. Jai modi ji jay yogi ji.
Jayhind kumar mob. No. 9794589903
Hello PM Modi ji & CM yogi ji .
Up. India.
Mai jayhind kumar bhadohi up se hu.
Sir mere pita ko avasad depression tha thik se ilaaj nahi hone ki wajah se
2014 me wo suciet kar liye, 2015 se ab mai bhi avasaad core depressive disorders se pidit hu.
Sir mera ilaaj 2015 se bhadohi BHU varanasi aur ab 2018 se aiims hospital new delhi me chal raha hai.
Finally ab meri halat bahut kharab ho
Gayi h mai mera ilaaj nahi kara pa raha hu. Aiims ke doctor bol rahe hai ki 2 se 3 year tak mujhe aur ilaaj karana padega.
Finally PM sir CM. Sir. Aap mujhe ilaaj ke liye 5 lakh ki sahaayata kar dijiye.
Taki mai apana aage ka ilaaj karawa saku. Aapko mera koti koti dhanyavaad.
Sender… Jayhind kumar s/ o Ramraji devi…… Ramraipur bhadohi uttar pradesh India . Mob no. 9794589903
सेवा मे
श्रीमान जी नरेंद्र मोदी जी
निवेदन है कि मैने एक लोन के लिए आवेदन किया था Sterling Finance Company बनेने मुझसे 2500 रुपये अपने खाता मै ङलवालिये ना तो मेरा कोई लोन पास कराया ओर अपना फोन बंद कर दिया है मेरे पास उसका कोई सबूत नहीं है
मेरे पास उसका खाता साख॓ है
खाता नम्बर 026810100137329
नाम अनजना सिंह
जनकपुरी दिल्ली
बैंक आंध्रा
aap turant police me shikayat kijiye.
श्रीमान हमारी मम्मी की तबीयत ज्यादा खराब है और हमारे पापा ठेला लगाते हैं इस वजह से वह ज्यादा पैसे कमा नहीं पाते मम्मी को गुटखा खाने की वजह से कैंसर हो गया है हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है कृपया करके आप हमारी मदद करें हम उत्तर प्रदेश जिला हरदोई ब्लाक टडियावां ग्राम बहोरवा के रहने वाले है कृपया करके हमारी मदद करें जल्दी से प्लीज प्लीज हमारा फोन नंबर है 75 18 11 24 48 कृपया कष्ट करके हमारी जल्दी से मदद करें.. धन्यवाद…
Sir ji mujhe cancer hai aor Maine mukhyamantri ji ke nam se patr diya hai aor abhi tak koi rispouns nahi mila aor meri bimari teji se badh rahi hai aap se niven hai is pr dehaan de
aap official website pr bataye gaye tarike se apply kijiye
Sir namskar , Mai pankaj kumar gupta , Heart ki problem se pareshaan hu Ghar me COVID kal k baad bahud samsyaaye ho gyi hai ..Mai apni bimaari ki ilaaj karwaane me asmarth hu ..kripya meri madad kare …6390215928 no. 95323497330. Sir mujhe doctors ne badi badi mahngi check up karwaane ko kaha hai…
Mere paas paise ka abhaaw hai .kripya meri sahayta kare
Mere bhai ke cancer hai aur mere pass ilaj ke liye paisa nahi hai. Please help me Sir
Hame gov se sahayta bhe ni mil rahe hai
आप इस योजना के अंतर्गत अप्लाई कीजिये आपको सहायता मिलेगी।
To ,
Maaniya pradhan mantri hi
Mere bade bhai Amit kumar saxena age 35 uttar Pradesh distt lakhimpur kheri Gola ke niwas hi unko eyes se dikhna band ho gya hi unki jiwan me har taraf andhkaar cha gya hi
2 month se kgmu lko me admit the eyes check up ke liye chennai lekr gye the to batya ki eyes me problem ni hi brain me problm hi
Jiska ilaaj vellore cmc me hi waha doctor ne 100000 ka treatment bataya hi mere pita ji auto chalate hi jitna tha ilaaj me lga diya hi ab koi r shahra ni dikhai de raha hi apke alwa agar aap mere bhai ki thodi bhi aarthik madad karte hi to mai apki jiwan bhar abhari rahugi aap mere bhai ke ziwan me fir se roshni la sakte hi
Samjh ni aa raha hi kya karu kaha jaau aap meri laast ummid hi
Kriypra mujhe raasta bataye him kya kare ki mere bhai fir se is duniya ko dekh sake
????????
8707669499
यदि आपके पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड है तो आप उसकी मदद से अपने भाई का इलाज करा सकती हैं इसके साथ ही यदि आपके पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं है तो आप गंभीर बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करके सरकार द्वारा सहायता प्राप्त कर सकती हैं आप अपने यहां जिले में पता कीजिए इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए